Thelokjan

site logo

June 2024

Jharkhand News:अगले तीन महीने में 40 हज़ार युवाओं को मिलेगा सरकारी नौकरी- चम्पाई सोरेन

धनबाद।झारखंड विकास के हर मोर्चे पर तीव्र गति से आगे बढ़े, इस सोच और प्रतिबद्धता के साथ हमारी सरकार कार्य कर रही है। पिछले साढ़े चार वर्षों में तमाम विपरीत परिस्थितियों और चुनौतियों के बीच हमारी सरकार राज्य को संवारने और नई दिशा देने का काम बखूबी करती आ रही है। आज समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाएं पहुंच रही हैं । मुख्यमंत्री श्री चम्पाई सोरेन आज धनबाद में विभिन्न योजनाओं के उद्घाटन,- शिलान्यास और लाभुकों के बीच परिसंपत्ति वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे। ◆मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने धनबाद वासियों को दी कई सौगातें, लगभग 313 करोड़ 96 लाख रुपए की 333 योजनाओं का हुआ उद्घाटन- शिलान्यास, 23540 लाभुकों के बीच करीब 69 करोड़ 73 लाख रुपए की बांटी परिसंपत्तियां। ◆ मुख्यमंत्री का ऐलान – अगले महीने से एक नई स्वास्थ्य योजना की होगी शुरुआत, 15 लाख रुपए तक का इलाज होगा मुफ्त। अगले महीने एक नई स्वास्थ्य योजना का मिलेगा तोहफा मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां की जनता को अगले महीने एक नई स्वास्थ्य योजना की सौगात मिलेगी । इस योजना के तहत आयुष्मान कार्ड से वंचित लोगों को 15 लाख रुपए तक इलाज की मुफ्त सुविधा मिलेगी। सिर्फ राशन कार्ड के आधार पर लोग इस स्वास्थ्य योजना का लाभ ले सकेंगे । नौकरियों के खुल चुके हैं द्वार , स्वरोजगार के लिए भी सरकार कर रही आर्थिक मदद मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में अगले तीन महीनें में 40 हज़ार युवाओं के हाथ में सरकारी नौकरी होगी । इसके लिए संबंधित आयोग को नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दे दिया गया है। निजी क्षेत्र की कंपनियों में स्थानीय युवाओं को नौकरी दिलाने के लिए अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो युवा स्वरोजगार के इच्छुक हैं, उन्हें मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत आर्थिक मदद की जा रही है। व्यवस्था की हर कड़ी को कर रहे हैं मजबूत मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए व्यवस्था की हर कड़ी का मजबूत होना जरूरी है। हमारी सरकार यहां की आर्थिक – सामाजिक व्यवस्था को सुदृढ़ कर रही है। शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर कर रहे हैं। युवाओं को रोजगार से जोड़ने का काम हो रहा है। हमारी सरकार आदिवासी- मूलवासी, किसान, मजदूर, गरीब, महिला, बुजुर्ग, दिव्यांग, पिछड़ा औऱ अल्पसंख्यक समेत हर वर्ग एवं तबके को आगे बढ़ाने का प्रयास कर रही है, ताकि इन सभी की भागीदारी से राज्य को नई दिशा मिल सके। योजनाओं का लाभ देने में किसी प्रकार का भेदभाव नहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता की भावनाओं और उम्मीदों के अनुरूप हमारी सरकारी योजनाएं बना रही है। योजनाओं का लाभ देने में कोई भेदभाव नहीं है। हर व्यक्ति के हितों का पूरा ख्याल रखा जाता है। उन्होंने कहा कि “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के जरिए हमने आपकी समस्याओं को जाना और उसे दूर करने के साथ वैसी योजनाओं को लेकर आपके बीच आए, जिससे यहां की जनता सशक्त हो रही है। कोई भी ऐसा परिवार नहीं है जहां सरकार की कोई ना कोई योजना नहीं पहुंची हो मुख्यमंत्री ने जोर देते हुए कहा कि आज राज्य का कोई भी ऐसा परिवार नहीं है, जहां सरकार की कोई ना कोई योजनाएं नहीं पहुंची हो। आज हर परिवार में पेंशन और राशन पहुंच रहा है। किसानों को सशक्त करने के लिए कई योजनाएं चल रही हैं। किसानों के दो लाख रुपये तक का लोन भी माफ किया जाएगा। राज्य के दूर- दराज इलाकों और जंगल- झाड़ तथा नदियों-पठारों की तलहटी में रहने वाले गरीबों के घर भी रोशन रहें, इसके लिए 200 यूनिट बिजली मुफ्त देने का निर्णय राज्य सरकार ने लिया है। अब 25 वर्ष से अधिक और 50 वर्ष से कम उम्र की बहन- बेटियों को भी सरकार आर्थिक सहायता करने जा रही है। ऐसी और भी अनेकों योजनाएं हैं जो समाज के हाशिये पर बैठे लोगों को मुख्यधारा में लाने के लिए शुरू की गई है। विस्थापितों के दर्द को दूर करने का प्रयास मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड एक ऐसा राज्य है, जहां विस्थापन आज भी एक बड़ी चुनौती बनी हुई है । यहां विभिन्न परियोजनाओं और खनन कार्यों के नाम पर आदिवासियों- मूलवासियों की जमीन का बड़े पैमाने पर अधिग्रहण तो कर लिया गया लेकिन रैयतों को उसका उचित लाभ नहीं मिल सका। आज भी विस्थापित कई समस्याओं से जूझ रहे हैं। हमारी सरकार जल्द ही विस्थापितों के कल्याण और हित में नीति बनाएगी ताकि उनका जो हक और अधिकार है, वह मिल सके। गांव और प्रखंडों के स्कूलों में भी मिलेगा क्वालिटी एजुकेशन मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। प्रखंडों में मॉडल स्कूल खोले जा रहे हैं , जहां बच्चों को निजी विद्यालयों की तर्ज पर क्वालिटी एजुकेशन मिलेगा । कोई भी बच्चा -बच्ची पैसे के अभाव में शिक्षा से वंचित ना रहे, इसके लिए छात्रवृत्ति राशि में तीन गुना इजाफा के साथ सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना संचालित है। उच्च शिक्षा हासिल करने में आर्थिक तंगी बाधा नहीं बने, इसके लिए गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना शुरू की गई है । यहां के आदिवासी, दलित, अल्पसंख्यक और पिछड़े वर्ग के बच्चों को विदेश में पढ़ने का पूरा खर्च सरकार दे रही है। यहां के गरीब बच्चे इंजीनियर, डॉक्टर और अफसर बनें, उन्हें कोचिंग और पढ़ाई के लिए आर्थिक सहायता दी जा रही है। हम शिक्षा का ऐसा दीया जलाएंगे जो कभी नहीं बुझेगा। कई योजनाओं का मिला तोहफा मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर 313 करोड़ 96 लाख 24 हज़ार 500 रुपए की 333 योजनाओं का उद्घाटन- शिलान्यास किया। इसमें 165 करोड़ 50 लाख 22 हज़ार 800 रुपए की 167 योजनाओं का शिलान्यास एवं 148 करोड़ 46 लाख 01 हज़ार 700 रुपए की 166 योजनाओं की आधारशिला रखी। वहीं, 23540 लाभुकों के बीच 69 करोड़ 73 लाख 99 हज़ार 11रुपए की परिसम्पतियों का वितरण किया। इस कार्यक्रम में मंत्री सत्यानंद भोक्ता, मंत्री बादल, विधायक मथुरा प्रसाद महतो, विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह, जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह, पुलिस उप महानिरीक्षक सुरेंद्र कुमार झा तथा जिले के उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे।

