काशी में आतिथ्य का अच्छा उदाहरण प्रस्तुत होना चाहिए: सीएम
वाराणसी | मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सर्किट हाउस में 13 जनवरी को विश्व के सबसे लंबे क्रूज गंगा विलास के फ्लैग आफ कार्यक्रम और जी-20 सम्मेलन से संबंधित तैयारियों की समीक्षा की। इसके सफलता आयोजन के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने गंगा विलास क्रूज के फ्लैग आफ कार्यक्रम के संबंध में बताया कि यह वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर, बलिया होते हुए बिहार की सीमा में प्रवेश करेगा। सूबे में सभी जगह इसकी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होने चाहिए। पर्यटकों के स्वागत की सर्वोत्तम व्यवस्था होनी चाहिए। पर्यटक जहां-जहां भी जाएं, वहां उन्हें साफ सुथरा माहौल मिले। सड़कों पर अतिक्रमण न हो। बनारस में आतिथ्य का अच्छा उदाहरण प्रस्तुत होना चाहिए। अभी से देख लिए जाएं रूट मुख्यमंत्री ने जी-20 शिखर सम्मेलन की बैठकों के संबंध में कहा कि बैठक वाले स्थानों के रूट को अभी से देख लिया जाए। विशेषकर होटल ताज से टीएफसी पहुंचने के रास्ते को पूरी तरह से व्यवस्थित किया जाए। उन्होंने वेंडरों के व्यवस्थित पुनर्वास पर भी ध्यान देने का निर्देश दिया। सीएम ने कहा कि व्यापारियों के साथ बैठक व संवाद बनाकर समस्याओं का समाधान किया जाए। वरुणा नदी की रेलिंग को यथाशीघ्र ठीक कराया जाए। सभी सड़कें अच्छी हों, उन्हें अनावश्यक न खोदा जाए। सभी विभाग समन्वय बनाकर काम करें। स्पीड ब्रेकर टेबल टॉप बनाना चाहिए। कानून व्यवस्था पर पुलिस कमिश्नर से मांगी जानकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानून व्यवस्था के संबंध में कहा कि सुरक्षा का बेहतरीन माहौल होना चाहिए। कल महिला के साथ हुए दुर्व्यवहार पर उन्होंने पुलिस कमिश्नर से कार्रवाई की प्रगति के बारे में पूछताछ की। अपराधी के न पकड़े जाने पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि ऐसे मामले में कड़ा एक्शन होना चाहिए, जो नजीर बने। मुख्यमंत्री ने कहा कि राहगीरों, व्यापारियों, महिलाओं की पूरी सुरक्षा के इंतजाम पुख्ता होना चाहिए। उन्होंने ट्रैफिक की समस्या का स्थाई समाधान निकालने का भी निर्देश दिया। व्यापारियों को निवेश के लिए करें प्रेरित लखनऊ में 10-12 फरवरी तक होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का जिक्र करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इससे पहले जनप्रतिनिधि व्यापारियों के साथ बैठक कर स्थानीय निवेश के लिए उन्हें प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि 13 जनवरी को गंगा विलास का फ्लैग आफ होगा। वाराणसी में कार्गो सेवा भी प्रारंभ होगी, इससे संबंधित जो भी समस्याएं हैं, उसे दूर किया जाए। काशी को एक्सपोर्ट हब के रूप में डेवलप किया जाए। टेंट सिटी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि इससे बहुत से लोगों को रोजगार मिलेगा, यह अच्छा प्रयास है। उन्होंने कहा कि जो भी इवेंट होने हैं, उनकी तैयारी अभी से पूर्ण कर ली जाए। सभी कार्य जनप्रतिनिधियों को विश्वास में लेकर किया जाए। सीएम ने देखा प्रेजेंटेशन बैठक में कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने G–20 के आयोजन से संबंधित जिला प्रशासन की तैयारियों का प्रेजेंटेशन दिए। साथ ही 13 जनवरी को आयोजित आयोजित होने वाले दुनिया के सबसे लंबे क्रूज गंगा विलास फ्लैग आफ कार्यक्रम से संबंधित प्रस्तुतीकरण किया। उन्होंने 17 से 20 जनवरी तक होने वाले बैलून फेस्टिवल एवं बोट रेसिंग कार्यक्रम के संबंध में प्रस्तुतीकरण दी। एडीजी जोन द्वारा गंगा विलास क्रूज की यात्रा के दौरान उसकी सुरक्षा के व्यापक इंतजाम से संबंधित प्रस्तुतीकरण किया गया।
काशी में आतिथ्य का अच्छा उदाहरण प्रस्तुत होना चाहिए: सीएम Read More »