Thelokjan

site logo

Author name: Thelokjan

Thelokjan

योगी ने मांगा साथ तो जनता ने छोड़ा कांग्रेस का ‘हाथ’

लखनऊ | योगी आदित्यनाथ ने गुजरात विधानसभा चुनाव में 25 सीटों पर जनसभा और रोड शो किया था। इनमें से 12 पर विपक्षी दलों का कब्जा था, लेकिन योगी आदित्यनाथ ने यहां के मतदाताओं से साथ मांगा तो गुजरात ने बाबा की बातों को शिरोधार्य कर 8 सीटों पर कमल खिलाया। वहीं 3 सीटों (गोधरा, वीरमगाम और वारछा रोड) पर उत्तर प्रदेश के मुखिया ने रोड शो किया था। यहाँ उमड़ी भीड़ ने बाबा के विश्वास को वोट में बदलकर तीनों सीट भाजपा की झोली में डाल दी। 10 पर था कांग्रेस का कब्जा योगी आदित्यनाथ ने जिन सीटों पर प्रचार किया, उनमें से 10 पर कांग्रेस, 1 पर निर्दल और 1 पर भारतीय ट्राइबल पार्टी का कब्जा था। इनमें से 8 सीटें भारतीय जनता पार्टी ने जीतकर विपक्ष की उम्मीदों को धराशायी कर दिया। यूपी के सीएम के आह्वान को पीएम के गृह राज्य की जनता ने माथे पर लगा लिया। भारतीय ट्राइबल पार्टी के कब्जे वाली झागडिया सीट पर भाजपा के रितेश भाई बसावा ने 23500 वोट से जीत दर्ज की। 3 पर किया रोड शो, वीरमगाम ने भी गूंजा जय श्रीराम योगी आदित्यनाथ ने 3 सीटों पर रोड शो किया था। तीनों पर भाजपा का कमल खिला। कांग्रेस के कब्जे वाली वीरमगाम की जनता ने योगी को पहले जय श्रीराम कहकर अभिवादन किया, फिर उनकी अपील को वोट में भी बदला, जिससे हार्दिक पटेल यहां 51707 वोट से जीतने में सफल रहे। वहीं वारछा रोड से भाजपा के किशोर कुमार 16834 और गोधरा से सीके राउल ने 35198 वोट से फिर कमल खिलाया। योगी आदित्यनाथ के प्रचार वाली सीटों पर जीती भाजपा सीट विजेता भाजपा प्रत्याशी वोट चौर्यासी संदीप भाई देसाई 186418 वोट दभोई शैलेश भाई 20476 वोट धांधुका कालू भाई डाभी 34326 वोट (पहले कांग्रेस) धरांगधरा प्रकाश भाई वरमोरा 32973 वोट (पहले कांग्रेस) द्वारका पबूभा मानेक 5327 वोट झांगडिया रितेश भाई बसावा 23500 वोट (पहले भारतीय ट्राइबल पार्टी) महमेदाबाद अर्जुन सिंह 45604 वोट रापर वीरेंद्र सिंह जडेजा 577 (पहले कांग्रेस) सँखेड़ा अभि सिंह ताडवी 30674 साँवरकुण्डला महेश भाई 3492 (पहले कांग्रेस) उमरेठ गोविंद सिंह परमार 26717 वारछा रोड किशोर कुमार 16834 वीरमगाम हार्दिक पटेल 51707 (पहले कांग्रेस) वांकानेर जितेंद्र कांतिलाल सोमानी 19955 (पहले कांग्रेस) महिधा संजय सिंह 25689 (पहले कांग्रेस) गोधरा सीके राउल 35198 धोलका किरीट सिंह डाभी 13405

योगी ने मांगा साथ तो जनता ने छोड़ा कांग्रेस का ‘हाथ’ Read More »

