Thelokjan

site logo

Author name: Thelokjan

Thelokjan

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सूचना प्रदर्शनी का किया उद्घाटन

बस्ती | मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को सूचना प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। केंद्र और प्रदेश सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की प्रदर्शनी का सीएम योगी ने अवलोकन भी किया। इस दौरान उनके साथ परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, डुमरियागंज सांसद जगदम्बिका पाल और बस्ती के सांसद हरीश द्विवेदी भी मौजूद रहे। प्रदर्शनी में बीते छह वर्षों में उत्तर प्रदेश की विकास यात्रा को प्रमुख रूप से दर्शाया गया है। इसके अलावा सौर ऊर्जा, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, रोड कनेक्टिविटी सहित विभिन्न विषयों से संबंधित सूचनाओं का प्रदर्शन किया गया है। सीएम योगी बुधवार को सांसद खेल महाकुंभ के उद्घाटन समारोह में शामिल होने बस्ती पहुंचे। सांसद खेल महाकुंभ का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से जुड़कर किया किया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सूचना प्रदर्शनी का किया उद्घाटन Read More »

गुजरात के उद्योगपतियों को यूपी में निवेश के लिए आमंत्रित करने पहुंची योगी की अहमदाबाद टीम

अहमदाबाद/लखनऊ | उत्तर प्रदेश को नए भारत का ग्रोथ इंजन बनाने और जीआईएस-23 में निवेशकों को आमंत्रित करने के लिए सीएम योगी की टीम (मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों का समूह) तीन दिवसीय अहमदाबाद के दौरे पर गुरुवार सुबह पहुंच गई, जहां बिजनेस टू गवर्नमेंट (बीटूजी) मीटिंग्स और रोड शो में भाग लेगी। योगी की टीम अहमदाबाद ने गुरुवार को द क्राउन प्लाजा होटल में टोरेंट फॉर्मा प्लांट फैसेलिटी के प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तम से सर्वोत्तम बन रहे प्रदेश की खूबियों और योगी सरकार की नीतियों के बारे में विस्तार से बताया। इसके बाद मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी और ज्ञानेंद्र नाथ सिंह ने प्लांट का विजिट किया। वहीं स्पोटर्स एंड यूथ वेलफेयर डिपार्टमेंट के एसीएस नवनीत सहगल ने ट्रांसस्टेडिया समूह और अमूल समूह के सीईओ जयन मेहता से मुलाकात की। टीम अहमदाबाद उद्योगपतियों को निवेश के लिए करेगी प्रोत्साहित सीएम योगी की टीम अहमदाबाद में कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार शर्मा, जितिन प्रसाद और राज्य मंत्री जयेंद्र प्रताप सिंह राठौर शामिल हैं। वहीं वरिष्ठ अधिकारियों में एमएसएमई और टेक्सटाइल डिपार्टमेंट के एसीएस अमित मोहन प्रसाद, स्पोटर्स एंड यूथ वेलफेयर डिपार्टमेंट के एसीएस नवनीत सहगल, सीएम योगी के सलाहकार अवनीश कुमार अवस्थी, ज्ञानेंद्र नाथ सिंह, यीडा के एडिशनल सीईओ रविंद्र कुमार और यूपीनेडा के डायरेक्टर अनुपम शुक्ला शामिल हैं, जो गुजरात के उद्यमियों को नए भारत के ग्रोथ इंजन के रूप में उभर रहे उत्तर प्रदेश की खूबियों के बारे में बताएंगे। टीम अहमदाबाद तीन दर्जन से अधिक दिग्गज उद्योगपतियों से वन टू वन मुलाकात करेगी जबकि रोड शो में कई दिग्गज उद्योगपति शामिल होंगे। यह मुलाकात बिजनेस टू गवर्नमेंट (बीटूजी) के आधार पर होगी, जो शुक्रवार सुबह 10 बजे से शुरू हो जाएगी। बीटूजी और रोड शो में सीएम योगी की टीम अहमदाबाद उद्योगपतियों को प्रदेश में निवेश के अवसरों की जानकारी देगी और उन्हें निवेश के लिए प्रोत्साहित करेगी।

