Thelokjan

site logo

March 2023

बारिश ने फसलों को पहुँचाया भारी नुक्सान, गांवों में अन्धकार, यातायात भी प्रभावित

उत्तर प्रदेश | पश्चिमी यूपी के मेरठ समेत अन्य जिलों में आंधी और बारिश से जहां फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है तो वहीं सैकड़ों गांवों की बत्ती गुल हो गई है। ऐसे में गुरुवार रात को गांवों में अंधेरा छाया रहा। उधर, फसलों को नुकसान होने से किसान भी चिंता में हैं। मेरठ में कई जगह टूटे पड़े खंभे और पेड़ मेरठ शहर से लेकर देहात तक कई जगह बिजली के खंभे और पेड़ टूट गए। इससे पूरे शहर की बिजली गुल हो गई। शाम साढ़े छह बजे से रात दस बजे तक आपूर्ति बाधित रही। बेगमपुल पर खंभा टूट गया और दिल्ली रोड पर स्पोर्ट्स कांप्लेक्स की रोड पर पेड़ गिर गया। मवाना रोड सैनी पुल के पास रोडवेज बस पर यूनिपोल गिर गया। कुछ यात्री मामूली रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मवाना रोड पर करीब घंटेभर जाम रहा। गंगानगर पुलिस ने रूट डायवर्ट करते हुए मवाना की ओर जाने वाले वाहनों को किला परीक्षितगढ़ मार्ग से निकाला गया। वहीं 33 केवी और 11 केवी की लाइन में शास्त्रीनगर के ब्लॉक, एल ब्लॉक, लोहियानगर, जयभीम नगर, कंकरखेड़ा, विकासपुरी समेत कई क्षेत्रों में फाल्ट हो गए। विकासपुरी में सात बजे लाइट गई और देर रात तक नहीं आई। हापुड़ रोड पर 11 केवी के फीडर में फाल्ट होने के कारण शाम छह बजे से देर रात तक विद्युत आपूर्ति बाधित रही। क्षेत्र में बार-बार बिजली आती जाती रही, जिस कारण उपभोक्ताओं को भी परेशान होना पड़ा। कंकरखेड़ा, साकेत, सूर्या नगर, प्रभातनगर क्षेत्र में भी शाम साढ़े छह बजे के बाद लाइट गई जो कि देर रात तक नहीं आ पाई। करीब पांच घंटे से भी अधिक समय पर यहां बिजली गुल रही। सहारनपुर में गुरुवार शाम अचानक मौसम बदल गया। धूल भरी आंधी ने लोगों को घरों में घुसने को मजबूर कर दिया। इस के कारण बाजारों से ग्राहकों की भीड़ भी छंट गई। मौसम विभाग ने भी जनपद में शुकवार और शनिवार को बारिश होने की संभावना जताई है। जिले में बारिश होने से फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है। सहारनपुर के अलावा शामली, बागपत और मुजफ्फरनगर में बारिश से फसलों को नुकसान पहुंचा है। उधर, बिजनौर में तेज आंधी की वजह से बृहस्पतिवार रात पेड़ टूटकर ओएचई वायर पर गिर गया और मौजमपुर नारायण गजरौला ट्रैक पर रेल यातायात बाधित हो गया। नजीबाबाद गजरौला पैसेंजर जंगल में ही खड़ी हो गई। नजीबाबाद की तरफ आ रही दूसरी पैसेंजर गाड़ी को हलदौर रेलवे स्टेशन पर रोकना पड़ा। आंधी की वजह से नेशनल हाईवे समेत जिले की दूसरी सड़कों पर पेड़ गिर गए और सड़क यातायात भी बाधित हो गया। आज और कल भी बारिश के आसार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से वेस्ट यूपी में मौसम ने पलटी मार दी। मौसम का मिजाज बदला तो शाम का समय से पहले अंधेरा छा गया और तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई। हवा की रफ्तार करीब 20 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे के रही। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो शुक्रवार-शनिवार को भी बारिश के आसार हैं। मौसम कार्यालय पर अधिकतम तापमान 33.1 डिग्री व न्यूनतम तापमान 17.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। भारतीय कृषि प्रणाली अनुसंधान के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एन सुभाष का कहना है कि शुक्रवार को दिन का तापमान 25 डिग्री के आसपास रहेगा। न्यूनतम तापमान 18-19 तक पहुंचने के आसार है। आज भी आसमान पर बादल छाए हुए हैं और माध्यम बारिश के आसार है। वेस्ट यूपी में कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी हो सकती है। एक अप्रैल को भी बारिश की संभावना है। सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. यूपी शाही का कहना है कि बारिश से सबसे ज्यादा गेहूं की फसल को नुकसान होगा।

बारिश ने फसलों को पहुँचाया भारी नुक्सान, गांवों में अन्धकार, यातायात भी प्रभावित Read More »