मेट्रो सिटी कानपुर का जल्द होगा अपना एयरपोर्टः सीएम योगी

कानपुर | कानपुर में गंगा अविरल और निर्मल हो चुकी है। मेट्रो के सेकेंड और थर्ड फेज का कार्य भी जल्द पूर्ण होने वाला है। दो डिफेंस कॉरिडोर में से एक का केंद्र बिंदु कानपुर ही है। स्मार्ट सिटी मिशन से कानपुर अत्याधुनिक सुविधाओं वाला शहर बनने की ओर अग्रसर है। कानपुर एयर कनेक्टिविटी से फिर जुड़ सके, इसके प्रयास तेजी से किए जा रहे हैं। जल्द ही मेट्रो सिटी कानपुर का अपना एयरपोर्ट भी होगा। यह बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कानपुर में प्रबुद्ध जन सम्मेलन के अवसर पर कहीं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कानपुर में 388 करोड़ रुपए की लागत वाली 272 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी किया। मुख्यमंत्री ने कानपुर स्मार्ट सिटी कॉफी टेबल बुक का विमोचन भी किया। 70-80 के दशक में कानपुर को लगी थी बुरी नजर सीएम योगी ने अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए कानपुर के गौरव को याद किया। उन्होंने कहा कि कानपुर कभी उत्तर भारत का मैनचेस्टर कहा जाता था। न केवल उत्तर प्रदेश के लिए बल्कि उत्तर भारत के नौजवानों और नागरिकों के रोजगार का भी यह एक माध्यम था, लेकिन 70 और 80 के दशक में कुछ लोगों की नजरें इस महानगर पर लगीं और यह अव्यवस्था, अराजकता, बंद होते उद्योगों का शिकार हो गया। महानगर को पुरातन पहचान दिलाने के लिए पीएम मोदी के नेतृत्व में अभियान को आगे बढ़ाया गया है, जिसमें सबसे पहले कानपुर महानगर की पहचान पूर्ण सलिला मोक्षदायिनी मां गंगा की अविरलता और निर्मलता को बनाए रखने के लिए प्रयास किए गए हैं। सीवर प्वॉइंट को सेल्फी प्वॉइंट में बदल दिया सीएम योगी ने कानपुर में गंगा सफाई को लेकर प्रदेश सरकार के प्रयासों का जिक्र करते हुए कहा कि तीन वर्ष पहले पीएम मोदी स्वयं कानपुर आए थे और सीसामऊ नाला जिसमें 14 करोड़ लीटर सीवर गंगा में उड़ेला जाता था, उसे पूर्ण रूप से बंद करके सीवर प्वॉइंट को सेल्फी प्वॉइंट में बदलकर हमने अपने नैतिक दायित्व का परिचय देकर फिर से मां गंगा की अविरलता और निर्मलता को आगे बढ़ाने का कार्य किया था। नमामि गंगे का सबसे क्रिटिकल प्वॉइंट कानपुर को समझा जाता था। लोग कहते थे कि कानपुर प्रदूषण पैदा कर रहा है। कानपुर का सारा सीवर गंगा जी में जाता है। गंगा जी कहीं भी आचमन तो दूर स्नान करने लायक भी नहीं हैं। लेकिन कानपुर में किए गए प्रयोग का परिणाम है कि प्रयागराज में भी गंगा अविरल और निर्मल बनी हुई हैं। इसके दो उदाहरण स्पष्ट हैं। एक कानपुर के सीसामऊ नाले को पूरी तरह चॉक करते हुए हमने उसे सेल्फी प्वॉइंट में तब्दील किया है। दूसरा जाजमऊ के पास जहां एक भी जलीय जीव नहीं बचा था, आज गंगा में फिर से जलीय जीव दिखाई दे रहे हैं। – कानपुर में प्रबुद्ध जन सम्मेलन में शामिल हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ – मुख्यमंत्री ने कानपुर को दी 388 करोड़ रुपए की 272 विकास परियोजनाओं की सौगात – कानपुर में मेट्रो के दूसरे और तीसरे फेज का भी जल्द होगा लोकार्पणः योगी – स्मार्ट सिटी मिशन से कानपुर अत्याधुनिक सुविधाओं वाला शहर बनने की ओर अग्रसर हैः सीएम – कानपुर और झांसी के बीच बनाया जा रहा है लैंड बैंकः योगी आदित्यनाथ डिफेंस कॉरिडोर का केंद्र बिंदु है कानपुर कानपुर में बढ़ रही आधुनिक सुविधाओं के बारे में सीएम योगी ने कहा कि कानपुर आज अत्याधुनिक सुविधाओं को लेकर आगे बढ़ रहा है। तेजी से मेट्रो का विस्तार हो रहा है। मेरा अनुमान है कि सेकेंड और थर्ड फेज का कार्य भी जल्द पूर्ण होने की ओर है। हम कानपुर को पब्लिक ट्रांसपोर्ट की बेहतरीन सुविधा देने का काम करेंगे। इलेक्ट्रिक बस सेवा पहले से ही कार्य कर रही है। देश के अंदर जो दो डिफेंस कॉरिडोर बन रहे हैं, उनमें से एक का केंद्र बिंदु कानपुर भी है। कानपुर, अलीगढ़, आगरा, लखनऊ, झांसी और चित्रकूट जैसे क्षेत्रों में डिफेंस कॉरिडोर से संबंधित नोड को लैंड बैंक और विकास के साथ जोड़ते हुए भारत के रक्षा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता के लक्ष्य को प्राप्त करने का केंद्र बिंदु एक बार फिर से कानपुर बनेगा इसके लिए सरकार पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। उत्तर प्रदेश सरकार के सप्लीमेंट्री बजट में कानपुर और झांसी के बीच लैंड बैंक बनाने के लिए हमने 8 हजार करोड़ रुपए की व्यवस्था की है। स्मार्ट और सेफ हो रहे प्रदेश के शहर कानपुर को स्मार्ट सिटी बनाने की मुहिम के बारे में सीएम योगी ने कहा कि स्मार्ट सिटी ने कैसे इस पुराने शहर को बदलने का काम किया है इसकी झलक अभी देखने को मिली। 400 करोड़ की अधिकतर परियोजनाएं स्मार्ट सिटी मिशन से जुड़ी हुई हैं। स्मार्ट सिटी मिशन का परिणाम है कि जो हमने इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) बनाया था, वह कोविड जैसी महामारी के दौरान एक तरफ कोविड प्रबंधन का काम करता था तो दूसरी तरफ कूड़ा प्रबंधन का भी बेहतरीन माध्यम बना था। टेक्नोलॉजी का उपयोग करके आम नागरिक के जीवन को कितना सहज और सरल बना सकते हैं, इसका यह उदाहरण है। हमारे शहर सुरक्षित हों इसके लिए इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम को इससे जोड़ने की योजना है। 18 शहरों की ट्रैफिक व्यवस्था को आईसीसीसी से जोड़ा जा रहा है। चौराहों पर अपराधियों की गतिविधियों को सीसीटीवी कैमरा ट्रैक करेगा। यदि किसी अपराधी ने एक चौराहे पर कोई शरारत की तो दूसरे चौराहे पर पुलिस उसको ढेर कर चुकी होगी। कोई भी सुरक्षा में सेंध लगाने का प्रयास नहीं कर पाएगा। 25 हजार गरीबों को कानपुर में मिले आवास गरीबों के जीवन में आए बदलाव पर चर्चा करते हुए सीएम योगी ने कहा कि कानपुर में अब तक 25 हजार से अधिक गरीबों को आवास मिले हैं, जिसमें 14 हजार शहर तो 11 हजार ग्रामीण क्षेत्रों में प्रदान किए गए हैं। आज मोदी जी के मार्गदर्शन में स्ट्रीट वेंडर्स को ब्याज फ्री लोन मुहैया कराया जा रहा है। अकेले कानपुर के अंदर 78 हजार से अधिक लोगों को ब्याज फ्री लोन देकर उनके स्वावलंबन के साथ आगे बढ़ने का अवसर दिया है। कानपुर में एयर कनेक्टिविटी के लिए होगा सिविल टर्मिनल प्रदेश सरकार की बदलती तस्वीर की ओर इंगित करते हुए सीएम बोले कि तेजी के साथ

मेट्रो सिटी कानपुर का जल्द होगा अपना एयरपोर्टः सीएम योगी Read More »

भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि

लखनऊ | मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वंचित व दबे कुचले व्यक्ति बाबा साहेब के कारण नई प्रेरणा व प्रकाश प्राप्त करते हैं। जब भी दुनिया में स्वतंत्रता, समानता, न्याय और बंधुता की बात होती है तो बाबा साहेब का नाम गौरव व गरिमा के साथ लिया जाता है। दबे-कुचले और वंचित लोगों की न्याय की लड़ाई में वे प्रेरणा का कार्य करते हैं। तमाम बंधनों के बावजूद देश-दुनिया के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में उच्च शिक्षा व डॉक्टरेट की डिग्री प्राप्त करने के बाद भी उन्होंने जीवन को दबे-कुचलों व वंचित तबके के उत्थान के लिए समर्पित किया। वे स्वतंत्र भारत के न्याय मंत्री बने और देश को नई दिशा दी। 1940-50 में उनके द्वारा दिखाए गए राह आज भी प्रासंगिक बने हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया। सीएम ने कहा कि यह गौरव की बात है कि बाबा साहेब का जन्म भारत में हुआ। समाज व राष्ट्र के प्रति उनकी कृतज्ञता ज्ञापित करने के लिए देश में कई कार्यक्रम चल रहे हैं। पीएम मोदी ने डॉ. आंबेडकर के पंच तीर्थों को विकसित कराया। डॉ. आंबेडकर का जन्म स्थल महू (मध्य प्रदेश), दिल्ली में जहां उन्होंने सार्वजनिक जीवन को बढ़ाया, वहां स्मारक तैयार हो गया। लंदन के जिस भवन में रहकर उन्होंने उच्च शिक्षा अर्जित की, उसे भारत सरकार ने वंचित-दलित तबके के बच्चों के लिए छात्रावास व स्मारक के रूप में बदलने का कार्य किया। इसके लिए विशेष छात्रवृत्ति जारी की। नागपुर की जिस धऱती पर बाबा साहेब ने दीक्षा ली थी और अंतिम यात्रा मुंबई में जहां हुई, वहां भी भव्य स्मारक का कार्य हुआ। सरकारों की संवेदना डॉ. आंबेडकर की देन है सीएम ने कहा कि बिना भेदभाव के शासन की योजनाओं को गरीबों तक पहुंचाया गया। 45 लाख गरीबों को पीएम व मुख्यमंत्री आवास, स्वच्छ भारत योजना के तहत 2.61 करोड़ गरीबों को शौचालय, 1.63 करोड़ परिवारों को निःशुल्क विद्युत कनेक्शन, कोरोना काल में 15 करोड़ लोगों को यूपी व 80 करोड़ गरीबों को देश में फ्री राशन दिया। यह संवेदना डॉ. आंबेडकर की देन है, लोकप्रिय सरकार को संवेदनशील होना होगा। कोरोना में जब पूरी दुनिया ध्वस्त थी, तब यह कार्य हो रहा था। डॉ आंबेडकर का भव्य सांस्कृतिक केंद्र का निर्माण करने जा रही यूपी सरकार सीएम ने कहा कि यूपी सरकार डॉ. आंबेडकर के भव्य सांस्कृतिक केंद्र व स्मारक का निर्माण करने जा रही है। जिसके माध्यम से वर्तमान व जिसे भावी पीढ़ी के सामने उनकी प्रेरणा को प्रस्तुत करने में हमें मदद मिलेगी। हमारी सरकार ने प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालयों डॉ. आंबेडकर के चित्र को लगवाया। थाऊ, मुसहर, कोल, वनटांगिया समेत कई वंचित तबके के लिए शासन की योजनाएं दूर की कौड़ी थीं पर केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार उन तक सभी योजनाओं को पहुंचा रही है। राज्य सरकार हर दबे-कुचले व शोषण का शिकार रहे तबके के साथ है। सीएम ने कहा कि बाबा साहेब ने आजादी के बाद संविधान सौंपते समय उद्घोष किया था कि संविधान की मूल आत्मा स्वतंत्रता, समानता, न्याय और बंधुता में हैं। इन मूल्यों के लिए हम सभी तन्मयता के साथ लगे हैं। कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठक, महापौर संयुक्ता भाटिया, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण, लाल जी प्रसाद निर्मल आदि मौजूद रहे। मंच पर बच्चियों को मिला स्नेह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बाल प्रेम यहां भी झलक गया। दो छोटी बच्चियां मंच पर पहुंचीं, जिन्हें सीएम ने पुचकारा और प्यार जताते हुए बात की। आशीर्वाद देते हुए सीएम ने बच्चियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि Read More »

यूपी के समग्र विकास के लिए निवेश, रोजगार और शहरीकरण को मुख्यमंत्री ने बताया प्राथमिकता