गुजरात के उद्योगपतियों को यूपी में निवेश के लिए आमंत्रित करने पहुंची योगी की अहमदाबाद टीम Read More »

ताडोबा अंधारी टाइगर रिजर्व में एक छोटी मधु बाघिन के लिए दो बाघों के बीच लड़ाई का रोमांच

चंद्रपुर | चंद्रपुर शहर के पास जगप्रसिद्ध ताडोबा अंधारी टाइगर रिजर्व पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। ऐसे विश्व प्रसिद्ध ताड़ोबो में एक बाघ को देखणा पर्यटकों के लिए मेजवानी के समान है। ताडोबा में आये तो बाघ नहीं दिखा,तो सैलानियों की ताडोबा सफारी को अधूरा माना जाता है पर्यटक ज्यादा से ज्यादा समय ताड़ोबो में बाघ दर्शन के लिए व्यतीत करते हैं। चंद्रपुर जिले के ताडोबा अंधारी टाइगर रिजर्व में पर्यटकों को जंगली जानवर देखने को मिल रहे हैं। इसमें बाघ भी लगातार नजर आ रहे हैं। ताडोबा अंधारी टाइगर रिजर्व के मोहरली के आगरजरी बफर क्षेत्र में सोमवार को कुछ पर्यटकों ने बाघ की लड़ाई के रोमांच का अनुभव किया। छोटी मधु बाघिन के लिए दो बाघों, तरु और पारस के बीच लड़ाई का रोमांच बंगरूलू के एक पर्यटक रघुराम और चंद्रपुर में एक यूसीएन दर्शक, अक्सा होम के सोनल कुमार अवारी के सौजन्य से कैप्चर किया गया।

ताडोबा अंधारी टाइगर रिजर्व में एक छोटी मधु बाघिन के लिए दो बाघों के बीच लड़ाई का रोमांच Read More »

सीएम ने रुद्राभिषेक कर की लोककल्याण की कामना लोगों की समस्याएं भी सुनीं

गोरखपुर | मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को रुद्राभिषेक करने के बाद जनता दर्शन में लोगों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि किसी को भी परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। हर समस्या का त्वरित और संतुष्टिपरक समाधान कराया जाएगा। रविवार को मकर संक्रांति पर गुरु गोरखनाथ को आस्था की पवित्र खिचड़ी चढ़ाकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकमंगल की कामना की थी। सोमवार को भी उनकी दिनचर्या प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की मंगलकामना से शुरू हुई। इस निमित उन्होंने गन्ने के रस से रुद्राभिषेक कर देवाधिदेव महादेव से जनकल्याण की प्रार्थना की। रुद्राभिषेक का अनुष्ठान मठ के प्रथम तल पर स्थित शक्ति मंदिर में सम्पन्न हुआ। रुद्राभिषेक अनुष्ठान के बाद मुख्यमंत्री गोरखनाथ मंदिर परिसर महंत दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में पहुंचे और करीब 300 फरियादियों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। कुर्सियों पर बैठाए गए फरियादियों तक वह खुद गए और बड़े इत्मीनान से एक-एक कर सबकी बात सुनी। सबको आश्वस्त किया कि किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। हर समस्या का जल्द से जल्द गुणवत्तापूर्ण समाधान होगा। कई फरियादी गंभीर बीमारियों के इलाज में आर्थिक सहायता की गुहार लेकर पहुंचे थे। सीएम योगी ने कहा इस्टीमेट उपलब्ध होते ही भरपूर मदद की जाएगी। पैसे के अभाव में किसी का इलाज बाधित नहीं होने दिया जाएगा। जमीन कब्जाने की कुछ शिकायतों पर उन्होंने कहा कि सरकार हर गरीब के साथ खड़ी है। जमीन कब्जा करने या दबंगई करने वालों को करारा कानूनी सबक सिखाया जाएगा। सीएम से मिली आश्वस्ति के बाद सभी फरियादी संतुष्ट नजर आए।

