Home » UP Govt
Mahakumbh to drive over 1% growth in UP’s GDP, generate Rs 4 lakh crore business: Experts
Mahakumbh 2025 in Prayagraj is poised to create a significant cultural, social, and economic impact. Chief Minister Yogi Adityanath recently highlighted its potential to generate Rs 2 lakh crore in business, with experts predicting a 1% boost to Uttar Pradesh’s GDP and a substantial rise in GST collections during the 45-day mega event. The spending by millions of devotees from across the globe is expected to enhance demand, leading to increased production, job creation, and greater financial flow for small and large businesses alike. Additionally, the substantial revenue generated for the government will be reinvested in the state’s infrastructure, further accelerating development. Overall, Mahakumbh 2025 is set to be a pivotal step toward achieving Chief Minister Yogi Adityanath’s vision of making Uttar Pradesh a one trillion-dollar economy. According to renowned CA and economist Pankaj Gandhi Jaiswal, the Mahakumbh 2025 has the potential to boost both nominal and real GDP figures by up to 1%. The Uttar Pradesh government estimates that approximately 45 crore people, both domestic and international, will attend this year’s Mahakumbh. Many of these visitors will also travel to prominent destinations like Kashi, Ayodhya, and Chitrakoot. Factoring in the average per capita expenditure, including travel, stay, and other costs, the spending is projected to be around Rs 10,000 per person. When multiplied by 45 crore visitors, the total economic activity generated could amount to a staggering Rs 4.5 lakh crore. Even with a conservative estimate accounting for a 10% margin of error, the economic contribution would still exceed Rs 4 lakh crore, making it a remarkable boost for the economy. This financial infusion will not only strengthen quarterly GDP figures but also contribute significantly to the country’s annual national GDP, reinforcing the overall economic momentum. According to Jaiswal, the government’s investment in Mahakumbh 2025 will yield returns many times over. The double-engine government is allocating approximately Rs 16,000 crore to organize the grand event. Based on current projections, this investment is set to generate significant revenue for the government. For instance, calculating the average GST collection on the estimated Rs 4 lakh crore economic activity results in a potential revenue of Rs 50,000 crore. Adding income tax and other indirect taxes on the earnings generated from this expenditure, the figure could rise to Rs 1 lakh crore, demonstrating the multiplier effect of the government’s investment. These projections indicate that, beyond the theoretical calculations, the Mahakumbh will deliver substantial economic benefits. The financial gains in the following quarter are expected to invigorate the economy. Even the stock market is likely to reflect this positivity through robust quarterly figures. According to noted CA Anil Gupta from Prayagraj, while the emotional and spiritual significance of the Mahakumbh is undeniable, its economic impact is equally noteworthy. The government’s substantial investment in this year’s Mahakumbh is set to generate significant revenue through avenues such as railways, transport, electricity, and rental income from the land allotted for the event. When combined, these factors are projected to contribute around Rs 1 lakh crore to revenue, including GST and infrastructure earnings. The reinvestment of this revenue into infrastructure will have a cascading effect on the economy. The influx of visitors from across the globe is also expected to boost tourism significantly. Highlighting Prayagraj’s transformation, Gupta noted that the city, which previously lacked 5-star and 7-star hotels, now hosts such establishments to cater to international tourists, further strengthening its economic landscape. These developments are likely to drive a 1% increase in GDP growth, with GST collections across Uttar Pradesh, including Prayagraj, anticipated to triple during December, January, and February. The overall impact of Mahakumbh 2025 is expected to have a lasting impact on the state’s economy. Dr. AK Singhal, retired Dean of the Commerce Faculty and Finance Officer at Allahabad University, praised the double-engine government for its efforts in making Mahakumbh 2025 a grand success. “The economic impact will be tremendous, benefiting the entire state, including Prayagraj. Crores of people from across the country and abroad will come here and spend money, directly boosting the incomes of transport operators, local vendors, shopkeepers, rickshaw pullers, taxi drivers, and boatmen,” he stated. Dr. Singhal estimated that the event could generate Rs 40,000 to Rs 50,000 crore, with the government potentially earning up to ten times its investment. “This revenue will be reinvested into the state’s development, strengthening the vision of Sabka Saath, Sabka Vikas. Both the state and national economy will see significant benefits,” he added. Highlighting the ripple effect, Dr. Singhal noted that visitors traveling to destinations like Ayodhya, Chitrakoot, Varanasi, Vindhyachal, and Allahabad would further contribute to the state’s revenue. GST collections in Uttar Pradesh are also expected to witness a significant surge. He emphasized that the increased revenue would fuel development, enhance purchasing power, boost demand, and drive production, creating a positive cycle of economic growth for the state and beyond.