लखनऊ | मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि 25 करोड़ की आबादी वाले उत्तर प्रदेश जैसे देश के सबसे बड़े राज्य के विकास के लिए बड़े विजन की आवश्यकता है। उत्तर प्रदेश की जनता ने जिस विश्वास के साथ 37 वर्ष बाद किसी सरकार को लगातार दो बार चुना है, उसे पूरा करने के लिए राज्य सरकार ने पूरी ईमानदारी के साथ काम कर रही है। निवेश, शहरीकरण और रोजगार सृजन सरकार की कार्ययोजना की प्राथमिकता में है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरूप उत्तर प्रदेश देश की अर्थव्यवस्था के ग्रोथ इंजन के रूप में तैयार हो सके, इसके लिए प्रदेश में बड़े और ठोस प्रयास किए जा रहे हैं। आज पूरी दुनिया के निवेशक उत्तर प्रदेश में निवेश को उत्सुक है। आज हर तबके को बिना भेदभाव मिल रहे शासन की योजनाओं के लाभ का ही परिणाम है कि हर व्यक्ति सरकार के प्रयासों को सफल करने में अपना योगदान करने को तत्पर है। मंगलवार को विधानसभा में अनुपूरक बजट पर चर्चा में प्रतिभाग करते हुए मुख्यमंत्री ने आने वाले समय के लिए अपनी प्राथमिकताएं भी बताईं। विकास के लिए शहरीकरण को महत्वपूर्ण आयाम बताते हुए कहा कि इसीलिए अनुपूरक बजट में नए शहरों के विकास के लिए ₹4,000 करोड़ का प्रस्ताव रखा गया है। वहीं यूपी को $1 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनाने के लक्ष्य में एक अहम कदम के रूप में 10-12 फरवरी 2023 को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन होने जा रहा है। यही नहीं, आजादी के अमृत काल में प्रधानमंत्री मोदी दुनिया के महत्वपूर्ण देशों के समूह जी-20 की अध्यक्षता कर रहे हैं तो उत्तर प्रदेश में भी इस बाबत अनेक कार्यक्रम होने हैं। अनुपूरक बजट के माध्यम से इनके लिए वित्तीय व्यवस्था की गई है। कभी दंगे होते थे, पहचान का संकट था, आज बना कानून-व्यवस्था का मॉडल सुशासन, लोककल्याण और विकास का संकल्प दोहराते हुए मुख्यमंत्री ने पिछली सरकारों की कारगुजारियां भी उजागर कीं तो डबल इंजन सरकार के प्रयासों के परिणाम भी बताए। उन्होंने कहा कि जिस उत्तर प्रदेश में हर दिन दंगे हुआ करते थे, जिसका नाम सुनकर अन्य प्रदेशों के लोगों के मन में एक भयावह तस्वीर उभर जाती थी, वहां आज हर पर्व-त्योहार शांति-सौहार्द के माहौल में संपन्न हो रहे हैं। जिसे देश के विकास में बाधक कहा जाता था, उसने आज देश को कानून-व्यवस्था का एक मॉडल दिया है। कोरोना प्रबंधन में सभी ने यूपी मॉडल को सराहा है, नजीर माना है। जहां निवेशक आने से घबराते थे आज सर्वश्रेष्ठ निवेश गंतव्य हो गया है। और अब यह प्रदेश ईज़ ऑफ लिविंग में नम्बर एक बनने की ओर है। मुख्यमंत्री ने कहा कि नई दिल्ली में निर्भया प्रकरण के बाद सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद उत्तर प्रदेश में किसी शहर को ‘सेफ सिटी’ बनाने का काम नहीं हुआ। वर्तमान सरकार गौतमबुद्ध नगर सहित 18 शहरों को सेफ सिटी बनाने पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि बीते साढ़े पांच सालों में यूपी में 4 लाख करोड़ से ज्यादा का निवेश हुआ। यूपी डाटा सेंटर का हब बन रहा। 2015-16 में यहां का एक्सपोर्ट 50 हजार करोड़ था, आज 2021 में 1.56 लाख करोड़ का निर्यात हुआ।आज यूपी 6 एक्सप्रेस वे वाला पहला राज्य बन गया है और 07 पर काम चल रहा है। 2017 से पहले 03 एयरपोर्ट थे, आज 09 क्रियाशील हैं, 10 पर काम चल रहा है। सीएम योगी ने कहा, एक समय यूपी में चीनी मिल बंद हो रही थीं, वहीं यूपी की चीनी आज एक्पोर्ट हो रही है। साढ़े 5 वर्ष में गन्ना किसानों को 1.81 लाख करोड़ का भुगतान हुआ। इन सबने यूपी के विकास को गति दी है, लोगों में एक विश्वास भरा है। उन्होंने कहा कि 2017 से पहले गंदगी और अव्यवस्था यूपी के शहरों की पहचान थी, आज केंद्र सरकार 10 शहरों को स्मार्ट बना रही है तो प्रदेश सरकार ने 07 शहरों को स्मार्ट बनाने का काम कर रही है। खरीदी जाएंगी 1000 नई बसें, लखनऊ को कुकरैल नाइट सफारी का तोहफा अनुपूरक बजट पर चर्चा में भाग लेते हुए सीएम ने 2015 प्रयागराज कुंभ से पहले अविरल गंगा-निर्मल गंगा का सपना पूरा होने का संकल्प भी साझा किया। उन्होंने कहा प्रयागराज कुंभ में पूरी दुनिया से लोग आये, और जो भी आया सुरक्षा, स्वच्छता और सुव्यवस्था को देखकर आश्चर्यचकित था। अब 2025 के प्रयागराज कुंभ के आयोजन का सुअवसर मिल रहा है। जनसहयोग से इसे ग्लोबल यूनीक इवेंट बनाया जाएगा। अनुपूरक बजट में प्रयागराज कुंभ के लिए भी अतिरिक्त बजटीय प्रावधान किए गए हैं। नीति आयोग द्वारा चिन्हित देश के 112 आकांक्षात्मक जिलों में यूपी के 08 जिलों की शानदार प्रगति से सदन को अवगत कराते हुए मुख्यमंत्री ने 100 आकांक्षात्मक विकास खंडों की योजना और वहां लागू मुख्यमंत्री फेलोशिप कार्यक्रम के लिए अनुपूरक बजट के प्रस्ताव को जरूरी बताया। कोरोना काल में प्रवासी श्रमिकों व प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को सकुशल घर पहुंचाने में परिवहन विभाग की भूमिका की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री ने 1000 नई बसों की खरीद के लिए अतिरिक्त बजट कि आवश्यकता से भी अवगत कराया। साथ ही, सड़क सुरक्षा के लिए जनजागरूकता को बढ़ाने पर भी बल दिया। अटल आवासीय विद्यालय में दाखिला आगामी सत्र से लखनऊ में कुकरैल नाइट सफारी, मां विंध्यवासिनी कॉरीडोर, अटल आवासीय विद्यालय, अस्पतालों में इंफ्रास्ट्रक्चर की बेहतरी, नए मेडिकल कालेजों की स्थापना, खेतों की सिंचाई व्यवस्था को और बेहतर करने सहित अनुपूरक बजट के विभिन्न प्रावधानों का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने अनुपूरक बजट के औचित्य पर सवाल खड़ा कर रहे विपक्ष की जिज्ञासा भी शांत की। वहीं, फोरेंसिक इंस्टिट्यूट लखनऊ के साथ-साथ निराश्रित व श्रमिकों के बच्चों के लिए निर्माणाधीन अटल आवासीय विद्यालयों में अगले सत्र से दाखिला होने की बात कही। आध्यत्मिक पर्यटन में प्रदेश की अपार संभावनाओं को धरातल पर उतारने की कार्ययोजना से सदन को अवगत कराते हुए मुख्यमंत्री ने नैमिषधाम की वेद विज्ञान केंद्र की स्थापना के महत्वपूर्ण कार्य की जानकारी भी दी। ₹3376954.67 लाख का अनुपूरक बजट पास सोमवार को यूपी सरकार ने विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के पहले दिन साल 2022-23 के लिए अनुपूरक बजट विधानसभा में पेश किया था। बजट में करीब ₹3376954.67 लाख की अनुदान मांगों का प्रावधान है, जिसमें फरवरी में

यूपी के समग्र विकास के लिए निवेश, रोजगार और शहरीकरण को मुख्यमंत्री ने बताया प्राथमिकता Read More »

अक्षय कुमार की फिल्म OMG 2 होगी Sex Education पर आधारित !

मुंबई | बॉलीवुड के खिलाड़ी कहे जाने वाले अक्षय कुमार के लिए यह साल अभी तक कुछ खास नहीं रहा। इस साल उनकी ‘बच्चन पांडे’, ‘सम्राट पृथ्वीराज’, ‘रक्षा बंधन’ और ‘राम सेतु’ बड़े पर्दे पर रिलीज हुई, लेकिन इसे ऑडियंस से अच्छा रिस्पांस नहीं मिला। वहीं, ‘कठपुतली’ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई। अक्षय की फिल्मों को भले ही अच्छा रिस्पांस न मिला हो लेकिन उनके पास काम आना रुका नहीं है। थोड़ी देर पहले उन्होंने मराठी फिल्म ‘वेडात मराठे दौड़ले सत’ से अपना फर्स्ट लुक जारी किया है। उनके पास ‘सरदार जसवंत सिंह’, ‘गोरखा’ और ‘ओएमजी 2-ओह माय गॉड’ समेत कई बड़ी फिल्में हैं। अक्षय कुमार ने हाल में सऊदी अरब में आयोजित हुए रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लिया था। इस दौरान उन्होंने एक इंटरेक्शन सेशन के दौरान अपने अपकमिंग प्रोजेक्टस पर भी बात की। उन्होंने खुलासा किया था कि उनका अगल प्रोजेक्ट सेक्स एजुकेशन पर आधारित होगा। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अक्षय फिल्म ‘OMG 2’ के बारे में बात कर रहे थे। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘ओएमजी- ओह माय गॉड 2’ कथित तौर पर एक कोर्टरूम ड्रामा होगी। इस कोर्ट ड्रामा में एक नागरिक कोर्ट में जाता है और स्कूलों में यौन शिक्षा को अनिवार्य करने की मांग करता है। पहले पार्ट की तरह ही सीक्वल का भी एक भगवान से कनेक्शन होगा। रिपोर्ट में कहा गया है, “फिल्म के राइटर्स और डायरेक्टर अमित राय ने चालाकी से भगवान का एलिमेंट और सेक्स एजुकेशन के इर्द-गिर्द घूमने वाले असाधारण अदालती मामले को शामिल किया है. निर्माताओं को भरोसा है कि यह दर्शकों को खींचेगा और एक नई चर्चा को जन्म देगा.” इससे पहले, रेड फिल्म इंटरनेशनल फेस्टिवल में अक्षय ने फिल्म के बारे में करते हुए खुलासा किया था यह उनकी बेहतरीन फिल्मों में से एक होगी.  