सीएम ने रुद्राभिषेक कर की लोककल्याण की कामना लोगों की समस्याएं भी सुनीं Read More »

डिप्टी CM मनीष सिसोदिया के दफ्तर पर CBI का छापा

नई दिल्ली | दिल्ली सचिवालय में डिप्टी CM मनीष सिसोदिया के ऑफिस में CBI ने छापा मारा है। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है और दावा किया कि सीबीआई को पहले भी कुछ नहीं मिला था और अब भी कुछ नहीं मिलेगा। सीबीआई के छापे को लेकर सिसोदिया ने ट्वीट करते हुए कहा है कि आज फिर CBI मेरे दफ़्तर पहुंची है। उनका स्वागत है। इन्होंने मेरे घर पर रेड कराई, दफ़्तर में छापा मारा, लॉकर तलाशे, मेरे गांव तक में छानबीन करा ली। मेरे ख़िलाफ़ न कुछ मिला है न मिलेगा क्योंकि मैंने कुछ ग़लत किया ही नहीं है। ईमानदारी से दिल्ली के बच्चों की शिक्षा के लिए काम किया है। उधर, CBI के कथित टीम के मनीष सिसोदिया के दफ्तर पहुंचने को लेकर डिप्टी सीएम ने एक ट्वीट भी किया. मनीष सोसोदिया ने अपने ट्वीट में लिखा कि आज फिर CBI मेरे दफ़्तर पहुँची है. उनका स्वागत है. इन्होंने मेरे घर पर रेड कराई, दफ़्तर में छापा मारा, लॉकर तलशे, मेरे गाँव तक में छानबीन करा ली.मेरे ख़िलाफ़ न कुछ मिला हैं न मिलेगा क्योंकि मैंने कुछ ग़लत किया ही नहीं है. ईमानदारी से दिल्ली के बच्चों की शिक्षा के लिए काम किया है. बता दें कि पिछले साल अगस्त में CBI की टीम ने मनीष सिसोदिया के घर पर छापेमारी की थी. उस रेड की जानकारी भी उन्होंने खुद ही ट्वीट करके दी थी. एक के बाद एक किए गए तीन ट्वीट में मनीष सिसोदिया ने जहां इस बात की जानकारी दी थी वहीं उन्होंने केन्द्र सरकार पर भी जमकर हल्ला बोला था. मनीष सिसोदिया ने अपने ट्वीट के जरिए कहा था कि दिल्ली सरकार को शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में अच्छे काम करने से रोका जा रहा है. सीबीआई के अधिकारियों के मुताबिक उस दौरान डिप्टी सीएम से जुड़े कुल 21 जगहों पर उनकी टीम ने रेड मारा था. ये छापा एक्साइज विभाग के कई अफसरों और शाराब कारोबारियों के यहां हुआ था. आबकारी पॉलिसी को लेकर किए गए उस रेड में मनीष सिसोदिया के अलावा 3 पब्लिक सर्वेंट भी शामिल थे.

डिप्टी CM मनीष सिसोदिया के दफ्तर पर CBI का छापा Read More »

