Thelokjan

site logo

January 9, 2023

काशी में आतिथ्य का अच्छा उदाहरण प्रस्तुत होना चाहिए: सीएम

वाराणसी | मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सर्किट हाउस में 13 जनवरी को विश्व के सबसे लंबे क्रूज गंगा विलास के फ्लैग आफ कार्यक्रम और जी-20 सम्मेलन से संबंधित तैयारियों की समीक्षा की। इसके सफलता आयोजन के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने गंगा विलास क्रूज के फ्लैग आफ कार्यक्रम के संबंध में बताया कि यह वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर, बलिया होते हुए बिहार की सीमा में प्रवेश करेगा। सूबे में सभी जगह इसकी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होने चाहिए। पर्यटकों के स्वागत की सर्वोत्तम व्यवस्था होनी चाहिए। पर्यटक जहां-जहां भी जाएं, वहां उन्हें साफ सुथरा माहौल मिले। सड़कों पर अतिक्रमण न हो। बनारस में आतिथ्य का अच्छा उदाहरण प्रस्तुत होना चाहिए। अभी से देख लिए जाएं रूट मुख्यमंत्री ने जी-20 शिखर सम्मेलन की बैठकों के संबंध में कहा कि बैठक वाले स्थानों के रूट को अभी से देख लिया जाए। विशेषकर होटल ताज से टीएफसी पहुंचने के रास्ते को पूरी तरह से व्यवस्थित किया जाए। उन्होंने वेंडरों  के व्यवस्थित पुनर्वास पर भी ध्यान देने का निर्देश दिया। सीएम ने कहा कि व्यापारियों के साथ बैठक व संवाद बनाकर समस्याओं का समाधान किया जाए। वरुणा नदी की रेलिंग को यथाशीघ्र ठीक कराया जाए। सभी सड़कें अच्छी हों, उन्हें अनावश्यक न खोदा जाए। सभी विभाग समन्वय बनाकर काम करें। स्पीड ब्रेकर टेबल टॉप बनाना चाहिए। कानून व्यवस्था पर पुलिस कमिश्नर से मांगी जानकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानून व्यवस्था के संबंध में कहा कि सुरक्षा का बेहतरीन माहौल होना चाहिए। कल महिला के साथ हुए दुर्व्यवहार पर उन्होंने पुलिस कमिश्नर से कार्रवाई की प्रगति के बारे में पूछताछ की। अपराधी के न पकड़े जाने पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि ऐसे मामले में कड़ा एक्शन होना चाहिए, जो नजीर बने। मुख्यमंत्री ने कहा कि राहगीरों, व्यापारियों, महिलाओं की पूरी सुरक्षा के इंतजाम पुख्ता होना चाहिए। उन्होंने ट्रैफिक की समस्या का स्थाई समाधान निकालने का भी निर्देश दिया। व्यापारियों को निवेश के लिए करें प्रेरित लखनऊ में 10-12 फरवरी तक होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का जिक्र करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इससे पहले जनप्रतिनिधि व्यापारियों के साथ बैठक कर स्थानीय निवेश के लिए उन्हें प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि 13 जनवरी को गंगा विलास का फ्लैग आफ होगा। वाराणसी में कार्गो सेवा भी प्रारंभ होगी, इससे संबंधित जो भी समस्याएं हैं, उसे दूर किया जाए। काशी को एक्सपोर्ट हब के रूप में डेवलप किया जाए। टेंट सिटी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि इससे बहुत से लोगों को रोजगार मिलेगा, यह अच्छा प्रयास है। उन्होंने कहा कि जो भी इवेंट होने हैं, उनकी तैयारी अभी से पूर्ण कर ली जाए। सभी कार्य जनप्रतिनिधियों को विश्वास में लेकर किया जाए।   सीएम ने देखा प्रेजेंटेशन बैठक में कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने G–20 के आयोजन से संबंधित जिला प्रशासन की तैयारियों का प्रेजेंटेशन दिए। साथ ही 13 जनवरी को आयोजित आयोजित होने वाले दुनिया के सबसे लंबे क्रूज गंगा विलास फ्लैग आफ कार्यक्रम से संबंधित प्रस्तुतीकरण किया। उन्होंने  17 से 20 जनवरी तक होने वाले बैलून फेस्टिवल एवं बोट रेसिंग कार्यक्रम के संबंध में प्रस्तुतीकरण दी। एडीजी जोन द्वारा गंगा विलास क्रूज की यात्रा के दौरान उसकी सुरक्षा के व्यापक इंतजाम से संबंधित प्रस्तुतीकरण किया गया।