Jharkhand News:अगले तीन महीने में 40 हज़ार युवाओं को मिलेगा सरकारी नौकरी- चम्पाई सोरेन Read More »

Jharkhand News:अमरनाथ यात्रा की जत्था रांची रेलवे स्टेशन से मनोज कुमार जायसवाल के नेतृत्व में अमरनाथ यात्रा के लिए हुआ रवाना

रांची: आज अमरनाथ यात्रा की जत्था रांची रेलवे स्टेशन से मनोज कुमार जायसवाल के नेतृत्व में अमरनाथ यात्रा के लिए हुआ रवाना। इस जत्था को रांची महानगर के मंत्री शुभम कुमार जायसवाल ने सभी अमरनाथ यात्रियों को टीका लगाकर अंग वस्त्र दे कर रांची से रवाना किया बाबा अमरनाथ के भक्त भगवान भोले से झारखंड के उत्थान झारखंड के विकास झारखंड में विकास गति पकड़े झारखंड वासी खुशहाल हो यह बाबा बर्फानी से आशीर्वाद मांगेंगे यह यात्रा राँची से जम्मू जाएगी जम्मू से रजिस्ट्रेशन बनेगा माँ वैष्णोदेवी उसके बाद 29 को पहला जत्था अमरनाथ में पूजा के लिए जाएँगे 1जुलाई को बाबा का दर्शन करते हुए श्री नगर खीर भवानी से फिर जम्मू रघुनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे फिर अमृतसर से राँची वापस आएगी वापस आने के बाद देवघर फिर पूजा अर्चना करने जाएंगे । जाने वाला का नाम मनोज जयसवाल के नेतृत्व में , लगातार 32 वर्ष से जा रहे है । इनके टीम में जाने वाले अरविंद शर्मा निरंजन किशोर मनोज साहू ,संजय साहू रवि जयसवाल शैलेश जयसवाल अजीत मालाकर हर्षित जयसवाल पीयूष जायसवाल सीमा देवी , इन्दु देवी ख़ुशी जयसवाल सहित यात्री हुए रवाना

