Thelokjan

site logo

December 6, 2022

भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि

लखनऊ | मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वंचित व दबे कुचले व्यक्ति बाबा साहेब के कारण नई प्रेरणा व प्रकाश प्राप्त करते हैं। जब भी दुनिया में स्वतंत्रता, समानता, न्याय और बंधुता की बात होती है तो बाबा साहेब का नाम गौरव व गरिमा के साथ लिया जाता है। दबे-कुचले और वंचित लोगों की न्याय की लड़ाई में वे प्रेरणा का कार्य करते हैं। तमाम बंधनों के बावजूद देश-दुनिया के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में उच्च शिक्षा व डॉक्टरेट की डिग्री प्राप्त करने के बाद भी उन्होंने जीवन को दबे-कुचलों व वंचित तबके के उत्थान के लिए समर्पित किया। वे स्वतंत्र भारत के न्याय मंत्री बने और देश को नई दिशा दी। 1940-50 में उनके द्वारा दिखाए गए राह आज भी प्रासंगिक बने हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया। सीएम ने कहा कि यह गौरव की बात है कि बाबा साहेब का जन्म भारत में हुआ। समाज व राष्ट्र के प्रति उनकी कृतज्ञता ज्ञापित करने के लिए देश में कई कार्यक्रम चल रहे हैं। पीएम मोदी ने डॉ. आंबेडकर के पंच तीर्थों को विकसित कराया। डॉ. आंबेडकर का जन्म स्थल महू (मध्य प्रदेश), दिल्ली में जहां उन्होंने सार्वजनिक जीवन को बढ़ाया, वहां स्मारक तैयार हो गया। लंदन के जिस भवन में रहकर उन्होंने उच्च शिक्षा अर्जित की, उसे भारत सरकार ने वंचित-दलित तबके के बच्चों के लिए छात्रावास व स्मारक के रूप में बदलने का कार्य किया। इसके लिए विशेष छात्रवृत्ति जारी की। नागपुर की जिस धऱती पर बाबा साहेब ने दीक्षा ली थी और अंतिम यात्रा मुंबई में जहां हुई, वहां भी भव्य स्मारक का कार्य हुआ। सरकारों की संवेदना डॉ. आंबेडकर की देन है सीएम ने कहा कि बिना भेदभाव के शासन की योजनाओं को गरीबों तक पहुंचाया गया। 45 लाख गरीबों को पीएम व मुख्यमंत्री आवास, स्वच्छ भारत योजना के तहत 2.61 करोड़ गरीबों को शौचालय, 1.63 करोड़ परिवारों को निःशुल्क विद्युत कनेक्शन, कोरोना काल में 15 करोड़ लोगों को यूपी व 80 करोड़ गरीबों को देश में फ्री राशन दिया। यह संवेदना डॉ. आंबेडकर की देन है, लोकप्रिय सरकार को संवेदनशील होना होगा। कोरोना में जब पूरी दुनिया ध्वस्त थी, तब यह कार्य हो रहा था। डॉ आंबेडकर का भव्य सांस्कृतिक केंद्र का निर्माण करने जा रही यूपी सरकार सीएम ने कहा कि यूपी सरकार डॉ. आंबेडकर के भव्य सांस्कृतिक केंद्र व स्मारक का निर्माण करने जा रही है। जिसके माध्यम से वर्तमान व जिसे भावी पीढ़ी के सामने उनकी प्रेरणा को प्रस्तुत करने में हमें मदद मिलेगी। हमारी सरकार ने प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालयों डॉ. आंबेडकर के चित्र को लगवाया। थाऊ, मुसहर, कोल, वनटांगिया समेत कई वंचित तबके के लिए शासन की योजनाएं दूर की कौड़ी थीं पर केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार उन तक सभी योजनाओं को पहुंचा रही है। राज्य सरकार हर दबे-कुचले व शोषण का शिकार रहे तबके के साथ है। सीएम ने कहा कि बाबा साहेब ने आजादी के बाद संविधान सौंपते समय उद्घोष किया था कि संविधान की मूल आत्मा स्वतंत्रता, समानता, न्याय और बंधुता में हैं। इन मूल्यों के लिए हम सभी तन्मयता के साथ लगे हैं। कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठक, महापौर संयुक्ता भाटिया, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण, लाल जी प्रसाद निर्मल आदि मौजूद रहे। मंच पर बच्चियों को मिला स्नेह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बाल प्रेम यहां भी झलक गया। दो छोटी बच्चियां मंच पर पहुंचीं, जिन्हें सीएम ने पुचकारा और प्यार जताते हुए बात की। आशीर्वाद देते हुए सीएम ने बच्चियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि Read More »