अक्षय कुमार की फिल्म OMG 2 होगी Sex Education पर आधारित ! Read More »

BJP जन आक्रोश यात्रा : देवली में भाजपा नेता ने कांग्रेस को जमकर कोसा, नीतियों पर उठाए सवाल

राजस्थान | बीजेपी की ओर से निकाली जा रही जन आक्रोश यात्रा आज सोमवार शाम देवली पहुंची। आक्रोश यात्रा के माध्यम से भाजपा के वरिष्ठ वक्ताओं ने कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया। वहीं मौजूदा सरकार की जनविरोधी नीतियों को जमकर कोसा। इससे पहले शाम को जनाक्रोश यात्रा जयपुर चुंगी नाका से शहर में प्रवेश किया। जनाक्रोश यात्रा में पूर्व विधायक राजेंद्र गुर्जर समेत भाजपा नेता वाहन यात्रा के रूप में पेट्रोल पंप चौराहे पहुंचे, लेकिन यहां पूर्व कृषि मंत्री डॉ. प्रभुलाल सैनी पहले से मौजूद थे। इस दौरान सैनी ने पैदल ही शहर में जन आक्रोश यात्रा निकालने की बात कही। इस पर सभी पदाधिकारी भी पैदल चल दिए। यात्रा पेट्रोल पंप चौराया नगरपालिका, छतरी चौराहा, होते हुए चौपाल स्थल ममता सर्कल पहुंची। इस दौरान पूर्व कृषि मंत्री डॉ. प्रभुलाल सैनी ने कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि जन आक्रोश यात्रा के जरिए प्रदेश में 20 हजार जनसभाएं होगी। जिनके माध्यम से 2 करोड़ लोगों तक पार्टी अपनी बात पहुंचाएगी। जन आक्रोश यात्रा विधानसभा के प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर पहुंच रही है। उन्होंने कहा कि 11 हजार 500 करोड़ की जल जीवन मिशन योजना सरकार की उदासीनता के चलते पूरी नहीं हुई। जबकि इसमें 80 अनुपात 20 का योगदान है, यानी 80 प्रतिशत राशि केंद्र सरकार दे रही। वहीं पिछले 4 सालों में प्रदेश पर 40 प्रतिशत से अधिक कर्ज का भार बड़ा है। आमजन को यह जानना जरूरी है और यही बताना यात्रा का मुख्य उद्देश्य हैं। कांग्रेसी शासन काल में 1.31 लाख महिलाओं के साथ अभद्रता व अत्याचार के मामले हुए हैं। इनमें 27 हजार मामले बलात्कार हैं, यह बेहद चिंताजनक आंकड़े है। वहीं सरकार की लापरवाही की वजह से रीट व प्रशासनिक परीक्षा के पेपर भी लीक हुए हैं। जिसके चलते शिक्षा मंत्री को हटाना पड़ा वहीं चिकित्सा मंत्री को भी हटाकर गुजरात का प्रभारी बनाना पड़ा। यही हाल परिवहन मंत्रालय का भी है। गत 4 साल में बजरी के नाके कमाई के अड्डे बन गए। खान मंत्री जमकर भ्रष्टाचार कर रहे हैं। कांग्रेस की विधायक की इसकी पुष्टि कर रहे हैं। कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना इससे पहले पूर्व विधायक राजेंद्र गुर्जर ने संबोधित करते हुए कांग्रेस की नीतियों को आड़े हाथों लिया और कहा कि कांग्रेस का हाथ आम आदमी के साथ ना होकर आम आदमी का गला दबा रहा है। कानून व्यवस्था बिगड़ रही है, केंद्र सरकार ने आमजन का ख्याल रखा है। लेकिन कांग्रेस सरकार प्रदेश में विफल रही। लाइट की व्यवस्था नहीं होने से हुई परेशानी जनाक्रोश यात्रा के तहत ममता सर्कल पर आयोजित हुई। जनसभा की शुरुआत के साथ ही अंधेरा हो गया। इसके चलते मंच पर बैठे नेता अंधेरे में रहे। इस दौरान समीप स्थित मंदिर में भी आरती होने की वजह से भाजपा नेता नरेश बंसल ने अपना संबोधन रोक दिया। वहीं मंच भी काफी छोटा था। इससे पहले मंच पर पूर्व मंत्री सैनी व पूर्व विधायक राजेंद्र गुर्जर के समर्थकों ने उन्हें माला पहनाई। इस दौरान मंच संचालन कर रहे कार्यकर्ताओं ने समर्थकों को केवल पार्टी के नारे लगाने की बात कही। मंच का संचालन यात्रा सहसंयोजक अंकित जैन और उमाशंकर खुटेटा ने किया। जनाक्रोश यात्रा में यात्रा के देवली संयोजक नेमीचंद जैन, भाजपा के महेश मंगल, भाजयुमो अध्यक्ष मनोज शर्मा, नवल किशोर चतुर्वेदी, रतन मंगल, सत्यनारायण माहेश्वरी, मुकेश सिंहल, भाजयुमो महामंत्री सुनील जैन, दीनबंधु नागर, बालकिशन मालू, रजनीश दीपक, छीतर लाल डागर समेत मौजूद थे।  

BJP जन आक्रोश यात्रा : देवली में भाजपा नेता ने कांग्रेस को जमकर कोसा, नीतियों पर उठाए सवाल Read More »

सिंगर Lucky Ali की 50 साल पुरानी ज़मीन पर भूमाफिया ने की अवैध कब्ज़े की कोशिश, सिंगर ने की मदद की गुज़ारिश

