Thelokjan

site logo

January 21, 2023

योगी सरकार ने इस बाबत तैयार की मुकम्मल रणनीति

लखनऊ | अब खोटे नहीं खरे होंगे मोटे अनाज। लुप्तप्राय हो चले सावां का भी होगा खुद का संसार। इसी तरह कोदो की भी पूछ बढ़ेगी। रही बात बाजरे की तो इसका जोर और बढ़ेगा। अन्तरराष्ट्रीय मिलेट वर्ष (2023) के मद्देनजर योगी सरकार ने इस बाबत विभागवार मुकम्मल रणनीति तैयार की है। इस पूरी कार्ययोजना का नाम है, 21लाख हेक्टेयर से 25 लाख हेक्टेयर बढ़ेगा रकबा इसके तहत कृषि विभाग संभवनाओं वाले जिलों में मोटे अनाजों का रकबा बढ़ाने के लिए ब्लॉक स्तर की रणनीतिक तैयार करेगा। मालूम हो कि कृषि विभाग पहले ही इन अनाजों का रकबा 21 लाख हेक्टेयर से बढ़ाकर 25 लाख हेक्टेयर करने का लक्ष्य तय कर रखा है। हालांकि प्रदेश में करीब 40 लाख हेक्टेयर ऐसी भूमि चिन्हित की गई है जहां मोटे अनाजों की खेती संभव है। क्रमशः इसे बढाया जाएगा।रकबा बढ़ाने के साथ सबसे जरूरी है इनकी खेती करने वाले किसानों को भरपूर मात्रा सही समय पर गुणवत्तायुक्त बीज मुहैया कराना है। निःशुल्क मिनीकिट एवं अनुदान पर मिलेगा बीज इस बाबत भी प्रदेश सरकार की ओर से केंद्र सरकार से बीज की मांग की जा चुकी है। वितरण का काम उप्र बीज विकास निगम,एनएससी और एफपीओ के माध्यम से कराया जाएगा। किसानों को बतौर प्रोत्साहन इनके निःशुल्क मिनीकिट भी दिए जाएंगे। साथ ही अनुदान पर भी बीज उपलब्ध कराए जाएंगे। प्रगतिशील किसानों एवं एफपीओ को इनके बीज उत्पादन के लिए भी प्रोत्साहित किया जाएगा। प्रशिक्षण एवं प्रदर्शन पर भी होगा जोर मिलेट्स के उन्नत खेती हेतु कृषकों के प्रशिक्षण एवं क्षमतावर्धन के लिए प्रदर्शन फील्ड डे एवं एक्सपोज़र विजिट पर भी फोकस होगा। इस क्रम में कृषि विभाग का एक प्रतिनिधिमंडल बंगलुरू में आयोजित इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में भी प्रतिभाग करेगा।

योगी सरकार ने इस बाबत तैयार की मुकम्मल रणनीति Read More »