Jharkhand News:अमरनाथ यात्रा की जत्था रांची रेलवे स्टेशन से मनोज कुमार जायसवाल के नेतृत्व में अमरनाथ यात्रा के लिए हुआ रवाना Read More »

Jharkhand News:चंपाई सोरेन धनबाद को देंगे 400 करोड़ की सौगात

धनबाद।झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन 26 जून को पहली बार कोयलांचल में किसी सरकारी समारोह में शामिल होने धनबाद पहुंच रहें है। बरवाअड्डा एयरपोर्ट पर 1 बजे चाॅपर से उतरने के बाद सीधे मेगा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में पहुंचेंगे। जहां आयोजित कार्यक्रम समारोह में करीब 400 करोड़ रुपए से अधिक की योजनाओं का आनलाइन शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे। साथ ही लाभुकों के परिसंपत्तियों का वितरण करेंगे। इस दौरान कुछ लोगों के बीच नियुक्ति पत्र भी बाटेंगे। साथ ही मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना के तहत 1बस को हरी झंडी भी दिखाएंगे। अभी तक इस योजना से 7 बस-मैजिक चलाई जा रही है।धनबाद आगमन को लेकर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा एवं एसएसपी एच पी जनार्दनन के संयुक्त अध्यक्षता में सीएम के कार्यक्रम को लेकर जहां प्रशासन ने सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया है।

Jharkhand News:चंपाई सोरेन धनबाद को देंगे 400 करोड़ की सौगात Read More »

Jharkhand News:मोरहाबादी मैदान में आयोजित “मादक पदार्थों के विरुद्ध राज्य स्तरीय जागरूकता” कार्यक्रम में सम्मिलित हुए मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन

रांची।मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन आज मोरहाबादी मैदान में आयोजित “मादक पदार्थों के विरुद्ध राज्य स्तरीय जागरूकता” कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य सरकार नशा मुक्त झारखंड के निर्माण को लेकर प्रतिबद्ध है। राज्य सरकार द्वारा विशेष जागरूकता अभियान चलाकर जन-जन को नशा के दुष्प्रभाव की जानकारी दी जा रही है। गांव, मोहल्ला, पंचायत, प्रखंड, जिला एवं राज्य स्तर पर विभिन्न माध्यमों से व्यापक प्रचार-प्रसार कर लोगों को मादक पदार्थों से दूर रहने की अपील की जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान समय में नशीली पदार्थ का व्यापक रूप से फैलाव हो रहा है। खास तौर पर मादक पदार्थों के तस्करों द्वारा विद्यालय, कॉलेज आदि क्षेत्र में युवा वर्ग को नशीली चीजों की लत लगा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा नशीली पदार्थों के तस्करों पर निरंतर कार्रवाई की जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस प्रशासन द्वारा कई जगहों पर अफीम की खेती को नष्ट किया गया है। ब्राउन शुगर, गांजा, डोडा आदि मादक पदार्थों की रिकवरी भी हुई है। सैकड़ो की संख्या में आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। जिला पुलिस द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़े अंतराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया गया है तथा सप्लाई चेन को चिन्हित कर कार्रवाई भी की जा रही है। ★ मादक पदार्थों के विरुद्ध एक-एक व्यक्ति को जागरूक करना लक्ष्य। ★ नशा मुक्त समाज से ही समृद्ध राज्य की परिकल्पना होगी पूरी। युवा राज्य और देश के भविष्य, इन्हें नशे की चपेट में नहीं आने देंगे मुख्यमंत्री ने कहा कि युवा हमारे राज्य और देश के भविष्य हैं। युवाओं को नशा मुक्त रख कर ही समृद्ध प्रदेश का निर्माण किया जा सकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई भी परिवार या समाज नशा मुक्त रहकर ही उन्नति की मार्ग पर आगे बढ़ सकता है। मनुष्य जीवन में नशा नाश का कारण बनता है। नशा शारीरिक खतरा है। नशा से शरीर को क्षति पहुंचती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि युवा वर्ग अगर नशे की चपेट में रहेंगे तो उनके जीवन के साथ-साथ राज्य और देश के भविष्य पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। किसी भी हाल में राज्य के युवाओं को नशे की चपेट में नहीं आने देंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हमसभी लोगों को यह संकल्प और प्रतिज्ञा लेने का दिन है कि स्वयं के साथ-साथ दूसरों को भी नशा से दूर रहने के लिए प्रेरित करेंगे तथा नशा मुक्त समाज के निर्माण में अपनी महत्ती भूमिका निभाएंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री एवं अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा मादक पदार्थों पर रोक के लिए पूर्णत: संकल्पित झारखंड सरकार.. पुस्तक का अनावरण भी किया गया। मादक पदार्थों के विरुद्ध राज्य स्तरीय जागरूकता कार्यक्रम में मानव श्रृंखला, साइकिल दौड़, बच्चों का मैराथन दौड़ आदि कार्यक्रम आयोजित की गई। इस अवसर पर मंत्री सत्यानंद भोक्ता, मुख्य सचिव एल खियांग्ते, डीजीपी अजय कुमार सिंह, प्रधान सचिव वंदना दादेल, महिला, बाल विकास एवं समाज कल्याण विभाग के सचिव मनोज कुमार, पर्यटन विभाग के सचिव मनोज कुमार, डीजी सीआईडी अनुराग गुप्ता, आईजी सीआईडी, डीआईजी रांची, उपायुक्त रांची, वरीय पुलिस अधीक्षक रांची सहित अन्य गणमान्य लोग एवं स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Jharkhand News:मोरहाबादी मैदान में आयोजित “मादक पदार्थों के विरुद्ध राज्य स्तरीय जागरूकता” कार्यक्रम में सम्मिलित हुए मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन Read More »