मुंबई, महाराष्ट्र | जाने माने सिंगर लकी अली इन दिनों परेशानी में हैं. इस समस्या का समाधान करने के लिए वे पुलिस के पास गए लेकिन कोई मदद नहीं मिली. पुलिस का ऐसा रवैया देखने के बाद लकी अली ने DGP कर्नाटक को अपनी तकलीफ बताते हुए मामला जनता के सामने रखा है. बैंगलोर में उनकी जमीन पर भू-माफिया द्वारा अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है. लकी अली ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि भू-माफिया जबरन और अवैध रूप से उनके फार्म के अंदर आ रहे हैं. सिंगर को लोकल पुलिस से कोई मदद नहीं मिली है. उल्टा पुलिस भू-माफिया को सपोर्ट कर रही है. जिस जमीन को लेकर विवाद हो रहा है वहां लकी अली पिछले 50 साल से रह रहे हैं. लकी अली ने कर्नाटक डीजीपी से अवैध रूप से हो रही इस गतिविधी को रोकने की गुहार लगाई है. फिलहाल लकी अली दुबई में हैं. लकी अली ने फेसबुक पोस्ट में लिखा… अपनी पोस्ट में लकी अली ने कर्नाटक के डीजीपी को लिखी शिकायत की डिटेल बताई है. वे लिखते हैं- फिलहाल दुबई में हूं काम के लिए, यहां इमरजेंसी है. मेरे खेत जो केंचेनाहल्ली येलहंका में स्थित एक ट्रस्ट प्रॉपर्टी है. बैंगलोर भू माफिया से सुधीर रेड्डी (और मधु रेड्डी) द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण किया जा रहा है. अपनी IAS पत्नी (रोहिणी सिंधुरी) की मदद से निजी लाभ के लिए राज्य संसाधनों का दुरुपयोग किया जा रहा है. वे जबरदस्ती और अवैध रूप से मेरे खेत के अंदर आ रहे हैं. और संबंधित दस्तावेज दिखाने से मना कर रहे हैं. ”मेरे कानूनी वकील मुझे सूचित कर रहे हैं कि यह पूरी तरह से अवैध है और उनके पास संपत्ति के अंदर आने का अदालत का आदेश नहीं है. क्योंकि हमारे पास पोजेशन है. और पिछले 50 सालों से यहां रह रहे हैं. दुबई जाने से पहले मैं आपसे मिलना चाहता था. लेकिन आप मौजूद नहीं थे. इसलिए हमने न्यायिक ACP को शिकायत दर्ज कराई. मुझे अभी तक कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिली है.” मेरा परिवार और छोटे बच्चे अकेले हैं. मुझे स्थानीय पुलिस से कोई मदद नहीं मिल रही है. जो वास्तव में अतिक्रमणकारियों का समर्थन कर रहे हैं. हमारी स्थिति और हमारी भूमि की कानूनी स्थिति के प्रति उदासीन है. 7 दिसंबर को अंतिम अदालत की सुनवाई से पहले झूठे कब्जे को साबित करने की कोशिश करने वालों को इस अवैध गतिविधि को रोकने के लिए मैं आपकी मदद चाहता हूं. कृपया हमारी मदद करें क्योंकि मेरे पास इसे जनता तक ले जाने के अलावा कोई विकल्प नहीं है.” लकी अली की ये गुहार सुनने के बाद फैंस उनके सपोर्ट में आ खड़े हुए हैं. फैंस ने सिंगर के लिए न्याय मांगा है. उम्मीद है जल्द लकी अली की समस्या का समाधान हो. अपने फेवरेट सिंगर को परेशान देख फैंस भी चिंतित हो गए हैं. लकी अली ने शोबिज इंडस्ट्री तो कब की छोड़ दी है. वो म्यूजिक कॉन्सर्ट्स में बिजी रहते हैं

सिंगर Lucky Ali की 50 साल पुरानी ज़मीन पर भूमाफिया ने की अवैध कब्ज़े की कोशिश, सिंगर ने की मदद की गुज़ारिश Read More »