रोड शो इवेंट में अपनी मिट्टी-संस्कृति की सुगंध भी महका रही योगी सरकार

लखनऊ | ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआईएस) के मद्देनजर देश-दुनिया में चल रहे रोड शो इवेंट व बीटूजी (बिजनेस टू गवर्नमेंट) में भी योगी सरकार अपनी मिट्टी व संस्कृति की सुगंध महका रही है। उपहार स्वरूप मेहमानों-निवेशकों को ओडीओपी (एक जिला, एक उत्पाद) दिए जा रहे हैं, जो देश-दुनिया के बड़े निवेशकों के घरों व कार्यालयों की भी शोभा बढ़ा रहे हैं। योगी सरकार ने न सिर्फ इन उत्पादों के कारीगरों के काम को बढ़ाया, बल्कि पहले उत्तर प्रदेश के हर जिलों के उत्पादों को पहचान, फिर बाजार दिया। इसके बाद अपने मेहमानों को ओडीओपी के उपहार देकर इसकी ख्याति देश-दुनिया में जन-जन तक पहुंचाई। लखनऊ में 10 से 12 फरवरी तक ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआईएस) होना है। इसके पहले टीम योगी ने देश व दुनिया के कई शहरों में दौरा किया और इन्वेस्टर्स से मुलाकात की। वहां भी उत्तर प्रदेश के जिलों के उत्पादों को उपहार स्वरूप दिया गया। इससे न सिर्फ कलाकारों के कामों की ब्रांडिंग हुई, बल्कि यूपी की संस्कृति का प्रचार-प्रसार कर विरासत का सम्मान भी किया जा रहा है। जी-20 के राष्ट्राध्यक्षों को ओडीओपी देकर पीएम ने भी बढ़ाया था यूपी का मान यूपी के परंपरागत उत्पादों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाजार दिया था। यही नहीं, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-20 सम्मेलन में हिस्सा लेने गए थे तो वहां आए सभी राष्ट्राध्यक्षों को ओडीओपी देकर यूपी का मान-सम्मान समूची दुनिया में बढ़ाया था। स्थानीय उत्पादों की वैश्विक स्तर पर ब्रांडिंग करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने न सिर्फ पीएम मोदी का आभार जताया, बल्कि 16 नवंबर 22 को दिल्ली के प्रगति मैदान पर 41वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में यूपी पवेलियन में सीएम ने खुले तौर से इसकी चर्चा कर हस्तशिल्पियों का गौरव भी बढ़ाया। यूपी की संस्कृति को भी दर्शाता है ओडीओपी कोलकाता इन्वेस्टर्स समिट के दौरान एक उद्योगपति ने इसकी चर्चा की। साफ तौर पर कहा कि सोच बड़ी कैसी हो, अपने उत्पादों को समृद्ध कैसे करना है, उसकी पहचान कैसे बढ़ानी है, यह भी लोगों को योगी आदित्यनाथ से सीखना चाहिए। उन्होंने अपने यूपी के सभी 75 जिलों के उत्पादों के बारे में पहले पहचाना, फिर जाना, उन्हें बाजार दिया और अपने मेहमानों को भी यह उपहार देकर वे अपनी संस्कृति का न सिर्फ प्रचार कर रहे, बल्कि उससे देश-दुनिया के लोगों को भी जोड़ रहे हैं। ओडीओपी की ब्रांडिंग भी कर रही टीम योगी निवेशकों को आमंत्रण के जरिए टीम योगी ओडीओपी की भी ब्रांडिंग कर रही है। राज्यों में पहुंची टीम योगी जब मेहमानों को यह उत्पाद देती है तो वहां के लोगों के मन में इसे जानने की उत्सुकता भी बढ़ जाती है। इससे अन्य राज्यों व देशों के कारोबारी/उद्योगपति भी यहां के उत्पादों की संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर इसकी हौसलाअफजाई कर रहे हैं। 25 नवंबर को फिरोजाबाद में प्रबुद्ध सम्मेलन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि यहां के ग्लास उद्योग के आगे दुनिया का उद्योग नहीं ठहरता। जब भी किसी विदेशी अतिथि को उपहार देने की बात होती है तो मैं यहां से मंगाकर भेंट करता हूं। ग्लास, कांच की चूड़ियों व कलाकृतियों को वैश्विक पहचान मिली है। योगी की इस सोच की ब्रांडिंग अब यूपी से निकलकर देश-दुनिया में भी हो रही है। विदेशों व घरेलू रोड शो इवेंट में बढ़ी यूपी की साख 12 देशों के 21 शहरों के साथ ही अभी तक 6 राज्यों में रोड शो इवेंट-बीटूजी (बिजनेस टू गवर्नमेंट) मीटिंग्स हो चुकी है। दो राज्यों (बेंगलुरु और चंडीगढ़/लुधियाना) में इवेंट होने हैं। यहां भी आए मेहमानों/निवेशकों को टीम योगी की तरफ से ओडीओपी के उपहार दिए जा रहे हैं। विदेशों में भी यह उपहार भारत की संस्कृति और यूपी के गौरव को बढ़ा रही हैं। यहां मेहमानों को अनेक उपहार दिए गए। इन जिलों के उत्पादों की महकी खुशबू वाराणसी का गुलाबी मीनाकारी कफलिंग्स, गणेश प्रतिमा वाराणसी-बांदा का सिल्क स्टॉल व शजर स्टोन कफलिंग्स कन्नौज का इत्र लखनऊ का चिकनकारी स्टॉल मुरादाबाद का पीतल का बाउल सेट बुलंदशहर (खुर्जा) के कप सीतापुर के रब्स (आसन) बरेली के जरी-जरदोजी से बने उपहार