भारतीय बाजार में आ सकती है तेज़ी, महंगाई में लगा विराम तो बाजार हुआ गुलज़ार

नई दिल्ली | ग्लोबल मार्केट से मिल रहे संकेतों के आधार पर माना जा रहा है कि शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) में तेजी देखने को मिल सकती है. अमेरिका सहित एशिया के ज्यादातर बाजारों में तेजी देखने को मिल रही है. महंगाई दर में गिरवाट का बाजार पर पॉजिटिव असर देखने को मिल सकता है. गुरुवार को तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 147.47 अंक यानी 0.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,958.03 अंक पर बंद हुआ. वहीं, पचास शेयरों वाला नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 37.50 अंक यानी 0.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,858.20 अंक पर बंद हुआ. विदेशी बाजारों का क्या हाल? प्रमुख अमेरिकी बाजारों में तेजी देखने को मिली- S&P 500 0.3 फीसदी बढ़ा NASDAQ में 0.6 फीसदी चढ़ा Dow Jones 0.6 फिसदी चढ़ा एशियाई बाजारों में मिला-जुला कारोबार देखे को मिल रही है- सिंगापुर स्‍टॉक एक्‍सचेंज में सुबह 7:45 बजे 47 अंक या 0.26% की तेजी दर्ज हुई है जापान का निक्केई 1.23% फीसदी नीचे ताइवान का शेयर बाजार 0.96 फीसदी चढ़ा साउथ कोरिया के कॉस्पी में 1.02 फीसदी चढ़ा बाजार पर इसका भी असर अमेरिका में महंगाई अनुमान से ज्यादा घटी. दिसंबर में US में खुदरा महंगाई घटकर 6.5 फीसदी पर पहुंच गई. भारत की बात करें तो दिसंबर में महंगाई दर 5.72 फीसदी रही. यह एक साल का निचला स्तर है. इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन 7.1 फीसदी रहा. FIIs/DIIs डेटा एनएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, 12 जनवरी को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने 1,662.63 करोड़ रुपये के शेयर्स बेचे, वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने 2,127.65 करोड़ रुपये के शेयर्स खरीदे. इन स्टॉक्स पर रखें नजर आज Infosys, HCL Tech, PVR/Inox, Shriram Finance और L&T Technology Services पर नजर रखें. इंफोसिस ने तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ में 13.4% की सालाना वृद्धि दर्ज की, जो 5,809 करोड़ रुपये से बढ़कर 6,586 करोड़ रुपये हो गई है. एचसीएल टेक ने भी दिसंबर तिमाही में शुद्ध लाभ में 19% की वृद्धि दर्ज की है. कंपनी का शुद्ध लाभ 4,096 करोड़ तक पहुंच गया है.

भारतीय बाजार में आ सकती है तेज़ी, महंगाई में लगा विराम तो बाजार हुआ गुलज़ार Read More »

भीषण ठंड का पीक आना अभी बाकी, -4 डिग्री तक जा सकता है तापमान

उत्तर प्रदेश | उत्‍तर भारत में कड़ाके की ठंड जारी है। हालांकि, गुरुवार को दिल्‍ली-एनसीआर में धूप खिली, लेकिन मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अभी उत्‍तर भारत के लोगों को ठंड की पीक से गुजरना बाकी है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली ने पिछले 23 वर्षों में तीसरी सबसे भीषण ठंड का सामना किया है। अब एक मौसम विशेषज्ञ ने भविष्यवाणी की है कि अगले सप्ताह मैदानी इलाकों में तापमान -4 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है। लाइव वेदर ऑफ इंडिया के संस्थापक नवदीप दहिया ने ट्वीट कर बताया कि उत्‍तर भारत में 14 से 19 जनवरी के बीच कड़ाके की ठंड पड़ सकती है और 16 से 18 जनवरी के बीच इसके चरम पर रहने की संभावना है। जहां राष्ट्रीय राजधानी में हल्की बारिश से कुछ दिनों के लिए बर्फीले तापमान से कुछ राहत मिल सकती है। वहीं, आईएमडी ने कहा है कि दिल्ली और इसके पड़ोसी राज्यों में शनिवार से शीतलहर की स्थिति बनने की संभावना है। वेदरमैन ने चेतावनी दी कि तीन दिनों के बाद मौसम में कुछ बदलाव हो सकते हैं। कोहरा एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। उन्‍होंने अधिकतम तापमान के 10 डिग्री से नीचे जाने और “ठंडी सुबह” या “कोल्डब्लास्ट” दिनों की चेतावनी दी. नवदीप दहिया ने कहा कि मैंने करियर में अब तक भविष्यवाणी मॉडल में कभी भी तापमान इतना कम नहीं देखा। , मैदानी इलाकों में तापमान -4 डिग्री से 2 डिग्री। इधर आईएमडी ने कहा है कि दिल्ली में इस हफ्ते हल्की बारिश हो सकती है। पिछले कई हफ्तों से हाड़ कंपा देने वाली रातों के बाद, आईएमडी ने भी इस सप्ताह उत्तर पश्चिमी भारत के निवासियों के लिए भीषण ठंड से केवल अस्थायी राहत की भविष्यवाणी की थी।  

