यूपी पुलिस चीफ के जिले में पुलिस ने नहीं सुनी रेप पीड़िता की फरियाद, बेबस पिता फांसी पर झूला
जालौन (यूपी) | यूपी पुलिस चीफ विजय कुमार के जिले जालौन में ही पुलिस के एक्शन न होने से कुपित रेप पीड़िता के पिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। इस घटना से पूरे पुलिस महकमें के कामकाज पर सवाल उठाना लाजिमी है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बार बार जोर देते हैं माफिया, बलात्कारी और गुण्डों का पुलिस दमन करे किन्तु अपने पुराने ढर्रे से हटने का नाम नहीं ले रही है। वादात जालौन के एट कोतवाली के अकोढी बैरागढ़ की है जहां दो युवकों ने एक युवती से रेप किया। एफआईआर कराने जब पिता थाने पहुंचा तो पुलिस ने टरका दिया। वारदात के बाद 30 मई बेबस पिता और रेप पीड़िता बेटी को साथ लेकर थाना-चौकी के चक्कर काट रहा था किन्तु पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया। इस बीच पिता ने जनसुनवाई पोर्टल पर भी अपनी शिकायत दर्ज कराई किन्तु इससे भी पुलिस हरकत में नहीं आयी। कर्रवाई न होने से और आगे कोई रास्ता दिखने के कारण उसने फांसी के फंदे को ही गले लगा लिया। BYTE : पीड़िता की माँ BYTE : असीम चौधरी ASP जालौन मृतक की बेटी से दो युवकों ने किया था रेप 30 मई से थाने के चक्कर लगा रहा था मृतक और पीड़िता पुलिस आरोपियों के खिलाफ नहीं कर रही थी कार्रवाई उलटा पुलिस पर धमकी देकर बयान बदलवाने के आरोप पीड़िता के पिता ने जनसुनवाई पोर्टल पर भी दर्ज कराई थी शिकायत इसके बावजूद नही हुई कार्यवाही