Thelokjan

site logo
UP Govt

आजमगढ़ को बदनाम करने वाले आज बेनकाब हो चुके हैं: सीएम योगी

आजमगढ़: देश 10 वर्ष पहले पहचान और विश्वास के संकट से जूझ रहा था। हर एक व्यक्ति पर सुरक्षा का खतरा मंडरा रहा था। देश में विकास कार्य ठप हो चुके थे क्योंकि कांग्रेस नेतृत्व वाली सरकार भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुकी थी। उस दौरान गरीब भूख से मरता था, किसान आत्महत्या करते थे, बेटी और व्यापारी सुरक्षित नहीं थे। वहीं देश और दुनिया में आतंकी घटना होने पर उसके तार आजमगढ़ से जोड़े जाते थे और उसे बदनाम किया जाता था। पिछले 10 वर्षों में हमने बदलते हुए भारत को देखा है। हम एक नये भारत का दर्शन कर रहे हैं, जिसमें दुनिया में सम्मान बढ़ा है, सीमाएं सुरक्षित हुई हैं, आतंकवाद- नक्सलवाद पर प्रभावी अंकुश लगा है। आजमगढ़ में महाराज सुहेलदेव के नाम पर एक विश्वविद्यालय बन गया है। इसके साथ ही आजमगढ़ पूर्वांचल एक्सप्रेस से जुड़ गया है। आज आजमगढ़ में एयरपोर्ट भी है। ये सब मोदी की गारंटी से हुआ है। ये बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को आजमगढ़ के फरिया-निजामाबाद रोड के लालगंज लोकसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए कही। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहे। सीएम योगी ने आजमगढ़ के लोकसभा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ और लालगंज लोकसभा प्रत्याशी नीलम सोनकर के पक्ष में वोट की अपील की। – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आजमगढ़ के फरिया-निजामाबाद रोड के लालगंज लोकसभा क्षेत्र में जनसभा को किया         संबोधित – बोले सीएम, पहले आतंकी घटना के तार आजमगढ़ से जोड़े जाते थे, आज दुनिया में बढ़ा है सम्मान – बोले, पूरे देश में अबकी बार 400 पार की सुनायी दे रही गूंज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल का इंतजार कर रहे देशवासी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आजमगढ़ को बदनाम करने वाले आज बेनकाब हो चुके हैं। आज आजमगढ़ वाराणसी, गोरखपुर, अयोध्या, प्रयागराज समेत अन्य जिलों से फोरलेन की बेहतरीन कनेक्टिविटी के साथ जुड़कर नये भारत के नये उत्तर प्रदेश का नया आजमगढ़ बन चुका है। पहले देश और दुनिया में लोग आजमगढ़ का नाम सुनते ही चौंक जाते थे। उस दौरान यहां के लोगाें को देश और दुनिया में जाने में काफी समस्या होती थी क्योंकि वहां आजमगढ़ वासियों को होटल तो दूर धर्मशाला में भी रूम नहीं मिलते थे। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज आजमगढ़वासियों का सम्मान बढ़ा है। उन्हे नई पहचान मिली है। यही वजह है कि पूरे देश में अबकी बार 400 पार की गूंज सुनायी दे रही है। पूरा देश एक स्वर में कह रहा है कि जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे। 500 वर्षों के इंतजार के बाद अयोध्या में रामलला विराजमान हो गये हैं। इससे हर देशवासी अभिभूत है। वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल का इंतजार कर रहे हैं। सीएम योगी ने कहा कि हमें भटकना और बहकना नहीं है।जिन्होंने हमारे लिये काम किया है और हमें पहचान दी है। ऐसे में हमें नि:संकोच और बेझिझक कमल खिलाने के अभियान के साथ जुड़ना है। इस अवसर पर प्रदेश सरकार के मंत्री सूर्य प्रताप शाही, दारा सिंह चौहान, ओम प्रकाश राजभर, सांसद संगीता आजाद, बीजेपी के प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ल, विधान परिषद सदस्य विजय बहादुर पाठक आदि उपस्थित थे।