रोड शो इवेंट में अपनी मिट्टी-संस्कृति की सुगंध भी महका रही योगी सरकार Read More »

योगी सरकार की भव्य व्यवस्था के बीच डेढ़ करोड़ श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी में लगाई आस्था की डुबकी

प्रयागराज | प्रयागराज के संगम में लगे आस्था के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन माघ मेले में मौनी अमावस्या स्नान पर्व पर करोड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी की पावन धारा में पुण्य की डुबकी लगाई। महाकुम्भ 2025 के आयोजन के रिहर्सल के रूप में आयोजित किये जा रहे माघ मेले में योगी सरकार द्वारा की गई भव्य व्यवस्था के चलते माघ मेला मिनी कुम्भ का स्वरूप ले चुका है। त्रिवेणी में डेढ़ करोड़ लोगों ने किया अमावस्या पर स्नान  माघ मेला के सबसे बड़े स्नान पर्व मौनी अमावस्या पर शनिवार को प्रयागराज के संगम क्षेत्र में श्रद्धालुओं का सैलाब नज़र आया। सर पर आस्था की गठरी लिए सुगमता से संगम की तरफ आगे बढ़ रहे करोड़ों श्रद्धालुओं के चेहरे पर आत्म संतुष्टि का भाव स्पष्ट दिख रहा था । संगम किनारे बनाये गए एक दर्जन से अधिक स्नान घाटों में प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्था से श्रद्धालु सहज होकर त्रिवेणी में पुण्यार्जन के लिए डुबकी लगा रहे थे । स्नान के पश्चात श्रद्धालुओं ने स्नान घाटों के समीप बनाये गए तीर्थ पुरोहितों के ठिकानों में दान, पुण्य और पूजा अर्चना की। त्रिवेणी के आसपास 700 हेक्टेयर में विस्तृत इस माघ मेला क्षेत्र की व्यवस्था को संभालने के लिए शहर से लेकर संगम तक तैनात किये 194 मजिस्ट्रेट और 98 सेक्टर ऑफिसर जगह -जगह श्रद्धालुओं को सखा भाव से संगम तक पहुंचाकर उन्हें वापस उनके गंतव्य तक भेजने में तत्पर दिखे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा निरन्तर की जा रही माघ मेले की मोनिटरिंग के चलते कड़ाके की ठण्ड और खराब मौसम में भी श्रद्धालुओं का उत्साह देखते बन रहा था। माघ मेला अधिकारी अरविन्द सिंह चौहान के मुताबिक़ भीड़ प्रबंधन के ख़ास फार्मूले की वजह से आज के इस स्नान महापर्व मौनी अमावस्या पर दोपहर तक डेढ़ करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम में सुगमता से आस्था की डुबकी लगा चुके थे शाम तक यह आंकड़ा दो करोड़ से ऊपर पहुँचने की संभावना है। माघ मेला क्षेत्र में हेलीकाप्टर से हुई श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा  माघ मेला क्षेत्र में आज सुबह से ही आस्था, ज्ञान और भक्ति की त्रिवेणी बह रही थी। त्रिवेणी की पावन धारा में मुक्ति और पुण्य की कामना मन में लिए संगम क्षेत्र पहुच रहे श्रधालुओं का अभिनन्दन करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से हेलीकाप्टर से कराई गई पुष्प वर्षा ने सम्पूर्ण माघ मेला क्षेत्र को दिव्य और भव्य आयोजन के चरम पर पहुंचा दिया। त्रिवेणी में डुबकी लगाकर पावन रेत पर दान, पुण्य और पूजा के लिए लीन श्रद्धालुओं पर पुष्पों की पंखुड़ियों की वर्षा ने पूरे संगम क्षेत्र को अकल्पनीय अनुभूति से सराबोर कर दिया । साधु, संत और श्रद्धालु योगी सरकार द्वारा माघ मेला के आयोजन को दिए गए इस भव्य और दिव्य स्वरूप के लिए उन्हें साधुवाद दे रहे थे ।

योगी सरकार की भव्य व्यवस्था के बीच डेढ़ करोड़ श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी में लगाई आस्था की डुबकी Read More »