Thelokjan

site logo

Laal Singh Chaddha की रिलीज से पहले आमिर खान की उड़ी नींद, कहा- ‘48 घंटे से सोया नहीं’

‘लाल सिंह चड्ढा‘ (Laal Singh Chaddha) को लेकर सोशल मीडिया पर लोग दो ग्रुप में बंटे नजर आ रहे हैं। एक वर्ग है जो फिल्म का बायकॉट करने के लिए कह रहा है तो दूसरी तरफ फैन्स आमिर खान (Aamir Khan) के सपोर्ट में इसे देखने की अपील कर रहे हैं। फिल्म कुछ हफ्तों से लगातार सुर्खियों में है। ओपनिंग डे कलेक्शन पर सभी की नजरें टिकी हैं। जैसे-जैसे फिल्म की रिलीज की तारीख पास आती जा रही है आमिर खान और नर्वस होते जा रहे हैं। आमिर इस वक्त फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि वो पिछले 48 घंटों से सो नहीं पाए हैं।

‘दिमाग में बहुत कुछ चल रहा’

आमिर ने कहा कि उन्हें अब ‘लाल सिंह चड्ढा‘ की रिलीज के बाद ही नींद आएगी। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक आमिर ने कहा, ‘मैं अभी बहुत नर्वस हूं। 48 घंटे बीत गए हैं मैं सो नहीं पाया हूं। मैं मजाक नहीं कर रहा, मैं सो ही नहीं पा रहा। मेरे दिमाग में बहुत कुछ चल रहा है इसलिए मैं किताबें पढ रहा हूं और ऑनलाइन शतरंज खेल रहा हूं। अब मैं 11 अगस्त के बाद ही सो पाऊंगा।‘ 

‘11 अगस्त के बाद शांति से सो पाएंगे’

जब आमिर से पूछा गया कि फिल्म की रिलीज के बाद वो क्या करेंगे तो उन्होंने कहा, ‘11 के बाद आखिरकार मैं सो पाऊंगा। मुझे लगता है कि मैं और अद्वैत (निर्देशक) शांति से सो पाएंगे और जब हम जागेंगे दर्शक हमें बताएंगे कि उन्हें फिल्म पसंद आई या नहीं। जागेंगे और पता करेंगे।‘ 

फिल्म के मुख्य कलाकार

‘लाल सिंह चड्ढा‘ के कलाकार मंगलवार को दिल्ली स्थित नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंचे। फिल्म में आमिर के अलावा करीना कपूर, मोना सिंह और नागा चैतन्य मुख्य भूमिका में हैं। यह ऑस्कर अवॉर्ड विनिंग हॉलीवुड फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप‘ की आधिकारिक हिंदी रीमेक है। फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसकी कहानी अतुल कुलकर्णी ने लिखी है और निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया है।
 

Source

Must Read

Latest News

वेडिंग डेस्टिनेशन से जुड़े सुझाव पर अमल किया जायेगा- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में बुधवार को कैम्प कार्यालय सभागार में डेस्टिनेशन वेडिंग पर उत्तरी भारत के प्रमुख वेडिंग प्लानर्स के साथ वर्चुअल

Uttrakhand: सीमान्त इलाके के लाभार्थियों को मिली घर की चाबी और चेक

चमोली। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को जनपद चमोली के पुलिस मैदान गोपेश्वर में आयोजित ‘‘लाभार्थी सम्मान समारोह’’ में प्रतिभाग करते हुए ₹ 229.3 करोड़

पहली बार मात्र 9 माह में किसी आयोग और बोर्ड ने पूरी की भर्ती प्रक्रिया: सीएम योगी

लखनऊ: योगी सरकार की निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया लगातार जारी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिशन रोजगार के तहत अब तक साढ़े 6 लाख

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने चमोली जिले में चुनाव तैयारियों का लिया जायजा

देहरादून। जनपद में आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की तैयारियां जोरों पर है। चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी रूप से संपादित कराए जाने को लेकर मुख्य