परिवार की पांचों सीट हारेगी सपा, नहीं खुलेगा खाता : योगी आदित्यनाथ

लखीमपुर खीरी । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि लोकसभा चुनाव में यूपी में सपा का खाता भी नहीं खुलेगा। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के मुखिया के परिवार की पांचों सीटों पर हार सुनिश्चित है। सीएम योगी गुरुवार को गोला में खीरी लोकसभा सीट के लिए चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने पार्टी प्रत्याशी अजय मिश्रा टेनी के लिए वोट की अपील की। मुख्यमंत्री ने बाबा गोला गोकर्णनाथ की पावन धरा को नमन करते हुए महाराणा प्रताप की पावन जयंती पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये। सीएम योगी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के तीन चरण पूरे हो चुके हैं। देश में एक ही स्वर गूंज रहा है फिर एक बार मोदी सरकार। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और सपा के लोग कह रहे हैं कि राममंदिर का निर्माण अनावश्यक हुआ है। चुनाव जैसे जैसे आगे बढ़ रहा है दो चीजें साफ हो गई हैं। एक तरफ भारत के विकास, गरीब कल्याण के लिए योजनाओं का लाभ देने वाले रामभक्त हैं। दूसरी तरफ भारत की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले, अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का अपमान करने वाले, आस्था के साथ खिलवाड़ करने वाले रामद्रोही हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और सपा देश को बांटने की साजिश रच रही है। एक तरफ कांग्रेस के कार्यकाल में जहां देश की सीमाएं असुरक्षित थीं, आतंकवाद और नक्सलवाद चरम पर थे वहीं दूसरी तरफ सपा रामभक्तों पर गोलियां चलवाती थी और आतंकियों के केस वापस लेती थी। मगर इस बार पूरे देश में एक ही स्वर गूंज रहा है कि जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे। – लखीमपुर खीरी में सीएम योगी ने चुनावी जनसभा को किया संबोधित – बोले योगी, कांग्रेस और सपा देश को बांटने की साजिश रच रही – कहा- काशी के तर्ज पर होगा छोटी काशी का विकास, बनेगा गोला गोकर्णनाथ कॉरीडोर – देश की जनता कह रही, जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे : योगी – सपा रामभक्तों पर गोलियां चलवाती थी, आतंकियों के केस वापस लेती थी : योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री ने कहा कि जैसे अयोध्या नई अयोध्या बन गई है। काशी विश्वनाथ धाम जगमगा रहा है। ऐसे ही छोटी काशी को भी हम लोग उसी सुंदरीकरण के साथ जोड़ने का काम करने जा रहे हैं। फोर लेन के साथ यहां सुंदर गलियारा होगा। एक एक व्यापारी को बसाने का काम होगा, किसी को उजाड़ा नहीं जाएगा। यह केवल रामभक्त ही कर पाएंगे रामद्रोही नहीं कर पाएंगे। रामद्रोही सपा सरकार के समय दंगा, कर्फ्यू होता था, व्यापारी और बेटी असुरक्षित थीं। कांग्रेस के समय में देश में घुसपैठ होती थी। आतंकवाद और नक्सलवाद सिर चढ़कर बोल रहा था, विकास का कार्य ठप था। गरीबों को मिलने वाली योजनाओं में बंदरबांट होता था। आज तो 80 करोड़ लोगों को फ्री राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। सीएम योगी ने केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए जनता से भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की। सीएम योगी ने सपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के निधन पर सपा अध्यक्ष ने कोई संवेदना जाहिर नहीं की, जबकि एक माफिया मरा तो उसके घर फातिहा पढ़ने चले गये। उन्होंने कहा कि सपा के पास गरीबों के कल्याण के लिए कोई कार्य योजना नहीं है। माफिया को गले का हार बना कर ये लोग प्रदेश को अराजकता की भट्ठी में झोकने का कार्य करते रहे हैं। सीएम योगी ने कहा कि आज देश में जो परिवर्तन दिख रहा है, उसके महानायक नरेन्द्र मोदी हैं। उनके नेतृत्व में भारत विश्व शक्ति बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि आज का नया भारत कहता है कि हम किसी से भिड़ेंगे नहीं, मगर कोई छेड़ेगा तो उसे छोड़ेंगे भी नहीं। कांग्रेस के लिए फैमिली फर्स्ट है और भाजपा के लिए नेशन फर्स्ट। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में प्रदेश की जनता 80 सीटों पर 80 कमल की माला प्रधानमंत्री मोदी जी को पहनाएगी। इस अवसर पर वर्तमान सांसद, केंद्रीय मंत्री और सांसद प्रत्याशी अजय मिश्रा टेनी, भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, जिला प्रभारी वसुधैव मौर्य, विधायकगण अमन गिरी, रोमी साहनी, योगेश वर्मा, मंजू त्यागी, शशांक वर्मा सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

CM Yogi urges voters to use their right to show those who insult Ram-Krishna where they truly belong