UP:एकता, समता और समरसता का महाकुम्भ है प्रयागराज का महाकुम्भ
महाकुम्भनगर। तीर्थराज प्रयागराज में संगम तट पर सनातन आस्था और संस्कृति के महापर्व महाकुम्भ का आयोजन हो रहा है। प्रयागराज का महाकुम्भ विश्व का सबसे बड़ा मानवीय और आध्यात्मिक सम्मेलन है। यूनेस्को ने महाकुम्भ को मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत घोषित किया है। प्रयागराज महाकुम्भ में मानवता के महापर्व में देश के कोने-कोने से अलग-अलग भाषा, जाति, पंथ, संप्रदाय के लोग बिना किसी भेदभाव के एक साथ त्रिवेणी संगम में डुबकी लगा रहे हैं। श्रद्धालु साधु संन्यासियों का आशीर्वाद ले रहे हैं, मंदिरों में दर्शन कर अन्नक्षेत्र में एक ही पंगत में बैठ कर भण्डारों में प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं। एकता, समता, समरसता का महाकुम्भ सनातन संस्कृति के उद्दात मूल्यों का सबसे बड़ा मंच है। भारत की सांस्कृतिक विविधता में समायी हुई एकता का सबसे बड़ा मंच है महाकुम्भ महाकुम्भ न केवल भारत की सांस्कृतिक विविधता में समायी हुई एकता और समता के मूल्यों का सबसे बड़ा प्रदर्शन स्थल है। जिसे दुनिया भर से आये पर्यटक और पत्रकार देख कर आश्चर्यचकित हुए बिना नहीं रह पाते। कैसे अलग-अलग भाषा भाषी, रहन-सहन, रिति-रिवाज को मानने वाले एकता के सूत्र में बंधे संगम में स्नान करने चले आते हैं। साधु-संन्यासियों के अखाड़े हो या तीर्थराज के मंदिर और घाट बिना रोक टोक श्रद्धालु दर्शन,पूजन करने जा रहे हैं। संगम क्षेत्र में चल रहे अनेकों अन्नभण्डार सभी भक्तों, श्रद्धालुओं के लिए दिनरात खुले हैं। जहां सभी लोग एक साथ पंगत में बैठ कर प्रसाद और भोजन ग्रहण कर रहे हैं। महाकुम्भ मेले में भारत की विविधता इस तरह समरस हो जाती है कि उनमें किसी तरह का भेद कर पाना संभव नहीं है। प्रयागराज महाकुम्भ एकता,समता,समरसता के महाकुम्भ का सबसे बड़ा उदाहरण महाकुम्भ में सनातन परंपरा को मनाने वाले शैव, शाक्त, वैष्णव, उदासीन, नाथ, कबीरपंथी, रैदासी से लेकर भारशिव, अघोरी, कपालिक सभी पंथ और संप्रदायों के साधु,संत एक साथ मिलकर अपने-अपने रिति-रिवाजों से पूजन-अर्चन और गंगा स्नान कर रहे हैं। संगम तट पर लाखों की संख्या में कल्पवास करने आये श्रद्धालु देश के कोने-कोने से अलग-अलग जाति, वर्ग, भाषा को बोलने वाले हैं। यहाँ सभी साथ मिलकर महाकुम्भ की परंपराओं का पालन कर रहे हैं। महाकुम्भ में अमीर, गरीब, व्यापारी, अधिकारी सभी तरह के भेदभाव भुलाकर एक साथ एक भाव में संगम में डुबकी लगा रहे हैं। महाकुम्भ और मां गंगा नर, नारी, किन्नर, शहरी, ग्रामीण, गुजराती, राजस्थानी, कश्मीरी, मलयाली किसी में भेद नहीं करती। अनादि काल से सनातन संस्कृति की समता,एकता कि ये परंपरा प्रयागराज में संगम तट पर महाकुम्भ में अनवरत चलती आरही है। सही मायनों में प्रयागराज महाकुम्भ एकता,समता,समरसता के महाकुम्भ का सबसे बड़ा उदाहरण है।
Chief Secretary directs fine-tuning of preparations for Mauni Amavasya festival
Mahakumbh Nagar: Yogi government has now shifted its complete focus to the preparations for the Amrit Snan on Mauni Amavasya, scheduled for January 29. To strengthen the arrangements, Chief Secretary Manoj Kumar Singh and Uttar Pradesh DGP Prashant Kumar conducted a visit to the Mahakumbh area on Thursday. During their visit, they chaired a high-level review meeting at the ICCC auditorium. The Chief Secretary noted that the arrangements and facilities during the previous festivals were commendable but emphasized the need for further refinement. He stated that preparations must also account for the anticipated visit of the Prime Minister to the Mahakumbh, along with a possible cabinet meeting. He instructed that all preparations should be completed promptly and directed that sector magistrates, police, and officers from all departments ensure their presence in all sectors. ▪️ The Chief Secretary emphasized that Paush Purnima and Makar Sankranti festivals were conducted safely and successfully. Now, the focus must shift to preparations for the major festival of Mauni Amavasya. He noted that the arrangements and facilities during the past two festivals have been commendable but require further fine-tuning. He highlighted that after 144 years, Paush Purnima and Makar Sankranti were celebrated together, offering a unique opportunity for a dress rehearsal ahead of Mauni Amavasya. ▪️ Addressing the facilities provided by the Railways, he suggested improving the signage directing devotees to railway stations. The signage should clearly indicate which station devotees need to go to and provide visible information about the availability of trains to their destinations. Key details about trains and stations should be displayed on digital screens, along with the distance to Sangam for the convenience of visitors. Railways must ensure that passengers departing from a station can return via the same station. ▪️ He further directed that train operations on Mauni Amavasya should begin early in the morning, even if it requires reducing the number of normal trains for that day. DGP Prashant Kumar added that the running status of trains must be displayed at prominent locations in the city, and under no circumstances should train platforms be changed. These measures aim to streamline the travel experience for devotees and ensure their convenience. ▪️ While reviewing the facilities in the fair area, the Chief Secretary emphasized the need for seamless telecom services during major bathing festivals and the Amrit Snan. He stated that the telecom infrastructure in the fair area is robust, and under no circumstances should devotees face issues with phone connectivity. ▪️ The Chief Secretary instructed the Transport Department to ensure the operation of additional buses from Prayagraj for the convenience of devotees, with special focus on running regular services to Ayodhya. He stressed the importance of clear communication to prevent crowds from gathering at closed stations and directed the department to establish systems that help devotees easily identify where they can board their buses. ▪️ Reviewing the preparations by the PWD, he directed that sturdy iron railings must be installed along all pontoon bridges without any gaps to ensure safety. He also instructed that additional signage be put in place to further assist devotees and enhance their experience. ▪️Regarding cleanliness, the Chief Secretary directed that there should be adequate number of toilets and urinals at Sangam Nose. There should be no complaint of overflow anywhere. Also, VIP toilets should be provided in the Akhara area. He said that all 1.5 lakh toilets should be installed by January 20. ▪️ The Chief Secretary emphasized the importance of ensuring drinking water facilities across all public and private institutions within the fair area. He directed that tap connections be provided on a priority basis, ensuring sufficient water availability in all establishments, including Judges Colony and Media Colony. Additionally, he instructed the Irrigation Department to monitor and maintain the water level and purity at the ghats. ▪️ During the review of security arrangements, the Chief Secretary and DGP provided necessary guidelines. The Chief Secretary stressed the need for an adequate police presence at all locations, including the fair area, and directed that police personnel must report to duty on time to ensure seamless security measures.
