Thelokjan

site logo

Author name: Thelokjan

Thelokjan

अगले 24 से 48 घंटों में शीतलहर बढ़ने की सम्भावना, हाल फ़िलहाल ठण्ड से कोई राहत नहीं

नई दिल्ली | दिल्ली में शुक्रवार को दूसरे दिन भी शीतलहर का प्रकोप जारी रहा और दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के आयानगर में न्यूनतम तापमान गिरकर 1.8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के आंकड़ों के अनुसार, उत्तर-पश्चिम भारत और देश के मध्य तथा पूर्वी हिस्सों में कोहरे की घनी चादर छाई रही, जिससे सड़क और रेल यातायात प्रभावित हुआ। रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि कोहरे के कारण कम से कम 26 ट्रेनों के पहुंचने में एक से 10 घंटे की देरी हुई। लोधी रोड में 3.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दिल्ली के प्रमुख मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला में न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बृहस्पतिवार को न्यूनतम तापमान तीन डिग्री सेल्सियस, बुधवार को 4.4 डिग्री सेल्सियस और मंगलवार को 8.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। दिल्ली में शुक्रवार सुबह लोधी रोड, आयानगर और रिज मौसम केंद्र में न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री सेल्सियस, 1.8 डिग्री सेल्सियस और 3.3 डिग्री सेल्सियस रहा। राहत के आसार ? बृहस्पतिवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान तीन डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो पिछले दो साल में जनवरी में दर्ज सबसे कम तापमान था। इससे कई हिल स्टेशन के मुकाबले दिल्ली अधिक ठंढी रही। शीत लहर का असर पावर ग्रिड पर भी देखा जा रहा है, जिससे बेघरों और जानवरों के लिए चुनौती पैदा हो गई है। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास पालम वेधशाला में सुबह साढ़े पांच बजे दृश्यता 200 मीटर दर्ज की गई। आईएमडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सात जनवरी से उत्तर-पश्चिम भारत में एक नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण ठंड से थोड़ी राहत मिलने के आसार हैं।

अगले 24 से 48 घंटों में शीतलहर बढ़ने की सम्भावना, हाल फ़िलहाल ठण्ड से कोई राहत नहीं Read More »

कानपुर : प्रेमी की दरिंदगी, झगड़े के बाद प्रेमिका के हाथ की नस और अंगुली काटी, हाईवे पर लाचार फेंका

उत्तर प्रदेश | जाजमऊ में कहासुनी के बाद प्रेमी ने धारदार हथियार से महिला की हाथ की नस काटने के बाद उसे बाइक से चेकपोस्ट के पास फेंककर भाग निकला। राहगीर लहूलुहान हालत में महिला को पड़ा देख पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी। घायल हालत में महिला को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे उर्सला रेफर कर दिया गया।जाजमऊ थाना क्षेत्र निवासी 24 वर्षीय महिला की आठ साल पहले चप्पल कारीगर शादी से हुई थी, जिनसे उनकी दो बेटियां हैं। पति मुंबई में, पत्नी को पड़ोसी से हुआ प्यार पति मुंबई में स्थित चप्पल कारखाने में काम करता है। महिला की मां ने बताया कि बेटी ससुराल से अलग क्षेत्र में ही किराए के मकान में रहती है, जहां उसके पड़ोसी युवक से प्रेम प्रसंग हो गए। दामाद के मुंबई में होने के कारण बेटी का प्रेमी अक्सर घर आता था। बुधवार शाम को बेटी को उसके प्रेमी ने मिलने को बुलाया था, जहां से वे लोग बाइक से घूमने गए। दोनों के बीच जाजमऊ चेकपोस्ट के पास कहासुनी हुई। दोनों के बीच हुआ झगड़ा, प्रेमी ने धारदार हथियार से काटी प्रेमिका के हाथ की नस और अंगुली झगड़े के बाद उसके प्रेमी ने धारदार हथियार से बेटी के बाएं हाथ की कलाई की नस काटी और दाएं हाथ की अंगुली भी काट उसे वहीं फेंककर भाग निकला। बेटी को खून से लथपथ हालत में देखकर राहगीरों ने सूचना कंट्रोल रूम पर दी। मौके पर जाजमऊ थाने की फोर्स पहुंच गई। लोग पुलिस की मदद से उसे निजी अस्पताल ले गए, जहां से उसे उर्सला रेफर कर दिया गया। महिला अभी तक बेहोश जाजमऊ थाना प्रभारी अशोक कुमार दुबे ने बताया कि अब तक की पूछताछ में पता चला कि महिला का पति मुंबई में काम करता है। महिला के यहां किसी युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा है। उसने अब तक ये नहीं बताया है कि उसने खुद नस काटी है या उसके प्रेमी ने नस काटी है। इसके अलावा न ही अब तक उसके स्वजन कोई तहरीर दे रहे हैं। महिला को होश नहीं है। होश में आने के बाद उसके बयान दर्ज किए जाएंगे। तहरीर और बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