विधानसभा शीतकालीन सत्र के पहले दिन, ये रहीं अनुपूरक बजट की खास बातें

■ इन्क्यूबेटर्स को बढावा देने तथा स्टार्टअप को संगठित करने हेतु रूपये 1000000000। ■ स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजनान्तर्गत टैबलेट/स्मार्ट फोन के वितरण हेतु रुपये 3000000000 ■ उत्तर प्रदेश को 01 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के रूप में स्थापित करने के उद्देश्य से ग्लोबल इन्वेस्टर समिट-2023 के आयोजन हेतु रुपये 2965600000 ■ स्मार्ट सिटी मिशन हेतु रुपये 8990000000 ■ उत्तर प्रदेश में होने वली जी-20 सम्मेलन के बैठकों हेतु रूपये 250000000 ■ महाकुम्भ 2025 प्रयागराज के आयोजन हेतु रूपये 5215500000 ■ इको-टूरिज्म के विकास हेतु रुपये 200000000 ■ आंगनवाड़ी केन्द्रों के अपग्रेडेशन हेतु रूपये 169300000 ■ आंगनबाड़ी केन्द्रों के निर्माण हेतु रूपये 414000000 ■ राज्य सड़क निधि के अन्तर्गत सड़को के अनुरक्षण हेतु रूपये 5000000000 ■ राज्य सड़क निधि के अन्तर्गत सड़कों का निर्माण सुट्टीकरण हेतु रूपये 10000000000 ■ ग्रीन इण्डिया मिशन हेतु रूपये 361900000 ■ जनपद लखनऊ स्थित कुकरैल वन क्षेत्र में कुकरैल नाइट सफारी पार्क की स्थापना हेतु रूपये 10000000 ■ उत्तर प्रदेश स्टेट डाटा सेन्टर के विस्तारीकरण हेतु रूपये 153200000 ■ प्रदेश में निजी निवेशकर्ताओं द्वारा औद्योगिक क्षेत्र औद्योगिक पार्कों एवं औद्योगिक के निर्माण हेतु औद्योगिक विकास प्राधिकरणों को रुपये 80000000000 ■ पी. एम. गतिशक्ति योजना के अन्तर्गत संचालित होने वाली योजनाओं के लिए रिवाल्विंग फण्ड की स्थापना हेतु रूपये 2000000000 ■ निजी उपभोक्ताओं को दिनांक 01/01/2022 से टैरिफ के आधार पर 50 प्रतिशत की छूट प्रदान किये जाने के फलस्वरूप यूपीपीसीएल को वित्तीय वर्ष 2021-2022 के चतुर्थ त्रैमास एवं वित्तीय वर्ष 2022-233 हेतु रूपये 12500000000 ■ मेसर्स एचसीएल आईटी सिटी (लखनऊ) प्राइवेट लिमिटेड को उत्तर प्रदेश सूचना प्रौद्योगिकी एवं स्टार्टअप नीति 2016 के अन्तर्गत व्याज उत्पादन के संवितरण हेतु रुपये 310000000 ■ उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रानिक्स विनिर्माण नीति के अन्तर्गत भूमि की प्रचालित दर में प्रदत छूट की प्रतिपूर्ति तथा पात्र इकाईयों को प्रोत्साहन के संवितरण हेतु रुपये 3270269000 ■ हरपुर तापीय विद्युत परियोजना की स्थापना हेतु रूपये 1000000000 ■ 2000 मेगावॉट पाटमपुर तापीय विद्युत परिवेजना की स्थापना हेतु रुपये 3000000000 ■ पनकी परियोजना की स्थापना हेतु रुपये 1000000000 ■ क्रीड़ा छात्रावास के आवासीय खिलाड़ियों (बालकों/ बालिकाओ) एवं कीडांगनों / स्टेडियमों / बहुउद्देश्यीय हालों / छात्रावासों एवं भवनों के अनुरक्षण तथा हेतु रूपये 150000000 ■ खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स के आयोजन हेतु रूपये 200000000 की आवश्यकता । ■ गन्ना विकास परिषद द्वारा निर्मित सम्पर्क मार्गों को गलत किये जाने एवं कार्य हेतु रूपये 1550000000 ■ सहकारी चीनी मिलों के क्षमता विस्तारीकरण व आधुनिकीकरण तंत्र को जेनरेशन संगंज आसवनी की स्थापना एवं जीर्णोद्वार आदि कार्यों हेतु रुपये 200000000 ■ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के लिये उपकरणों का क्रय हेतु रूपये 200000000 ■ राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत संचालित योजनाओं के कार्यान्वयन हेतु रुपये 10044060000 ■ मुख्यमंत्री फेलोशिप कार्यक्रम के संचालन हेतु रूपये 18200000 ■ 10 जनपदों में पायलट प्रोजेक्ट के अन्तर्गत न्यायलय परिसर के निर्माण हेतु रूपये 4000000000 ■ उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रानिक्स वाहन विनिर्माण एवं गतिशीलता नीति 2022 के अन्तर्गत इलेक्ट्रिक वाहनों पर सब्सिडी हेतु रुपये 1000000000 ■ 1000 नवीन बसों के क्रय हेतु उत्तर प्रदेश राज्य सडक परिवहन निगम में आज विनियोजन हेतु रुपये 2000000000 ■ समाजिक वानिकी योजना (जिला योजना) हेतु रुपये 1744200000 ■ पौधशाला प्रबंधन योजना हेतु रुपये 450000000 ■ प्रदेश के 150 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आई. टी. आई.) के उन्नयन हेतु रूपये 1750000000 ■ राष्ट्रीय शिक्षा प्रोत्साहन योजना (एम.ए. पी. एम.) के संचालन हेतु रुपये 80000000 ■ प्रदेश के 150 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आई. टी. आई.) के उलगन अन्तर्गत अधुनिक कार्यशालाओं व गोरी कक्षों के निर्माण हेतु रूपये 750000000 ■ उत्तर प्रदेश सौर ऊर्जा नीति- 2022 के अन्तर्गत अयोध्या सोलर सिटी के विकास हेतु रुपये 25000000 की आवश्यकता | ■ सौर ऊर्जा नीति 2017 के अन्तर्गत बन्देलखण्ड एवं पूर्वान्चल क्षेत्र में स्थापित ग्रह संयोजित सौर पावर प्लाट में विद्युत निकासी के लिए पारेषण लाइन हेतु 90847000 ■ शासकीय प्राथमिक/ उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षा ग्रहण कर रहे अलाभिक समूह एवं कमजोर वर्ग के कक्षा 1 से 8 के बच्चों की शिक्षा पर आने वाले व्यके निम्ति सहायता हेतु रूपये 1774170000 ■ अटल आवासीय विद्यालयों की स्थापना हेतु रूपये 1727800000 ■ मुख्यमंत्री विवेकाधीन अनुदान हेतु रूपये 1500000000 ■ पिछड़े वर्ग के निर्धन व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी हेतु आर्थिक सहायता हेतु रूपये 750000000 ■ शारिरिक रूप से दांगों को उनके भरण-पोषण के लिये दिव्यांग पेंशन रूपये 3339348000 ■ प्रदेश के 10 जनादों में स्थापित हॉफ के होम / लॉग स्टे होम के संचालन हेतु रुपये 46722000 ■ दिव्यांगजन हेतु बाधारहित वातावरण का सृजन ‘सिडा योजनान्तर्गत 20000000 ■ सुगम्य भारत अभियान फेज-2 के अन्तर्गत लखनऊ में चिन्हित 68 भवनों को दिव् यांगजन के लिए सुगम्य बनाये जाने के लिए रेलिंग, रैम्प, बाधारहित शौचालय एवं लिफ्टों आदि के निर्माण हेतु रूपये 20000000 की अतिरिक्त गता। ■ समेकित विशेष माध्यमिक विद्यालयों में स्टाफ नाम के निर्माण हेतु रूपये 20000000 की अतिरिक्त आवश्यकता । ■ जनपद प्रयागराज में भजन संध्या स्थल के निर्माण हेतु रूपये 1000000 ■ जनपद सीतापुर के नैमिषारण्य में वेद विज्ञान केन्द्र की स्थापना हेतु रूपये 50000000 ■ भातखण्डे संगीत संस्थान को अनुदान हेतु रूपये 5765000 ■ जनपद आजमगढ़ के हरिहरपुर में संगीत महाविद्यालय की स्थापना हेतु रूपये 50000000

विधानसभा शीतकालीन सत्र के पहले दिन, ये रहीं अनुपूरक बजट की खास बातें Read More »

लखनऊ कानपूर हाइवे पर भीसाद सड़क हादसा, गाडी में आग लगने से दो भाइयों की मौत

उत्तर प्रदेश | उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एक बड़ा हादसा हुआ है. अजगैन थाना क्षेत्र के लखनऊ-कानपुर नेशनल हाईवे पर अजगैन थाना क्षेत्र में एक-एक कर तीन वाहन आपस में टकरा गये. गाड़ियों की भिड़ंत होने से दोनों वाहनों में आग लग गई. इस हादसे में दो भाइयों की गाड़ी के अंदर फंसकर जिंदा जलने से दर्दनाक मौत हो गई, वहीं एक और ट्रक ड्राइवर की भी मौत हुई है. हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया. हादसे के कारण भीषण जाम नेशनल हाइवे पर लग गया. पुलिस ने दो हाईड्रा की मदद से जाम को हटाया. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अजगैन कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ-कानपुर नेशनल हाइवे पर शनिवार की अल सुबह दर्दनाक हादसा हुआ. कानपुर की तरफ से लखनऊ की तरफ जा रहे तीन वाहन हादसे का शिकार हुए. सड़क हादसे में डंपर और ट्रक की भिड़ंत हुई जिसमें डंपर में सवार बलवीर कुशवाहा, सतीश कुशवाहा निवासी बरोदा कला जनपद जालौन के रहने वाले दो सगे भाइयों की जलकर मौत हो गई, वहीं दूसरे ट्रक में सवार चालक पप्पू सिंह निवासी फजलगंज कानपुर नगर की मौत हो गई. सीओ हसनगंज दीपक सिंह ने बताया कि कानपुर-लखनऊ हाइवे पर दर्दनाक हादसा हुआ है. हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया है.य सीओ हसनगंज ने बताया कि सबसे आगे की तरफ लकड़ी लदी डीसीएम थी, जिसका चालक मृत पाया गया है, वहीं दूसरी मौरंग लदी डंपर के चालक क्लीनर सुरक्षित हैं, वहीं गिट्टी लदी डंपर में आग लगने से चालक और क्लीनर की जलकर मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं गाड़ी मालिकों को सूचना दी गई है.