Sitapur: Fiercely attacking the opposition, Chief Minister Yogi Adityanath called upon the people to wield their voting power against those who disrespect ‘Ram-Krishna’ and religious beliefs, ensuring they face the consequences and to show them their right place. Addressing a public meeting organized on Seuta-Biswan Road on Tuesday, he appealed to make Sitapur MP and BJP candidate for the 2024 Lok Sabha elections, Rajesh Verma, victorious again. The Chief Minister emphasized, “We are in the new Uttar Pradesh of a new India. We have witnessed firsthand the progress that previous generations could only dream of.” He continued, “A magnificent temple of Ram Lala has been constructed in Ayodhya, yet the National General Secretary of the Samajwadi Party has deemed the temple construction ‘worthless.’ If he had made similar remarks about a Muslim, it would not have been tolerated, but when it comes to you, he says whatever comes to his mind. Can you accept this?” Without explicitly naming the Samajwadi Party, the CM issued a warning, stating, “These individuals are far away from power. ‘Chunaav ke baad inki garmi apne aap shaant ho jaegi’.” CM Yogi highlighted that while the SP used to arm the youth with ‘tamanchas’ (pistols),’ his government provided them with tablets. Continuing his critique, he stated, “Supporters of the SP open fire on Ram devotees and perform ‘aarti’ for terrorists. They demand the withdrawal of cases against these perpetrators. They celebrate the death of Ram devotees and shed crocodile tears over the demise of the mafia.” The CM expressed his fondness for the citizens of Sitapur and Seuta, emphasizing that this district is auspicious for BJP candidates. “Every time I have visited, BJP candidates have received your blessings. With your support, Gyan Tiwari became MLA, and along with MP Rajesh Verma, has made significant progress in addressing the flood problem.” “Seuta Assembly and Sitapur district have received the highest number of houses and toilets in the country. Sitapur district has benefitted the most from the PM Kisan Samman Nidhi scheme. Your choice of competent public representatives has ensured that your district is firmly connected to the mainstream of development. Additionally, numerous welfare schemes for the poor are also being implemented here”, he added. CM Yogi highlighted the ongoing construction of highways across the country under Prime Minister Modi’s leadership. Namo Bharat, Vande Bharat, and Amrit Bharat trains are operational. “In addition to the expressways, our government has spearheaded a significant revival of Naimisharanya in Sitapur. We are now intensifying efforts to connect Sitapur with electric buses. We are addressing all issues in this region.” In a sarcastic jab at the opposition, CM Yogi remarked, “Let the ‘supporters of Pakistan’ know that people are starving in Pakistan, a nation created after the partition of India. While there’s a struggle for a kilogram of flour there, 80 crore people in India are receiving free rations.” CM Yogi emphasized that our MLAs and MPs stand in solidarity with the struggles of the poor. These individuals have ensured that the government provides facilities and financial assistance to the needy for their treatment. During the SP-Congress regime, however, these funds were were misappropriated for personal gain, depriving the poor of its benefits, he stated. “However, the Uttar Pradesh government bears expenses from the birth of a daughter until she is eligible for marriage. The BJP is committed to providing welfare schemes, security, development, and dignity to the poor.” CM Yogi also forged an emotional connection with the residents of Sitapur. He recalled how Paramvir Chakra recipient Captain Manoj Pandey hailed from this soil, bravely securing victory for India in Kargil and sacrificing his life to save his comrades from the enemy. He criticized the Congress-SP alliance for supporting terrorists, cow slaughter, and opposing the Ram Temple. He urged the people not to support such individuals, highlighting that the alliance of Congress, SP, and I.N.D.I. is detrimental to the nation. He emphasized the urgency of eliminating this alliance for the development of India. On this occasion, many saints, including Sant Premdas Ji Maharaj, MP and BJP candidate Rajesh Verma, MLA Gyan Tiwari, Nirmal Verma, Asha Bhadauria Mahmudabad, and former MLA Sunil Verma, were present.

Yogi’s roadshow in support of BJP candidate Jaiveer Singh evokes tremendous response in Mainpuri

Mainpuri: Chief Minister Yogi Adityanath led an impressive roadshow in support of Jaiveer Singh, the Tourism Minister of the Yogi government and BJP candidate for the Mainpuri Lok Sabha seat. Amidst the roadshow, voters voiced their support for CM Yogi, echoing the chant “Saat Mayi, SP Gayi” (On May 7th, SP is gone). Resounding chant of ‘Saat Mayi (7th May), SP Gayi’ reverberates across Mainpuri Braving scorching heat, people throng streets to catch a glimpse of UP CM, chant “Aayenge fir Modi he” Common people and party workers standing on bulldozers shower flower petals on Yogi Children express their joy at seeing Yogi; women on rooftops greet him with folded hands Samajwadi Party should be punished for its alliance with Congress, says Yogi Braving the scorching heat, the people of Mainpuri thronged the streets to warmly welcome Yogi. Carrying cutouts of Prime Minister Narendra Modi, Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath, and the Lotus flower (symbol of BJP), the public walked along the entire route of the roadshow. Flower petals were showered on Yogi Adityanath from rooftops in the SP stronghold amid resounding echoes of ‘Bharat Mata ki Jai’. Throughout the hour-long roadshow, chants of ‘Yogi-Yogi’ filled the air. Dozens of bulldozers, stretching from the Arya Samaj complex to the Bhavant intersection, lined the roads during the roadshow. Mainpuri residents and BJP workers, standing on bulldozers symbolizing law and order, showered Yogi Adityanath, standing on the chariot, with a profusion of flowers. Amidst the fervor, the youth swayed to the rhythm of ‘Aayenge Phir Modi Hi, Aayenge Phir Yogi Hi’ (Modi and Yogi will return). Even the children exhibited great enthusiasm for Yogi Adityanath. Women stood on terraces with folded hands in some areas, while in others, they showered flowers upon the procession. The vehicle carrying CM Yogi was adorned in saffron hues and embellished with marigold flowers. BJP and saffron flags fluttered along the route of the roadshow. Mainpuri welcomed the Chief Minister of Uttar Pradesh with unprecedented fervor, echoing chants of ‘Jai Shri Ram.’ BJP candidate from Mainpuri, Jaiveer Singh, along with Yogi government minister Sandeep Singh, accompanied CM Yogi on the chariot. The Chief Minister remarked, “Your enthusiasm reflects Mainpuri’s commitment to change this time. The SP-Congress alliance is part of a conspiracy aimed at dragging India back into slavery. These individuals are plotting to undermine the reservation rights of Scheduled Castes, Tribes, and Backward Castes, diverting them to minorities.” He further remarked, “By excessively favoring Muslim appeasement domestically, Congress is also insidiously endorsing cow slaughter.” The CM cautioned against supporting the I.N.D.I. alliance, equating it to tampering with the faith of India. “A genuine patriot, who holds faith in high regard, will never permit such an agenda to prosper,” he concluded. The CM highlighted that the entire life of former Chief Minister Kalyan Singh was devoted to Shri Ram and the progress of the state. “The SP failed to offer even a single word of condolence upon his demise. I personally visited Mulayam Singh’s residence following his passing. PM Modi extended his condolences as well. The Samajwadi Party, which is focused on family interests, insulted SP Babu Kalyan Singh and disrespected faith. They should face consequences for their alliance with Congress,” Yogi remarked.

