Thelokjan

site logo

odisha

Odisha Train Accident : अब तक 280 की मौत, सैकड़ों यात्री घायल, रेल मंत्री से 10 सवाल

Odisha Train Accident | बालासोर हादसे से जुडी एक बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमें ये बताया जा रहा है कि ये भयानक घटना के पीछे, गलत सिग्नलिंग एक बहुत बड़ी वजह है। इसी क्रम में रेल मंत्री से हमारे ये 10 सवाल हैं। 1 – क्या ट्रेनों में एंटी कॉलिजन सिस्टम (कवच) लगा हुआ था? 2 – अगर कवच था तो फिर टक्कर कैसे हुई? 3 – GPS मॉनिटरिंग में ट्रेन हादसे का पता क्यों नहीं चला? 4 – स्टेशन पास था तो ट्रेनों की रफ्तार इतनी तेज क्यों थी? 5 – क्या दुरंतो एक्सप्रेस का ऑटोमेटिक ब्रेकिंग सिस्टम फेल हुआ? 6 – क्या रेल में कोई क्रैक था या फिर प्लेट ढीली थी? 7 – क्या पटरियों में पहले से कोई खामी थी? 8 – क्या पटरियों की रूटीन जांच में कोई लापरवाही हुई? 9 – क्या पटरियों के साथ कोई छेड़छाड़ हुई? 10 – क्या तेज रफ्तार की वजह से डिरेल हुई ट्रेन?  

Odisha Train Accident : अब तक 280 की मौत, सैकड़ों यात्री घायल, रेल मंत्री से 10 सवाल Read More »