Mahakumbh 2025: UP’s handicrafts set for Rs 35 crore business at Sangam market
Mahakumbh 2025, the grand festival at Sangam in Prayagraj, is proving to be a significant platform for the artisans of Uttar Pradesh. As part of this, the magnificent ‘One District, One Product’ (ODOP) exhibition, set up across an expansive area of 6,000 square meters, showcases an array of exquisite handicrafts, including carpets, zari-zardozi work, Firozabad’s glass toys and Varanasi’s wooden toys among other things. Sharad Tandon, the Joint Commissioner of Industries in Prayagraj Division, highlighted the remarkable growth in business from the last Mahakumbh held in 2019. “In 2019, the turnover was Rs 4.30 crore, but this time we anticipate a turnover of up to Rs 35 crore. This remarkable increase will offer new opportunities for employment and empower small entrepreneurs,” Tandon said. Adding another dimension to the event, Flipkart has set up a stall where local entrepreneurs are being offered a free sales opportunity. Artisans and handicraft sellers can now sell their products on Flipkart’s platform without any charges, which has been attracting a large number of shoppers and visitors. The exhibition also brings forward the rich cultural heritage of Uttar Pradesh through various crafts and Geographical Indication (GI) products. Dr. Rajnikant, a GI expert, informed that 75 GI products from the state are on display as part of the ODOP initiative. These include Varanasi’s red chilies, Banarasi sarees, Pratapgarh’s amla, brass utensils from Mirzapur, and the terracotta from Gorakhpur. Additionally, carpets from Kushinagar and glass toys and utensils from Firozabad are among the exhibition’s top attractions. Among the 75 GI products, 34 are from the Kashi region, which has played an important role in securing the GI tag, offering recognition and protection to these unique crafts. Dr. Rajnikant also mentioned efforts to bring other iconic products like Banaras Thandai, Lal Peda, and Banarasi Tabla to the global stage. The ODOP scheme, which has been implemented under the guidance of the Uttar Pradesh MSME Department and CM Yogi Adityanath, has provided a massive boost to the state’s handicrafts and cottage industries. The Mahakumbh 2025 not only strengthens the region’s spiritual and cultural identity but also creates a vital business platform for entrepreneurs. Visitors from across India and abroad are embracing the opportunity to purchase products from local artisans, highlighting the growing popularity of these handcrafted treasures.
UP: स्वच्छ महाकुंभ,अमृत स्नान के बाद सफाई अभियान शुरू
महाकुम्भ नगर। पौष पूर्णिमा स्नान पर्व और मकर संक्रांति के अमृत स्नान के बाद महाकुम्भ क्षेत्र को स्वच्छ करने के लिए बड़े पैमाने पर स्वच्छता अभियान शुरू कर दिया गया है। घाटों पर गंदगी को तेजी से साफ किया जा रहा है। सफाई कर्मी लगातार घाटों पर तैनात हैं और हर प्रकार की गंदगी को हटाने का कार्य जारी है। वहीं, शौचालयों में भी स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि योगी सरकार ने इस बार महाकुम्भ को स्वच्छ महाकुम्भ के रूप में स्थापित करने का संकल्प लिया है। इसी क्रम में इस बार स्वच्छता पर विशेष जोर दिया गया है। विगत 2 दिनों में महाकुम्भ में 5 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने स्नान किया है, जिसके बाद मेला प्रशासन ने स्वच्छता अभियान चलाने का निर्णय लिया है। जगह-जगह फैली गंदगी को हटाने में जुटा प्रशासन मेला क्षेत्र में बचे कचरे को हटाने के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है। श्रद्धालुओं द्वारा छोड़ी गई सामग्रियों को एकत्र कर उचित स्थान पर निस्तारित किया जा रहा है। एकत्रित कचरे को काले लाइनर बैग में जमा कर निस्तारित किए जाने की योजना पर तेजी से कार्य चल रहा है। शौचालयों की सफाई पर विशेष अभियान मेले के दौरान उपयोग किए गए शौचालयों की सफाई बड़े स्तर पर हो रहीहै। स्वच्छता कर्मचारियों की अतिरिक्त टीमों को इस कार्य में लगाया गया है। पार्किंग से लेकर घाटों तक स्थापित किए गए शौचालयों की स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। विगत दो दिनों में बड़ी संख्या में इन शौचालयों का उपयोग किया गया है, जिसके बाद इन्हें फिर से उपयोग में लाए जाने के लिए की आवश्यकता को देखते हुए मेला प्रशासन ने उचित कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। श्रद्धालुओं से भी स्वच्छता की अपील प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे मेला क्षेत्र में गंदगी न फैलाएं। उचित स्थानों पर कचरा डालें और स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करें। घाटों पर स्थापित पब्लिक एड्रेस सिस्टम से लगातार श्रद्धालुओं से यह अपील की जा रही है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी प्रशासन की अपील पर सहयोग करते हुए कचरे को घरों पर स्थापित डस्टबिन में ले जाकर डाल रहे हैं।
महाकुम्भ 2025 के पहले अमृत स्नान मकर संक्रांति के पावन अवसर पर नागा श्रद्धालुओं ने खींचा ध्यान