यूपी के समग्र विकास के लिए निवेश, रोजगार और शहरीकरण को मुख्यमंत्री ने बताया प्राथमिकता

लखनऊ | मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि 25 करोड़ की आबादी वाले उत्तर प्रदेश जैसे देश के सबसे बड़े राज्य के विकास के लिए बड़े विजन की आवश्यकता है। उत्तर प्रदेश की जनता ने जिस विश्वास के साथ 37 वर्ष बाद किसी सरकार को लगातार दो बार चुना है, उसे पूरा करने के लिए राज्य सरकार ने पूरी ईमानदारी के साथ काम कर रही है। निवेश, शहरीकरण और रोजगार सृजन सरकार की कार्ययोजना की प्राथमिकता में है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरूप उत्तर प्रदेश देश की अर्थव्यवस्था के ग्रोथ इंजन के रूप में तैयार हो सके, इसके लिए प्रदेश में बड़े और ठोस प्रयास किए जा रहे हैं। आज पूरी दुनिया के निवेशक उत्तर प्रदेश में निवेश को उत्सुक है। आज हर तबके को बिना भेदभाव मिल रहे शासन की योजनाओं के लाभ का ही परिणाम है कि हर व्यक्ति सरकार के प्रयासों को सफल करने में अपना योगदान करने को तत्पर है। मंगलवार को विधानसभा में अनुपूरक बजट पर चर्चा में प्रतिभाग करते हुए मुख्यमंत्री ने आने वाले समय के लिए अपनी प्राथमिकताएं भी बताईं। विकास के लिए शहरीकरण को महत्वपूर्ण आयाम बताते हुए कहा कि इसीलिए अनुपूरक बजट में नए शहरों के विकास के लिए ₹4,000 करोड़ का प्रस्ताव रखा गया है। वहीं यूपी को $1 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनाने के लक्ष्य में एक अहम कदम के रूप में 10-12 फरवरी 2023 को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन होने जा रहा है। यही नहीं, आजादी के अमृत काल में प्रधानमंत्री मोदी दुनिया के महत्वपूर्ण देशों के समूह जी-20 की अध्यक्षता कर रहे हैं तो उत्तर प्रदेश में भी इस बाबत अनेक कार्यक्रम होने हैं। अनुपूरक बजट के माध्यम से इनके लिए वित्तीय व्यवस्था की गई है। कभी दंगे होते थे, पहचान का संकट था, आज बना कानून-व्यवस्था का मॉडल सुशासन, लोककल्याण और विकास का संकल्प दोहराते हुए मुख्यमंत्री ने पिछली सरकारों की कारगुजारियां भी उजागर कीं तो डबल इंजन सरकार के प्रयासों के परिणाम भी बताए। उन्होंने कहा कि जिस उत्तर प्रदेश में हर दिन दंगे हुआ करते थे, जिसका नाम सुनकर अन्य प्रदेशों के लोगों के मन में एक भयावह तस्वीर उभर जाती थी, वहां आज हर पर्व-त्योहार शांति-सौहार्द के माहौल में संपन्न हो रहे हैं। जिसे देश के विकास में बाधक कहा जाता था, उसने आज देश को कानून-व्यवस्था का एक मॉडल दिया है। कोरोना प्रबंधन में सभी ने यूपी मॉडल को सराहा है, नजीर माना है। जहां निवेशक आने से घबराते थे आज सर्वश्रेष्ठ निवेश गंतव्य हो गया है। और अब यह प्रदेश ईज़ ऑफ लिविंग में नम्बर एक बनने की ओर है। मुख्यमंत्री ने कहा कि नई दिल्ली में निर्भया प्रकरण के बाद सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद उत्तर प्रदेश में किसी शहर को ‘सेफ सिटी’ बनाने का काम नहीं हुआ। वर्तमान सरकार गौतमबुद्ध नगर सहित 18 शहरों को सेफ सिटी बनाने पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि बीते साढ़े पांच सालों में यूपी में 4 लाख करोड़ से ज्यादा का निवेश हुआ। यूपी डाटा सेंटर का हब बन रहा। 2015-16 में यहां का एक्सपोर्ट 50 हजार करोड़ था, आज 2021 में 1.56 लाख करोड़ का निर्यात हुआ।