रामनवमी पर देश में कई जगह बवाल, 70 से ज़्यादा गिरफ्तार

रामनवमी 2023 | रामनवमी के दिन 30 मार्च को देशभर में कई जगह हिंसा की घटनाएं देखने को मिली। रामनवमी पर गुजरात, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में भारी बवाल हुआ। कई जगह हिंसा और आगजनी की घटनाएं हुई. देशभर में हिंसा के दौरान 22 लोगों के घायल होने की खबर है, उधर पुलिस ने एक्शन लेते हुए 74 लोगों को गिरफ्तार किया है. हालांकि अब हालात काबू में है। बंगाल के हावड़ा में उपद्रव पश्चिम बंगाल के हावड़ा में उपद्रवियों ने सड़क पर खड़े वाहन फूंक दिए, दर्जनों गाड़ियों को जला दिया. भड़की हिंसा पर काबू पाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े. हिंसा के बाद से पुलिस ने अबतक 36 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि हावड़ा में रामनवमी पर शोभा यात्रा के दौरान सड़क किनारे बने घरों से पथराव किया गया. आरोप ये भी है कि जिस वक्त उपद्रव हो रहा था पुलिस के जवान वहां मौजूद थे लेकिन शिकायत करने के बाद भी कोई एक्शन नहीं लिया. एक तरफ हावड़ा का शिवपुरी इलाका हिंसा की आग में सुलग रहा था तो वहीं शिवपुरी कुछ और गलियों में हिंसा की तस्वीरें देखने को मिली. हिंसा की घटना में तोड़ी गई गाड़ियों के पास से सारे रास्ते बंद कर दिए गए. आसपास किसी को भी जाने की अनुमति नहीं है. पूरे इलाके में पुलिस की पहरेदारी है. गुजरात में शोभायात्रा पर पथराव उधर गुजरात के वडोदरा में गुरुवार (30 मार्च) दोपहर रामनवमी की शोभा यात्रा पर पथराव के बाद हालात बिगड़ गए. जश्न में डूबा पूरा इलाका अचानक तनाव में तब्दील हो गया. हालात की गंभीरता को देखते हुए पुलिस एक्शन में आई और उपद्रवियों की धरपकड़ शुरू कर दी. देर रात तक उपद्रवियों की धर पकड़ जारी रही और पुलिस की टीम लगातार कॉम्बिंग करती रही. पुलिस ने अब तक 22 लोगों को गिरफ्तार किया है और रातभर फ्लैग मार्च चलता रहा. पुलिस सीसीटीवी के जरिए भी निगरानी रख रही है. पूरे इलाके में गन फायर का भी इस्तेमाल किया गया जिससे घरों की छतों पर छिपे उपद्रवियों पर नकेल कसी जा सके. फिलहाल पूरे इलाके में 200 से ज्यादा पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं. इसमें बड़ी संख्या में महिला पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. डीसीपी स्तर के अधिकारियों को निगरानी के लिए लगाया गया है. महाराष्ट्र के संभाजीनगर में झड़प महाराष्ट्र के संभाजीनगर में भी दो समूहों के बीच झड़प हुई और पथराव किया गया. उपद्रव के बाद पुलिस अलर्ट पर आ गई और रामनवमी पर शोभा यात्रा के दौरान ड्रोन से निगरानी की. 29 मार्च की आधी रात को मंदिर के पास उपद्रवियों ने जमकर हंगामा मचाया था. इस दौरान गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई और कई गाड़ियों में आग लगा दी गई. पुलिस की गाड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया गया. संभाजीनगर में शोभायात्रा के पहले बवाल तो हुआ लेकिन शोभायात्रा के दौरान पुलिस की सतर्कता से हालात कंट्रोल में रहे. मुंबई में आमने-सामने आए दो गुट, लगाएं श्रीराम के नारे मुंबई के मलाड इलाके में भारी हंगामा हुआ. रामनवमी जुलूस के दौरान दो गुट आमने-सामने आ गए. भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस वालों को भीड़ को खदेड़ना पड़ा. ये हंगामा तब हुआ जब एक तरफ शोभा यात्रा निकल रही थी और दूसरी तरफ रमजान के महीने में लोगों का भारी हुजूम खड़ा था. दोनों गुट जब आमने सामने हुए तो अचानक जोश आक्रोश में बदलने लगा. भीड़ को बेकाबू होता देख पुलिस ने लोगों को खदेड़ने के लिए हल्का बल प्रयोग किया…जिससे भीड़ तितर बितर हो गई. मलाड के मलवानी इलाके में काफी देर तक हंगामा होता रहा. आरोप है कि इस दौरान दोनों तरफ से एक दूसरे के ऊपर कुछ सामान भी फेंके गए. बीजेपी का आरोप है कि इस दौरान लोगों को काफी चोटें भी आई हैं जिससे नाराज होकर बीजेपी कार्यकर्ता मालवानी थाने के बाहर धरने पर बैठ गए और देर रात तक हंगामा चलता रहा. मालवानी थाने के बाहर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी भी की. कहा- श्रीराम जी का ये अपमान… नहीं सहेंगे नहीं सहेंगे. लखनऊ में छात्र संगठन आए आमने सामने हंगामा तो लखनऊ में भी हुआ जहां रामनवमी पर छात्र संगठन आमने सामने आ गए और देर रात तक हंगामा चलता रहा. वीसी आवास के बाहर देर शाम (30 मार्च) छात्र संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान ABVP कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की. हंगामा बढ़ता देख वीसी ऑफिस के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस के जवानों की तैनाती कर दी गई. दरअसल पूरा मामला रामनवमी की शोभा यात्रा से जुड़ा हुआ है. लखनऊ के बाबा साहेब भीमरावि अंबेडकर विश्वविद्यालय में ABVP के कार्यकर्ता रामनवमी की शोभा यात्रा निकाल रहे थे, डीजे बज रहा था और शोभायात्रा आगे बढ़ रही थी. आरोप है कि शाम करीब 4 बजे SFI से जुड़े कुछ छात्रों ने यात्रा में हंगामा कर दिया और पोस्टर भी फाड़े. हंगामा बढ़ता देख पुलिस मौके पर पहुंची और छात्र संगठन के दोनों गुटों को समझाने बुझाने की कोशिश की लेकिन विवाद बढ़ता गया और आखिर में SFI से जुड़े छात्रों पर कार्रवाई की मांग को लेकर ABVP कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए. रामनवमी जुलूस में करंट से 3 की मौत राजस्थान के कोटा में रामनवमी के जुलूस के दौरान बड़ा हादसा हो गया. जुलूस के दौरान करंट लगने से 3 लोगों की मौत हो गई. देश के बाकी शहरों की तरह कोटा में भी रामनवमी का जुलूस बड़ी धूमधाम से निकाला जा रहा था. लेकिन इसी जुलूस के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया. शोभायात्रा में अखाड़े के करतब के दौरान एक युवक का हाथ हाईटेंशन लाइन के तार को छू गया और करंट फैल गया. 3 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 4 लोग गंभीर से झुलस गए. इंदौर मंदिर हादसा अपडेट इंदौर के बेलेश्वर मंदिर हादसे में अब तक 34 लोगों की मौत हो गई है जबकि कई लोग घायल है. यहां एक बावड़ी पर बना स्लैब गिरने से 50 से ज्याद लोग कुएं में गिर गए थे. रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए सेना को भी बुलाया गया है रातभर रेस्क्यू ऑपरेशन चलता रहा. लोग करीब 40 फीट गहरे गुएं में गिरे हैं जिससे रेस्क्यू ऑपरेशन में