महाकुम्भ नगर। महाकुम्भ 2025 के प्रथम अमृत स्नान के दौरान नागा साधुओं का अद्भुत प्रदर्शन श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बना। त्रिवेणी तट पर इन साधुओं की पारंपरिक और अद्वितीय गतिविधियों ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। अमृत स्नान के लिए ज्यादातर अखाड़ों का नेतृत्व कर रहे इन नागा साधुओं का अनुशासन और उनका पारंपरिक शस्त्र कौशल देखने लायक था। कभी डमरू बजाते हुए तो कभी भाले और तलवारें लहराते हुए, इन साधुओं ने युद्ध कला का अद्भुत प्रदर्शन किया। लाठियां भांजते और अठखेलियां करते हुए ये साधु अपनी परंपरा और जोश का प्रदर्शन कर रहे थे। घोड़ों पर और पैदल निकली शोभा यात्रा अमृत स्नान के लिए निकली अखाड़ों की शोभा यात्रा में कुछ नागा साधु घोड़ों पर सवार थे तो कुछ पैदल चलते हुए अपनी विशिष्ट वेशभूषा और आभूषणों से सजे हुए थे। जटाओं में फूल, फूलों की मालाएं और त्रिशूल हवा में लहराते हुए उन्होंने महाकुम्भ की पवित्रता को और भी बढ़ा दिया। स्व-अनुशासन में रहने वाले इन साधुओं को कोई रोक नहीं सकता था, लेकिन वो अपने अखाड़ों के शीर्ष पदाधिकारियों के आदेशों का पालन करते हुए आगे बढ़े। नगाड़ों की गूंज के बीच उनके जोश ने इस अवसर को और भी खास बना दिया। त्रिशूल और डमरू के साथ उनके प्रदर्शन ने यह संदेश दिया कि महाकुम्भ केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि प्रकृति और मनुष्य के मिलन का उत्सव है। नृत्य, नगाड़े और उत्साह शोभायात्रा के दौरान मीडिया ही नहीं, बल्कि आम श्रद्धालुओं के मोबाइल के कैमरे भी नागा साधुओं को कैप्चर करने के लिए हवा में लहरा रहे थे। नागा भी किसी को निराश नहीं कर रहे थे, बल्कि वो अपने हाव भाव से उन्हें आमंत्रित कर रहे थे। कुछ नागा तो आंखों में काला चश्मा लगाकर आम लोगों से इंटरैक्ट भी कर पा रहे थे। उनकी इस स्टाइल को हर कोई कैद कर लेना चाहता था। यही नहीं, नागा साधु नगाड़ों की ताल पर नृत्य करते हुए अपनी परंपराओं का जीवंत प्रदर्शन कर रहे थे। उनकी जोश और उत्साह से भरपूर गतिविधियों ने श्रद्धालुओं के बीच अपार उत्साह पैदा किया। जितने उत्साहित नागा साधु थे, उतने ही श्रद्धालु भी उनकी हर गतिविधि को देख मंत्रमुग्ध हो गए। स्नान के दौरान भी मस्ती स्नान के दौरान भी नागा साधुओं का अंदाज निराला था। त्रिवेणी संगम में उन्होंने पूरे जोश के साथ प्रवेश किया और बर्फ के समान पानी के साथ ऐसे अठखेलियां कीं जैसे वो गुनगुने पानी में उतरे हों। इस दौरान सभी नागा आपस में मस्ती करते नजर आए। इस दौरान उन्होंने मीडिया के साथ भी अठखेलियां कीं और कैमरामैन पर पानी छिड़क दिया। महिला नागा संन्यासी भी जुटीं पुरुष नागा साधुओं के साथ ही महिला नागा संन्यासियों की भी बड़ी संख्या में मौजूदगी रही। पुरुष नागाओं की तरह ही महिला नागा संन्यासी भी उसी ढंग से तप और योग में लीन रहती हैं। फर्क सिर्फ इतना होता है कि ये गेरुआ वस्त्र धारत करती हैं उसमें भी ये बिना सिलाया वस्त्र धारण करती हैं। उन्हें भी परिवार से अलग होना पड़ता है। खुद के साथ परिवार के लोगों का पिंड दान करना होता है तब जाकर महिला नागा संन्यासी बन पाती हैं। जब एक बार महिला नागा संन्यासी बन जाती हैं तो उनका लक्ष्य धर्म की रक्षा, सनातन की रक्षा करना होता है। इस महाकुम्भ में हर कोई इनके बारे में जानने को उत्सुक नजर आ रहा है। श्रद्धालुओं के लिए संदेश नागा साधुओं ने अपने व्यवहार और प्रदर्शन से यह संदेश दिया कि महाकुम्भ केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि मनुष्य के आत्मिक और प्राकृतिक मिलन का उत्सव है। उनकी हर गतिविधि में महाकुम्भ की पवित्रता और उल्लास का अद्वितीय अनुभव झलक रहा था। महाकुम्भ 2025 का यह आयोजन नागा साधुओं की विशिष्ट गतिविधियों और उनकी परंपराओं के कारण लंबे समय तक याद रखा जाएगा।
Must Read
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पैरालम्पिक खिलाड़ी रूबीना और कपिल को अर्जुन अवॉर्ड 2024 से सम्मानित होने पर दी बधाई
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मध्यप्रदेश के पैरा शूटर खिलाड़ी रुबीना फ्रांसिस एवं जूडो खिलाड़ी कपिल परमार को देश के प्रतिष्ठित “अर्जुन अवॉर्ड 2024” से सम्मानित होने पर हार्दिक बधाई दी है। राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने शुक्रवार को नई दिल्ली में जबलपुर की पैरालंपिक खिलाड़ी रूबीना फ्रांसिस और सीहोर के पैरा जूडो खिलाड़ी कपिल परमार को सम्मानित किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि दोनों खिलाड़ियों की इस उपलब्धि से प्रदेश और देशवासी गौरवान्वित हुए हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बाबा महाकाल से प्रदेश के खिलाड़ियों को इसी तरह प्रदर्शन तथा प्रतिभा से नए कीर्तिमान स्थापित करने की प्रार्थना की है।
Mahakumbh to drive over 1% growth in UP’s GDP, generate Rs 4 lakh crore business: Experts