Those opposed to a secure India are back to you again with a conspiracy: CM Yogi

Agra : Mounting a blistering attack on the opposition, Chief Minister Yogi Adityanath on Thursday stated that those against welfare and development initiatives, along with a secure India, are conspiring against the country once again. Speaking at a public meeting in Agra, which was graced by Prime Minister Narendra Modi, event, he said, “The result of your trust in the leadership of PM Modi in 2014 is that India’s respect has increased in the world. Our borders are now secure, and India has been freed from terrorism and Naxalism. Besides, significant development has taken place.” He added, “The public is benefiting from welfare schemes without any bias. India seems to be emerging as the world’s largest economic power.” The Chief Minister urged the voters at Kothi Meena Bazaar to re-elect sitting Agra MP and BJP Lok Sabha candidate SP Singh Baghel, as well as Fatehpur Sikri MP and BJP candidate Rajkumar Chahar, to Parliament. CM Yogi highlighted that during the ‘Azadi ke Amrit Mahotsav year,’ PM Narendra Modi had urged the nation to embrace Panch Pran (five pledges), which include ending the traces of slavery in India, respecting the heritage, and working together with every Indian to carry forward the concept of a self-reliant and developed India.* He remarked, “In contrast, Congress and SP harbor negative sentiments towards India. Members of the I.N.D.I. alliance have a track record of betraying the nation and dividing society based on caste, region, and language. After coming to power, they have made deliberate efforts to deprive Scheduled Castes, Tribes, Backward Castes, and the economically disadvantaged of their rights.” The Chief Minister stressed the power of vote, pointing out that it has significantly transformed the country’s destiny and image in the last 10 years of NDA government under the leadership of Prime Minister Narendra Modi. “Within a decade, we are witnessing the emergence of a ‘new India.’ PM Yogi is committed to realizing a self-reliant and prosperous India”, he stated. Yogi government ministers Babyrani Maurya, Yogendra Upadhyay, Dharamveer Prajapati, Agra MP and BJP candidate SP Singh Baghel, Fatehpur Sikri MP and BJP candidate Rajkumar Chahar, etc. attended the public gathering.

Bareilly has evolved into a wonderful confluence of heritage and development: CM Yogi