भीषण ठंड का पीक आना अभी बाकी, -4 डिग्री तक जा सकता है तापमान Read More »

उत्तर प्रदेश : लखनऊ रोड शो में हुए 76 हजार करोड़ के एमओयू

11 जनवरी । प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए योगी सरकार वृहद कार्ययोजना बनाकर कार्य कर रही है। इसके तहत 10-12 फरवरी को प्रदेश में ग्लोबल इन्वेस्टर्स का आयोजन किया जाएगा। इसी के दृष्टिगत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर बुधवार को राजधानी के द सेंट्रम होटल में ग्लोबल इन्वेटर्स समिट को लेकर ‘लखनऊ रोड शो’ का आयोजन किया गया। इसमें देश और विदेश के दिग्गज उद्योगपतियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान 79 उद्योगपतियों ने 76 हजार करोड़ रुपये के समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। कार्यक्रम में औद्योगिक विकास विभाग मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने नामी उद्योगपतियों को संबोधित किया। उन्होंने उद्यमियों से योगी सरकार के कार्यकाल में पिछले 5 वर्षों में प्रदेश में हुए बदलावों और सरकार की निवेश फ्रेंडली नीतियों की चर्चा की। साथ ही उद्योगपतियों को निवेश के लिए आमंत्रित किया। उत्तर प्रदेश में आए बदलाव को उद्योगपतियों को सराहा कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए निवेशकों बदले और नए उत्तर प्रदेश की सराहना की इस दौरान वरुण बेवरेज के कार्यकारी निदेशक और मुख्य परिचालन अधिकारी कमलेश जैन ने कहा कि यूपी में हमारे 7 प्लांट हैं, आज जो माहौल यूपी में मिल रहा है ऐसा पूरे विश्व में नहीं है। उन्होंने कहा कि गोरखपुर में हमें एक प्लांट लगाना था। लैंड के लिए ढाई महीने में एलॉटमेंट लेटर आ गया। उत्तर प्रदेश सरकार बहुत अच्छा काम कर रहीं है। हम उत्तर प्रदेश में 3400 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे हल्दीराम ग्रुप के प्रबंधक वाणिज्य संजय सिंघानिया ने कहा कि यूपी में आकर हमने गुड गवर्नेंस, गुड पॉलिसी और गुड लॉ एंड ऑर्डर देखा। हमने एक फैक्ट्री से शुरू किया था आज पांच हो गई है। हम तीन एमओयू साइन कर रहे है। पहली बार ऐसा माहौल मिला है जिसकी तुलना हम कहीं और से नही कर सकते। उन्होंने कहा कि अगर यूपी में व्यापार नहीं किया तो कुछ नहीं किया। उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि यहां कि सरकार ने हर कदम पर हमारे जैसे उद्योगपतियों का साथ दिया। क्रिस्टल क्रॉप प्रोटेक्शन लिमिटेड के अध्यक्ष नंद किशोर अग्रवाल ने कहा कि आज यूपी में स्किल्ड रिसोर्स है। इसको ध्यान में रखते हए हम यहां 200 से 300 करोड़ का निवेश करेंगे। नागपुर, जम्मू, हरियाणा के बाद अब हम यूपी में प्लांट लगाएंगे। आजादी के बाद पहली बार उत्तर प्रदेश में ऐसी सरकार आई है जो आगे बढ़ाकर निवेशकों को बुला रही है। पहले नेता पैसे लेते थे। आज देते हैं कि आइए हमारे यहां उद्योग लगाइए। अब यूपी में अब कोई दिक्कत नहीं है। केंट आरओ सिस्टम के अध्यक्ष महेश गुप्ता ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार बहुत अच्छा कार्य कर रही है। बेहतर लॉ एंड ऑर्डर की वजह से आज सभी उद्योगपति उत्तर प्रदेश में उद्योग लगाने के लिए इच्छुक हैं। 2017 के बाद से उत्तर प्रदेश की पॉलिसी में काफी बदलाव देखा है। यही वजह है कि अब निवेशक उत्तर प्रदेश की तरफ रुख कर रहे हैं। ओंटारियो सरकार, कनाडा के मेंटल हेल्थ एंड एडिक्शन के मंत्री माइकल टिबोलो ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जो काम हो रहे हैं, उसे सुनकर मैं प्रभावित हूं क्योंकि हमारा देश भी इस तरह के नवाचारों में लगा हुआ है। बाजार को विकसित करने के लिए करों को कम करने के तरीकों की तलाश और बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर। ये बहुत सकारात्मक प्रयास हैं। लखनऊ रोड शो के 6 बड़े निवेश लखनऊ रोड शो में देश के विभिन्न राज्यों के 6 निवेशकों ने बड़े निवेश किए। इनमें ये निवेशक शामिल हैं- निवेशक निवेश (₹ में) सिटी गोल्ड कॉर्पोरेशन 26000 हजार करोड़ नेक्सन एनर्जिया 15000 करोड़ वरुण बेवरेज 3400 करोड़ हल्दीराम 1310 करोड़ धर्मपाल सत्यपाल 900 करोड़ केंट आरओ सिस्टम 500 करोड़

