Thelokjan

site logo

October 22, 2022

Ram Darbar adorned with local & international flowers

Ayodhya | Shri Ram Janmabhoomi in Ayodhya is adorned with numerous quintals of flowers to make Deepotsav even more magnificent. Along with native types, special exotic floral decorations have been created. Teams of specialised artists have been invited from areas like Mathura, Sitapur, and other cities to work continually on the decoration. Balkrishna Saini, who took the responsibility of flower decoration, stated that the flowers were imported from outside to adorn the place of Lord Ramlala. These flowers will be utilised to make Rangolis as well as to decorate the Ram temple and for the decoration of the gate. In addition, six quintal flowers with petals that are white, blue, yellow, purple, and green have been used to make Rangoli. About 40 quintals of marigolds and 2,000 bundles of gerbera flowers have been used to decorate the Ram temple. In addition, various species of flowers from Kolkata and Bangalore were purchased, including orchids, lilies, denim, and carnations. Balkrishna Saini said that earlier he had done the floral decoration during Shri Ram Lalla’s Prana Pratishtha.

Ram Darbar adorned with local & international flowers Read More »

आम आदमी पार्टी ने कानपुर के रवि प्रताप को बनाया उत्तर प्रदेश की युथ विंग का प्रदेश सचिव

उत्तर प्रदेश | अरविन्द केजरीवाल की आम आदमी पार्टी की एक ख़ास बात ये है कि वह अकधिक्तर पढ़े लिखे लोगों को अपनी पार्टी में जोड़ती है। इसी क्रम में आम आदमी पार्टी में एक बिलकुल नई नियुक्ति हुई है। आम आदमी पार्टी के साथ लम्बे समय से जुड़े और एक कार्यकर्त्ता तथा वालंटियर के तौर पर कई अलग अलग राज्यों में जाकर काम करने वाले रवि प्रताप को आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश के प्रभारी श्री संजय सिंह की स्वीकृति के साथ, पार्टी की उत्तर प्रदेश की युथ विंग का प्रदेश सचिव नियुक्त किया गया है। रवि प्रताप का कहना है की वह आम आदमी पार्टी और अरविन्द केजरीवाल की ईमानदारी और राजनीति करने के तरीके से प्रभावित हुए और उन्होंने नौकरी छोड़ कर इस पार्टी के लिए सक्रीय रूप से काम करने का फैसला किया। इन्होंने देश के प्रतिष्ठित संस्थान संत लोंगोवाल इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी संगरूर से B.Tech & M.Tech किया और इसी पढाई लिखाई के दौरान ये आम आदमी पार्टी से एक वालंटियर के रूप में जुड़े। पढाई पूरी करने के बाद इन्होंने देश की कुछ बहुप्रतिष्ठित कंपनियों में नौकरी की, मगर बाद में इन्होंने “फुल टाइम” AAP और देश हित के लिए काम करने का फैसला किया। ज़िंदा डेमोक्रेसी के साथ ख़ास बातचीत में इन्होंने बताया कि, इन्हें केजरीवाल जी द्वारा संबोधित ‘मेक इंडिया नंबर १’ कैंपेन को आगे बढ़ाने के लिए काम करना है, देश के हर गरीब परिवार के बच्चों को अच्छी शिक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करनी है जिससे, देश के हर परिवार का हर बच्चा अच्छी पढाई हासिल कर अपना जीवन संजो सके तथा जैसे दिल्ली की शिक्षा नीति हुए शिक्षा व्यवस्था अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जानी जाती है वैसे ही देश के हर राज्य की शिक्षा व्यवस्था को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचानी जाए। इसी के लिए आम आदमी पार्टी से जुड़ कर अपने राज्य और अपने देश के लिए काम करना है।  

आम आदमी पार्टी ने कानपुर के रवि प्रताप को बनाया उत्तर प्रदेश की युथ विंग का प्रदेश सचिव Read More »