Mahakumbh 2025 in Prayagraj is poised to create a significant cultural, social, and economic impact. Chief Minister Yogi Adityanath recently highlighted its potential to generate Rs 2 lakh crore in business, with experts predicting a 1% boost to Uttar Pradesh’s GDP and a substantial rise in GST collections during the 45-day mega event. The spending by millions of devotees from across the globe is expected to enhance demand, leading to increased production, job creation, and greater financial flow for small and large businesses alike. Additionally, the substantial revenue generated for the government will be reinvested in the state’s infrastructure, further accelerating development. Overall, Mahakumbh 2025 is set to be a pivotal step toward achieving Chief Minister Yogi Adityanath’s vision of making Uttar Pradesh a one trillion-dollar economy. According to renowned CA and economist Pankaj Gandhi Jaiswal, the Mahakumbh 2025 has the potential to boost both nominal and real GDP figures by up to 1%. The Uttar Pradesh government estimates that approximately 45 crore people, both domestic and international, will attend this year’s Mahakumbh. Many of these visitors will also travel to prominent destinations like Kashi, Ayodhya, and Chitrakoot. Factoring in the average per capita expenditure, including travel, stay, and other costs, the spending is projected to be around Rs 10,000 per person. When multiplied by 45 crore visitors, the total economic activity generated could amount to a staggering Rs 4.5 lakh crore. Even with a conservative estimate accounting for a 10% margin of error, the economic contribution would still exceed Rs 4 lakh crore, making it a remarkable boost for the economy. This financial infusion will not only strengthen quarterly GDP figures but also contribute significantly to the country’s annual national GDP, reinforcing the overall economic momentum. According to Jaiswal, the government’s investment in Mahakumbh 2025 will yield returns many times over. The double-engine government is allocating approximately Rs 16,000 crore to organize the grand event. Based on current projections, this investment is set to generate significant revenue for the government. For instance, calculating the average GST collection on the estimated Rs 4 lakh crore economic activity results in a potential revenue of Rs 50,000 crore. Adding income tax and other indirect taxes on the earnings generated from this expenditure, the figure could rise to Rs 1 lakh crore, demonstrating the multiplier effect of the government’s investment. These projections indicate that, beyond the theoretical calculations, the Mahakumbh will deliver substantial economic benefits. The financial gains in the following quarter are expected to invigorate the economy. Even the stock market is likely to reflect this positivity through robust quarterly figures. According to noted CA Anil Gupta from Prayagraj, while the emotional and spiritual significance of the Mahakumbh is undeniable, its economic impact is equally noteworthy. The government’s substantial investment in this year’s Mahakumbh is set to generate significant revenue through avenues such as railways, transport, electricity, and rental income from the land allotted for the event. When combined, these factors are projected to contribute around Rs 1 lakh crore to revenue, including GST and infrastructure earnings. The reinvestment of this revenue into infrastructure will have a cascading effect on the economy. The influx of visitors from across the globe is also expected to boost tourism significantly. Highlighting Prayagraj’s transformation, Gupta noted that the city, which previously lacked 5-star and 7-star hotels, now hosts such establishments to cater to international tourists, further strengthening its economic landscape. These developments are likely to drive a 1% increase in GDP growth, with GST collections across Uttar Pradesh, including Prayagraj, anticipated to triple during December, January, and February. The overall impact of Mahakumbh 2025 is expected to have a lasting impact on the state’s economy. Dr. AK Singhal, retired Dean of the Commerce Faculty and Finance Officer at Allahabad University, praised the double-engine government for its efforts in making Mahakumbh 2025 a grand success. “The economic impact will be tremendous, benefiting the entire state, including Prayagraj. Crores of people from across the country and abroad will come here and spend money, directly boosting the incomes of transport operators, local vendors, shopkeepers, rickshaw pullers, taxi drivers, and boatmen,” he stated. Dr. Singhal estimated that the event could generate Rs 40,000 to Rs 50,000 crore, with the government potentially earning up to ten times its investment. “This revenue will be reinvested into the state’s development, strengthening the vision of Sabka Saath, Sabka Vikas. Both the state and national economy will see significant benefits,” he added. Highlighting the ripple effect, Dr. Singhal noted that visitors traveling to destinations like Ayodhya, Chitrakoot, Varanasi, Vindhyachal, and Allahabad would further contribute to the state’s revenue. GST collections in Uttar Pradesh are also expected to witness a significant surge. He emphasized that the increased revenue would fuel development, enhance purchasing power, boost demand, and drive production, creating a positive cycle of economic growth for the state and beyond.