रामनवमी पर देश में कई जगह बवाल, 70 से ज़्यादा गिरफ्तार Read More »

योगी 2.0 के एक वर्ष पूर्ण होने पर मुख्यमंत्री ने बताईं उपलब्धियां

लखनऊ, 25 मार्च। देश जब आजादी का अमृत काल मना रहा है, तब उत्तर प्रदेश भी अपने इतिहास में अमृत पृष्ठ जोड़ रहा है। शनिवार को योगी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल का पहला साल पूरा किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकभवन सभागार में छह साल की उपलब्धियों पर आधारित पुस्तक ‘छह साल-यूपी खुशहाल’ का विमोचन किया। साथ ही पोस्टर का अनावरण भी किया। सीएम ने कहा कि छह वर्ष में यूपी अब माफिया नहीं, महोत्सव का प्रदेश बन चुका है। प्रदेश की जनता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले प्रधानमंत्री के प्रति आभार जताया। बोले कि उनकी प्रेरणा और मार्गदर्शन में यूपी ने देश और दुनिया में अलग पहचान बनाई है। सीएम ने केंद्रीय गृह मंत्री, रक्षा मंत्री, सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्री समेत केंद्रीय मंत्रिमंडल के सदस्यों, केंद्रीय व प्रदेश संगठन के पदाधिकारियों के प्रति भी आभार जताया। बोले कि सरकार और संगठन के परस्पर समन्वय ही नहीं, अपितु डबल इंजन के कार्यों को जन जन तक पहुंचाने में भी अपना योगदान दिया। सम विषम परिस्थितियों में तत्परता के साथ कार्य किया है। पूर्ण बहुमत की सरकार और स्थिरता के मतलब को बताया सीएम ने कहा कि 6 वर्ष पहले यूपी कहां था, इन 6 साल में जो परिवर्तन हुआ है। वो इस गाथा को सबके सामने रखता है। ये 6 साल यूपी के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण रहे हैं। पूर्ण बहुमत की सरकार और इसकी स्थिरता का मतलब क्या होता है, यह बीजेपी सरकार ने यूपी के अंदर परस्पर समन्वय संवाद के माध्यम से प्राप्त किया। 6 साल में हमारी सरकार ने प्रधानमंत्री के प्रेरणा से यूपी के समग्र विकास की जो कार्ययोजना बनाई थी, पूरी ईमानदारी से उसे लागू करने के लिए हर स्तर पर प्रयास किया। परिणाम सबके सामने है। पहले यूपी के अंदर परंपरागत जाति, मत-मजहब, भ्रष्टाचार, परिवारवाद के नाम पर जो राजनीति होती थी, उससे अलग हटकर हमने यहां की पहचान यूपी के अनुरूप असीम संभावनाओं वाले प्रदेश के रूप में बढ़ाने के लिए 10 सेक्टर चिह्नित किए, जिस पर पूरी टीम ने काम किया। छह में से 3 साल कोरोना से लड़ते हुए काम किया सीएम ने कहा कि 6 में से 3 साल कोरोना से लड़ते-जूझ़ते हुए काम हुए। यूपी ने इस दौरान अनेक उपलब्धियां हासिल कीं। जिस यूपी के बारे मे कहा जाता था कि वह विकास नहीं कर सकता, पीएम की सभी फ्लैगशिप योजनाओं में आज वह नंबर एक की दौड़ में है। यूपी के इन्फ्रास्ट्रक्चर की चर्चा पूरे देश में हो रही है। युवाओं की नौकरी में परदर्शिता बरती है। निजी क्षेत्र में भी नौकरी और रोजगार के ढेर सारे अवसरों को सृजित करने के प्रयास सामने हैं। आज एक करोड़ से अधिक निराश्रित महिला, वृद्धावस्था पेंशन पाने वाली महिलाओं, दिव्यांगजनों को 12 हजार रुपये मासिक पेंशन यूपी प्रदान कर रहा है। ये वही यूपी है, जहां तमाम अभिभावक इस बात के लिए चिंतित होते थे कि बिटिया का विवाह कैसे करेंगे, उसे कैसे पढ़ाएंगे। आज 14 लाख बेटियां मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना से लाभान्वित हुईं। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत सवा दो लाख बेटियों का विवाह संपन्न हुआ। अब भी निरंतर कार्य चल रहे हैं। महिला स्वयंसेवी समूह नये मॉडल के रूप में कार्य कर रही हैं। महिला बाल विकास विभाग के पोषाहार योजना से हर कुपोषित परिवार को जोड़ा गया। उनके प्लांट हर ब्लॉक स्तर पर लगाए जा रहे हैं। महिला सशक्तिकरण, स्वालंबन और सम्मान के आदर्श के रूप में यूपी आगे बढ़ा है। युवाओं को नौकरी व रोजगार की संभावनाओं को बढ़ाने में मिली सफलता सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि युवा आसानी से नौकरी, आर्थिक स्वावलंबन में आगे बढ़ सकें। स्वत: रोजगार के लिए एमएसएमई में हुए कार्य दिखाई दे रहे हैं। विश्वकर्मा श्रम सम्मान हस्तशिल्पियों को नई पहचान दिला रहा है। हम दो करोड़ युवाओं को तकनीकी रूप से सक्षम बना सके। यूपी देश का पहला राज्य है, जहां 20 लाख युवाओं को हमने इससे लाभान्वित किया है। आज यूपी का कोई जनपद नहीं, जहां के युवाओं को सरकारी नौकरी न मिली हो। बिना भेदभाव के सम्मानजनक ढंग से हर तबके का युवा नौकरी प्राप्त कर रहा है। करोड़ों युवाओं को नौकरी और रोजगार की संभावनाओं को आगे बढ़ाने में हमें सफलता मिली है। ओडीओपी ने हर श्रमिक को रोजगार प्रदान किया है। विपत्ति के समय में चुनौती के साथ कैसे काम होता है, यूपी ने इसका मानक प्रस्तुत किया है। डीबीटी के माध्यम से साढ़े 3 लाख करोड़ रुपये खाते में गए अन्नदाताओं के जीवन में खुशहाली लाने के लिए डीबीटी के माध्यम से साढ़े 3 लाख करेाड़ की राशि उनके खाते में गई है। कर्जमाफी की बात को इसके साथ जोड़ दिया जाए तो ये संख्या 4 लाख करोड़ से ऊपर पहुंचती है। ये सरकार की प्राथमिकता को दर्शाती है, जहां जाति मत मजहब नहीं बल्कि गांव गरीब युवा किसान व महिलाएं हैं। अपना कार्यकाल पूरा कर रहे अफसर सीएम ने कहा कि यूपी के बारे में धारणा थी कि यहां परिवारवाद है। दंगे होते हैं पर 6 साल में एक भी दंगा नहीं हुआ। कानून व्यवस्था को लेकर लोग क्या-क्या कहते थे, जिसे असंभव कहा जाता था, यूपी ने उसे संभव बना दिया है। 1.64 लाख पुलिस भर्ती की प्रक्रिया को पारदर्शी ढंग से पूरा किया गया। यूपी का हर युवा हमारे परिवार का हिस्सा है। पुलिस रिफॉर्म के लिए प्रयास किये गये। यूपी में सात पुलिस कमिश्नरेट बने हैं। यूपी में हर तहसील स्तर पर फायर टेंडर की स्थापना की गयी। पुलिस की अवस्थापना सुविधा को आगे बढ़ा सकें। हर थाने और पुलिस लाइन में अच्छे बैरक बनते दिन चुके हैं या बनते दिखेंगे। साइबर थाना हर रेंज और जिला स्तर पर बनाने के लिए कार्य हो रहा है। हर रेंज स्तर पर फारेंसिक लैब की स्थापना का कार्य हो रहा है। पुलिस ट्रेनिंग की क्षमता को तीन गुना बढ़ाया गया। लखनऊ में साइबर और फॉरेंसिक लैब की स्थापना की जा रही है। एसडीआरएफ की स्थापना के लिए तीन बटालियन का गठन हुआ। मृतप्राय पीएसी की 54 बटालियन का पुनर्गठन हुआ। महिला कार्मिक की संख्या 10 हजार से 40 हजार तक बढ़ाया गया। यह अपने आपमें महिला सशक्तिकरण का उदाहरण प्रस्तुत कर