उत्तर प्रदेश : लखनऊ रोड शो में हुए 76 हजार करोड़ के एमओयू Read More »

सांसद-विधायकों के साथ मुख्यमंत्री ने की बरेली व देवीपाटन मंडल के विकास कार्यों की समीक्षा

उत्तर प्रदेश | बरेली व देवीपाटन मंडल के सांसद-विधायकों से बोले मुख्यमंत्री, सरकार की औद्योगिक नीतियों से उद्यमियों को अवगत कराएं जनप्रतिनिधि ●सांसद और विधायक गणों के साथ प्रदेशहित में संचालित विकास परियोजनाओं की पड़ताल की जारी शृंखला में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को बरेली और देवीपाटन मंडल की समीक्षा की। विशेष बैठक में मुख्यमंत्री जी ने एक-एक कर जनपद बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं, गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच और बलरामपुर जिलों आए सांसद व विधायक गण से उनके क्षेत्र की विकास योजनाओं की जानकारी ली। शीतलहर के बीच आम जनमानस के साथ-साथ खेती-किसानी और गोवंश आदि की सुरक्षा के लिए की गई व्यवस्थाओं के बारे में पूछा और आवश्यकतानुसार दिशा-निर्देश भी दिए। ● बैठक में जनप्रतिनिधियों ने नवीन विकास कार्यों के बारे क्षेत्रीय जनाकांक्षाओं से भी अवगत कराया और इस संबंध में अपने प्रस्ताव भी दिए। मुख्यमंत्री जी सांसद और विधायक गणों के इन प्रस्तावों पर तत्काल कार्यवाही के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय को निर्देशित भी किया। मुख्यमंत्री आवास पर हुई इस बैठक में मुख्यमंत्री जी द्वारा दिए गए प्रमुख दिशा-निर्देश विकास परियोजनाओं के बारे में जनप्रतिनिधियों से फीडबैक ले रहे मुख्यमंत्री योगी ● आदरणीय प्रधानमंत्री जी के ‘ट्रेड, टेक्नोलॉजी और टूरिज्म’ मंत्र को आत्मसात कर उत्तर प्रदेश समृद्धि के नए सोपान चढ़ रहा है। बेहतर कानून-व्यवस्था तथा नीतिगत सुधारों के माध्यम से आज देश-दुनिया में निवेश का श्रेष्ठतम गंतव्य बनकर उभरा है।बरेली मंडल का हर जिला औद्योगिक विकास की अपार संभावनाओं से भरा है। बरेली, बदायूं, पीलीभीत और शाहजहांपुर सहित जिलों में बहुत पोटेंशियल है। देवीपाटन मंडल के हर जिले में पर्याप्त लैंडबैंक है। इको पर्यटन की बड़ी संभावना है। जनप्रतिनिधि के रूप में आप अपने क्षेत्र के ब्रांड एम्बेसेडर हैं। इन खूबियों से देश-दुनिया को परिचय कराने के लिए आपको ठोस प्रयास करना होगा। बरेली व देवीपाटन मंडल के हर जिले में औद्योगिक विकास की अपार संभावनाएं, जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व में हो जनपदीय निवेशक सम्मेलन: मुख्यमंत्री ● आगामी 10-12 फरवरी को उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जा रहा है। समिट से पहले दुनिया भर के निवेशकों को उत्तर प्रदेश में निवेश का आमंत्रण देने की हमारी कार्ययोजना को आशातीत सफलता मिली है। 