काशी में आतिथ्य का अच्छा उदाहरण प्रस्तुत होना चाहिए: सीएम Read More »

योगी सरकार की योजनाओं और विकास कार्यों की होगी समीक्षा बैठक

लखनऊ | मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश के गांवों में विकास को नई गति देने तथा वहां की समस्या को वहीं पर दूर करने के लिए हर शुक्रवार को होने वाले ग्राम चौपाल से पांच दिन पहले जनसहभागिता से ग्राम पंचायत में वृहद रूप से सफाई अभियान चलाया जाएगा, जिसका उद्​देश्य गांवों को साफ सुथरा रखने के साथ लोगों में आपसी भाईचारे को बढ़ाना है। वहीं ग्राम चौपाल में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाएगा ताकि वहां की वास्तविक समस्याओं से शासन को रूबरू कराया जा सके। ग्राम चौपाल को भव्य बनाने के लिए इसका व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किया जा रहा है ताकि बड़ी संख्या में ग्रामवासी इसका हिस्सा बनें। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश के गांव को मुख्यधारा में लाने के लिए प्रयासरत हैं और प्रदेश के ग्रोथ इंजन में गांव के विकास पर जोर दे रहे हैं, जिसका असर दिखने भी लगा है। इसी कड़ी में ग्रामीण इलाके में ग्राम चौपाल का आयोजन किया जा रहा है। विकास कार्यों की होगी समीक्षा बैठक ग्राम्य विकास विभाग के कमिश्नर जीएस प्रियदर्शी ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर जनवरी से प्रत्येक शुक्रवार को प्रत्येक विकासखंड की 3 ग्राम पंचायतों में ग्राम चौपाल का आयोजन किया जा रहा है, जिसकी कमान जिले के जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण एवं उपायुक्त स्वत: रोजगार श्रम रोजगार चौपाल को दी गई है। ग्राम चौपाल को वृहद रूप देने के लिए सांसद, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, विधान परिषद सदस्य, पूर्व विधान परिषद सदस्य, अध्यक्ष जिला पंचायत, पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत, सदस्य जिला पंचायत, प्रमुख क्षेत्र पंचायत, पूर्व प्रमुख क्षेत्र पंचायत, ग्राम पंचायत के वर्तमान एवं पूर्व ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं ग्राम पंचायत सदस्यों को चौपाल में आमंत्रित किया जायेगा। इसकी शुरुआत ग्राम पंचायत में कराये गये कार्यों के निरीक्षण से होगी, जिसमें मनरेगा के कार्य, मजदूरी भुगतान, महिला मेट, समूह गठन, बीओ, सीएलएफ, बीसी सखी, विद्युत सखी, लखपति महिला, टीएचआर प्लांट, पंचायत विभाग द्वारा वित्त आयोग की धनराशि से कराये गये सभी कार्यों की समीक्षा की जाएगी। योगी सरकार की योजनाओं पर कार्यक्रम में हाेगी अहम चर्चा चौपाल में ग्राम पंचायत में लगी लाइटों, सामुदायिक शौचालय, पंचायत भवन, जल निकासी नाली, सड़क-संपर्क मार्ग, गौ आश्रय स्थल, स्कूल भवन, स्कूल संचालन, एमडीएम, सिंचाई व्यवस्था (नहर/नलकूप), संचारी रोग, टीकाकरण, राशन वितरण, उज्जवला गैस कनेक्शन, हर घर नल से जल, आंगनबाड़ी एवं एएनएम सेन्टर का निरीक्षण, वृद्धा, विधवा एवं विकलांग पेंशन तथा छात्रवृत्ति का सत्यापन भी किया जाएगा। इस दौरान आयुष्मान कार्ड, किसान सम्मान निधि, कृषि एवं कृषि रक्षा से जुड़े विषय, प्राकृतिक एवं आर्गेनिक खेती, हर घर नल से जल जैसी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। चौपाल में गांव के लेखपाल एवं राजस्व निरीक्षक उपस्थित होंगे, जो मौके पर ही चकमार्ग, सार्वजनिक भूमि के मामलों की पैमाइश करेंगे। कार्यक्रम में ग्राम्य विकास विभाग के अलावा अन्य विभागों पंचायत, स्वास्थ्य, कृषि, राजस्व, शिक्षा, सिंचाई, पशुपालन, समाज कल्याण पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। समस्या के निदान के बाद लिया जाएगा फीडबैक, तैयार होगी डिजिटल डायरी सीएम योगी की मंशा के अनुरूप अच्छे कार्य करने वाले जनप्रतिनिधियों एवं कर्मचारियों (संविदा सहित) को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा। साथ ही उन्हे अपने पंचायत को आदर्श ग्राम पंचायत बनाने के लिए प्रेरित भी किया जायेगा। चौपाल में महिला, स्वास्थ्य, शिक्षा तथा कृषि संबंधी विषयों पर कार्यक्रम होंगे। इसके साथ ही कार्यक्रम की 19 माह में एक बार प्रदेश स्तर पर समीक्षा के लिए उपमुख्यमंत्री और मंत्री की ओर से ग्राम्य विकास विभाग की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की जाएगी। इतना ही नहीं चौपाल के आयोजन के एक माह बाद इसमें प्रतिभाग करने वाले अधिकारी उसी गांव में शनिवार को (तहसील / समाधान दिवस को छोड़कर) समस्या के निराकरण कर फीडबैक प्राप्त करेगें। साथ ही जिले के मुख्य विकास अधिकारी को इससे अवगत कराएंगे। हर चौपाल की डिजिटल डायरी तैयार की जायेगी, जिसमें एजेंडा बिन्दु के साथ कार्यक्रम के फोटोग्राफ्स सम्मिलित होगें। डायरी को जनपद स्तर पर संरक्षित रखी जायेगी तथा आवश्यकतानुसार इस्तेमाल में लाया जायेगा।