Jharkhand News:आपातकाल भारत देश के इतिहास मे काला दिन-भाजपा

चाईबासा।आज भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में जिला अध्य्क्ष संजय पांडे की अद्यक्षता में 25 जून 1975 को कांग्रेस पार्टी के तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा आपातकाल लगाने से भारत देश के इतिहास मे काला दिन पर प्रेस वार्ता कर संघोसठि की गई,जिसमे मुख्य वक्ता जे रूप में पार्टी के प्रदेश कार्यसंमिति सदस्य जटा शंकर पांडे शामिल हुए। उन्होंने कहा कि 25 जून काला दिन है,इसी दिन 1975 को भारत देश के अहंकारी कांग्रेस पार्टी के प्रधानमान्त्री इंदिरा गांधी ने 25 जून को पूरे देश मे अलोकतांत्रिक तरीके से आपातकाल लगा कर देश के संविधान को कलंकित किया।इलाहाबाद हाईकोर्ट के इंदिरा गांधी को भ्रट्राचार में लिप्त होने पर उन्हें दोषी करार दिया था,जिस कारण उनका निर्वाचन रद्द हो गया और अगले 6 साल के लिए उन्हें किसी भी चुनाव लड़ने से रोक लगा दिया।सुप्रीम कोर्ट ने केवल उन्हें प्रधानमंत्री बने रहने का राहत दिया,जिस पर विचलित होकर इंदिरा गांधी ने 25 जून 1975 को अलोकतांत्रिक तरीके से भारत देश मे आपातकाल लगा दिया जो आजाद भारत के इतिहास में एक काला इतिहास बन गया।पांडे ने कहा कि आपातकाल के दौरान इंदिरा गांधी की तानाशाही रवैय्ये इतनी उग्र हो गई कि देश की जनता त्राहिमाम त्राहिमाम करने पर विवश हो गई,जयप्रकाश नारायण,अटलबिहारी बाजपेयी,लालकृष्ण आडवाणी,जार्ज फेर्नांडिश जैसे दिग्गज नेताओं को रातों रात बंदी बना लिया गया,पूरे देश मे लाखों नेताओं को जेल में डाल दिया गया,मीडिया प्रेस पर सेंसरशिप करते हुए हर अखबार में सेंसर अधिकारी तक बना दिया गया,कई लाख पुरुषों नवजवानो का जबरन नसबंदी कर दिया गया,पत्रकारों को मीसा और डी आई आर के तहत गिरफ्तार किया। इंदिरा गांधी जनता के दबाब में आकर 21 मार्च 1977 को आपातकाल वापस ली।जनता ने अपना बदला आपातकाल बाद हुए आम चुनाव में लिया और कांग्रेस पार्टी को हार का सामना करना पड़ा,कांग्रेस पार्टी 153 सीट में सिमट गई,स्वयं इंदिरा गांधी रायबरेली सीत से चुनाव हार गई।पांडे ने कहा कि आज वही कांग्रेस पार्टी वाले इंडि गठबंधन के साथ देश की संविधान बदलने की हवा बना कर जनता को गुमराह कर रही है जो अलोकतांत्रिक और शर्मनाक है।संगोष्ठी को प्रदेश उपाध्यक्ष बड़कुंवर गागराई,पूर्व विधायक जवाहरलाल बानरा,पूर्व विधायक गुरुचरण नायक,अनूप सुलतानियाँ,कार्यक्रम संयोजक पवन शंकर पांडे,रामानुज शर्मा,मनोज लेयांगी ने भी संबोधित किया।आज के बैठक में प्रताप कटियार,हेमन्त कुमार केशरी,अनंत शयनम,सतीश पूरी,दिनेश नंदी,नवीन गुप्ता,रवि विश्वकर्मा,अमरेश प्रधान,जयकिशन बिरुली,चंद्रमोहन तिउ,बिपिन लागुरी,बिरजू रजक समेत अनेक कार्यकर्ता शामिल रहे।