कानपुर : प्रेमी की दरिंदगी, झगड़े के बाद प्रेमिका के हाथ की नस और अंगुली काटी, हाईवे पर लाचार फेंका Read More »

उतर प्रदेश : ठण्ड की शीतलहर ने मचाया कोहराम, इन जिलों में लगा रेड अलर्ट

उत्तर प्रदेश | नए साल के पहले दिन से ही उत्तर प्रदेश में पड़ रही कड़ाके की ठंड अभी बदस्तूर जारी है। जिसके चलते आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। लोगों को ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है और उनको कामकाज करने के लिए घरों से निकलने में भी दिक्कत हो रही है। वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिनों में और ज्यादा ठंड पड़ने की संभावना व्यक्त की है। कोहरे का कहर गहरा, आगरा में विजिबिलिटी हुई ज़ीरो ठंड और शीतलहर की वजह से लोग घरों से निकलने से कतरा रहे हैं और बहुत मजबूरी होने पर ही घरों से निकल रहे हैं। घने कोहरे की वजह से सड़क और रेल यातायात भी प्रभावित है। उत्तर प्रदेश से होकर गुजरने वाली दर्जनों ट्रेनें कई-कई घंटों की देरी से चल रही हैं। घने कोहरे के चलते विजिबिलिटी कम होने की वजह से लोगों को सड़कों पर वाहन चलाने में दिक्कत महसूस हो रही है पश्चिम उत्तर प्रदेश में घना कोहरा देखने को मिल रहा है। इसके चलते 5 जनवरी को सुबह 8 बजे के करीब आगरा में विजिबिलिटी 0 पहुंच गई, झांसी में ये 50 मीटर और बरेली में 200 मीटर दर्ज की गई। उत्तर प्रदेश की पश्चिमी बेल्ट पर रेड अलर्ट उत्तर प्रदेश के मौसम विभाग के सीनियर साइंटिस्ट मोहम्मद दानिश ने बताया कि उत्तरी यूपी में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, वहीं पश्चिमी क्षेत्र के जिलों- पीलीभीत, बरेली, सहारनपुर, मेरठ और भी अन्य जिले जो पश्चिमी बेल्ट में आते हैं, वहां रेड अलर्ट घोषित किया गया है। उत्तर प्रदेश का सबसे ठंडा जिला फतेहपुर दर्ज किया गया है जिसका तापमान 3.2 डिग्री सेल्सियस रहा। आने वाले कुछ दिनों में मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा। वातावरण में हवा मौजूद होने के नाते रात्रि में गलन भी बढ़ेगी लेकिन बारिश की संभावना नहीं रहेगी और आने वाले समय में भी बारिश की स्थिति नहीं बन रही है। ठंड हुई जानलेवा बुधवार को हार्ट अटैक से 11 रोगियों की मौत हो गई। इनमें गंभीर हालत में आए आठ रोगियों की इलाज के दौरान मौत हुई और तीन की अस्पताल पहुंचने से पहले ही सांसें थम गईं। इसके साथ ही हैलट के न्यूरो साइंसेज विभाग में मस्तिष्क की नस फटने के रोगी बढ़ गए हैं। ब्रेन अटैक से चार रोगियों की मौत हुई है। डॉक्टरों का कहना है कि हार्ट अटैक और ब्रेन अटैक के जो रोगी आ रहे हैं, उनका ब्लड प्रेशर अनियंत्रित हो गया था। इसके साथ ही जो डायबिटिक, गुर्दा, लिवर का पुराना रोगी है, उनके लिए खतरा अधिक है। कार्डियोलॉजी इमरजेंसी और ओपीडी में बुधवार को 753 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। 49 रोगियों को अस्पताल में भर्ती करके इलाज शुरू कर दिया गया।