योगी 2.0 के एक वर्ष पूर्ण होने पर मुख्यमंत्री ने बताईं उपलब्धियां Read More »

नैनीताल हाईकोर्ट की शिफ्टिंग की केंद्र सरकार ने दी मंजूरी, बताई जा रही ये वजह…

उत्तराखंड हाईकोर्ट की शिफ्टिंग को लेकर बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि लंबी खीचतान और विरोध के बीच केन्द्र सरकार ने उत्तराखंड उच्च न्यायालय को नैनीताल से हल्द्वानी शिफ्ट करने की अनुमति दे दी है। इसके लिए केन्द्रीय विधि एवं न्याय मंत्री किरन रिजिजु ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखा है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार उत्तराखंड हाईकोर्ट को शिफ्ट करने पर केंद्र ने सैद्धांतिक सहमति दी है। इस संबंध में केन्द्रीय विधि एवं न्याय मंत्री किरन रिजिजु ने पत्र लिखकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को जानकारी दी है। बताया जा रहा है कि केन्द्रीय मंत्री ने अपने पत्र में कहा है कि राज्य सरकार द्वारा हल्द्वानी में उच्च न्यायलय के लिए आवश्यक इन्फ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध करा दिए जाने पर केन्द्र सरकार उत्तराखंड उच्च न्यायालय को नैनीताल से हल्द्वानी शिफ्ट करने की अधिसूचना की प्रक्रिया प्रारंभ कर देगी। क्यों हल्द्वानी शिफ्ट हो रहा है हाईकोर्ट बताया जा रहा है कि हाईकोर्ट को नैनीताल से हल्द्वानी शिफ्ट किए जाने की सबसे बड़ी वजह इस शहर का भूगोल है। यहां पहाड़ियां दरकने का खतरा बना रहता है। इसके अलावा टूरिस्ट प्लेस होने की वजह नैनीताल पर सैलानियों का काफी दबाव रहता है। इससे इस पहाड़ी शहर में ट्रैफिक व्यवस्था लोगों के लिए परेशानी का सबब बन जाती है। कई वकीलों ने कहा है कि नैनीताल जाने में वादियों को काफी दिक्कतें झेलनी पड़ती हैं। टूरिस्ट सीजन या फिर बरसात में आवागमन काफी बाधित रहता है। इसके अलावा हल्द्वानी में यातायात की व्यवस्थाएं काफी दुरुस्त हैं। बस सेवा, रेल सेवा और हवाई सेवा भी यहां उपलब्ध है। हल्द्वानी हर किसी के लिए सुलभ स्थान है। जल्दी ही धामी सरकार यहां पर हाई कोर्ट निर्माण का काम शुरू कर देगी। इसके साथ ही नैनीताल की हाई कोर्ट बिल्डिंग को ऐतिहासिक धरोहर बना दिया जाएगा। इसके अलावा सभी जजों को हल्द्वानी शिफ्ट कर दिया जाएगा।

नैनीताल हाईकोर्ट की शिफ्टिंग की केंद्र सरकार ने दी मंजूरी, बताई जा रही ये वजह… Read More »

इस विभाग में प्रमोशन के बाद मिली नयी तैनाती, देखें आदेश

अविकल उत्तराखंड देहरादून। पुलिस विभाग में पदोन्नति के बाद सब इंस्पेक्टर से निरीक्षक बने 15 पुलिसकर्मियों को नयी तैनाती दी गयी। आईजी कार्मिक विम्मी सचदेवा रमन की ओर से यह आदेश जारी किए गए।

इस विभाग में प्रमोशन के बाद मिली नयी तैनाती, देखें आदेश Read More »