योगी सरकार की योजनाओं और विकास कार्यों की होगी समीक्षा बैठक Read More »

बॉलीवुड के दिल में भी धड़कता है ‘योगी का यूपी’

लखनऊ | योगी का यूपी वॉलीवुड के दिल में भी धड़कता है। पिछले दिनों मुंबई में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात में यह जगजाहिर हो गया। सबका साथ, सबका विकास के नारे पर निर्माता-निर्देशकों व अभिनेताओं ने भी अपनी मुहर लगा दी। एक ओर जहां मुंबई भी अपनी जुबान से योगी के नेतृत्व में अपराध मुक्त यूपी की कहानी कह रहा है तो हैशटैग बायकॉट वॉलीवुड का तगमा हटाने के लिए अभिनेता यूपी के बाबा का साथ मांग रहे हैं। कला, साहित्य व सृजन के वाहक योगी आदित्यनाथ न सिर्फ लोगों का सुझाव सुनते हैं, बल्कि उस पर अमल भी करते हैं। वॉलीवुड के एक निर्माता ने साफगोई से यह दावा किया। यही नहीं, दिल्ली पहुंचने में भी योगी आदित्यनाथ ने मुंबई के 3 कलाकारों को यूपी का रास्ता दिया। वे मुंबई में अपनी प्रतिभा के जरिए दिलों पर राज करते हैं तो यूपी के विकास में भी यूपी सरकार के प्रतिनिधि के रूप में आमजन का नेतृत्व करते हैं। यानी योगी आदित्यनाथ ने यूपी के चहुमुंखी विकास के लिए कलाकारों को भी मंच दिया है। बॉलीवुड की दुआओं में भी हैं योगी योगी आदित्यनाथ बॉलीवुड की दुआओं में भी है। निर्माता-निर्देशक व अभिनेता भी चाहते हैं कि योगी आदित्यनाथ का विकास सफर तेजी से बढ़ता रहे। मधुर भंडारकर ने योगी आदित्यनाथ के लिए ईश्वर से दुआएं भी कीं। योगी आदित्यनाथ संत हैं और अपने कर्म के साथ धर्म का भी पालन करते हैं, इसलिए हर दिल अजीज जैकी श्राफ ने अपने वक्तव्य में साफ तौर पर यह भी कहा कि मुंबई में कभी भी घर का खाना चाहिए तो हुकुम करना, मिल जाएगा। हमारे घर वाले भी आपको चाहते हैं। काम की भागदौड़ में योगी को पौष्टिक आहार मिले, वॉलीवुड यूपी के बाबा का इतना ध्यान रखता है। राजपाल यादव ने योगी आदित्यनाथ को अध्यात्म, कर्म व धर्म की जागृत चेतना बताया। हैशटैग बायकॉट वॉलीवुड का तगमा हटाने के लिए मांगा योगी का साथ उत्तर प्रदेश ने वॉलीवुड में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन जैसा कलाकार दिया। कला के क्षेत्र में यूपी की लंबी विरासत है। इस विरासत को योगी सरकार ने न केवल सहेजा, बल्कि इसे संवारा भी। अपनी फिल्मों के जरिए लोगों के दिल में राज करने वाले सुनील शेट्टी ने सभी के सामने यह माना कि वे सुनील शेट्टी भी यूपी के कारण ही बने। हैशटैग बायकॉट वॉलीवुड का तगमा