Thelokjan

site logo

June 28, 2024

Jharkhand News:हेमंत सोरेन की रिहाई पर झामुमो कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

पाकुड़।हेमंत सोरेन को शुक्रवार को हाई कोर्ट से मिली बेल के बाद 5 महीने के बाद जेल से बाहर आने की खुशी में झामुमो कार्यकर्ताओं ने बिरसा चौक पर आतिशबाजी कर एक दूसरे को गुलाल लगाकर मिठाई बांट कर जश्न मनाया। झामुमो जिला अध्यक्ष श्याम यादव की मौजूदगी में कार्यकर्ताओं ने ढोल, नगाड़े के साथ नाचते, थिरकते हुए जमकर हेमंत सोरेन के पक्ष में नारेबाजी की। कहा कि जेल का ताला टूट गया हेमंत सोरेन छूट गया। इस मौके पर जिला अध्यक्ष श्याम यादव ने कहा कि हेमंत सोरेन को 148 दिनों के बाद कोर्ट से बेल मिलने के बाद आज जेल से बाहर आए हैं। कोर्ट ने न्याय किया है, सच्चाई की जीत हुई है, विरोधियों का मुंह काला हुआ है। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की और एक दूसरे को गुलाल लगाकर खुशी का इजहार किया। इस मौके पर पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे।

Jharkhand News:हेमंत सोरेन की रिहाई पर झामुमो कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न Read More »

Former Jharkhand CM Hemant Soren walks out of jail

Former Jharkhand chief minister Hemant Soren walked out of jail after Jharkhand high court granted bail in alleged land scam case. Wife Kalpana Soren and JMM general secretary Vinod Kumar Pandey recieved him outside Ranchi’s Birsa Munda Central Jail.The court had reserved its order on June 13 on JMM chief’s bail plea. “Bail has been granted to Soren. The court has held that prima facie he is not guilty of the offence and there is no likelihood of the petitioner committing an offence when on bail,” Soren’s advocate Arunabh Chowdhury said.During the hearing central agency argued against granting bail to Soren, suggesting that he might reoffend, citing cases involving ED officers at the SC/ST police station. The order was issued by a single bench presided over by Justice Rongon Mukhopadhyay.Senior advocate Meenakshi Arora, representing Soren, argued that he was being unfairly targeted in a politically motivated and fabricated case.Senior advocate Kapil Sibal, also representing Soren, strongly contended for his bail, claiming he was falsely implicated by the ED.Opposing the bail plea, the ED alleged that Soren abused his position as chief minister to unlawfully acquire 8.86 acres in Bargain Anchal in the state capital. The ED counsel asserted that witnesses examined by the federal agency confirmed the former CM’s involvement in the illegal land deal.The agency claimed that Soren’s media consultant, Abhishek Prasad, admitted that the former CM instructed him to manipulate official records to change the ownership details of the plot. Furthermore, the ED stated that the original landowner, Raj Kumar Pahan, attempted to file a complaint when his land was being seized, but no action was taken. Following a prolonged hide-and-seek scenario, Soren was apprehended by the Enforcement Directorate in January in connection with the land scam case.The investigation centers on significant amounts of proceeds of crime generated through the forgery of official records, involving ‘fake sellers’ and purchasers through falsified or counterfeit documents to acquire vast parcels of land valued at crores.The 48-year-old politician is currently lodged in Birsa Munda jail.

Former Jharkhand CM Hemant Soren walks out of jail Read More »