उतर प्रदेश : ठण्ड की शीतलहर ने मचाया कोहराम, इन जिलों में लगा रेड अलर्ट Read More »

Chief Minister Yogi Adityanath reviews the presentation regarding MSME weavers scheme

Lucknow | In an effort to improve the productivity of over 2.5 lakh weavers in Uttar Pradesh and boost economic growth, the state Chief Minister Yogi Adityanath on Wednesday said that power subsidy should be provided for looms. “Power Corporation should make arrangements to provide subsidy to the weavers. This will even prevent power theft,” he said. While reviewing the presentation regarding the MSME Weaver Scheme, the CM had a detailed discussion with the officials regarding the consumption of electricity and the subsidy provided. The Chief Minister said that in the prominent centres related to the weaving business of the state like Ambedkar Nagar, Varanasi, Mau, Gorakhpur, Meerut, among others, communication should be established with the leading weavers and businessmen and their opinions should be taken. The Chief Minister said that the scheme of electricity consumption for weavers should be taken forward in the direction of solar power by linking it with net billing. “Currently, we are giving subsidies of up to Rs 30,000 for installing solar panels. Weavers must be encouraged similarly and work should progress on mission mode. It should be ensured that the power corporation gets the price of power consumption in any case,” he added. The CM also emphasised that the weavers should be encouraged to upgrade their products and designs and that they must adopt new technologies to suit present-day needs.

Chief Minister Yogi Adityanath reviews the presentation regarding MSME weavers scheme Read More »