आज यूपी 6 एक्सप्रेस वे वाला पहला राज्य बन गया है और 07 पर काम चल रहा है। 2017 से पहले 03 एयरपोर्ट थे, आज 09 क्रियाशील हैं, 10 पर काम चल रहा है। सीएम योगी ने कहा, एक समय यूपी में चीनी मिल बंद हो रही थीं, वहीं यूपी की चीनी आज एक्पोर्ट हो रही है। साढ़े 5 वर्ष में गन्ना किसानों को 1.81 लाख करोड़ का भुगतान हुआ। इन सबने यूपी के विकास को गति दी है, लोगों में एक विश्वास भरा है। उन्होंने कहा कि 2017 से पहले गंदगी और अव्यवस्था यूपी के शहरों की पहचान थी, आज केंद्र सरकार 10 शहरों को स्मार्ट बना रही है तो प्रदेश सरकार ने 07 शहरों को स्मार्ट बनाने का काम कर रही है। खरीदी जाएंगी 1000 नई बसें, लखनऊ को कुकरैल नाइट सफारी का तोहफा अनुपूरक बजट पर चर्चा में भाग लेते हुए सीएम ने 2015 प्रयागराज कुंभ से पहले अविरल गंगा-निर्मल गंगा का सपना पूरा होने का संकल्प भी साझा किया। उन्होंने कहा प्रयागराज कुंभ में पूरी दुनिया से लोग आये, और जो भी आया सुरक्षा, स्वच्छता और सुव्यवस्था को देखकर आश्चर्यचकित था। अब 2025 के प्रयागराज कुंभ के आयोजन का सुअवसर मिल रहा है। जनसहयोग से इसे ग्लोबल यूनीक इवेंट बनाया जाएगा। अनुपूरक बजट में प्रयागराज कुंभ के लिए भी अतिरिक्त बजटीय प्रावधान किए गए हैं। नीति आयोग द्वारा चिन्हित देश के 112 आकांक्षात्मक जिलों में यूपी के 08 जिलों की शानदार प्रगति से सदन को अवगत कराते हुए मुख्यमंत्री ने 100 आकांक्षात्मक विकास खंडों की योजना और वहां लागू मुख्यमंत्री फेलोशिप कार्यक्रम के लिए अनुपूरक बजट के प्रस्ताव को जरूरी बताया। कोरोना काल में प्रवासी श्रमिकों व प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को सकुशल घर पहुंचाने में परिवहन विभाग की भूमिका की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री ने 1000 नई बसों की खरीद के लिए अतिरिक्त बजट कि आवश्यकता से भी अवगत कराया। साथ ही, सड़क सुरक्षा के लिए जनजागरूकता को बढ़ाने पर भी बल दिया। अटल आवासीय विद्यालय में दाखिला आगामी सत्र से लखनऊ में कुकरैल नाइट सफारी, मां विंध्यवासिनी कॉरीडोर, अटल आवासीय विद्यालय, अस्पतालों में इंफ्रास्ट्रक्चर की बेहतरी, नए मेडिकल कालेजों की स्थापना, खेतों की सिंचाई व्यवस्था को और बेहतर करने सहित अनुपूरक बजट के विभिन्न प्रावधानों का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने अनुपूरक बजट के औचित्य पर सवाल खड़ा कर रहे विपक्ष की जिज्ञासा भी शांत की। वहीं, फोरेंसिक इंस्टिट्यूट लखनऊ के साथ-साथ निराश्रित व श्रमिकों के बच्चों के लिए निर्माणाधीन अटल आवासीय विद्यालयों में अगले सत्र से दाखिला होने की बात कही। आध्यत्मिक पर्यटन में प्रदेश की अपार संभावनाओं को धरातल पर उतारने की कार्ययोजना से सदन को अवगत कराते हुए मुख्यमंत्री ने नैमिषधाम की वेद विज्ञान केंद्र की स्थापना के महत्वपूर्ण कार्य की जानकारी भी दी। ₹3376954.67 लाख का अनुपूरक बजट पास सोमवार को यूपी सरकार ने विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के पहले दिन साल 2022-23 के लिए अनुपूरक बजट विधानसभा में पेश किया था। बजट में करीब ₹3376954.67 लाख की अनुदान मांगों का प्रावधान है, जिसमें फरवरी में

यूपी के समग्र विकास के लिए निवेश, रोजगार और शहरीकरण को मुख्यमंत्री ने बताया प्राथमिकता Read More »

अक्षय कुमार की फिल्म OMG 2 होगी Sex Education पर आधारित !