Jharkhand News:भारत के पूर्व प्रधानमंत्री का कांग्रेस ने मनाया जन्मोत्सव

चाईबासा: शुक्रवार को जिला मुख्यालय चाईबासा के कांग्रेस भवन में कांग्रेसियों ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय पामुलापति वेंकट नरसिंह राव की 103 वें जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाई। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में जिला अध्यक्ष चन्द्रशेखर दास ने कहा उनका जन्म 28 जून 1921 को आंध्र प्रदेश के करीमनगर में हुआ था। उन्होंने जीवन में कैरियर की शुरुआत शिक्षा समाप्त करने के उपरांत लेखक, वकालत इत्यादि से आरंभ कर राजनीति का सफर बहुत ही निराला अंदाज किया था।उनका झुकाव छात्र जीवन से ही राजनीति की ओर था।वे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव पद पर भी आसीन थे। उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन काल में देश प्रदेश की सेवा आंध्र प्रदेश से मुख्यमंत्री पद से लेकर विदेश मंत्री, गृह मंत्री, रक्षा मंत्री व अतिरिक्त योजना मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार को भी सुशोभित कर चुके हैं। मौके पर जिला प्रवक्ता जगदीश सुन्डी ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय पामुलापति वेंकट नरसिंह राव के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा जब राव जी 1991 में प्रधानमंत्री बने उस समय देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई थी। देश की उस विपरीत परिस्थितियों में भी उन्होंने अपना धैर्य नहीं खोया और अपनी हिम्मत और सूझबूझ का परिचय देते हुए अर्थशास्त्री डॉ मनमोहन सिंह जी को वित्तमंत्रालय का कार्यभार सौंपा , जिन्होंने मात्र एक वर्ष के भीतर पूरी अर्थव्यवस्था को पटरी पर ला कर खड़ा कर दिया था। और 1990 के दशक में भारतीय अर्थव्यवस्था के उदारीकरण और खुला होने में अहम् भूमिका निभाई थी। साथ ही उन्होंने विदेशी नीति को आमंत्रित किया और देश को वैश्विक बाजारों के लिए खोलने का काम किया था।सुन्डी ने चर्चा में आगे कहा सच मानो तो उनके ही कार्यकाल में आर्थिक सुधारों से देश में आर्थिक विकास की नई शुरुआत हुई थी। साथ ही विदेशी नीति को मजबूत कर पड़ोसी देशों से बेहतर संबंध स्थापित करने में सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाया। अतः आज हमें भी इस राजनीतिक परिदृश्य में स्वर्गीय नरसिंह राव की जीवन गाथा को अपने जीवन में आत्मसात करने की आवश्यकता है ‌। मौके पर मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष चन्द्रशेखर दास, जिला प्रवक्ता जगदीश सुन्डी, जिला सचिव मोहन सिंह हेम्ब्रम, ओबीसी प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष रंजीत यादव, प्रखंड अध्यक्ष दिकु सावैया,सिकुर गोप, वरिष्ठ कांग्रेसी विक्रमादित्य सुन्डी, टोपनो जी, सुशील कुमार दास, विजय तुबीड इत्यादि मौजूद थे।

Jharkhand News:भारत के पूर्व प्रधानमंत्री का कांग्रेस ने मनाया जन्मोत्सव Read More »

Jharkhand News:13 जुलाई को व्यवहार न्यायालय परिसर में आयोजित होगा राष्ट्रीय लोक अदालत

चाईबासा।झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार पश्चिमी सिंहभूम के तत्वावधान में आगामी 13 जुलाई को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए तैयारियां आरंभ हो गई है, इसी क्रम में आज प्राधिकार के अध्यक्ष सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री विश्वनाथ शुक्ला ने वन विभाग, श्रम विभाग, प्रशासनिक अधिकारीयों, अनुमंडल पदाधिकारीयों, उत्पाद अधीक्षक के साथ बैठक की तथा राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल संचालन पर चर्चा की। उन्होंने राष्ट्रीय लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा मामलों के निष्पादन के लिए प्रेरित किया।इस दौरान प्राधिकार के सचिव श्री राजीव कुमार सिंह भी उपस्थित थे। ज्ञात हो कि आगामी माह 13 जुलाई को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से लोग अपने बैंक ऋण, पेंशन, बीमा संबंधित विवाद, मुआवजा बीमा, वन अधीनियम, शमनीय फौजदारी मुकदमा, राजस्व वाद, दूरसंचार वाद, सर्विस मेटर, वैवाहिक वाद, भू-अर्जन वाद, मोटरयान दुर्घटना क्लेम संबंधित सुलहनीय मामलों के निष्पादन के लिए प्राधिकार के कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं। उपरोक्त जानकारी प्राधिकार के सचिव राजीव कुमार सिंह ने दी।