Jharkhand News:आपातकाल भारत देश के इतिहास मे काला दिन-भाजपा Read More »

Jharkhand News: भारतीय सेना में हो आदिवासी रेजीमेंट-मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन

रांची।मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन से आज भारतीय सेना के जनरल ऑफिसर, कमांडिंग -इन -चीफ, ईस्टर्न कमांड और लेफ्टिनेंट जनरल रामचंद्र तिवारी ( UYSM, AVSM, SM ) ने शिष्टाचार भेंट की। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने जाट रेजीमेंट, बिहार रेजीमेंट, पंजाब रेजीमेंट, सिख रेजीमेंट और मद्रास रेजीमेंट आदि की तर्ज पर आदिवासी रेजीमेंट बनाने से संबंधित अपनी भावना से अवगत कराया । उन्होंने कहा कि आदिवासी रेजीमेंट के गठन से देश भर के आदिवासियों को सेना में अलग पहचान भी मिलेगी । ◆मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन से भारतीय सेना के जनरल ऑफिसर, कमांडिंग -इन -चीफ, ईस्टर्न कमांड और लेफ्टिनेंट जनरल श्री रामचंद्र तिवारी ने शिष्टाचार की भेंट। ◆मुख्यमंत्री ने आदिवासी रेजीमेंट बनाने की अपनी भावना से कराया अवगत, कहा- देशभर के आदिवासियों को सेना में मिलेगी अलग पहचान। ◆मुख्यमंत्री ने सेना को दिया भरोसा- पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिकोण से झारखंड में इकोलॉजिकल टेरिटोरियल आर्मी के गठन में सरकार करेगी पूरा सहयोग। ◆मुख्यमंत्री ने कहा- फौज बहाली में राज्य के आदिवासियों को ज्यादा से ज्यादा अवसर प्राप्त हो, सेना करे पहल। झारखंड में भी इकोलॉजिकल टेरिटोरियल आर्मी बनाने में राज्य सरकार सहयोग करेगी इस मौके पर लेफ्टिनेंट जनरल श्री रामचंद्र तिवारी ने झारखंड में भी पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिकोण से इकोलॉजिकल टेरिटोरियल आर्मी के गठन का प्रस्ताव रखा। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मामले में सेना द्वारा प्रस्ताव मिलने पर सरकार पूरा सहयोग करेगी। ज्ञातव्य है कि सेना के इकोलॉजिकल टेरिटोरियल आर्मी में भूतपूर्व सैनिक होते हैं, जो पर्यावरण के लिए कार्य करते हैं। झारखंड में इकोलॉजिकल टेरिटोरियल आर्मी के गठन से पर्यावरण संरक्षण की मुहिम में सेना भी बड़े स्तर पर अपना योगदान कर सकेगी। खासकर इस राज्य के भौगोलिक परिवेश को देखते हुए जंगलों और खनन क्षेत्र में वृक्षारोपण और अन्य माध्यमो से पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा। फौज बहाली में आदिवासियों को ज्यादा से ज्यादा अवसर मिले मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय सेना में झारखंड के आदिवासी युवा अपनी सेवा देते आ रहे हैं । फौज बहाली में यहां के आदिवासियों को और ज्यादा से ज्यादा अवसर प्राप्त हो, इसमें सेना आदिवासियों को आगे लाने की दिशा में पहल करें। लेफ्टिनेंट जनरल श्री रामचंद्र तिवारी ने मुख्यमंत्री को भरोसा दिलाया क इस दिशा में सेना की स्थानीय जीओसी के माध्यम से आदिवासियों को सेना बहाली के योग्य तैयार करने के लिए प्रशिक्षण समेत अन्य सभी सहयोग किया जाएगा। डूरंड कप के आयोजन में सहयोग करने के लिए जताया आभार लेफ्टिनेंट जनरल रामचंद्र तिवारी ने डूरंड कप फुटबॉल प्रतियोगिता के आयोजन में राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे सहयोग के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया। उन्होंने बताया कि डुरंड कप ( प्रेसिडेंट कप) एशिया की सबसे पुरानी और विश्व की दूसरी सबसे पुरानी फुटबॉल प्रतियोगिता है। इस बार जमशेदपुर की मेजबानी में इस प्रतियोगिता का आयोजन होना है, जिसमे राज्य सरकार हर स्तर पर सहयोग कर रही है।इस मौके पर मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव श्री अविनाश कुमार, लेफ्टिनेंट जनरल राजेंद्र पुरी, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अरवा राजकमल, मेजर जनरल परमवीर सिंह डागर, कर्नल वीएस आडकर औऱ मेजर जनरल एमपी सिंह मौजूद थे।