मुंबई | बॉलीवुड के खिलाड़ी कहे जाने वाले अक्षय कुमार के लिए यह साल अभी तक कुछ खास नहीं रहा। इस साल उनकी ‘बच्चन पांडे’, ‘सम्राट पृथ्वीराज’, ‘रक्षा बंधन’ और ‘राम सेतु’ बड़े पर्दे पर रिलीज हुई, लेकिन इसे ऑडियंस से अच्छा रिस्पांस नहीं मिला। वहीं, ‘कठपुतली’ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई। अक्षय की फिल्मों को भले ही अच्छा रिस्पांस न मिला हो लेकिन उनके पास काम आना रुका नहीं है। थोड़ी देर पहले उन्होंने मराठी फिल्म ‘वेडात मराठे दौड़ले सत’ से अपना फर्स्ट लुक जारी किया है। उनके पास ‘सरदार जसवंत सिंह’, ‘गोरखा’ और ‘ओएमजी 2-ओह माय गॉड’ समेत कई बड़ी फिल्में हैं। अक्षय कुमार ने हाल में सऊदी अरब में आयोजित हुए रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लिया था। इस दौरान उन्होंने एक इंटरेक्शन सेशन के दौरान अपने अपकमिंग प्रोजेक्टस पर भी बात की। उन्होंने खुलासा किया था कि उनका अगल प्रोजेक्ट सेक्स एजुकेशन पर आधारित होगा। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अक्षय फिल्म ‘OMG 2’ के बारे में बात कर रहे थे। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘ओएमजी- ओह माय गॉड 2’ कथित तौर पर एक कोर्टरूम ड्रामा होगी। इस कोर्ट ड्रामा में एक नागरिक कोर्ट में जाता है और स्कूलों में यौन शिक्षा को अनिवार्य करने की मांग करता है। पहले पार्ट की तरह ही सीक्वल का भी एक भगवान से कनेक्शन होगा। रिपोर्ट में कहा गया है, “फिल्म के राइटर्स और डायरेक्टर अमित राय ने चालाकी से भगवान का एलिमेंट और सेक्स एजुकेशन के इर्द-गिर्द घूमने वाले असाधारण अदालती मामले को शामिल किया है. निर्माताओं को भरोसा है कि यह दर्शकों को खींचेगा और एक नई चर्चा को जन्म देगा.” इससे पहले, रेड फिल्म इंटरनेशनल फेस्टिवल में अक्षय ने फिल्म के बारे में करते हुए खुलासा किया था यह उनकी बेहतरीन फिल्मों में से एक होगी.  

अक्षय कुमार की फिल्म OMG 2 होगी Sex Education पर आधारित ! Read More »

BJP जन आक्रोश यात्रा : देवली में भाजपा नेता ने कांग्रेस को जमकर कोसा, नीतियों पर उठाए सवाल