Bareilly: Highlighting the infrastructure development in Bareilly, Chief Minister Yogi Adityanath, on Wednesday, emphasized the emergence of a new identity for the city. He stressed that Bareilly is evolving into a remarkable blend of ‘virasat and vikas’ (heritage and development), aligning with the Prime Minister’s vision. “Bareilly, once renowned for its earrings, is now transitioning to be recognized for its flyovers and IT parks,” he remarked. Chief Minister dedicates 64 projects worth Rs 328.40 crore, including Mahadev Bridge, to Bareilly UP is guaranteeing jobs to 35 lakh youth with an investment of Rs 10.5 lakh crore Now, the world looks at India with faith, respect & hope, not doubt: CM New India does not provoke, but if provoked, it does not hesitate to retaliate: CM The Chief Minister dedicated 64 projects worth Rs 328.40 crore, including the Mahadev Bridge, to Bareilly. During this, he said, “With the inspiration of Prime Minister Narendra Modi, the vision of Nath Nagri Corridor is being realized in Bareilly. Under the Smart City mission, Mahadev Overhead Bridge on Qutub Khana is ready.” He further expressed his deep gratitude to the people of Bareilly and the local representatives for their support in the construction of the Mahadev Bridge. He credited PWD Minister Jitin Prasada for his proactive involvement, ensuring the timely completion of the bridge project. Additionally, the Chief Minister extended congratulations to the entrepreneurs and businessmen of Bareilly for their unwavering cooperation in the bridge’s construction. Arriving at the program roughly 45 minutes ahead of schedule, the Chief Minister appeared visibly pleased upon seeing the venue. He remarked, “The country has changed, and we can proudly say that we are citizens of a ‘Viksit Bharat’. The entire world looks towards India with hope. In times of crisis, people turn to India for inspiration. As respect for India grows, so does the respect for every Indian citizen. The esteem of 140 crore people has risen,” he stated. The CM continued, stating that the nation’s borders have been secured, and threats like Naxalism and terrorism have significantly diminished. “Now, the enemy dare not glance towards India’s borders. No one dares to provoke us. If someone does, India possesses the strength to respond fittingly. This is the essence of the new India—it does not provoke, but if provoked, it does not hesitate to retaliate.” Highlighting the significant strides made in infrastructure development in the new India, the CM stated, “Today, we witness the implementation of major infrastructure projects such as highways, railways, airports, AIIMS, and IT parks in every district, alongside innovative approaches in governance. Villages, the impoverished, farmers, women, armed forces personnel, and citizens across the nation are reaping the benefits of welfare schemes, evident within the past decade.” In the past seven years, under the double-engine government, 56 lakh houses have been constructed for the economically disadvantaged without any discrimination, 3 crore toilets have been built, and Ayushman cards have been issued to 10 crore individuals. Additionally, 15 crore people receive free ration monthly, he added. The Chief Minister emphasized the historic significance of Ram Lalla’s presence in Ayodhya after 500 years, stating that Uttar Pradesh has become the focal point of faith in India. He described the new Uttar Pradesh as a symbol of security, prosperity, livelihood, and reverence for faith, with a strong emphasis on cultural preservation and robust measures for the safety of women and businessmen. Criticizing the Congress and SP, he asserted that they are incapable of providing such assurances and fail to respect faith, resorting to violence at the mere mention of Lord Ram’s name. CM Yogi Adityanath emphasized that Uttar Pradesh offers utmost security for investors, highlighting the recent GBC held in Lucknow, through which investments worth Rs 10.5 lakh crore have been implemented. These investments are expected to create job opportunities for 35 lakh youth, not only within UP but also for young people from across the country seeking employment. He further revealed that 634 entrepreneurs have signed MoUs in Bareilly, pledging a total investment of Rs 44,649 crore. CM Yogi virtually participates in the launch program of PM Suraj National Portal Prime Minister Narendra Modi, on Wednesday, launched the PM Suraj National Portal and engaged in discussions with beneficiaries. Chief Minister Yogi Adityanath participated virtually in this program from the GIC Community Center in Bareilly. During the event, the Chief Minister interacted with beneficiaries of various economic empowerment schemes in the Bareilly division and distributed checks to them. CM inaugurates Adinath Chowk, unveils damru After attending the Prime Minister’s program, Chief Minister Yogi Adityanath proceeded to Adinath Chowk in Bareilly. There, he inaugurated Adinath Chowk and unveiled the Damru. This intersection was formerly known as Delapir Chauraha. The Chief Minister was accompanied by Bareilly in-charge and State Tourism Minister Jaiveer Singh, Public Works Minister Jitin Prasad, Forest and Environment Minister Dr. Arun Kumar, Mayor Dr. Umesh Gautam, MP Santosh Gangwar, Amla MP Dharmendra Kashyap, Cantt MLA Sanjeev Aggarwal, and several other public representatives, including District Panchayat President Rashmi Patel.

Must Read

CG News:मलेरिया के रोकथाम एवं बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिशा-निर्देश जारी

बारिश को देखते हुए मलेरिया संक्रमण फैलने की आशंका बनी रहती है। इसे देखते हुए कलेक्टर श्री राहुल देव ने चिकित्सा अमले को पूरी सतर्कता एवं सक्रियता के साथ मलेरिया के रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। इसी कड़ी में कलेक्टर के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग द्वारा मलेरिया के रोकथाम एवं बचाव के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. देवेंद्र पैकरा ने बताया कि मलेरिया एक जानलेवा मच्छर जनित रक्त रोग है, जो मादा एनोफ़िलेज़ मच्छर के काटने से होता है। मलेरिया होने पर मरीज में बुखार आना, सर दर्द होना, उल्टी होना, मन का मचलना, ठंड लगना, चक्कर आना, थकान पेट दर्द आदि लक्षण दिखाई देने लगते हैं। उन्होंने कहा कि मलेरिया का ईलाज और रोकथाम संभव है। मलेरिया के लक्षण दिखाई देने पर तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर चिकित्सक से परामर्श लेना चाहिए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि मलेरिया की रोकथाम के लिए उचित कार्ययोजना बनाकर कार्य किया जा रहा है। इसके अंतर्गत मैदानी स्तर पर फोकस एरिया का चिन्हांकन, मलेरिया के संदेहास्पद रोगियों की रक्त जांच, आर.डी. टेस्ट, माइक्रोस्कोपिक जांच के माध्यम से मलेरिया पैरासाइट स्टेज एंड डेंसिटी का पता लगाना, स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा गृह भेंट कर रैपिड फीवर सर्वे, सुदूर वनांचल सहित स्कूल, छात्रावास हाट बाजार आदि स्थलों में कैंप लगाकर मलेरिया प्रकरणों की जांच, लार्वा नियंत्रण कीटनाशक छिड़काव किया जा रहा है तथा मलेरिया की रोकथाम के प्रति आमजनों को जागरुक भी किया जा रहा है। डीपीएम श्री गिरीश कुर्रे ने बताया कि मलेरिया की रोकथाम के लिए मच्छरों पर नियंत्रण तथा उनके काटने से बचाव जरूरी है, इसलिए हमें घरों और अपने आस-पड़ोस में अच्छी सफाई रखनी चाहिए, लोगों को मलेरिया होने के कारण की जानकारी देनी चाहिए, घरों के आसपास गंदगी एवं पानी एकत्रित नहीं होना देना चाहिए, कूलर की समय-समय पर साफ-सफाई, मच्छरदानी आदि का उपयोग करना चाहिए। उन्होंने बताया कि पानी इकट्ठा वाले स्थान पर मिट्टी तेल का छिड़काव किया जाना चाहिए, जिससे मच्छरों के लार्वा मर जाएं, तालाब या झीलों में लार्वा खाने वाली मछलियां जैसे गैंबुसिया आदि छोड़ना चाहिए, खिड़की एवं दरवाजा में बारीक जाली लगानी चाहिए। उन्होंने बताया कि बुखार या अन्य लक्षण दिखाई देने पर मरीज को तत्काल अपने रक्त की जांच करानी चाहिए एवं चिकित्सक की सलाह से ही दवाई इत्यादि का सेवन करना चाहिए।