देश में सबसे अधिक मेट्रो सेवा यूपी में

लखनऊ | सीएम ने कहा कि अपने कार्यों के माध्यम से हमने केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को पूरी ईमानदारी के साथ पहुंचाने का काम किया। पूर्वी यूपी आज पूर्वांचल एक्सप्रेस वे और बुंदेलखंड बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के साथ जुड़ चुका है। पश्चिमी यूपी को मध्य यूपी और पूर्वी यूपी से जोड़ने के लिए गंगा एक्सप्रेसवे का काम तेज गति से चल रहा है। हमारा प्रयास है प्रयागराज कुंभ 2025 से पहले गंगा एक्सप्रेस वे का काम पूरा हो। गंगा एक्सप्रेसवे श्रद्धालुओं का स्वागत करे। हर जिला मुख्यालय को 4 लेन से जोड़ने की कार्रवाई या तो पूरी हो चुकी है या तेज गति से चल रही है। जिला मुख्यालय को रिंग रोड से जोड़ने के लिए निरंतर कार्य हो रहे हैं। देश में सबसे अधिक मेट्रो सेवा यूपी में है। पांच शहर में मेट्रो चल रही है, जबकि छठवें शहर आगरा में नवंबर-दिसंबर तक इसे चालू कर देंगे। रैपिड रेल सेवा भी अगले महीने तक पीएम के कर कमलों से लोकार्पित किया जाएगा। पूर्वी बंदरगाह से भी जुड़ गया यूपी सीएम ने कहा कि 2017 में जब हम आए थे, तब दो एयरपोर्ट क्रियाशील और दो आंशिक थे, आज हमारे पास नौ एयरपोर्ट पूरी तरह से क्रियाशील हैं। 12 एयरपोर्ट पर हम वर्तमान में काम कर रहे हैं। इनमें से पांच को एयरपोर्ट अथॉरिटी ने एयर कनेक्टिवटी के साथ जोड़ने के लिए सहमति दे दी है। अगले दो वर्ष के अंदर यूपी पांच इंटरनेशनल एयरपोर्ट वाला पहला राज्य होगा। तीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट वर्तमान में क्रियाशील हैं। अयोध्या और जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को अगले साल तक क्रियाशील कर दिया जाएगा। देश का पहला वाटर वे वाराणसी से हल्दिया के लिए शुरू कर दिया गया है। यूपी को हमेशा ये मलाल रहता था कि हम बंदरगाह से नहीं जुड़े हैं, मगर आज वाराणसी से हल्दिया को यानी पूर्वी बंदरगाह को यूपी को जोड़ दिया गया है। किसानों के उत्पाद को वैश्विक बाजार तक पहुंचाने के लिए हम लगातार प्रयास कर रहे हैं। बदला यूपी का परसेप्शन, डबल इंजन सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि सीएम ने कहा कि यूपी ने बीते 6 साल में यूपी ने सचमुच परसेप्शन बदला है। आज यूपी के बारे में कोई नकारात्मक नहीं सोच रहा है। पहले लोग संदेह की दृष्टि से देखते थे, लेकिन आज यूपी का नाम सुनते ही लोगों के चेहरे पर चमक आ जाती है। ये हमारी डबल इंजन सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि है। हमारे नौजवानों के सामने अपनी पहचान छिपाने का संकट नहीं आ सकता है। आज उन्हें पूरे सम्मान के साथ अपने राज्यों और देशों मे कार्य देने के लिए लोग तैयार हैं। आज यूपी भी तैयार हो चुका है। हम आज डबल और ट्रिपल स्पीड के साथ अपने कार्यों को आगे बढ़ा रहे हैं। याद कीजिए हमने यूपी में कार्यों की शुरुआत ही 80 हजार करोड़ के औद्योगिक विकास की परियोजनों के साथ की थी। यूपी में 6 साल में 5 लाख करोड़ की निजी क्षेत्र की परियोजनाओं की शुरुआत हुई, जिसमें लाखों युवाओं को नौकरियां मिली। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 35 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव ने सभी को चौंका दिया। 25 सेक्टरों में अलग-अलग रणनीति बनाकर पॉलिसी तैयार की गयी। विद्युत आपूर्ति में वीआईपी कल्चर समाप्त सीएम ने कहा कि पूववर्ती सरकार के पहले ढाई साल में मात्र ढाई लाख शौचालय बने थे, उसके बाद (वर्ष 2017) के डेढ़ वर्ष के कार्यकाल में 2.61 करोड़ शौचालयों का निर्माण हुआ। पीएम आवास योजना (शहरी) में 18 हजार स्वीकृत हुए थे पर बने नहीं थे जबकि 6 साल में शहरी/ग्रामीण क्षेत्र में 5,27,7000 आवास स्वीकृत किये गये हैं। इसके अलावा मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत 1 लाख से अधिक गरीबों को आवास उपलब्ध कराए गये। इनमें मुसहर, वनटांगिया, थारू, कोल और सहरिया जैसी जातियां शामिल हैं, जिनकी आजादी के 70 साल तक आवाज नहीं सुनी जाती थी। वीआईपी कल्चर को समाप्त करते हुए समान रूप से सभी ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में बिजली आपूर्ति की गयी। यूपी आज देश में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के मामले में देश में दूसरे स्थान पर है। यूपी के बजट को दोगुना बढ़ाया गया। पहले निराश्रित पेंशन के अंतर्गत 17 लाख महिलाओं को 500 रुपये प्राप्त होता था, आज 31 लाख महिलाओं को 1000 रुपये पेंशन दिए जा रहे हैं। पहले 37 लाख लाभार्थियों को 500 रुपये मासिक वृद्धावस्था पेंशन की सुविधा प्राप्त होती थी पर आज 56 लाख महिलाओं को इसका लाभ मिल रहा है, मासिक राशि भी दोगुनी की गई है। किसान-नौजवान सभी खुशहाल सीएम ने कहा कि 2016 में बेरोजगारी दर 18 प्रतिशत थी, आज ये घटकर 3-4 प्रतिशत है। यूपी में 2007 से 2017 के बीच जितना गन्ना मूल्य का भुगतान हुआ, आज हमने उससे दोगुना गन्ना मूल्य का भुगतान किया है। मुझे प्रसन्नता है हमने अब तक 2लाख 2 हजार करोड़ से अधिक का गन्ना मूल्य कर दिया है। धान और गेहूं में दलाल और एजेंट के माध्यम से खरीद होती थी। 2012 से 17 के बीच में मात्र 123 लाख मीट्रिक टन का धान क्रय बिचौलियों के माध्यम से हुआ था, जिसमें 17190 करोड़ का भुगतान किया गया था। मगर 17 से लेकर अब तक 345 लाख मीट्रिक टन धान क्रय हुआ और 64 हजार करोड़ का भुगतान डीबीटी के माध्यम से सीधे अन्नदाताओं के पास गया। इसी प्रकार गेहूं के मामले में बिचौलियों के माध्यम से 12 से 17 के बीच 94 लाख मीट्रिक टन गेहूं क्रय हुआ और 12800 करेाड़ का भुगतान बिचौलियों के माध्यम से हुआ। 2017-23 के बीच 219 लाख मीट्रिक टन खरीद किया और 40159 करोड़ का भुगतान अन्नदाता के खाते में किया गया। शिक्षा-स्वास्थ्य में यूपी समृद्धि की राह पर मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि आज यूपी इथेनॉल उत्पादन में देश में पहले नंबर पर है। यूपी आज 118 करोड़ लीटर उत्पादन कर रहा है। हम वन डिस्ट्रिक्ट वन मेडिकल कॉलेज की ओर हम बढ़ रहे हैं। बहुत शीघ्र हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज होगा। हर कमिश्नरी स्तर पर एक विवि देने जा रहे हैं। मां शाकुंभरी के नाम से सहारनपुर, राजा महेंद्र प्रताप सिंह के नाम पर अलीगढ़, महाराज सुहेलदेव के नाम पर आजमगढ़ में चल रहा है। गोरखपुर में गोरक्षनाथ के नाम से आयुष विवि का काम