CM Yogi to lead roadshow in Mumbai on January 5

Lucknow | Committed to making Uttar Pradesh a one trillion dollar economy and having successfully completed roadshows abroad to invite foreign investors to the Global Investors Summit (GIS 2023) and introduce them to the opportunities available in various sectors in the state through his team of ministers and officials, Chief Minister Yogi Adityanath has himself taken charge now to bring massive domestic investments to UP. The Chief Minister will start the domestic roadshows from Mumbai, the financial capital of the country, on January 5, meeting the country’s leading tycoons and bankers as well as prominent film personalities in the context of the upcoming Film City in Noida. The roadshows will be held in nine cities of the country to introduce potential investors to the opportunities available and the favourable business climate in Uttar Pradesh. Prior to the roadshow and meeting with top industrialists and bankers, Chief Minister Yogi Adityanath will make a courtesy call on Maharashtra Governor Bhagat Singh Koshiyari. After this he will meet officials of various banks at Hotel Taj itself. Then the CM will participate in GIS roadshow from 12 noon to 2pm. In this roadshow lasting a couple of hours, representatives of various industry groups will be encouraged to invest in Uttar Pradesh. They will be given information about Ease of Doing Business and Ease of Starting Business in UP. In the evening, CM Yogi will meet the producers, directors and artists of the film industry. It is noteworthy that in December, under the guidance of CM Yogi, eight delegations of ministers and senior officials visited 21 cities in 16 countries and received investment proposals worth Rs 7.12 lakh crore. The roadshows in nine Indian cities are a continuation of that exercise. CM to hold 17 B2G meetings As per the schedule of CM Yogi, before and after the roadshow, CM will also have one to one meeting with various industrialists. This meeting will be on the basis of Business to Government (B2G). As per the schedule, a total of 17 B2G meetings are scheduled. Prior to the roadshow, he will meet Aditya Birla Group Chairman Kumar Mangalam Birla, Piramal Enterprise Ltd. Chairman Ajay Piramal, JSW Group MD Sajjan Jindal, Torrent Power MD Jinal Mehta and Hiranandani Group CEO Darshan Hiranandani while after it he will hold talks with CM Tata Sons Chairman N Chandrasekaran, Parle Agro Chairman Prakash Chauhan and MD Shawna Chauhan, Adani Ports and SEZ Ltd. Karan Adani, CEO of Reliance Industries Ltd. Chairman Mukesh Ambani and Executive Chairman of Godrej Industries Pirojsha Godrej. The round of meetings will continue till late evening Meanwhile, a delegation of representatives of Habil F. Khorkiwala, Chairperson, Wockhardt; Anant Singhania, President, Indian Merchant Chambers; Dr. Tushar Motiwala, Kokilaben Dhirubhai Ambani Hospital; Uday Shankar, Star & Disney India; Dinesh Kanabar, Founder and CEO, Dhruv Advisors; KKR India CEO Sanjay Nair and Vice Chairman of Everston Group Dhanpal Jhaveri will also meet the CM. Besides, the CM’s meetings with Ashok P. Hinduja, Chairman of Hinduja Group of Companies, Hindustan Unilever Ltd. CEO & MD Sanjeev Mehta, Founder of Ramky Group of Companies Ala Ayodhya Rami Reddy, Pankaj Munjal of Hero Cycles, Vice Chairman & MD of RPG Enterprise (CEAT Tyres) Anant Goenka and Larsen & Toubro Ltd’s CEO and MD SN Subramaniam will continue till late in the evening. Chief Minister Yogi will inform these industrialists about investment opportunities in Uttar Pradesh and encourage them to invest. CM to discuss promotion of Film City project, investment CM Yogi will have a meeting with the stalwarts of the film industry in between the meetings on Thursday itself. A short film on Film Bandhu and Film City will also be shown to the guests on the occasion, giving information about the Film City project. CM Yogi will discuss with these representatives the promotion of Film City project and also investment. People from the film world who have been invited for this meeting include producer Boney Kapoor, Kumar Mangat Pathak, producer and director Subhash Ghai, Vinod Bachchan, Rahul Mitra, director Narayan Singh, Anil Sharma, Deepak Mukut, writer and director Chandra Prakash Dwivedi, producer-director Mukesh Chhabra and producer and Adlabs founder and MD Manmohan Shetty. Actor and Gorakhpur MP Ravi Kishan, Rajpal Yadav, Paresh Rawal, Manoj Joshi, Satish Kaushik, Jackie Shroff, Sunil Shetty, Jackky Bhagnani, Azamgarh MPs Dinesh Lal Yadav Nirhua, Arjan Bajwa and Rahul Dev will also be present in the meeting. Apart from these, lyricists Manoj Muntashir, Sameer Anjaan, singers Udit Narayan and Kailash Kher will be a part of this meeting. Along with the film world, CM Yogi will also meet representatives of companies related to OTT, studios and other activities related to cinema. These include Ajit Andhare from Viacom18, Ashish Singh, CEO, Lyca Production, Jatin Sethi, MD, Advisor and Producer, Zee Group, Lada Guruden Singh, Head, Sony Pictures International, Gaurav Gandhi, Country Head, Amazon Prime, Aparna, Head of India Originals, Amazon Prime Purohit, Jio Studios Head of India Originals Tejkaran Singh Bajaj, Producers Guild President Shibasish Sarkar and CEO Nitin Tej Ahuja.

CM Yogi to lead roadshow in Mumbai on January 5 Read More »