CG News: जशपुर को पर्यटन नक्शे में शामिल करने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने की बड़ी पहल

मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की पहल से जिले के प्रसिद्व प्राकृतिक व धार्मिक पर्यटन स्थल मयाली को पर्यटन विभाग ने स्वदेश दर्शन योजना के दूसरे चरण में शामिल कर लिया है। इस योजना में शामिल हो जाने से पर्यटन स्थल में बुनियादी सुविधाओं का विकास तेजी से हो सकेगा। साथ ही इसके प्रचार प्रसार होने से यहां पर्यटकों की हलचल बढ़ने की संभावना भी है। उल्लेखनीय है कि मयाली नेचर केैम्प,जिले के कुनकुरी ब्लाक में चराईडांड़ बगीचा स्टेट हाईवे में स्थित है। बेलसोंगा डेम और एशिया की सबसे उंचा शिवलिंग माना जाने वाला मधेश्वर पहाड़ का विहंगम मनमोहक दृश्य पर्यटकों को घंटों समय व्यतीत करने का अवसर देता है। वनविभाग ने इस स्थल पर पर्यटकों की सुविधा के लिए टेंट की व्यवस्था भी की है। इन टेंट हाउस में डेम के किनारे,हरियाली से भरे हुए प्राकृतिक स्थल पर रात्रि विश्राम का परिवार के साथ आनंद उठाने के लिए भारी संख्या में पर्यटक जुटते हैं। विशेष कर विकेंड के दिनों में यहां पर्यटकों की हलचल अधिक रहती है। पर्यटकों को मयाली नेचर कैंप में बोटिंग का आनंद उठाने की सुविधा भी दी गई है। इसके लिए गाइड के साथ सुरक्षा के सभी इंतजाम किये गए हैं। राज्य सरकार के सहयोग से मयाली नेचर कैम्प में कैकट्स गार्डन का विकास भी किया जा रहा है। इस विशेष गार्डन में देश भर में पाएं जाने वाले कैक्ट्स की प्रजातियों को समेटा गया है ताकि युवा पीढ़ी कैम्टस से भली भांति परिचित हो सके। इसका एक उद्देश्य लोगों को बायोडायर्वसिटी और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना भी है। विकास के लिए दस करोड़ की स्वीकृति – स्वदेश दर्शन योजना में शामिल करने के साथ ही पर्यटन विभाग ने मयाली के विकास के लिए 10 करोड़ रूपये की स्वीकृति प्रदान की है। इसके लिए जिला स्तरीय संचालन समिति का गठन करते हुए,विकास के लिए एक्शन प्लान और डीपीआर तैयार करने का निर्देश दिया गया है।

CG News: विष्णु के सुशासन में दिव्यांगों को मिल रही सुविधा

छत्तीसगढ़ सरकार मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में सरकार प्रदेश में अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं लागू हुई है। राज्य के निःशक्तजनों के लिए सरकार सहारा बन रही है। जिसके समाज कल्याण विभाग के माध्यम से राहत पहुंचाने का कार्य हो रहा है। निराश्रित, बुजुर्ग एवं दिव्यांग हर वर्ग के कल्याण के लिए योजनाओं पर काम हो रहा है। जिला कांकेर, ग्राम गोतपुर आवास पारा निवासी 13 वर्षीय कुमारी वर्षा 80 प्रतिशत दिव्यांग है और चलने-फिरने में अक्षम है। उसे कहीं भी जाने के लिए दूसरे पर निर्भर रहना पड़ता था। अब उसकी राहे आसान हो गई है और वह अपना सफर पूरा करने के लिए खुद सक्षम है। क्योंकि समाज कल्याण विभाग द्वारा व्हील चेयर प्रदान किया गया। व्हील चेयर मिल जाने से अब उन्हें गांव से बाहर आने-जाने में आसानी होगी। समाज कल्याण विभाग की अधिकारी श्रीमती क्षमा शर्मा ने बताया कि दिव्यांग वर्षा के पिता श्री कमलेश के द्वारा व्हीलचेयर प्रदान करने हेतु आवेदन किया गया था, जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए समाज कल्याण कार्यालय परिसर में व्हीलचेयर प्रदान किया गया।