हटाने के लिए भी उन्होंने योगी आदित्यनाथ का साथ मांगा। कहा कि हमारे अच्छे कामों पर भी चर्चा होनी चाहिए। अनिल शर्मा ने भी इस पर अपना समर्थन दिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आरोप-प्रत्यारोप छोड़ें, क्योंकि काम बोलता है। हिंदी फिल्मों ने देश को जोड़ने में योगदान दिया है। मुंबईकरों की जुबानी कह रही अपराध मुक्त यूपी की कहानी अपराध मुक्त यूपी की कहानी अब मुंबई भी सुना रही है। बोनी कपूर हों या सोनू निगम, सभी ने अपनी जुबानी योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में अपराध मुक्त यूपी की कहानी सुनाई। मनोज जोशी ने कहा कि मैंने कई फिल्में यूपी के लखनऊ और वाराणसी के गंगा घाट पर की, लेकिन पुलिसवाला हो या भाई, कोई किसी भी प्रोडक्शन के पास पैसे मांगने नहीं आया। राजकुमार संतोषी ने अपनी घातक फिल्म की दास्तां भी सुनाई। बोले कि उस समय लोग यूपी में कहते थे कि कैसे आप यहां फिल्म बना लेंगे, लेकिन अब पूरा हालात बदला है। आप जो सोच लेते, उसे करते हैं, इसलिए महाराज जी के साथ पसीना हमें भी बहाना पड़ेगा। सुझाव सुनते ही नहीं, समाधान भी करते हैं योगी निर्माता-निर्देशक राहुल मित्रा ने कहा कि 2018 में रोड के दौरान उन्होंने योगी आदित्यनाथ को कुछ सुझाव दिए थे, वह सभी पूरे हुए। योगी आदित्यनाथ लोकेशन को लेकर भी संजीदा रहते हैं। वहीं अपने वक्तव्य में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी कहा कि वर्तमान के साथ भविष्य की चुनौतियों को ढालना शुरू करें तो परिणाम बेहतर होंगे। सीएम ने कहा कि इस क्षेत्र में हमारा अनुभव नहीं है। उनकी चुनौतियों और समाधान का मार्ग भी आपको ही दिखाना है। यानी सबका साथ, सबका सुझाव ही सबके विकास का रास्ता खोलेगा। योगी के विकास पर भी वॉलीवुड की मुहर योगी के विकास पर अब सिर्फ प्रदेश ही नहीं, बल्कि देश के सभी कोनों से मुहर लग रही है। बीते दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुंबई में फिल्म कलाकारों से मुलाकात की। कलाकारों ने भी योगी के विकास पर अपनी मुहर लगाई। बोनी कपूर ने कहा कि योगी आदित्यनाथ ने यूपी को अपराध मुक्त कर दिया। मनोज मुंतशिर ने कहा कि योगी के नेतृत्व में यूपी का चहुमुंखी विकास हुआ। ओम राव ने विकास पर अपनी सटीक राय रखते हुए कहा कि योगी के राज्य में पॉलिसी सिर्फ कागजों में नहीं रहती, धऱातल पर उतरती है। यानी योगी का विकास यूपी की सड़कों से मुंबई के दिलों तक पहुंच रहा है।