Jharkhand News: भारतीय सेना में हो आदिवासी रेजीमेंट-मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन Read More »

Jharkhand News: नशा मुक्त अभियान के लिए जगन्नाथपुर में नुक्कड़ नाटक का आयोजन

जगन्नाथपुर।जिला जनसंपर्क कार्यालय चाईबासा की ओर से झारखंड सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं पूरे राज्य में नशा मुक्त अभियान के तहत कई तरह के जागरूकता अभियान व नुक्कड़ नाटक अयोजित किया जा रहे है।इसी कड़ी में जगन्नाथपुर मुख्यालय के मुख्य बस स्टेट व सब्जी मार्केट बाजार में चाईबासा से कलाकृति मंच के द्बारा कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया।जिसमें लोगों को नशे के नुकसान से अवगत कराने के लिए अयोजित इस नुक्कड़ नाटक का नाम रहा ‘नशा नाश की जड़ है’। नाटक के माध्यम से कलाकारों ने ये मैसेज दिया कि नशा एक जहर है। जो की धीमे-धीमे न सिर्फ उसे करने वाले व्यक्ति, बल्कि उसके परिवार को भी नुकसान पहुंचाता है। कलाकृति मंच से ललित कुमार साव कू द्वारा निर्देशित नुक्कड़ नाटक “नशा नाश की जड़ है” में एक परिवार का दृश्य दिखाया गया। जहां परिवार का मुखिया शराब पीकर घर आता है, अपने परिवार के सदस्यों से झगड़ा करता है। वो उनसे पैसे छीन लेता है और नशे की लत को पूरा करने के लिए चला जाता है। इस दौरान वो सड़क दुर्घटना में मारा जाता है। नशे के राक्षस से दूर रहने की अपील की वो खुद तो मर जाता है पर अपने पीछे रोता बिलखता परिवार छोड़ जाता है। इसमें दिखाया गया कि कैसे परिवार के मुखिया के मरने के बाद पूरा परिवार दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर हो गया। नाटक में वरिष्ठ कलाकार ललित कुमार साव,विकास कर्माकार,सुषमा प्रमाणित,अमित कुमार, अनु कुमारी गुप्ता, नताशा पोद्दार व अशुतोष कुमार सिंह ने शानदार एक्टिंग की। साथ ही वहां मौजूद लोगों से नशे के राक्षस से दूर रहने की अपील की। चौक पर नुक्कड़ नाटक देख रहे हैं सभी कलाकारों के अभिनय की तारीफ करी। इस मौके पर नुक्कड़ नाटक में उपास्थित आंदोलनकारी नवाज हुस्सेन ने कहा कि– “नुक्कड़ नाटक सामाजिक संदेश साझा करने और जागरूकता फैलाने का एक सशक्त माध्यम है। आज हमें खुशी है कि ये नाटक हमारे समुदाय के बीच एक ऐसा महत्वपूर्ण संदेश पहुंचा रहा है। नशे का असर न सिर्फ व्यक्ति के शरीर पर पड़ रहा है। बल्कि उसके निजी और सामाजिक जीवन में भी तनाव पैदा कर रिश्तों की कड़ी को तोड़ रहा है। हमें उम्मीद है कि ये नाटक नशे के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने में कारगर साबित होगा”।

Jharkhand News: नशा मुक्त अभियान के लिए जगन्नाथपुर में नुक्कड़ नाटक का आयोजन Read More »

CG NEWS: लोकसभा-विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली जीत, हर विधानसभा में दो हजार मतदाताओं का अभिनंदन करेगी बीजेपी