MP News:हर घर, जल ग्राम घोषित करें : सचिव नरहरि

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी सचिव श्री पी. नरहरि ने उज्जैन में जल जीवन मिशन के कार्यों की संपूर्ण जानकारी स्थानीय जन-प्रतिनिधियों के साथ समय-समय पर साझा करने तथा परियोजना स्थल पर उनका दौरा कराने के भी निर्देश दिए।कार्यों को गुणवत्ता पूर्वक त्वरित गति से पूर्ण कर संबंधित ग्राम पंचायतों को हस्तांतरित कर उन्हें “हर घर जल ग्राम “घोषित करने एवं प्रमाणीकरण करने के लिए निर्देशित किया। संभाग के सभी जिलों के जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के मुख्य अभियंता, अधीक्षण यंत्री, कार्यपालन यंत्री, सहायक यांत्रियों के साथ जल जीवन मिशन की समीक्षा की। जल निगम के एम डी श्री कोलसानी समीक्षा बैठक में उपस्थित थे।

MP News:चार बैगा परिवारों की संवर गई जिन्दगी पीएम जनमन से मिला नया घर, नया जीवन

ये कहानी उन चार बैगा जनजाति परिवारों की है, जिन्होंने कुछ दिन पहले तक सिर्फ अभावों और कठिनाईयों का जीवन जिया था। जीवन की दुश्वारियों से परेशान ये बैगा परिवार अपनी जिन्दगी बदलना तो चाहते थे, पर कोई राह नहीं मिल रही थी। इनकी कई परेशानियों के इन्ही कड़वे दिनों में एक नई मिठास लेकर आई पीएम जनमन योजना। भारत सरकार ने देश की 75 विशेष पिछड़ी जनजातियों (पीवीटीजी) के उत्थान के लिये यह योजना प्रारंभ की है। इसमें (पीवीटीजी) परिवारों को पक्का घर, पोषण आहार, स्वच्छ जल, बिजली, अच्छी शिक्षा, रोग उपचार, गांव तक पक्की सड़क, संचार कनेक्टिविटी जैसी तमाम सुविधाओं एवं इन जनजातियों के रोजगार का प्रबंध भी किया जा रहा है। भारत सरकार के साथ मध्यप्रदेश सरकार भी प्रदेश की तीन विशेष पिछड़ी जनजातियों बैगा, भारिया एवं सहरिया के समग्र कल्याण के लिये विशेष उपाय कर रही है। इन जनजातियों के सभी परिवारों को पक्का घर एवं इन घरों को बिजली से रौशन करने के लिये सरकार तेजी से प्रयासरत है। इन चार बैगा परिवारों को भी पीएम जनमन की ‘सबको घर’ और ‘हर घर बिजली’ योजना का लाभ मिला है। शहडोल एक जनजातीय विशेषकर बैगा जनजाति बाहुल्य जिला है। जिले के ग्राम टेटका निवासी श्रीमती रामरती बैगा पहले एक कच्चे मकान में अपने परिवार के साथ रहती थीं। कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण रामरती बैगा को अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए मजदूरी तक करना पड़ी। मजदूर परिवार के लिए खुद के घर का सपना देखना मानो बेमानी था। पीएम जनमन योजना ने रामरती और उसके परिवार का यह सपना पूरा कर दिया। रामरती को अब पक्का घर मिल चुका है। पहले रामरती का परिवार ठंड, गर्मी, बरसात में जैसे-तैसे गुजर-बसर करता था, पर आज वे सभी खुशहाल जीवन जी रहे हैं। उनका जीवन स्तर भी सुधर रहा है। इन्हें अनेक शासकीय योजनाओं का लाभ भी मिल रहा है। कच्चे घर की कठिनाईयाँ भी अब दूर हो गयी हैं। ग्राम पंचायत मसियारी की मुन्नीबाई बैगा की कहानी भी कुछ ऐसी ही है। पहले वे कच्चे मकान में गुजर-बसर करती थीं। बरसात में आये दिन ऊपर से पानी ठपकता रहता था। ठंड में तो जीना मुहाल हो जाता था। काफी परेशानियां झेलनी पड़ती थीं। दूसरों के पक्के घर देखकर वे सोचती थीं कि इस जीवन में क्या वह भी कभी अपने पक्के घर में रह पायेगी। पर पक्के घर के मुन्नीबाई के सपने को जन-मन आवास योजना ने पूरा कर दिया है। योजना से मुन्नीबाई का पक्का घर तैयार हो गया है। अब वे इसी पक्के घर में रहती हैं। कच्चे घर की उन तमाम समस्याओं से भी उन्हें हमेशा के लिये निजात मिल गई है। वर्षा और ठंड की दिक्कतें भी अब नहीं उठानी पड़तीं। बुढ़ार की ग्राम पंचायत भमला निवासी आइतू बैगा भी इस योजना से पक्के घर की सौगात के लाभार्थी हैं। आइतू बैगा बताते हैं पहले उनका परिवार कच्ची झोपडीनुमा घर में रहता था। जिसमें काफी परेशानियां झेलनी पड़ती थीं। पीएम जनमन से मेरा पक्का मकान तैयार हो गया है और अब मैं इसी मकान में खुशी-खुशी रहने लगा हूं। जयसिंहनगर की ग्राम पंचायत बनसुकली निवासी श्रीमती सरोजनी बैगा को भी पीएम जन-मन आवास योजना से पक्के घर का लाभ मिला है। कच्चे घर और उसकी परेशानियों को सरोजनी अब एक बुरे सपने की तरह भूल चुकी हैं। क्योंकि इन सबके जीवन में पीएम जन-मन योजना से एक नई डगर, एक नया उजाला जो आ गया है।

