Thelokjan

site logo

adipurush

क्या फिल्मों का टैक्स फ्री होना उनका Communal Politics में शामिल होने का नतीजा है ?

नई दिल्ली | जीएसटी (GST) कानून बनने के बाद कई राज्य सरकारों ने कई फिल्मों को टैक्स फ्री किया है। इसमें ‘कश्मीर फाइल्स’ और ‘केरला स्टोरी’ भी शामिल हैं. इस संबंध में पहली बात तो यह है कि GST के कानून में टैक्स फ्री करने का जो प्रावधान है, उसके लिए जीएसटी परिषद की सिफारिश जरूरी है। अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म ‘पैडमैन’ को 2018 में टैक्स फ्री करने के लिए जीएसटी परिषद का शुक्रिया अदा किया था। फिल्मों के टैक्स फ्री होने का एलान कौन करता है ? राज्यों के मुख्यमंत्रियों द्वारा फिल्मों के लिए जो टैक्स फ्री करने की घोषणा की जाती है, वह वास्तव में टैक्स से प्राप्त राजस्व को खर्च करने का फैसला होता है। सिनेमा के मालिक GST के उस हिस्से को वापस करने का दावा करते हैं, जो कि किसी राज्य के हिस्से का होता है। फिल्म टिकट पर कितना प्रतिशत GST लगता है? किसी सिनेमा हॉल या मल्टीप्लेक्स में फिल्म देखने के टिकट का दाम 100 रुपये से अधिक है, तो उस पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगता है और अगर टिकट की कीमत 100 से कम होती है, तो जीएसटी की दर 12 प्रतिशत हो जाती है. इसमें किसी भी राज्य का हिस्सा आधा होता है. दूसरा कि राज्यों द्वारा सिनेमा मालिकों को टैक्स का पैसा वापस करने के फैसले में समाज में आम लोगों के हितों का ध्यान नहीं रखा जाता है, बल्कि जिन फिल्मों को राजनीतिक लाभ का जरिया समझा जाता है, उसे ही सरकारों द्वारा टैक्स का पैसा वापस किया जाता है. कश्मीर फाइल्स और केरला स्टोरी उनमें शामिल है. यह विश्लेषण किया जा सकता है कि BJP शासित राज्यों ने किस तरह की फिल्मों को टैक्स का पैसा वापस करने की अधिसूचना जारी की. इससे पहले सर्जिकल स्ट्राइक के भी उदाहरण को शामिल किया जा सकता है. यह देखना दिलचस्प होगा कि समाज की आधी आबादी की मानसिक शारीरिक समस्याओं पर केंद्रित अक्षय कुमार की फिल्म के लिए दर्शकों को रियायत देने में उन सरकारों ने दिलचस्पी नहीं दिखाई, लेकिन महिलाओं के धर्म परिवर्तन की काल्पनिक कहानी ‘केरला स्टोरी’ के लिए BJP की राज्य सरकारें धड़ाधड़ ‘टैक्स फ्री’ करने की घोषणा के लिए एक-दूसरे के पीछे खड़ी हो गई. लेकिन जब टैक्स फ्री के लिए अधिसूचना जारी की तो उसमें टैक्स फ्री की कोई चर्चा नहीं थी. बल्कि सिनेमा मालिकों से राज्य सरकारों को ‘केरला स्टोरी’ के लिए दिए गए GST के पैसों को वापस लौटाने के फैसले की जानकारी दी गई है. यह मामला, तब सरकारी खाते से पैसे खर्च करने के मामले में तब्दील हो जाता है. हिंदी मीडियम भी ऐसी फिल्मों में शामिल हैं, लेकिन हिन्दी भाषा के लिए नहीं बल्कि ‘हिंदी’ के राजनीतिकरण के उद्देश्य को ध्यान में रखकर जीएसटी के पैसे के बराबर की राशि को वापस करने की घोषणा की गई.

क्या फिल्मों का टैक्स फ्री होना उनका Communal Politics में शामिल होने का नतीजा है ? Read More »

कब और किस OTT पर रिलीज़ होगी प्रभास की आदिपुरुष? इतने में तय हुआ सौदा

मुंबई, महाराष्ट्र | प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान स्टारर ‘आदिपुरुष’ बड़े पर्दे पर रिलीज के लिए तैयार है। फैंस भी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म 16 जून को बड़े पर्दे पर दस्तक देगी। ओम राउत के निर्देशन में बनी यह फिल्म करीब 600 करोड़ रुपये के बजट में बनी है। फिल्म की कमाई ज्यादा से ज्यादा हो इसके लिए मेकर्स ने एक बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म से सैकड़ों करोड़ रुपये में डील की है। फिलहाल इस फिल्म के वीएफएक्स और रामायण के मॉर्डन अडेप्टेशन को लेकर चर्चा जोरों पर है। लेकिन इसकी ओटीटी डील सुन आपके होश उड़ जाएंगे। सिनेमा घरों में रिलीज के सिर्फ 52 बाद आदिपुरुष ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ जाएगी। इसके लिए मेकर्स ने ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम (Amazon Prime) से डील है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अमेजॉन ने आदिपुरुष के मेकर्स को करीब 250 करोड़ रुपये दिए हैं। भारत में अमेजॉन और नेटफ्लिक्स में कड़ी टक्कर है। ऐसे में मेकर्स को काफी फायदा हुआ है। रिपोर्ट्स के अनुसार आदिपुरुष ने पहले ही अपने म्यूजिक, सैटेलाइट और अन्य डिजिटल राइट्स को बेचकर 432 करोड़ रुपये की भारी-भरकम कमाई भी कर ली है। फिल्म से कुछ बड़े आंकड़ों की उम्मीद आदिपुरुष का फैंस का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। 11 जून से इस फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। रिपोर्ट के अनुसार अब तक 1.5 लाख एडवांस टिकट बुक हो चुकी है। यानी 5 करोड़ रुपये के टिकट बिक चुके हैं। ऐसा माना जा रहा है कि यह फिल्म पहले ही दिन सभी भाषाओं को मिलाकर 100 करोड़ रुपये की कमाई कर लेगी। आदिपुरुष की कहानी आदिपुरुष में सुपरस्टार प्रभास मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की भूमिका निभा रहे हैं। कृति सेनन मां सीता यानी जानकी के किरदार में नजर आएंगी। वहीं लंकापति रावण का मजबूत किरदार सैफ अली खान निभा रहे हैं। देवदत्त नागे बजरंगबली की भूमिका निभा रहे हैं। वहीं सनी सिंह को पहली बार बड़ा रोल मिला है। वह लक्ष्मण का रोल प्ले करेंगे।

कब और किस OTT पर रिलीज़ होगी प्रभास की आदिपुरुष? इतने में तय हुआ सौदा Read More »