Thelokjan

site logo

June 26, 2024

Jharkhand News:अमरनाथ यात्रा की जत्था रांची रेलवे स्टेशन से मनोज कुमार जायसवाल के नेतृत्व में अमरनाथ यात्रा के लिए हुआ रवाना

रांची: आज अमरनाथ यात्रा की जत्था रांची रेलवे स्टेशन से मनोज कुमार जायसवाल के नेतृत्व में अमरनाथ यात्रा के लिए हुआ रवाना। इस जत्था को रांची महानगर के मंत्री शुभम कुमार जायसवाल ने सभी अमरनाथ यात्रियों को टीका लगाकर अंग वस्त्र दे कर रांची से रवाना किया बाबा अमरनाथ के भक्त भगवान भोले से झारखंड के उत्थान झारखंड के विकास झारखंड में विकास गति पकड़े झारखंड वासी खुशहाल हो यह बाबा बर्फानी से आशीर्वाद मांगेंगे यह यात्रा राँची से जम्मू जाएगी जम्मू से रजिस्ट्रेशन बनेगा माँ वैष्णोदेवी उसके बाद 29 को पहला जत्था अमरनाथ में पूजा के लिए जाएँगे 1जुलाई को बाबा का दर्शन करते हुए श्री नगर खीर भवानी से फिर जम्मू रघुनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे फिर अमृतसर से राँची वापस आएगी वापस आने के बाद देवघर फिर पूजा अर्चना करने जाएंगे । जाने वाला का नाम मनोज जयसवाल के नेतृत्व में , लगातार 32 वर्ष से जा रहे है । इनके टीम में जाने वाले अरविंद शर्मा निरंजन किशोर मनोज साहू ,संजय साहू रवि जयसवाल शैलेश जयसवाल अजीत मालाकर हर्षित जयसवाल पीयूष जायसवाल सीमा देवी , इन्दु देवी ख़ुशी जयसवाल सहित यात्री हुए रवाना

Jharkhand News:अमरनाथ यात्रा की जत्था रांची रेलवे स्टेशन से मनोज कुमार जायसवाल के नेतृत्व में अमरनाथ यात्रा के लिए हुआ रवाना Read More »

Jharkhand News:चंपाई सोरेन धनबाद को देंगे 400 करोड़ की सौगात

धनबाद।झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन 26 जून को पहली बार कोयलांचल में किसी सरकारी समारोह में शामिल होने धनबाद पहुंच रहें है। बरवाअड्डा एयरपोर्ट पर 1 बजे चाॅपर से उतरने के बाद सीधे मेगा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में पहुंचेंगे। जहां आयोजित कार्यक्रम समारोह में करीब 400 करोड़ रुपए से अधिक की योजनाओं का आनलाइन शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे। साथ ही लाभुकों के परिसंपत्तियों का वितरण करेंगे। इस दौरान कुछ लोगों के बीच नियुक्ति पत्र भी बाटेंगे। साथ ही मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना के तहत 1बस को हरी झंडी भी दिखाएंगे। अभी तक इस योजना से 7 बस-मैजिक चलाई जा रही है।धनबाद आगमन को लेकर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा एवं एसएसपी एच पी जनार्दनन के संयुक्त अध्यक्षता में सीएम के कार्यक्रम को लेकर जहां प्रशासन ने सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया है।

Jharkhand News:चंपाई सोरेन धनबाद को देंगे 400 करोड़ की सौगात Read More »

Jharkhand News:मोरहाबादी मैदान में आयोजित “मादक पदार्थों के विरुद्ध राज्य स्तरीय जागरूकता” कार्यक्रम में सम्मिलित हुए मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन

रांची।मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन आज मोरहाबादी मैदान में आयोजित “मादक पदार्थों के विरुद्ध राज्य स्तरीय जागरूकता” कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य सरकार नशा मुक्त झारखंड के निर्माण को लेकर प्रतिबद्ध है। राज्य सरकार द्वारा विशेष जागरूकता अभियान चलाकर जन-जन को नशा के दुष्प्रभाव की जानकारी दी जा रही है। गांव, मोहल्ला, पंचायत, प्रखंड, जिला एवं राज्य स्तर पर विभिन्न माध्यमों से व्यापक प्रचार-प्रसार कर लोगों को मादक पदार्थों से दूर रहने की अपील की जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान समय में नशीली पदार्थ का व्यापक रूप से फैलाव हो रहा है। खास तौर पर मादक पदार्थों के तस्करों द्वारा विद्यालय, कॉलेज आदि क्षेत्र में युवा वर्ग को नशीली चीजों की लत लगा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा नशीली पदार्थों के तस्करों पर निरंतर कार्रवाई की जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस प्रशासन द्वारा कई जगहों पर अफीम की खेती को नष्ट किया गया है। ब्राउन शुगर, गांजा, डोडा आदि मादक पदार्थों की रिकवरी भी हुई है। सैकड़ो की संख्या में आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। जिला पुलिस द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़े अंतराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया गया है तथा सप्लाई चेन को चिन्हित कर कार्रवाई भी की जा रही है। ★ मादक पदार्थों के विरुद्ध एक-एक व्यक्ति को जागरूक करना लक्ष्य। ★ नशा मुक्त समाज से ही समृद्ध राज्य की परिकल्पना होगी पूरी। युवा राज्य और देश के भविष्य, इन्हें नशे की चपेट में नहीं आने देंगे मुख्यमंत्री ने कहा कि युवा हमारे राज्य और देश के भविष्य हैं। युवाओं को नशा मुक्त रख कर ही समृद्ध प्रदेश का निर्माण किया जा सकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई भी परिवार या समाज नशा मुक्त रहकर ही उन्नति की मार्ग पर आगे बढ़ सकता है। मनुष्य जीवन में नशा नाश का कारण बनता है। नशा शारीरिक खतरा है। नशा से शरीर को क्षति पहुंचती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि युवा वर्ग अगर नशे की चपेट में रहेंगे तो उनके जीवन के साथ-साथ राज्य और देश के भविष्य पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। किसी भी हाल में राज्य के युवाओं को नशे की चपेट में नहीं आने देंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हमसभी लोगों को यह संकल्प और प्रतिज्ञा लेने का दिन है कि स्वयं के साथ-साथ दूसरों को भी नशा से दूर रहने के लिए प्रेरित करेंगे तथा नशा मुक्त समाज के निर्माण में अपनी महत्ती भूमिका निभाएंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री एवं अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा मादक पदार्थों पर रोक के लिए पूर्णत: संकल्पित झारखंड सरकार.. पुस्तक का अनावरण भी किया गया। मादक पदार्थों के विरुद्ध राज्य स्तरीय जागरूकता कार्यक्रम में मानव श्रृंखला, साइकिल दौड़, बच्चों का मैराथन दौड़ आदि कार्यक्रम आयोजित की गई। इस अवसर पर मंत्री सत्यानंद भोक्ता, मुख्य सचिव एल खियांग्ते, डीजीपी अजय कुमार सिंह, प्रधान सचिव वंदना दादेल, महिला, बाल विकास एवं समाज कल्याण विभाग के सचिव मनोज कुमार, पर्यटन विभाग के सचिव मनोज कुमार, डीजी सीआईडी अनुराग गुप्ता, आईजी सीआईडी, डीआईजी रांची, उपायुक्त रांची, वरीय पुलिस अधीक्षक रांची सहित अन्य गणमान्य लोग एवं स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Jharkhand News:मोरहाबादी मैदान में आयोजित “मादक पदार्थों के विरुद्ध राज्य स्तरीय जागरूकता” कार्यक्रम में सम्मिलित हुए मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन Read More »