MP News:सौर ऊर्जा को घर-घर तक पहुँचाना है लक्ष्य हमारा – मंत्री

नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री राकेश शुक्ला ने कहा है कि आने वाला समय सौर ऊर्जा का है। हमें सौर ऊर्जा को घर-घर तक पहुँचाना है क्योंकि ऊर्जा का सबसे सस्ता और सुलभ स्रोत सौर ऊर्जा बनने जा रहा है। मंत्री श्री शुक्ला ने ऊर्जा विभाग और काउंसिल ऑफ एनर्जी एनवायरमेंट एण्ड वाटर (सीईईडब्ल्यू) के बीच आज मंत्रालय में हुए 3 साल के करारनामे (एमओयू) के बीच चर्चा में ये बातें कही। उन्होंने सीईईडब्ल्यू की टीम को अन्य राज्यों में किये गये कार्यों का अनुभव मध्यप्रदेश ऊर्जा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साझा करने को कहा। मंत्री श्री शुक्ला के मौजूदगी में ऊर्जा विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री मनु श्रीवास्तव और सीईईडब्ल्यू के सीईओ डॉ. अरूणाभ घोष ने तीन साल के एमओयू पर हस्ताक्षर किये। मंत्री श्री शुक्ला ने सबसे पहले काउंसिल का मध्यप्रदेश में स्वागत करते हुए कहा कि निश्चित ही उनके साथ काम करने से मध्यप्रदेश के लोगों को लाभ होगा और सौर ऊर्जा के क्षेत्र में प्रदेश को अग्रणी बनाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि सीईईडब्ल्यू बिहार और आसाम में किये गये कार्यों के अनुभव को मध्यप्रदेश ऊर्जा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साझा करे। साथ ही मध्यप्रदेश ऊर्जा विभाग के अधिकारी बिहार और आसाम की विजिट करें। इससे प्राप्त अनुभव से मध्यप्रदेश में बेहतर कार्य योजना बनाई जा सकेगी। अपर मुख्य सचिव ऊर्जा श्री श्रीवास्तव ने कहा कि ऊर्जा मंत्री श्री शुक्ला के मार्गदर्शन में प्रदेश में काउंसिल के साथ मिलकर कार्य करेंगे। रूफ टॉप एनर्जी, कुसुम-ए एवं कुसुम-सी योजना में अधिकतम लोगों को लाभांवित करने की संभावनाओं को भी तलाशा जाएगा। उन्होंने बताया कि कंपनी के साथ आज हुए करारनामे में तत्परतापूर्वक कार्य किया जायेगा। आगामी दो माह में टेण्डर इत्यादि प्रक्रिया पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। बिजली के क्षेत्र में प्रदेश में एक करोड़ से अधिक लोग अटल योजना से लाभान्वित हो रहे हैं। प्रयास करेंगे कि सौर ऊर्जा के प्रयोग को बढ़ावा दिया जाकर अधिक से अधिक लोगों तक सस्ती बिजली मुहैया कराई जाये। काउंसिल के सीईओ डॉ. घोष ने बताया कि सीईईडब्ल्यू ऊर्जा, पर्यावरण और जल के क्षेत्र में एशिया की अग्रणी गैर लाभकारी नीति अनुसंधान संस्थाओं में से एक है। यह संसाधनों के उपयोग, पुन: उपयोग और दुरूपयोग से बचाने के लिये डाटा, एकीकृत विश्लेषण और रणनीतिक ऑउटरीच का उपयोग करती है। इस अवसर पर ऊर्जा विकास निगम के प्रबंध संचालक श्री अमनवीर सिंह बैस और सीईईडब्ल्यू की प्रोग्राम डायरेक्टर सुश्री शालू अग्रवाल मौजूद थीं।