रायपुर। विधानसभा-लोकसभा चुनाव में सफलता के बाद भाजपा अब हर विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं के लिए अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित करेगी। प्रत्येक विधानसभा में 2,000 से ज्यादा मतदाताओं के सम्मेलन संचालित कर उन्हें तिलक लगाकर, पटका पहनाकर, शाल श्री फल देकर सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ प्रदेश में नवंबर-दिसंबर में होने जा रहे नगरीय निकायों के चुनाव को लेकर भी भाजपा पृष्ठभूमि मजबूत करेगी। भाजपा का कहना है कि प्रदेश में 90 विधानसभा में से 54 सीटों पर भाजपा ने विधानसभा में जबरदस्त जीत हासिल की। इसी तरह लोकसभा चुनाव में प्रदेश की कुल 11 में से 10 सीटों पर जीत मिली है। इसकी वजह से ही प्रधानमंत्री तीसरी बार एनडीए की सरकार में प्रधानमंत्री बने हैं। भाजपा ने मतदाता अभिनंदन कार्यक्रम संचालित करने के लिए समिति गठित की है। इस समिति का संयोजक भाजपा प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव को बनाया गया है। श्रीवास्तव ने बताया कि 27 जून से 14 जुलाई तक हर विधानसभा में मतदाताओं का अभिनंदन कार्यक्रम रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि यह भाजपा के संस्कार है कि वह मतदाताओं को भगवान के रूप में देखती है और सदैव उनका धन्यवाद करती है। साथ ही साथ भाजपा जनता से किए गए वादों के बारे में चर्चा भी करती है उसका रिपोर्ट कार्ड भी देती है। इसीलिए ही भारत देश की जनता ने देश के करोड़ों मतदाताओं में लगातार तीसरी बार एनडीए को अवसर दिया है। विकसित भारत और मोदी की गारंटी पर होगी चर्चा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश पर कार्यक्रम को संचालित किया जा रहा है और इसमें विकसित भारत, भाजपा का संकल्प पत्र, मोदी की गारंटी, इन विषयों पर भी चर्चा होगी। इन कार्यों के लिए बनाई गई समिति में अशोक बजाज, भरत सिसोदिया और उपकार चंद्राकर सदस्य होंगे।

CG NEWS: लोकसभा-विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली जीत, हर विधानसभा में दो हजार मतदाताओं का अभिनंदन करेगी बीजेपी Read More »

CG News: महादेव सट्टा ऐप, लोटस ऐप के नाम से संचालित कर खाते से अवैध लेनदेन करने वाला गिरोह का भांडा फूटा

रायगढ़। रायगढ़ पुलिस ने प्रतिबंधित महादेव सट्टा ऐप एवं लोटस ऐप में पैसों के अवैध लेन- देन हेतु ग्रामीणों को गुमराह कर उनके बैंक अकाउंट का आपराधिक दुरुपयोग करने पर गिरोह के दो सदस्यों और स्थानीय इंडसइंड बैंक प्रबंधक और कर्नाटक बैंक के कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। जीवन साहू को उसके खाते में भी रकम लेन-देन होने की जानकारी मोबाइल मैसेज और ई-मेल पर मिलने पर खाता खोलने वाले बैंक मैनेजर दिनेश यादव से मिला जो अपनी व्यस्तता बताकर बैंक से लौटा देते थे। इसी दौरान इसे जानकारी मिली कि अरुण रात्रे ने सराईभद्दर और आसपास के कई लोगों का खाता खुलवाया है। जब इसने अरुण से पूछताछ किया तो अरुण भी इसे घूमाने लगा और तब इसने पुलिस में शिकायत करना उचित समझा । थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक मोहन भारद्वाज को बारीकी से जांच करने निर्देशित किया गया । थाना प्रभारी जूटमिल द्वारा धारा 420, 120(बी), 409 आईपीसी धारा 8 अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद किया गया ।   वहीं, जांच में सुनील साहू निवासी लीमगांव थाना केडार जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ का संपर्क सट्टा गिरोह के साथ हुआ जिन्होंने उसे बैंक खाते खुलवाने की अवेज में 15000 से 20000 देने की बात कही। उसने रायगढ़ में उसके परिचित अरुण रात्रे निवासी ग्राम छिन्द सारंगढ़ हाल मुकाम गांधीनगर जूटमिल के लोगों के खाता खुलवाने पर कमीशन की बात बताये और अरुण रात्रे एवं सुनील साथ इंडसइंड बैंक जाकर अपना बैंक कर्मचारी दिनेश यादव से खाता खुलवाये। सुनील साहू ने अरुण रात्रे को 12- 15000 रूपये कमीशन दिया, इसबे बाद इन्होंने खाता खुलवाने के लिए इंडसइंड बैंक के साथ मैनेजर दिनेश यादव और कर्नाटक बैंक के सेल्स एसोसिएट दीपक गुप्ता को खाता खुलवाने में 4-5 हजार कमीशन दिये जिसके बाद बैंक अफसर भी इनके साथ लोगों का खाता खुलवाकर ठगी करने में शामिल हो गये।काउंट स्कैम रायगढ़ पुलिस के संज्ञान में आने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए इस स्कैम की जांच कर आरोपियों पर अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तारी की गई। जहां पुलिस ने सुनील साहू पिता देवनारायण साहू उम्र 20 वर्ष निवासी लीमगांव पोस्ट खोखसीपाली थाना केडार जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ अरुण रात्रे पिता राम प्रसाद रात्रे उम्र 24 साल निवासी गांधीनगर काशीराम चौक वार्ड क्रमांक 33 थाना जूटमिल जिला रायगढ़ स्थाई पता ग्राम छिंद थाना सारंगढ़ जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ ,दिनेश यादव पिता रतिराम यादव उम्र 36 साल निवासी धरमजयगढ़ जेलपारा हाल मुकाम बोईरदादर थाना चक्रधरनगर ( इंडसइंड बैंक ),दीपक गुप्ता पिता हीरालाल गुप्ता उम्र 23 साल निवासी ग्राम बोंदा पोस्ट छिछोरे उमरिया थाना पुसौर जिला रायगढ़ ( कर्नाटिक बैंक) को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा हैं। खाता कराया जा रहा है होल्ड 50 से अधिक ट्रांजैक्शन संदिग्ध थाना प्रभारी जूटमिल द्वारा आरोपियों द्वारा खुलवाये गए बैंक खातों को होल्ड कराया जा रहा है, इन खातों में लाखों रुपए के ट्रांजैक्शन की जानकारी मिली है। आरोपितों ने उक्त कमीशन के रुपए को खर्च कर देना बताया है । सुनील साहू और अरुण रात्रे से कुछ व्यक्तियों के खाता किट सबूत बरामद कर जप्त किया गया है। अभी तक की जांच में पुलिस को 50 से अधिक ऐसे और खाते मिले हैं जिनके ट्रांजैक्शन संदिग्ध हैं ।

