Thelokjan

site logo

September 23, 2024

Bihar:मुख्यमंत्री ने PM को लिखी पाती, माता सीता की जन्मस्थली पुनौरा धाम के लिए सड़क और रेल सम्पर्क का अनुरोध

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सीतामढ़ी जिले में अवस्थित मां सीता की जन्मस्थली पुनौरा धाम हेतु सड़क एवं रेल सम्पर्क के संबंध में पत्र लिखा है। पत्र के माध्यम से यह अनुरोध किया है कि भारत सरकार द्वारा बनाये जा रहे अयोध्या से सीतामढ़ी जिले तक राम-जानकी मार्ग के निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण करने हेतु संबंधित मंत्रालय को निदेश दें ताकि अयोध्या से पुनौरा धाम आवागमन में श्रद्धालुओं को सुविधा हो। साथ ही प्रधानमंत्री जी से यह भी आग्रह किया है कि अयोध्या से सीतामढ़ी के बीच एक वंदे भारत ट्रेन के परिचालन हेतु रेल मंत्रालय को निदेश दें। मुख्यमंत्री ने लिखा है कि इस मार्ग के बन जाने से श्रद्धालुओं को अयोध्या के साथ ही मां सीता की जन्मस्थली पुनौरा धाम आने में सुविधा होगी। पत्र में मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को लिखा है कि सर्वप्रथम मैं आपको अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर के निर्माण एवं पवित्र नगरी अयोध्या के विकास हेतु किये गये कार्यों के लिये बधाई देता हूं। मुझे आपको यह बताते हुये अत्यंत खुशी हो रही है कि बिहार राज्य के अन्तर्गत सीतामढ़ी जिले में अवस्थित पुनौरा धाम माता सीता की जन्मस्थली के रूप में विख्यात है। भगवान राम की जन्मस्थली अयोध्या की तरह ही माता सीता की जन्मस्थली पुनौरा धाम का भी वृहद धार्मिक महत्व है। बिहार सरकार द्वारा यहां पर 50 एकड़ भूमि को अधिग्रहित कर पुनौरा धाम अन्तर्गत मां सीता के मंदिर परिसर के विस्तार एवं सौंदर्याकरण का निर्णय लिया गया है। मुख्यमंत्री ने लिखा है कि यह संतोष का विषय है कि भारत सरकार द्वारा अयोध्या से सीतामढी जिले तक राम-जानकी मार्ग के निर्माण हेतु कार्य किया जा रहा है। इस मार्ग के बन जाने से श्रद्धालुओं को अयोध्या के साथ ही मां सीता के जन्मस्थली पुनौरा धाम आने में सुविधा होगी। उन्होंने अनुरोध किया है कि इस मार्ग को शीघ्र पूर्ण किये जाने हेतु संबंधित मंत्रालय को आवश्यक निदेश देने की कृपा की जाय।

Bihar:मुख्यमंत्री ने PM को लिखी पाती, माता सीता की जन्मस्थली पुनौरा धाम के लिए सड़क और रेल सम्पर्क का अनुरोध Read More »

Bihar:मुख्यमंत्री ने मजार पर चादरपोशी की:राज्य के सुख-समृद्धि की दुआ मांगी, दरगाह हजरत शाह जलाल शहीद रहमतुल्लाह अलैह की मजार पर हाजिरी दी

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को नेहरू पथ स्थित दरगाह हजरत शाह जलाल शहीद रहमतुल्लाह अलैह के मजार पर हाजिरी दी. उन्होंने बड़े अदब ओ एहतराम के साथ दरगाह हजरत शाह जलाल शहीद रहमतुल्लाह अलैह के मजार पर चादरपोशी की तथा अकीदत के फूल पेश किए. प्रदेश के सुख शांति की मांगी दुआ : इस अवसर पर इमाम मौलाना ने मुख्यमंत्री को राज्य की सुख, शांति एवं समृद्धि के लिए दुआ कराई. मुख्यमंत्री ने राज्यवासियों के बीच आपसी मेल-जोल, भाईचारा और सद्भाव के रिश्तों को मजबूत किए जाने की भी दुआ की. पुष्प गुच्छ भेंटकर सीएम को किया गया स्वागत: दरगाह हजरत शाह जलाल शहीद रहमतुल्लाह अलैह के प्रबंधन समिति की तरफ से मुख्यमंत्री को अंगवस्त्र एवं पुष्प गुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया गया. वहीं, इस अवसर पर ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो जमा खान भी मौजूद थे. सीएम नीतीश ने की चारपोशी : वहीं, बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड के चेयरमैन मो इर्शादुल्लाह, बिहार राज्य शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन मो अफजल अब्बास, मजार शरीफ प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मेजर इकबाल हैदर खान, मजार शरीफ प्रबंधन समिति के सचिव मो तहसीन नदीम सहित बड़ी संख्या में सामाजिक, राजनीतिक कार्यकर्ता एवं अकीदतमंद उपस्थित थे. ‘हर साल चारदपोशी करने आते हैं सीएम’: वहीं, इस पर दरगाह हजरत शाह जलाल शहीद रहमतुल्लाह अलैह के मजार पर इमाम मौलाना अजमतुल्लाह रहमानी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हर साल चादरपोशी करने आते हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए दुआ पढ़ी. सबने दुआ पढ़ने के बाद आमीन कहा. बता दें कि दो दिन पहले शुक्रवार को सहरसा में नवनिर्मित ‘आदि शक्ति मां विषहरी’ के भव्य मंदिर का जीर्णोद्धार के बाद उद्घाटन किये. इस दौरान उन्होंने मंदिर में पूजा अर्चना की.

Bihar:मुख्यमंत्री ने मजार पर चादरपोशी की:राज्य के सुख-समृद्धि की दुआ मांगी, दरगाह हजरत शाह जलाल शहीद रहमतुल्लाह अलैह की मजार पर हाजिरी दी Read More »