कानपुर में ठण्ड का कहर, बीते 24 घंटे में हार्ट अटैक से 24 और ब्रेन स्ट्रोक से 21 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश | UP और खासकर कानपूर की जनता को ठंड से बचाव करने की सख्त ज़रूरत है क्योंकि यहां ठंड जमकर अपना कहर ढा रही है। कानपुर में पांच दिन से पड़ रही भीषण ठंड जानलेवा हो गई है। मंगलवार को हार्ट अटैक से 10, ब्रेन अटैक से तीन की मौत हो गई। वहीं 24 घंटे में हार्ट अटैक से 21 व ब्रेन अटैक से पांच की मौत हो चुकी है। यह आंकड़ा कार्डियोलॉजी इंस्टीट्यूट और हैलट इमरजेंसी में आए रोगियों का है। ये मौतें सोमवार से लेकर मंगलवार शाम चार बजे के बीच की हैं। वैसे तो ठंड और प्रदूषण के कारण और भी मौतें हुई हैं। कुछ लोगों की मौत निजी अस्पतालों में इलाज के दौरान हुई तो कुछ की घर में। ज्यादातर रोगियों की मौत ब्लड प्रेशर बढ़ जाने के कारण हुई। इसके अलावा कार्डियोलॉजी और हैलट इमरजेंसी में गंभीर रोगियों को भर्ती किया गया। बहुत से रोगियों को अचानक बेहोशी आ गई और गिर गए। कार्डियोलॉजी इंस्टीट्यूट के कंट्रोल रूम की सूचना के मुताबिक मंगलवार सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक इंस्टीट्यूट की इमरजेंसी में पांच हृदय रोगी मृत हालत में आए। इसके अलावा ठंड लगने के कारण गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हुए पांच रोगियों की मौत हो गई। 118 रोगियों को गंभीर हालत में इमरजेंसी में देखा गया। ओपीडी मिलाकर कुल 727 रोगी देखे गए। सोमवार को यहां 11 रोगियों की मौत हुई थी। कार्डियोलॉजी के निदेशक प्रोफेसर विनय कृष्णा ने बताया कि हाइपरटेंशन और हृदय के रोगी ठंड से बचाव करें। ब्रेन अटैक से सोमवार को दो रोगियों की मौत हुई थी और मंगलवार को तीन की और मौत हो गईं। 15 रोगियों को न्यूरो साइंसेस में भर्ती किया गया है। मंगलवार को बर्रा के गिरधरलाल (54), चकेरी के दिनकर (48) और जाजमऊ के निजाम (65) को एंबुलेंस में हैलट लाया गया। लेकिन रोगियों की रास्ते में ही मौत हो गई। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के न्यूरो साइंसेज विभाग प्रमुख डॉ. मनीष सिंह का कहना है कि ब्रेन अटैक के रोगियों की संख्या आम दिनों से तीन गुना अधिक हो गई है। ज्यादातर को ब्लडप्रेशर हाई होने के बाद अटैक पड़ा था।

कानपुर में ठण्ड का कहर, बीते 24 घंटे में हार्ट अटैक से 24 और ब्रेन स्ट्रोक से 21 लोगों की मौत Read More »