CG News: महादेव सट्टा ऐप, लोटस ऐप के नाम से संचालित कर खाते से अवैध लेनदेन करने वाला गिरोह का भांडा फूटा Read More »

Jharkhand News- मतदाता सूची के पुनरीक्षण में राजनीतिक दलों से सहयोग अपेक्षित : के. रवि कुमार

राँची: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने निर्वाचन सदन में सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उनसे मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में अपेक्षित सहयोग की अपील की। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों को लोकसभा निर्वाचन के शांतिपूर्ण समापन की बधाई देते हुये आगामी विधानसभा चुनाव एवं मतदाता पुनरीक्षण सम्बंधी गतिविधियों में उनके अपेक्षित सहयोग हेतु आग्रह किया। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता के मामलों में विगत लोकसभा निर्वाचन में पहले से कमी आयी है। राजनीतिक दल अपने कार्यकर्त्ताओं के बीच इसके नियमों का उचित प्रचार प्रसार करते हुए इसके अनुपालन में सहयोग करें। ◾नए मतदान केंद्रों की आवश्यकता सूची संबंधित जिला निर्वाचन पदाधिकारी को यथाशीघ्र उपलब्ध कराएं राजनीतिक दल। ◾राजनीतिक दल मतदाताओं से प्राप्त शिकायतों की सूची ससमय उपलब्ध कराएं जिससे समय रहते उनका समाधान किया जा सके। श्री कुमार ने कहा कि राज्य में मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसके तहत बीएलओ घर घर जा कर मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य कर रहे हैं। इसी क्रम में राजनीतिक दलों से अपेक्षा है कि मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में सहयोग करें साथ ही यदि उनके पास मतदाताओं से प्राप्त शिकायतें है उसकी सूची ससमय उपलब्ध करायें, जिससे समय रहते उनका समाधान किया जा सके। उन्होंने कहा कि 1500 से अधिक मतदाताओं वाले मतदान केंद्र, दूरस्थ मतदान केंद्रों एवं शहरी क्षेत्र की सोसाईटीज के मामलों में नए मतदान केंद्र बनाये जा सकते है। इस बावत उन्होंने राजनीतिक दलों से अनुरोध किया कि ऐसे क्षेत्रों में यदि कोई नए मतदान केंद्र निर्माण की आवश्यकता प्रतीत होती है तो वे उसकी सूची अविलम्ब अपने जिला निर्वाचन पदाधिकारी को उपलब्ध कराएं। इस अवसर पर सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के ओएसडी गीता चौबे, सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी देव दास दत्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार, अवर निर्वाचन पदाधिकारी सुनील कुमार सहित मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।

Jharkhand News- मतदाता सूची के पुनरीक्षण में राजनीतिक दलों से सहयोग अपेक्षित : के. रवि कुमार Read More »