बॉलीवुड के दिल में भी धड़कता है ‘योगी का यूपी’ Read More »

सीएम ने किया टेंट सिटी का निरीक्षण

वाराणसी | मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को टेंट सिटी का निरीक्षण किया। सीएम ने टाउन हॉल रैन बसेरे का औचक निरीक्षण किया। यहां निराश्रितों को भोजन व कंबल बांटा। उन्होंने संत रविदास प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया। वाराणसी दौरे पर मुख्यमंत्री ने काशी विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई और शीश झुकाकर पूजन-अर्चन किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविदास पार्क में जाकर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया। इसके बाद वे रविदास घाट से क्रूज द्वारा गंगा के उस पार रेत पर बनाये जा रहे टेंट सिटी पहुंचे। यहां टेंट सिटी से सम्बंधित प्रेजेंटेशन को देखा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ टेंट सिटी से क्रूज से सीधे  घाट पहुंचे। इसके बाद श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में विधिवत दर्शन पूजन कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान मंदिर में हर हर महादेव की गूंज होती रही। सीएम ने रेन बसेरे का औचक निरीक्षण कर जानी हकीकत, भोजन-कंबल बांटा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नगर निगम द्वारा टाउनहॉल स्थापित रैन बसेरे का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने वहां रह रहे लोगों से हालचाल पूछा, फिर व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। रैन बसेरे में आश्रय लिए लोगों ने व्यवस्था पर संतोष जताया। मुख्यमंत्री ने गरीबों को कंबल भी बांटा। उन्होंने यहां भोजन भी वितरित किया। अधिकारियों को निर्देशित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ठंड में कोई भी व्यक्ति खुले में न सोने पाए। रैन बसेरों में बिस्तर- कंबल आदि की समुचित व्यवस्था की जाय। साथ ही शौचालय एवं साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने का भी उन्होंने निर्देश दिया। कहा कि रैन बसेरों में आने वालों को किसी भी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए।

सीएम ने किया टेंट सिटी का निरीक्षण Read More »

उत्तर प्रदेश : अन्धविश्वास के चलते माँ ने 6 बच्चे को फावड़े से काटकर उतारा मौत के घाट, गिरफ्तार

UP | यूपी के सुल्तानपुर में रविवार को एक मां ने अपने ही 6 माह के बच्चे को मौत के घाट उतार दिया। आशंका जताई जा रही कि अंधविश्वास के चक्कर में महिला ने इस घटना को अंजाम दिया। हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया। साथ ही मामले की पड़ताल में जुट गई है। दरअसल, पूरा मामला गोसाईंगंज थानाक्षेत्र के धनऊडीह कुटिया गांव का है। इसी गांव के शिवकुमार की पत्नी मंजू उर्फ राधा ने अपने को 6 माह के बच्चे को लिया और गांव के बाहर बने देव स्थान पहुंच गई। इस दौरान मंजू ने अपने बच्चे को फावड़े से काटकर उसकी हत्या कर दी। इस घटना की जानकारी लगते ही इलाके में हड़कंप मच गया। आशंका व्यक्त की जा रही है कि अंधविश्वास के चक्कर मे मंजू ने इस घटना को अंजाम दिया है। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी मां मंजू को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही मामले की पड़ताल में जुट गई है। हालांकि, प्रथम दृष्ट्या पुलिस भी इस मामले को अंधविश्वास से ही जोड़कर देख रही है। पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने बताया कि आज गोसाईंगंज थाना क्षेत्र में एक महिला द्वारा अपने ही बच्चे की फावड़े काटकर हत्या की सूचना मिली थी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया। शुरूआती जांच में जो पता चला है, उसके मुताबिक अंधविश्वास के चक्कर में हत्या का मामला लग रहा है। फ़िलहाल पुलिस मामले में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई में जुटी है।    