ओडिशा ट्रेन हादसा : हादसे के बाद इन ट्रेनों के बदले रुट, ये ट्रेनें रद्द

Odisha Train Accident | ओडिशा में 2 जून 2023 को भयानक ट्रेन हादसा हुआ। इस दुर्घटना के बाद दक्षिण पूर्व रेलवे ने घोषणा कर कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है साथ ही कई के रूट में भी बदलाव किए गए हैं। ओडिशा के बालासोर जिले में हुए इस ट्रेन हादसे में अभी तक की मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कम से कम 280 यात्रियों की मौत हो गई, वहीं 900 से अधिक घायल बताए जा रहें है। इस हादसे में तीन अलग-अलग पटरियों पर बेंगलुरू-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस, कोरोमंडल एक्सप्रेस और मालगाड़ी के बीच तीन-तरफा टक्कर हुई। इस हादसे के बाद किन ट्रेनों के रूट में बदलाव किए गए और कौन सी ट्रेनें रद्द हुई हैं आइए जानते हैं। 2 जून को चलनी वाली ये ट्रेनें रद्द 1- 12837 हावड़ा-पुरी एक्सप्रेस की यात्रा 2- 12863 हावड़ा-सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल एक्सप्रेस 3- 12839 हावड़ा-चेन्नई मेल 4- 12895 शालीमार-पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस 5- 20831 शालीमार-संबलपुर एक्सप्रेस 6- 02837 संतरागाछी-पुरी स्पेशल 7- 22201 सियालदह-पुरी दुरंतो एक्सप्रेस 8- 08411 बालासोर-भुवनेश्वर स्पेशल 9- 08415 जलेश्वर-पुरी स्पेशल 10- 12891 बंगरीपोसी-पुरी, एक्सप्रेस 3 जून को चलने वाली ये ट्रेनें रद्द 1- 08415 जलेश्वर-पुरी स्पेशल 2- 12891 बंगरीपोसी-पुरी, एक्सप्रेस 3- 18021 खड़गपुर-खुर्दा रोड एक्सप्रेस 4- 08063 खरगपुर -भद्रक स्पेशल 5- 22895 हावड़ा-पुरी एक्सप्रेस 6- 12703 हावड़ा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस 7- 12821 शालीमार-पुरी एक्सप्रेस 8- 12245 हावड़ा-सर एम विश्वेश्वरैव टर्मिनल एक्सप्रेस 9- 08031 बालसोड़े-भद्रक स्पेशल 10- 18045 शालीमार-हैदराबाद ईस्ट कोस्ट एक्सप्रेस 11- 20889 हावड़ा-तिरुपति एक्सप्रेस 12- 18044 भद्रक-हावड़ा एक्सप्रेस 13- 18038 जाजपुर क्योंझर रोड-खड़गपुर एक्सप्रेस 14- 12073 हावड़ा-भुवनेश्वर एक्सप्रेस 15- 12074 भुवनेश्वर-हावड़ा एक्सप्रेस 16- 12277 हावड़ा-पुरी शताब्दी एक्सप्रेस 17- 12078 पुरी-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस 18- 08032 भद्रक-बालासोर स्पेशल 19- 12822 पुरी-शालीमार एक्सप्रेस 20- 12815 पुरी-आनंद विहार एक्सप्रेस 21- 08064 भद्रक-खरगपुर स्पेशल 22- 22896 पुरी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस 23- 08416 पुरी-जलेश्वर स्पेशल 24- 08439 पुरी-पटना स्पेशल रेलवे के प्रवक्ता अमिताभ शर्मा ने कहा कि शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस के 10-12 डिब्बे बालेश्वर के पास शाम करीब सात बजे पटरी से उतर गए और दूसरी तरफ की पटरी पर जा गिरे। यशवंतपुर से हावड़ा जा रही हावड़ा एक्सप्रेस पटरी से उतरे डिब्बों से टकरा गई, जिससे उस ट्रेन के तीन या चार डिब्बे पटरी से उतर गए। इन ट्रेनों के हुए रुट डाइवर्ट 1- 12801 पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 2 जून को पुरी से जाखपुरा और जरोली रूट से चलेगी 2- 2 जून को पुरी से 18477 पुरी-ऋषिकेश कलिंग उत्कल एक्सप्रेस अंगुल-संबलपुर सिटी-झारसुगुड़ा रोड-आईबी रूट से चलेगी 3- 2 जून को पुरी से 03229 पुरी-पटना स्पेशल जाखपुरा-जरोली रूट से चलेगी 4- 2 जून को पुरी से 03229 पुरी-पटना स्पेशल जाखपुरा-जरोली रूट से चलेगी 5- 12840 चेन्नई-हावड़ा मेल 1 जून को चेन्नई से जाखपुरा-जरोली रूट से चलेगी 6- वास्को से 18048 वास्को डी गामा-हावड़ा अमरावती एक्सप्रेस 1 जून को जाखपुरा-जारोली रूट से चलेगी. 7- 22850 सिकंदराबाद-शालीमार एक्सप्रेस 2 जून को सिकंदराबाद से जाखपुरा और जरोली के रास्ते चलेगी. 8- 22804 संबलपुर-शालीमार एक्सप्रेस 2 जून को संबलपुर से वाया संबलपुर सिटी-झारसुगुड़ा रूट से चलेगी. 9- 15929 तांबरम-न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस एक जून को तांबरम से रानीताल-जारोली रूट से चलेगी. 10- 12509 बेंगलुरु-गुवाहाटी एक्सप्रेस 1 जून को विजयनगरम-टिटिलागढ़-झारसुगुड़ा-टाटा रूट से चलेगी 11- 22807 संतरागाछी-चेन्नई एक्सप्रेस 2 जून से शुरू होकर टाटानगर होकर चलेगी 12- 22873 दीघा-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस 2 जून से शुरू होकर टाटानगर के रास्ते चलेगी 13- 18409 शालीमार-पुरी श्री जगन्नाथ एक्सप्रेस 2 जून से शुरू होकर टाटानगर होकर चलेगी 14- 22817 हावड़ा-मैसूर एक्सप्रेस यात्रा 2 जून से शुरू होकर टाटानगर होकर चलेगी

ओडिशा ट्रेन हादसा : हादसे के बाद इन ट्रेनों के बदले रुट, ये ट्रेनें रद्द Read More »