छत्तीसगढ़ ने स्वच्छ पर्यावरण और नेट जीरो एमिशन के लक्ष्य को पाने की दिशा में की है बड़ी पहल : मुख्यमंत्री
छत्तीसगढ़ ने स्वच्छ पर्यावरण और नेट जीरो एमिशन के लक्ष्य को पाने की दिशा में बड़ी पहल की है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में नगरीय ठोस अपशिष्ट से कंप्रेस्ड बायोगैस उत्पादन के लिए छत्तीसगढ़ बायोफ्यूल विकास प्राधिकरण, गेल इंडिया लिमिटेड, भारत पेट्रोलियम और प्रदेश के 6 नगर निगमों के बीच ऐतिहासिक त्रिपक्षीय एमओयू संपन्न होने के अवसर पर यह बात कही। मुख्यमंत्री ने सभी संस्थाओं को इस विशेष एमओयू के लिए शुभकामनाएं दी और कहा कि यह कदम स्वच्छता, ऊर्जा उत्पादन और सतत विकास के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ को एक नई पहचान दिलाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ के विकास में आज एक और महत्वपूर्ण कड़ी जुड़ रही है। छत्तीसगढ़ में सतत योजना के अंतर्गत नगरीय ठोस अपशिष्ट से कम्प्रेस्ड बायोगैस उत्पादन की दिशा में हम तेजी से आगे बढ़ रहे है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत की थी और इसी पहल के माध्यम से देशवासियों में अपने परिवेश की स्वच्छता को लेकर व्यापक चेतना आई थी। उन्होंने कहा कि अब प्रदेश में स्वच्छता को लेकर बेहतर काम हो रहे हैं। नगरीय निकायों में इन संयंत्रो की स्थापना से शहरों को स्वच्छ-सुंदर बनाने का हमारा संकल्प पूरा होगा। जैव ईंधन के रूप में बायोगैस के उत्पादन से हमारी ऊर्जा की आवश्यकता भी पूरी होगी और वेस्ट टू एनर्जी की परिकल्पना भी साकार होगी। उन्होंने एमओयू में शामिल सभी संस्थाओं से संयंत्र की स्थापना के कार्य को समयबद्ध रूप से पूर्ण करने का करने को कहा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस एमओयू से पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता जैसे बड़े उद्देश्य की पूर्ति के साथ-साथ रोजगार भी सृजित होंगे। भारत सरकार के प्रतिष्ठित संस्थाओं के सहयोग से यह कार्य पूरा होगा और इस क्षेत्र में उनकी विशेषज्ञता का लाभ भी हमें मिलेगा। उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता और वेस्ट टू वेल्थ की दिशा में बड़े निर्णय लिए गए हैं। प्रदेश में स्वच्छता को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है और शहरों के लिए आज यह बहुत महत्वपूर्ण विषय हो गया है। हमारा लक्ष्य है कि नगर स्वच्छ, सुंदर और सुविधापूर्ण बने और भारत सरकार के प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ एमओयू से यह कार्य गुणवत्ता के साथ पूर्ण होगा। एमओयू के दौरान मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री सुबोध सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव श्री पी. दयानंद मुख्यमंत्री के सचिव डॉ. बसवराजु एस, गेल इंडिया, बीपीसीएल, छत्तीसगढ़ बायोफ्यूल विकास प्राधिकरण और 06 नगरीय निकायों के अधिकारी मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में सतत् योजना(Sustainable Alternative Towards Affordable Transportation) के अंतर्गत नगरीय ठोस अपशिष्ट से जैव ईंधन जैसे कि कम्प्रेस्ड बायोगैस (CBG) उत्पादन की अपार संभावनाएं हैं। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ बायोफ्यूल विकास प्राधिकरण (सीबीडीए) के निरंतर प्रयास से नगर पालिक निगम अंबिकापुर, रायगढ़, कोरबा, बिलासपुर, राजनांदगांव और धमतरी में नगरीय ठोस अपशिष्ट से कम्प्रेस्ड बायोगैस संयंत्र की स्थापना हेतु सीबीडीए, गेल एवं बीपीसीएल के साथ आज त्रिपक्षीय एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया। इनमें नगर पालिक निगम अंबिकापुर, रायगढ़, कोरबा और सीबीडीए एवं गेल इंडिया लिमिटेड के बीच तथा नगर पालिक निगम बिलासपुर, धमतरी, राजनांदगांव और सीबीडीए एवं भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) के बीच समझौता हुआ। परियोजना की प्रमुख विशेषताएं इस एमओयू के माध्यम से 6 नगर पालिक निगमों के लगभग 350 मीट्रिक टन प्रतिदिन नगरीय ठोस अपशिष्ट एवं लगभग 500 मीट्रिक टन अधिशेष बायोमास का उपयोग जैव ईंधन उत्पादन के लिये किया जावेगा। इन 06 संयंत्रों से प्रतिदिन लगभग 70 मीट्रिक टन कंप्रेस्ड बायोगैस का उत्पादन होगा। इन परियोजनाओं में लगभग 600 करोड़ रुपये का निवेश पूर्ण रूप से GAIL और BPCL द्वारा किया जाएगा। इसी प्रकार संयंत्रों से होने वाले उत्पादन और बिक्री से राज्य को प्रतिवर्ष लगभग 6 करोड़ रुपये का जीएसटी प्राप्त होगा। स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, जैविक खेती और नेट जीरो एमिशन की दिशा में अग्रसर होगा प्रदेश एमओयू के फलस्वरूप संयंत्रों की स्थापना से उत्पन्न सह-उत्पाद से जैविक खेती को बढ़ावा मिलेगा। कचरे के प्रभावी निपटान से ग्रीनहाउस गैस के उत्सर्जन में कमी आएगी और छत्तीसगढ़ नेट जीरो एमिशन प्राप्ति की दिशा में अग्रसर होगा।
BR:खगड़िया को मिली 430 करोड़ की सौगात, CM नीतीश ने 224 योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास
पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज खगड़िया जिले से प्रगति यात्रा के तीसरे चरण की शुरुआत की। मुख्यमंत्री ने खगड़िया जिले को 430 करोड़ रुपए की 224 विकासात्मक योजनाओं की सौगात दी। इनमें 89 योजनाओं का उद्घाटन एवं 135 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है। प्रगति यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री ने खगड़िया जिला अंतर्गत गोगरी प्रखंड के महेशखूंट में पशु आहार कारखाना का रिमोट के माध्यम से उद्घाटन किया। उद्घाटन के पश्चात् मुख्यमंत्री ने पशु आहार कारखाना का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को जानकारी देते हुए बताया कि 43 करोड़ रुपये की लागत से इस पशु आहार कारखाना का निर्माण कराया गया है, जिसकी उत्पादन क्षमता प्रतिदिन 300 मीट्रिक टन है। इस पशु आहार कारखाना से आस-पास के 5 लाख से अधिक पशुपालक लाभान्वित होंगे। मुख्यमंत्री ने पशु आहार कारखाना प्रांगण में खगड़िया जिले अंतर्गत विभिन्न विभागों से संबंधित विकासात्मक योजनाओं का रिमोट के माध्यम से शिलापट्ट का अनावरण कर उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने महेशखूंट पंचायत के वार्ड संख्या-12 का भ्रमण कर जल-जीवन-हरियाली योजना, हर घर नल जल योजना, मुख्यमंत्री स्ट्रीट लाइट योजना सहित विभिन्न विभागों द्वारा कराए गए विकासात्मक कार्यों एवं उपलब्ध कराई गई बुनियादी सुविधाओं की जानकारी ली। भ्रमण के क्रम में मुख्यमंत्री स्थानीय लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याओं से भी अवगत हुए। महेशखूंट पंचायत के वार्ड संख्या-12 में जीविका दीदियों एवं विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का मुख्यमंत्री ने अवलोकन किया। अवलोकन के क्रम में मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना का सांकेतिक चेक, मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति एवं जनजाति उद्यमी योजना का सांकेतिक चेक, अभियान बसेरा अंतर्गत सरकारी भूमि की बंदोबस्ती का प्रमाणपत्र, राज्य संपोषित मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजाना की चाबी, देशी गौ-पालन प्रोत्साहन अनुदान योजना का सांकेतिक चेक, समेकित मुर्गी विकास योजना अंतर्गत लेयर मुर्गी पालन पर अनुदान की योजना का स्वीकृति पत्र एवं सांकेतिक चेक, समेकित बकरी एवं भेड़ विकास योजना का सांकेतिक चेक, तालाब मत्स्य विशेष सहायता योजना हेतु अनुदान का सांकेतिक चेक, मुख्यमंत्री समेकित चौर विकास योजना का सांकेतिक चेक, फिश कियोस निर्माण हेतु अनुदान का सांकेतिक चेक, लघु फिश फीड मिल अभिस्थान हेतु अनुदान का सांकेतिक चेक, मोबाइल फिश कियोस की चाबी, साइकिल-सह-आइस बॉक्स की चाबी, पौधा संरक्षण संभाग अंतर्गत कृषि क्लीनिक स्थापना हेतु अनुदान का सांकेतिक चेक, कस्टम हायरिंग सेंटर की चाबी, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान का सांकेतिक चेक, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति योजना का सांकेतिक चेक, दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल की चाबी, मुख्यमंत्री अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना का सांकेतिक चेक, बिहार शताब्दी असंगठित कार्य क्षेत्र कामगार एवं शिलपकार सामाजिक सुरक्षा (संशोधन) योजना अंतर्गत (मुत्यु लाभ) का सांकेतिक चेक, बिहार राज्य प्रवासी मजदूर दुर्घटना अनुदान योजना (संशोधित)-2023 (मृत्यु लाभ) का सांकेतिक चेक, खगड़िया जिला अंतर्गत कुल 459 जीविका स्वयं सहायता समूहों को 11 करोड़ 56 लाख 70 हजार रुपये का सांकेतिक चेक, सतत् जीवकोपार्जन योजना अंतर्गत ई-रिक्शा की चाबी, जल-जीवन-हरियाली अभियान के अंतर्गत निर्मित जलाशय को मत्स्य पालन हेतु प्रभात जीविका महिला ग्राम संगठन को हस्तांतरित करने का प्रमाण पत्र मुख्यमंत्री ने लाभुकों को प्रदान किया। जीविका दीदियों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सभी को बहुत-बहुत बधाई। आप सभी जीविका दीदियां बहुत अच्छा काम कर रही हैं। हमलोगों ने वर्ष 2006 में विश्व बैंक से कर्ज लेकर स्वयं सहायता समूहों की संख्या बढ़ानी शुरू की, जिसका परिणाम है कि आज बिहार में 1 करोड़ 31 लाख महिलाएं स्वयं सहायता समूहों से जुड़कर जीविका दीदियों के रूप में काफी अच्छा काम कर रही है। हमलोगों ने अब शहरी क्षेत्रों में भी स्वयं सहायता समूहों का गठन कराना प्रारंभ किया है। मुख्यमंत्री ने ग्राम पंचायत महेशखूंट में जीविका भवन का फीता काटकर उद्घाटन किया। इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने अलौली प्रखंड में बागमती नदी पर गढ़ घाट में उच्चस्तरीय आरसीसी पुल के निर्माण कार्य का स्थल निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, सूचना व जनसंपर्क मंत्री सह खगड़िया जिले के प्रभारी मंत्री महेश्वर हजारी, ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी, विधायक