राजस्थान | बीजेपी की ओर से निकाली जा रही जन आक्रोश यात्रा आज सोमवार शाम देवली पहुंची। आक्रोश यात्रा के माध्यम से भाजपा के वरिष्ठ वक्ताओं ने कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया। वहीं मौजूदा सरकार की जनविरोधी नीतियों को जमकर कोसा। इससे पहले शाम को जनाक्रोश यात्रा जयपुर चुंगी नाका से शहर में प्रवेश किया। जनाक्रोश यात्रा में पूर्व विधायक राजेंद्र गुर्जर समेत भाजपा नेता वाहन यात्रा के रूप में पेट्रोल पंप चौराहे पहुंचे, लेकिन यहां पूर्व कृषि मंत्री डॉ. प्रभुलाल सैनी पहले से मौजूद थे। इस दौरान सैनी ने पैदल ही शहर में जन आक्रोश यात्रा निकालने की बात कही। इस पर सभी पदाधिकारी भी पैदल चल दिए। यात्रा पेट्रोल पंप चौराया नगरपालिका, छतरी चौराहा, होते हुए चौपाल स्थल ममता सर्कल पहुंची। इस दौरान पूर्व कृषि मंत्री डॉ. प्रभुलाल सैनी ने कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि जन आक्रोश यात्रा के जरिए प्रदेश में 20 हजार जनसभाएं होगी। जिनके माध्यम से 2 करोड़ लोगों तक पार्टी अपनी बात पहुंचाएगी। जन आक्रोश यात्रा विधानसभा के प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर पहुंच रही है। उन्होंने कहा कि 11 हजार 500 करोड़ की जल जीवन मिशन योजना सरकार की उदासीनता के चलते पूरी नहीं हुई। जबकि इसमें 80 अनुपात 20 का योगदान है, यानी 80 प्रतिशत राशि केंद्र सरकार दे रही। वहीं पिछले 4 सालों में प्रदेश पर 40 प्रतिशत से अधिक कर्ज का भार बड़ा है। आमजन को यह जानना जरूरी है और यही बताना यात्रा का मुख्य उद्देश्य हैं। कांग्रेसी शासन काल में 1.31 लाख महिलाओं के साथ अभद्रता व अत्याचार के मामले हुए हैं। इनमें 27 हजार मामले बलात्कार हैं, यह बेहद चिंताजनक आंकड़े है। वहीं सरकार की लापरवाही की वजह से रीट व प्रशासनिक परीक्षा के पेपर भी लीक हुए हैं। जिसके चलते शिक्षा मंत्री को हटाना पड़ा वहीं चिकित्सा मंत्री को भी हटाकर गुजरात का प्रभारी बनाना पड़ा। यही हाल परिवहन मंत्रालय का भी है। गत 4 साल में बजरी के नाके कमाई के अड्डे बन गए। खान मंत्री जमकर भ्रष्टाचार कर रहे हैं। कांग्रेस की विधायक की इसकी पुष्टि कर रहे हैं। कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना इससे पहले पूर्व विधायक राजेंद्र गुर्जर ने संबोधित करते हुए कांग्रेस की नीतियों को आड़े हाथों लिया और कहा कि कांग्रेस का हाथ आम आदमी के साथ ना होकर आम आदमी का गला दबा रहा है। कानून व्यवस्था बिगड़ रही है, केंद्र सरकार ने आमजन का ख्याल रखा है। लेकिन कांग्रेस सरकार प्रदेश में विफल रही। लाइट की व्यवस्था नहीं होने से हुई परेशानी जनाक्रोश यात्रा के तहत ममता सर्कल पर आयोजित हुई। जनसभा की शुरुआत के साथ ही अंधेरा हो गया। इसके चलते मंच पर बैठे नेता अंधेरे में रहे। इस दौरान समीप स्थित मंदिर में भी आरती होने की वजह से भाजपा नेता नरेश बंसल ने अपना संबोधन रोक दिया। वहीं मंच भी काफी छोटा था। इससे पहले मंच पर पूर्व मंत्री सैनी व पूर्व विधायक राजेंद्र गुर्जर के समर्थकों ने उन्हें माला पहनाई। इस दौरान मंच संचालन कर रहे कार्यकर्ताओं ने समर्थकों को केवल पार्टी के नारे लगाने की बात कही। मंच का संचालन यात्रा सहसंयोजक अंकित जैन और उमाशंकर खुटेटा ने किया। जनाक्रोश यात्रा में यात्रा के देवली संयोजक नेमीचंद जैन, भाजपा के महेश मंगल, भाजयुमो अध्यक्ष मनोज शर्मा, नवल किशोर चतुर्वेदी, रतन मंगल, सत्यनारायण माहेश्वरी, मुकेश सिंहल, भाजयुमो महामंत्री सुनील जैन, दीनबंधु नागर, बालकिशन मालू, रजनीश दीपक, छीतर लाल डागर समेत मौजूद थे।  

BJP जन आक्रोश यात्रा : देवली में भाजपा नेता ने कांग्रेस को जमकर कोसा, नीतियों पर उठाए सवाल Read More »