उत्तर प्रदेश से व्यापारिक संबंध मजबूत करेगा फ्रांस

लखनऊ | विदेशी निवेशकों को उत्तर प्रदेश में व्यापार करने और व्यापार का विस्तार करने के लिए आमंत्रित करने कई देशों की यात्रा पर गई टीम योगी का पड़ाव सोमवार को फ्रांस में था। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और आईटी मंत्री योगेंद्र उपाध्याय के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधिमंडल ने फ्रांस की राजधानी पेरिस में फ्रांस के बड़े औद्योगिक घरानों व उनके प्रतिनिधियों से मुलाकात की और उन्हें उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित किया। फ्रांस की कंपनियों ने भी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिए गए संदेश पर खुशी जताते हुए प्रदेश में निवेश के जरिए व्यापारिक संबंधों को मजबूती देने पर सहमित जताई। फ्रांस की कंपनियां उत्तर प्रदेश में खाद्य प्रसंस्करण, कृषि, डेयरी, नवीनीकरण ऊर्जा, रक्षा और जल यातायात के क्षेत्र में निवेश के लिए इच्छुक नजर आईं। उल्लेखनीय है कि सीएम योगी ने प्रदेश को आगामी 5 वर्ष में वन ट्रिलियन अर्थव्यवस्था तक ले जाने का जो प्रण लिया है उसके तहत आगामी 10 से 12 फरवरी के बीच लखनऊ में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के माध्यम से 10 लाख करोड़ का निवेश लाने का लक्ष्य रखा गया है। इस लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों की 8 टीमों को 18 देशों के भ्रमण पर भेजा है। विदेशों में टीम योगी के रोड शो व ट्रेड शो को निवेशकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है और हजारों करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्रदेश सरकार का उत्साह बढ़ाने वाले रहे हैं। निवेश के लिए उत्साहित फ्रांसीसी कंपनियां फ्रांस की राजधानी पेरिस में हुए रोड शो के अवसर पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य एवं आईटी मंत्री योगेंद्र उपाध्याय समेत उत्तर प्रदेश सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों की टीम ने फ्रांस की कंपनियों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की और उन्होंने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए आमंत्रित किया। बिजनेस फ्रांस के एशिया व पैसिफिक एरिया के कोऑर्डिनेटर जीन फ्रैंकोइस एंब्रोसियो ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के साथ मुलाकात के दौरान खाद्य प्रसंस्करण, कृषि और डेयरी के क्षेत्र में साझादारी के जरिए इंडो फ्रेंच द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाने का आशय जाहिर किया। उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधिमंडल ने इंटरनेशनल कमीशन ऑफ कंफेडरेशन ऑफ एसएमई (सीपीएमई) के प्रमुख एटिने पोइरोट बोर्डिन से भी मुलाकात की और रीन्यूएबल एनर्जी, डिफेंस और वॉटर ट्रांसपोर्टेशन जैसे क्षेत्रों में एमएसएमई के अंतर्गत उद्योग लगाने के लिए आंमंत्रित किया। एयर लिक्विड ग्रुप के डायरेक्टर मैक्सिम लैंबर्ट एवं रिस्क मैनेजमेंट वाइस प्रेसीडेंट बरट्रांड मोनोई ने प्रदेश में ग्रीन हाइड्रोजन के क्षेत्र में निवेश की इच्छा जाहिर की और उत्तर प्रदेश में अपने बिजनेस के विस्तार का भी इरादा जताया। थॉमस कंप्यूटिंग के सीईओ स्टीफन फ्रांसिस और वाइस प्रेसीडेंट इंटरनेशनल सेल्स पीयरे क्रासोनवस्की ने आईटी से संबंधित लैपटॉप और टैबलेट असेंबलिंग व वितरण के क्षेत्र में निवेश पर उत्सुकता जताई। ईडीएफ रिन्यूएबल्स एंड टोटल एरेन के कंट्री हेड (भारत) से मुलाकात के दौरान उन्हें जीआईएस 2023 म सम्मिलित होने के साथ भारत मे रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में निवेश के लिए आमंत्रित किया गया। वहीं प्रतिनिधिमंडल ने पार्टेक्स एनवी से डॉ. गुंजन भारद्वाज से मुलाकात की और ग्रुप को यूपीजीआईएस 2023 में आमंत्रित किया। पार्टेक्स एनवी ने हेल्थकेयर सिस्टम में एआई की शक्ति का उपयोग करने के लिए वाराणसी में अमृत- एक रोगी डेटा एक्सचेंज स्थापित करने के लिए 1000 करोड़ के निवेश के इंटेंट पर हस्ताक्षर किए सिंगापुर से टेक्नोलॉजी के सबक लेगा उत्तर प्रदेश उधर, जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह के नेतृत्व में सिंगापुर पहुंचे प्रतिनिधिमंडल का रोड शो भी बेहद सफल रहा। रोड शो के दौरान उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधिमंडल से सिंगापुर की बिजनेस कम्युनिटी ने निवेश के अवसरों और सरकार द्वारा मिल रहे इंसेटिव्स पर चर्चा की। प्रतिनिधिमंडल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन (आईटीई) गया। यहां विभिन्न क्षेत्रों में जिनमें सिंगापुर और उत्तर प्रदेश के बीच भागीदारी गतिविधियां हो सकती हैं, उन पर चर्चा की गई। उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधिमंडल को सिंगापुर में काफी कुछ सीखने को भी मिला। यहां सस्टेनेबिलिटी एंड द एनवायर्नमेंट मिनिस्टर ग्रेस फू हाई येन से मुलाकात के दौरान प्रतिनिधिमंडल को सिंगापुर के लोगों में स्वअनुशासन (सेल्फ डिसिप्लिन) के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि सिंगापुर बहुत छोटा देश है। उसके पास पानी और भूमि के बेहद सीमित स्रोत हैं। इसलिए वहां के लोग हाईजीन एवं साफ-सफाई पर बेहद खास ध्यान देते हैं। यह एकमात्र रास्ता है जो निवेशकों को सिंगापुर आने और निवेश के लिए प्रोत्साहित करता है। उन्होंने बताया कि सिंगापुर में पार्किंग, ट्रैफिक जैसे नियमों को मजबूत करने के लिए टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। यहां प्रत्येक कार में चिप लगे हैं और अगर यह सेंट्रल बिजनेस एरिया में जाम की वजह बनती है तो स्वतः ही अथॉरिटी को पता चल जाता है और उनसे सरचार्ज वसूला जाता है। 9 दिसंबर से शुरू हुआ था विदेशी दौरा टीम योगी के यह विदेशी रोड शो 9 दिसंबर से शुरू हुए थे। 9 दिसंबर को विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना और पशुपालन मंत्री धरमपाल सिंह के नेतृत्व में वरिष्ठ अधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल कनाडा में रोड शो व वन टू वन बिजनेस मीटिंग के लिए पहुंचा था। यहां प्रतिनिधिमंडल को हजारों करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले और कई एमओयू भी साइन हुए। इसी तारीख को औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी और पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद भी जर्मनी पहुंचे थे, जबकि डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और मत्स्य पालन मंत्री संजय निषाद ने मेक्सिको में रोड शो किया था। वहीं, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना और पूर्व मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल ने यूएसए व यूके का दौरा शुरू किया था। 12 दिसंबर को अबुधाबी, कनाडा, दक्षिण कोरिया, बेल्जियम और ब्राजील में रोड शो का आयोजन किया गया जो बेहद सफल रहा। 13 को यूएई, ऑस्ट्रेलिया, 14 को कनाडा, जापान, स्वीडन, अर्जेंटीना में तो 15 को यूएसए व यूके, 16 को यूएसए नीदरलैंड्स, सिंगापुर में रोड शो का आयोजन हुआ। 19 को फ्रांस के साथ विदेशी दौरों का यह आयोजन समाप्त होना है।