उत्तर प्रदेश : अन्धविश्वास के चलते माँ ने 6 बच्चे को फावड़े से काटकर उतारा मौत के घाट, गिरफ्तार Read More »

उत्तर प्रदेश : पुलिस ने 20 साल बाद दर्ज किया एसिड अटैक मामले में केस दर्ज, जानिए पूरा मामला

उत्तर प्रदेश | पुलिस कमिश्नर के पास एक महिला पेश हुई, उसने 20 साल पहले अपनी बहन के देवर पर 2002 में उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में तेज़ाब फेंकने का आरोप लगाया था। उस वक़्त परिजनों के दबाव में आकर पीड़िता ने मुकदमा दर्ज नहीं कराया मिटटी दाल दी। मगर उसके बाद आज भी आरोपी द्वारा लगातार धमकी मोलने के कारण पीड़िता अब उसके खिलाफ मुकदमा डाइज करवाना चाहती थी। 20 साल बाद महिला आगरा पुलिस कमिश्नर के सामने पेश हुई और अपनी परेशानी से अवगत कराया. पुलिस कमिश्नर के आदेश पर थाना एत्तमद्दौला में मुकदमा दर्ज कर लिया गया. घटना अलीगढ़ की थी, इसलिए पुलिस मुकदमा अलीगढ़ पुलिस को ट्रांसफर कर रही है। पूरा मामला पीलाखार की रहने वाली एक महिला की शादी अलीगढ़ में हुई थी। वर्ष 2002 में महिला अपनी की बहन के यहां अलीगढ़ गई थी। वहां उसके देवर ने सात सितंबर 2002 को एसिड फेंक दिया था, जिसके बाद महिला पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाना चाहती थी, लेकिन परिवारजनों के दबाव में महिला ने मुकदमा दर्ज नहीं कराया था। इस दरम्यान के आरोपी के हौसले बुलंद हो गए हैं और वह उसे आए दिन धमकी देता रहा है। पीड़ित महिला शनिवार को पुलिस लाइन में पुलिस कमिश्नर डॉक्टर प्रीतिंदर सिंह के सामने पेश हुई। अपने ऊपर हुए एसिड अटैक की उसने मेडिकल रिपोर्ट दिखाई। उसने बताया कि 20 साल पहले मेरे ऊपर एसिड अटैक हुआ था। आरोपी द्वारा उस को लगातार धमकी दी जा रही और मैं मुकदमा दर्ज कराना चाहती हूं। पुलिस कमिश्नर ने पूरा मामला समझ और मेडिकल रिपोर्ट देख एत्माद्दौला थाना पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। मुकदमा होगा अलीगढ ट्रांसफर पुलिस कमिश्नर डॉक्टर प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि थाना एत्तमद्दौला में एसिड अटैक की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। पीड़िता का आरोप है कि उसकी बहन के देवर ने वर्ष 2002 में उस पर अलीगढ़ में एसिड अटैक किया था। घटना अलीगढ़ की है, इसलिए मुकदमा अलीगढ़ में ट्रांसफर किया जाएगा।

उत्तर प्रदेश : पुलिस ने 20 साल बाद दर्ज किया एसिड अटैक मामले में केस दर्ज, जानिए पूरा मामला Read More »