लखनऊ कानपूर हाइवे पर भीसाद सड़क हादसा, गाडी में आग लगने से दो भाइयों की मौत Read More »

उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव : कानपुर के सभी वार्डों का आरक्षण घोषित, देखिए लिस्ट

कानपुर | उत्तर प्रदेश में होने वाले नगर निकाय चुनाव के लिए नगर विकास विभाग की तरफ से सभी 75 जिलों के निकायों के वार्डों की आरक्षण लिस्ट जारी कर दिया गया है. नगर विकास विभाग ने 48 जनपदों के निकायों के वार्डों की आरक्षण सूची गुरूवार 01 दिसम्बर, 2022 को जारी कर दी थी. शेष 27 जनपदों की सूची जारी होनी थी, जिसे शुक्रवार को जारी कर दिया गया. शुक्रवार को जिन जनपदों के निकायों के लिए वार्ड आरक्षण की सूची जारी की गयी है उनमें जनपद शामली, आम्बेडकरनगर, आगरा, आजमगढ़, इटावा, कन्नौज, कानपुर, गोरखपुर, झांसी, प्रयागराज, फतेहपुर, फर्रूखाबाद, बलिया, बिजनौर, बुलंदशहर, मऊ, मथुरा, मिर्जापुर, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, मेरठ, मैनपुरी, रामपुर, ललितपुर, सहारनपुर, सीतापुर और हरदोई शामिल हैं. शुक्रवार को कानपुर जिले की भी निकायों के वार्डों की आरक्षण की सूची जारी की गई. 7 दिनों के भीतर संबंधित जिलों के डीएम के पास आरक्षण को लेकर आपत्तियां दाखिल की जा सकती है. जिसके बाद आपत्तियों को निस्तारित कर फाइनल लिस्ट जारी की जाएगी. आरक्षण की फाइनल लिस्ट आने के बाद ही उम्मीदवारों का चयन होगा. प्रस्तावित आरक्षण लिस्ट जारी होने के बाद कानपुर में भी कई सीटों पर बदलाव देखने को मिला है. जिससे चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे कई दिग्गजों को झटका भी लगा है. जबकि कई सीटों पर प्रत्याशियों को राहत भी मिली है. नगर पालिका परिषद, बिल्हौर मुनीश्वर अवस्थी नगर: अनारक्षित महात्मा गांधी नगर: अनुसूचित जाति महिला गया प्रसाद नगर: अनारक्षित बाल्मीकि नगर: पिछड़ा वर्ग महिला सरदार पटेल नगर: पिछड़ा वर्ग जय प्रकाश नगर: अनारक्षित कृष्णा नगर: अनारक्षित बहादुर शाह जफ़र नगर: महिला चंद्रशेखर आजाद नगर: महिला भगत सिंह नगर: अनारक्षित आजाद नगर: अनारक्षित पंत नगर: महिला जवाहर नगर: अनारक्षित सरोजिनी नायडू नगर: पिछड़ा वर्ग अशफाक उल्ला नगर: अनारक्षित लक्ष्मीबाई नगर: महिला अब्दुल कलाम आजाद नगर: अनारक्षित महाराणा प्रताप नगर: पिछड़ा वर्ग लोहिया नगर: पिछड़ा वर्ग आंबेडकर नगर: अनारक्षित राजीव नगर: पिछड़ा वर्ग महिला लाल बहादुर शास्त्री नगर: अनारक्षित किदवई नगर: महिला सुभाष नगर: अनारक्षित इंद्रा नगर: महिला नगर पालिका परिषद, घाटमपुर नौबस्ता पश्चिम: अनुसूचित जाति महिला गांधीनगर: अनुसूचित जाति महिला जवाहर नगर पूर्वी द्वितीय: महिला शास्त्रीनगर: अनुसूचित जाति अशोक नगर साउथ: महिला जवाहर नगर वेस्ट: पिछड़ा वर्ग आछीमोहाल उत्तरी: महिला आछीमोहाल पूर्वी: पिछड़ा वर्ग अशोक नगर उत्तरी: अनारक्षित बसंत विहार: पिछड़ा वर्ग महिला पचखुरा: पिछड़ा वर्ग कुष्मांडानगर: अनारक्षित जवाहर नगर पूर्वी प्रथम: अनारक्षित शेखवाड़ा: अनारक्षित आछीमोहाल पश्चिम: अनुसूचित जाति शिवपुरी पूर्वी: महिला नौबस्ता पूर्वी: अनारक्षित शिवपुरी पश्चिम: अनारक्षित जवाहरनगर उत्तरी: अनारक्षित कृष्णानगर: अनारक्षित कटरा: पिछड़ा वर्ग महिला आशानगर: अनारक्षित कजियाना: पिछड़ा वर्ग हाफिजपुर: अनारक्षित कोटद्वार: महिला नगर पंचायत, शिवराजपुर डॉ आंबेडकर नगर: महिला सत्य प्रकाश मालवीय: पिछड़ा वर्ग चंद्रशेखर आजाद नगर: महिला मक्खन सिंह नगर: अनुसूचित जाति महिला सुभाष नगर: अनारक्षित रामकृष्ण नगर: अनारक्षित शहीद राजा सतीप्रसाद नगर: अनुसूचित जाति जवाहर नगर: अनुसूचित जाति पटेल नगर: अनारक्षित मुख़्तार अनीस नगर: अनारक्षित विकास नगर : पिछड़ा वर्ग नगर पंचायत, बिठूर मैनावती नगर: अनारक्षित तात्या टोपे नगर: अनुसूचित जाति महिला पेशवा नगर: अनारक्षित सूबेदार नगर: महिला धुराव नगर: अनारक्षित महर्षि वाल्मीकि नगर: अनारक्षित लक्ष्मीबाई नगर: पिछड़ा वर्ग महिला ब्रह्मनगर: अनारक्षित लवकुश नगर: महिला अजीमुल्ला नगर: पिछड़ा वर्ग

उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव : कानपुर के सभी वार्डों का आरक्षण घोषित, देखिए लिस्ट Read More »