डॉ. संजीव कुमार, विधान पार्षद राजीव कुमार, पूर्व विधायक पूनम देवी यादव, पूर्व विधायक मोहम्मद जफर आलम, जिला परिषद् अध्यक्ष कृष्णा कुमारी यादव, जदयू जिलाध्यक्ष बब्लू मंडल, भाजपा जिला अध्यक्ष शत्रुघ्न भगत समेत अन्य जनप्रतिनिधिगण, मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा, पुलिस महानिदेशक विनय कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की अपर मुख्य सचिव डॉ. एन विजयालक्ष्मी, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, मुंगेर प्रमंडल के आयुक्त संजय कुमार सिंह, बेगूसराय प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक आशीष भारती, खगड़िया के जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय, पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सहित अन्य वरीय अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
MP-राज्यपाल को लोक सेवा आयोग का 67वां वार्षिक प्रतिवेदन भेंट किया
राज्यपाल मंगुभाई पटेल से मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग के पदाधिकारियों ने राजभवन में सौजन्य भेंट की। आयोग के अध्यक्ष डॉ. राजेशलाल मेहरा ने आयोग का 67वां वार्षिक प्रतिवेदन भेंट किया। इस अवसर पर सदस्य डॉ. कृष्णकांत शर्मा और डॉ. नरेन्द्र कुमार कोष्टी एवं सचिव श्री प्रबल सिपाहा मौजूद थे। राज्यपाल को आयोग अध्यक्ष डॉ. मेहरा ने बताया कि आयोग द्वारा वर्ष 2023-24 में राज्य शासन के विभिन्न विभागों के पदों की पूर्ति के लिए 70 विज्ञाप्ति जारी की गई है। इस अवधि में 21 परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें 13 हजार 833 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार किया गया। वर्ष 2023-24 में 3 हजार 114 और वर्ष 2024-25 में 1 हजार 829 अभ्यर्थियों का चयन कर 4 हजार 943 पदों के चयन की अनुशंसा शासन को भेजी गई। उन्होंने आयोग द्वारा किए गए राज्य पात्रता परीक्षा के आयोजन, मूल्यांकन प्रक्रियाओं मे किए जा रहे नवाचारों से अवगत कराया।
UP:एकता, समता और समरसता का महाकुम्भ है प्रयागराज का महाकुम्भ
महाकुम्भनगर। तीर्थराज प्रयागराज में संगम तट पर सनातन आस्था और संस्कृति के महापर्व महाकुम्भ का आयोजन हो रहा है। प्रयागराज का महाकुम्भ विश्व का सबसे बड़ा मानवीय और आध्यात्मिक सम्मेलन है। यूनेस्को ने महाकुम्भ को मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत घोषित किया है। प्रयागराज महाकुम्भ में मानवता के महापर्व में देश के कोने-कोने से अलग-अलग भाषा, जाति, पंथ, संप्रदाय के लोग बिना किसी भेदभाव के एक साथ त्रिवेणी संगम में डुबकी लगा रहे हैं। श्रद्धालु साधु संन्यासियों का आशीर्वाद ले रहे हैं, मंदिरों में दर्शन कर अन्नक्षेत्र में एक ही पंगत में बैठ कर भण्डारों में प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं। एकता, समता, समरसता का महाकुम्भ सनातन संस्कृति के उद्दात मूल्यों का सबसे बड़ा मंच है। भारत की सांस्कृतिक विविधता में समायी हुई एकता का सबसे बड़ा मंच है महाकुम्भ महाकुम्भ न केवल भारत की सांस्कृतिक विविधता में समायी हुई एकता और समता के मूल्यों का सबसे बड़ा प्रदर्शन स्थल है। जिसे दुनिया भर से आये पर्यटक और पत्रकार देख कर आश्चर्यचकित हुए बिना नहीं रह पाते। कैसे अलग-अलग भाषा भाषी, रहन-सहन, रिति-रिवाज को मानने वाले एकता के सूत्र में बंधे संगम में स्नान करने चले आते हैं। साधु-संन्यासियों के अखाड़े हो या तीर्थराज के मंदिर और घाट बिना रोक टोक श्रद्धालु दर्शन,पूजन करने जा रहे हैं। संगम क्षेत्र में चल रहे अनेकों अन्नभण्डार सभी भक्तों, श्रद्धालुओं के लिए दिनरात खुले हैं। जहां सभी लोग एक साथ पंगत में बैठ कर प्रसाद और भोजन ग्रहण कर रहे हैं। महाकुम्भ मेले में भारत की विविधता इस तरह समरस हो जाती है कि उनमें किसी तरह का भेद कर पाना संभव नहीं है। प्रयागराज महाकुम्भ एकता,समता,समरसता के महाकुम्भ का सबसे बड़ा उदाहरण महाकुम्भ में सनातन परंपरा को मनाने वाले शैव, शाक्त, वैष्णव, उदासीन, नाथ, कबीरपंथी, रैदासी से लेकर भारशिव, अघोरी, कपालिक सभी पंथ और संप्रदायों के साधु,संत एक साथ मिलकर अपने-अपने रिति-रिवाजों से पूजन-अर्चन और गंगा स्नान कर रहे हैं। संगम तट पर लाखों की संख्या में कल्पवास करने आये श्रद्धालु देश के कोने-कोने से अलग-अलग जाति, वर्ग, भाषा को बोलने वाले हैं। यहाँ सभी साथ मिलकर महाकुम्भ की परंपराओं का पालन कर रहे हैं। महाकुम्भ में अमीर, गरीब, व्यापारी, अधिकारी सभी तरह के भेदभाव भुलाकर एक साथ एक भाव में संगम में डुबकी लगा रहे हैं। महाकुम्भ और मां गंगा नर, नारी, किन्नर, शहरी, ग्रामीण, गुजराती, राजस्थानी, कश्मीरी, मलयाली किसी में भेद नहीं करती। अनादि काल से सनातन संस्कृति की समता,एकता कि ये परंपरा प्रयागराज में संगम तट पर महाकुम्भ में अनवरत चलती आरही है। सही मायनों में प्रयागराज महाकुम्भ एकता,समता,समरसता के महाकुम्भ का सबसे बड़ा उदाहरण है।