उत्तर प्रदेश से व्यापारिक संबंध मजबूत करेगा फ्रांस Read More »

सीएम योगी ने किया महानगर में तीन रैन बसेरों का निरीक्षण, ठहरे जरुरतमंदों में वितरित किया भोजन

गोरखपुर | मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि हर जरूरतमंद को रैन बसेरों में अच्छी सुविधा दी जाए। प्रशासन इसे प्राथमिकता पर लेते हुए यह सुनिश्चित करे कि सभी रैन बसेरों में पर्याप्त संख्या में बिस्तर व कंबल का इंतजाम के साथ साफ सफाई का भी पूरा ध्यान रखा जाए। यदि किसी के पास भोजन की व्यवस्था नहीं है तो उसे भोजन भी उपलब्ध कराया जाए। सीएम योगी ने ये निर्देश सोमवार रात महानगर के तीन रैन बसेरों का निरीक्षण करने के दौरान दिए। उन्होंने रेलवे स्टेशन के पास, कचहरी बस स्टेशन के पास तथा झूलेलाल मंदिर के पास बने रैन बसेरों का निरीक्षण कर तथा वहां ठहरे लोगों से बातचीत कर उपलब्ध सुविधाओं की पड़ताल की। इस दौरान उन्होंने अपने हाथों से जरूरतमंदों में कम्बल व भोजन का वितरण भी किया। मुख्यमंत्री ने तीनों रैन बसेरों के बाहर भी जरूरतमंद लोगों में उच्च गुणवत्ता के कंबल व भोजन का वितरण कर उन्हें आश्वस्त किया कि उनके रहते किसी को भी चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। सीएम योगी ने रैन बसेरों में ठहरे सभी लोगों से आत्मीय संवाद किया। कोई डॉक्टर को दिखाने के लिए तो कोई परीक्षा या अन्य कार्य से गोरखपुर आया था। मुख्यमंत्री ने उनसे यह भी पूछा कि यहां रैन बसेरों में कोई परेशानी तो नहीं। सबने व्यवस्था को लेकर संतोषजनक जवाब दिया। सड़कों पर ठिठुरते न दिखाई दें बेसहारा व जरूरतमंद : मुख्यमंत्री रैन बसेरों का निरीक्षण करने के बाद मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जिला प्रशासन व नगर निकायों को निर्देशित किया गया है कि रैन बसेरों का व्यवस्थित संचालन करें। इसमें स्वयंसेवी संगठनों की भी मदद ली जाए। कोई भी बेसहारा या जरूरतमंद सड़कों पर ठिठुरता न दिखाई दे। उनके ठहरने की सम्मानजनक व्यवस्था कराई जाए। इसके साथ ही शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में हर जरूरतमंद को कंबल व ऊनी कपड़े उपलब्ध कराए जाएं। हर जगह पर पर्याप्त अलाव की व्यवस्था हो। बाबा खुद ले रहे सुधि तो दिक्कत किस बात की निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कुशलक्षेम और जरूरतों के बारे में पूछे जाने पर रैन बसेरों में ठहरे लोग भाव विह्वल हो गए। उन्हें सहसा यकीन नहीं हो रहा था कि प्रतिकूल मौसम में उनके ठहरने और भोजन की जानकारी लेने खुद मुख्यमंत्री उनके पास आए हैं। रैन बसेरों में ठहरे लोगों का कहना था कि जब बाबा (योगी आदित्यनाथ) खुद उनकी सुधि ले रहे हैं तो उन्हें किस बात की दिक्कत होगी। रैन बसेरों के निरीक्षण के दौरान महापौर सीताराम जयसवाल, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष एवं एमएलसी डॉ धर्मेंद्र सिंह, विधायक विपिन सिंह समेत प्रशासन, पुलिस व नगर निगम के अधिकारी उपस्थित रहे।