16 राष्ट्रों में हुए रोड शो से 7 लाख 12 हजार करोड़ रुपये से अधिक के निवेश का मार्ग प्रशस्त हुआ है। विदेश में रोड शो की सफलता के बाद अब देश के प्रमुख महानगरों में उद्योग जगत को आमंत्रित करने रोड शो का आयोजन हो रहा है। जीआईएस-2023 ऐतिहासिक होने जा रहा है। व्यापक निवेश से बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर सृजित होंगे, जिसका सीधा लाभ हमारे युवाओं को मिलेगा। ● विदेशी और घरेलू निवेशक रोड शो से प्रेरणा लेते हुए अनेक जनपदों ने जिला स्तर पर निवेशक सम्मेलन आयोजित किए और हजारों करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त किए। ऐसे ही प्रयास बरेली और देवीपाटन मंडल में भी किये जाने चाहिए। अंत्येष्टि स्थल के विकास के लिए भूमि उपलब्धता में जनप्रतिनिधि करें सहयोग: मुख्यमंत्री ● जनपदीय निवेशक सम्मेलन के आयोजन के लिए सांसद के नेतृत्व में विधायक गण कमान संभालें, जिला प्रशासन, औद्योगिक अवस्थापना विभाग, इन्वेस्ट यूपी और मुख्यमंत्री कार्यालय से सहयोग लें। अपने क्षेत्र के उद्यमियों, व्यापारियों, प्रवासी जनों से संवाद-संपर्क बनाएं। उन्हें प्रदेश सरकार की औद्योगिक नीतियों, सेक्टोरल पॉलिसी की जानकारी दें। अपने क्षेत्र के पोटेंशयिल का परिचय दें और निवेश के लिए प्रोत्साहित करें। जनप्रतिनिधियों के सहयोग से यह इन्वेस्टर्स समिट नई ऊंचाइयों को छूने वाला होगा। अपने क्षेत्र की ब्रांडिंग के लिए आगे बढ़े जनप्रतिनिधि, निवेशकों से करें संवाद: मुख्यमंत्री ● सांसद-विधायक गण प्रदेश सरकार की नई औद्योगिक नीतियों का व्यापक प्रचार प्रसार करें। स्थानीय विश्वविद्यालय/ महाविद्यालयों/पॉलिटेक्निक/आईटीआई में युवाओं के बीच इन पर परिचर्चा कराई जाए। जनप्रतिनिधिगण इन कार्यक्रमों में प्रतिभाग करें। ● जनप्रतिनिधि गण क्षेत्र में संचालित विकास परियोजनाओं का निरीक्षण करते रहें। यह योजनाएं स्थानीय जनप्रतिनिधियों की छवि निर्माण में सहायक हैं। गुणवत्ता और समयबद्धता सुनिश्चित करने में जनप्रतिनिधियों को योगदान करना होगा। ● प्रदेश में धान खरीद सुचारु रूप से चल रहा है। जब तक एक भी किसान क्रय केंद्र पर आएगा, खरीद जारी रहेगी। शीतलहर के बीच क्रय केंद्रों की व्यवस्थाओं का जनप्रतिनिधि भी निरीक्षण