Jharkhand News:13 जुलाई को व्यवहार न्यायालय परिसर में आयोजित होगा राष्ट्रीय लोक अदालत Read More »

झारखंड मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन से रेसलर विकास कच्छप ने की मुलाकात

रांची।मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन से आज झारखंड मंत्रालय में अंडर-17 सब जूनियर एशियन कुश्ती चैंपियनशिप में कांस्य पदक विजेता रेसलर विकास कच्छप ने मुलाकात की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने राज्य के उभरते हुए रेसलर विकास कच्छप को उनकी इस उपलब्धि के लिए अपनी ओर से बधाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। मौके पर मुख्यमंत्री श्री चम्पाई सोरेन को रेसलर विकास कच्छप ने जोर्डन में आयोजित हुए अंडर-17 सब जूनियर एशियन कुश्ती चैंपियनशिप प्रतियोगिता में पार्टिसिपेट करने से लेकर कांस्य पदक जितने तक की यात्रा एवं अनुभव से अवगत कराया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उनसे कहा कि आप आगे भी इसी तरह मेहनत करते रहें और देश-दुनिया में राज्य का नाम रोशन करते रहें। आप जैसे खिलाड़ियों पर राज्यवासियों को गर्व है। ◾मुख्यमंत्री ने सब जूनियर एशियन कुश्ती चैंपियनशिप में कांस्य पदक विजेता खिलाड़ी विकास कच्छप को दी बधाई और शुभकामनाएं। मालूम हो कि रेसलर विकास कच्छप झारखंड राज्य खेल प्रोत्साहन सोसाइटी में रहकर प्रक्षिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। रेसलर विकास कच्छप राज्य के पहले खिलाड़ी बने जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित अंडर-17 कुश्ती प्रतियोगिता में पदक जीता है।इस अवसर पर मांडर विधायक श्रीमती शिल्पी नेहा तिर्की, रेसलर विकास कच्छप की माता सुखमनी तिर्की सहित उनके अन्य परिजन उपस्थित थे।

झारखंड मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन से रेसलर विकास कच्छप ने की मुलाकात Read More »

झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग की समीक्षा बैठक संपन्न

रांची।झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्लाह खान ने आज रांची जिला की समीक्षा बैठक की। बैठक में जिले के सभी विभागों के अधिकारी ने अपने-अपने विभाग की रिपोर्ट के साथ बैठक में उपस्थित हुए। आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्ला खान ने सभी विभागों की अलग-अलग समीक्षा की और अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर पूरी रिपोर्ट तैयार कर आयोग कार्यालय को भेजने का निर्देश दिया।आयोग के अध्यक्ष और सदस्य रांची जिले में जनसंख्या के लिहाज से सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं में अल्पसंख्यकों की भागीदारी से काफी संतुष्ट दिखे। श्री खान ने अधिकारियों को अल्पसंख्यकों से जुड़े मुद्दों को गंभीरता से लेते हुए यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों तक भी पहुंचाया जाए।उन्होंने निर्देश दिया कि सरकार अल्पसंख्यकों से जुड़ी समस्याओं को गंभीरता से लेती है और इसके प्रबंधन के लिए विभिन्न योजनाएं चला रही है। इसलिए इन परियोजनाओं और योजनाओं को राज्य के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना आप सभी का दायित्व है।अध्यक्ष हिदायतुल्ला खान ने सभी विभागों की अलग-अलग समीक्षा की और अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर पूरी रिपोर्ट तैयार कर आयोग को भेजने का निर्देश दिया।साथ ही राँची जिले में जनसंख्या के हिसाब से सरकार के द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं में अल्पांख्याओं की भागीदारी से अध्यक्ष एवं सदस्य बहुत हद तक संतुष्ट दिखे।श्री खान ने कहा झारखंड सरकार अल्पसंख्यकों की सुरक्षा एवं कल्याण के लिए गंभीर है। आयोग की बैठक में आयोग के सदस्य इकरारूल हसन एवं सविता टुड्डू भी शामिल हुईं।

झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग की समीक्षा बैठक संपन्न Read More »