सीएम योगी ने किया महानगर में तीन रैन बसेरों का निरीक्षण, ठहरे जरुरतमंदों में वितरित किया भोजन Read More »

Mission Rozgar: CM to distribute appointment letters to 1395 selected candidates

As a part of ‘Mission Rozgar’ and to provide employment to every eligible person in the state, Chief Minister Yogi Adityanath will distribute appointment letters to newly appointed lecturers and assistant teachers in secondary schools on Sunday. Under Mission Rozgar, in the fifth phase, about 1395 candidates will be given appointment letters at Lok Bhavan in the state capital. Director, Secondary Education Dr. Mahendra Dev informed that 123 assistant teachers and 1272 lecturers will be included. Of these, 74 are women lecturers and 49 are male candidates who will be appointed as lecturers. About 870 women will be appointed as assistant teachers while 402 male candidates will be appointed as assistant teachers .

Mission Rozgar: CM to distribute appointment letters to 1395 selected candidates Read More »

Whenever there is a crisis, Rahul puts India in the dock, says CM

  Lucknow | Chief Minister Yogi Adityanath has termed the statement of former Congress President Rahul Gandhi on soldiers as “condemnable and shameful”, and has asked the Congress leader to apologise to the brave soldiers and to the country. The CM said that the statement of Congress leader Rahul Gandhi is indecent, childish and is going to inspire anti-national elements. “It amounts to humiliating India and India’s brave army internationally. We condemn his statement. When the whole country and the world are saying that the brave soldiers of India have foiled the acts of the infiltrators, to talk disrespectfully of them is something no Indian will accept it”, CM Yogi remarked. However, CM Yogi added that it was not for the first time that Rahul Gandhi has made a derogatory remark about the soldiers. “Even in Doklam, when there was a tussle between the armies of both the countries, Rahul Gandhi and the Congress were exposed. Instead of respecting the valour of the armed forces, they were patronising anti-India acts by meeting the Chinese ambassador.” Emphasising that Rahul Gandhi’s statement is “condemnable and shameful”, the Chief Minister said whenever there is a crisis, or a challenge, in front of the country, he exposes himself by putting India in the dock. “They point fingers at our brave soldiers. We condemn this thinking of Congress and Rahul Gandhi. Rahul Gandhi must apologise to the people of the country and the brave soldiers and also refrain from doing such things in future”, he concluded.

Whenever there is a crisis, Rahul puts India in the dock, says CM Read More »