करते रहें। जब तक एक भी किसान क्रय केंद्र पर आएगा, जारी रहेगी धान खरीद: मुख्यमंत्री ● निराश्रित गोवंश संरक्षण के लिए राज्य सरकार के स्तर पर निराश्रित गो-आश्रय स्थल निर्माण, सहभागिता योजना, तथा कुपोषित परिवारों को गाय उपलब्ध कराने की तीन योजनाएं चल रही हैं। जनप्रतिनिधियों को रुचि लेकर इन योजनाओं का प्रचार-प्रसार करना चाहिए। संभ्रांत परिवारों को भी गो-पालन के प्रति प्रेरित किया जाना चाहिए। गौ-आधारित प्राकृतिक खेती से किसानों को जोड़ने का प्रयास करें। बदायूं के वृहद गोसंरक्षण केंद्र परिसर में गाय के गोबर से पेंट निर्माण का अच्छा प्रयास किया गया है। इससे अन्य जिलों में भी गोआश्रय स्थलों को जोड़ा जाना चाहिए। ● निराश्रित गोवंश प्रबंधन में हर जनप्रतिनिधि का सहयोग आवश्यक है। बरेली इस दिशा में एक मॉडल प्रस्तुत कर सकता है। छोटे-छोटे गो-आश्रय स्थलों के स्थान पर बड़े आश्रय स्थल का विकास किया जाना उचित होगा। प्रबंधन की दृष्टि से यह उपयोगी होगा। यहां बायो फ़्यूल प्लांट लगाए जा सकेंगे। सांसद और विधायक गण क्षेत्रीय जरूरतों के अनुसार इसके लिए भूमि उपलब्ध कराने में सहयोग करें। निजी संस्था/ट्रस्ट को प्रोत्साहित करें। शासन स्तर से हर संभव मदद दी जायेगी। निराश्रित गोवंश प्रबंधन में रुचि लें जनप्रतिनिधि, बरेली में तैयार करें मॉडल: मुख्यमंत्री ● बलरामपुर में भारतरत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा महाविद्यालय का निर्माण अंतिम चरण में है। इस महाविद्यालय के बन जाने के बाद बलरामपुर जिले और नेपाल बॉर्डर से सटे लोगों को बड़ी सुविधा होगी। ● तुलसीपुर में माँ पाटेश्वरी का पावनधाम है। यहां वर्ष भर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आवागमन होता है। यहां बस स्टेशन की आवश्यकता है। इस संबंध में यथाशीघ्र कार्यवाही की जाएगी। ● गांवों में अंत्येष्टि स्थलों के विकास आवश्यक है। इसी प्रकार कस्बों में बस स्टेशनों के जीर्णोद्धार की भी जरूरत है। जनप्रतिनिधियों को इन कार्यों में सहयोग करना चाहिए। स्थानीय सांसद/विधायक भूमि की उपलब्धता कराएं, हमें प्रस्ताव दें, सरकार की ओर से हर संभव सहयोग दिया जाएगा। लोगों की सुविधा, सुरक्षा और समृद्धि सरकार की नीतियों के मूल में है। बलरामपुर में अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा महाविद्यालय शीघ्र तैयार होगा ● वर्ष

सांसद-विधायकों के साथ मुख्यमंत्री ने की बरेली व देवीपाटन मंडल के विकास कार्यों की समीक्षा Read More »