देश में सबसे अधिक मेट्रो सेवा यूपी में Read More »

राहुल गाँधी के प्रेस कांफ्रेंस की 10 बड़ी बातें, पढ़िए क्या बोले राहुल

नई दिल्ली | कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी ने आज दोपहर 1 बजे, अपनी लोकसभा सदस्य्ता रद्द होने के बाद पहली बार प्रेस कांफ्रेंस की, जिसमें वो मोदी सरकार पर जमकर बरसे। प्रेस कांफ्रेंस की 10 मुख्य बातें 1. राहुल गांधी ने कहा, देश में लोकतंत्र को खत्म करने के रोज नए-नए उदाहरण मिल रहे हैं. मैंने संसद में स्पीकर को सबूत देकर पूछा, अडानी के पास 20 हजार करोड़ रुपये कहां से आए और बस इसी बात पर इन्होंने मेरी संसद सदस्यता रद्द करवा दी. 2. राहुल गांधी ने पूछा अडानी के पास 20 हजार करोड़ रुपये कहां से आए और प्रधानमंत्री के साथ उनका क्या रिश्ता है? राहुल ने दावा किया, अडानी को ये पैसे एक चीनी व्यापारी ने दिए हैं. अडानी के पास राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े कई अहम प्रोजेक्ट हैं, इसलिए मुझे देश की सुरक्षा को लेकर भय है. 3. राहुल ने आरोप लगाया, स्पीकर ने उनकी बात नहीं सुनी. उन्होंने कहा मैंने स्पीकर को चिट्ठी लिख कर बताया कि अडानी को एयरपोर्ट नियम बदल कर दिए गये हैं. लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया. मैंने उनको बदले हुए नियमों की एक कॉपी भी भेजी. 4. राहुल ने कहा, मैंने लंदन में जाकर ऐसी कोई भी बात नहीं की जिससे देश की छवि को नुकसान पहुंचता है. मैंने विदेशी ताकतों से किसी भी तरह की मदद नहीं मांगी. बावजूद इसके केंद्रीय मंत्रियों ने सदन में मुझको लेकर झूठ बोला ताकि अडानी के मुद्दे से ध्यान भटकाया जा सके. 5. लंदन से लौटने के बाद मैंने स्पीकर चिट्ठी लिखकर कहा, मुझे मेरे ऊपर लगे आरोपों का जवाब संसद में देने के लिए अनुमति दी जाए. लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. मैंने स्पीकर से पूछा मुझे संसद में क्यों नहीं बोलने दे रहे हैं, तो वह मुस्कुराए और कहा, मैं यह नहीं करने दे सकता,आइए चाय पीते हैं. 6. राहुल गांधी ने कहा, मैं अडानी पर सवाल पूछना बंद नहीं करूंगा. मैं सरकार से नहीं डरेंगे. मैं इन आरोपों, अदालतों और सजाओं से नहीं डरता, वो जो चाहें कर लें लेकिन मेरा उनसे सवाल पूछना जारी रहेगा. 7. आज के हिंदुस्तान में राजनीतिक पार्टियों को प्रेस से जो सपोर्ट मिलती थी वह अब नहीं मिलती है, लेकिन हम प्रेस के बिना भी जनता के बीच में जाएंगे. मेरी पोजीशन साफ है. यह ओबीसी के अपमान से जुड़ा मामला नहीं है, हम लगातार अडानी और मोदी के रिश्ते के बीच सवाल पूछते रहेंगे. 8. मुझे इस देश ने सब कुछ दिया है. उन्होंने मुझको इज्जत, प्यार और सम्मान दिया है इसलिए मैं अंत तक सिर्फ उनके ही हित की बात करुंगा. मैं देश को धोखा नहीं दे सकता हूं. मैं मेरी लोकसभा क्षेत्र वायनाड के लोगों को पत्र लिखूंगा. वह मेरे परिवार जैसे हैं. 9. राहुल गांधी ने कहा, प्रधानमंत्री मुझसे डरते हैं, मैंने उनकी आंखों में मेरा डर देखा है. वह नहीं चाहते हैं कि मेरा अडानी के ऊपर अगला भाषण संसद में हो इसलिए उन्होंने पहले ध्यान भटकाया और फिर मुझे डिसक्वालीफाई कर दिया. 10. एक सवाल के जवाब में राहुल ने कहा, क्या मैं आपको घबराया हुआ लगता हूं. मुझे मजा आ रहा है. इन लोगों ने मुझे सबसे बड़ा गिफ्ट दिया है. मेरा नाम सावरकर नहीं है, मेरा नाम गांधी है, और गांधी किसी से माफी नहीं मांगता है. मुझे डिसक्वालीफाई करने के बाद उन्होंने मुझे संकेत दे दिया है, लोकतंत्र खत्म हो चुका है.

राहुल गाँधी के प्रेस कांफ्रेंस की 10 बड़ी बातें, पढ़िए क्या बोले राहुल Read More »

राहुल गाँधी का अदाणी पर वार, कहाँ से लाया 20 हजार करोड़ मोदी का यार

नई दिल्ली | राहुल गांधी ने संसद की सदस्यता खोने के बाद आज शनिवार दोपहर 1 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस की। राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमलावर होते हुए कहा, मैं सवाल पूछना बंद नहीं करूंगा। अडानी का नरेंद्र मोदी जी से क्‍या र‍िश्‍ता है? यह मैं पूछता रहूंगा. मैं ह‍िंदुस्‍तान के लोकतंत्र के ल‍िए लड़ रहा हूं। मैं लोकतंत्र के ल‍िए लड़ता रहूंगा। मैं क‍िसी से नहीं डरता। अडानी पर मेरे भाषण से प्रधानमंत्री डरे हुए हैं राहुल गांधी ने कहा कि अडानी पर मेरे भाषण से प्रधानमंत्री डरे हुए हैं और मैंने यह उनकी आंखों में देखा है, इसलिए पहले मुद्दे से ध्यान भटकाया गया। उसके बाद मुझे अयोग्य घोषित कर दिया गया। मोदी जी और अडानी का रिश्ता काफी पुराना है। जब नरेंद्र मोदी जी गुजरात के सीएम बने थे, तब से रिश्ता है। मैंने हवाई जहाज में बैठे उनकी फोटो भी दिखाई है। वह अपने मित्र के साथ बड़े आराम से बैठे हुए थे। अडानी की शेल कंपनी में 20 हजार करोड़ किस ने इन्वेस्ट किये मैंने संसद में यह सवाल पूछा कि अडानी जी की शेल कंपनी में 20 हजार करोड़ किस ने इन्वेस्ट किया। यह रकम किसकी है। मैंने संसद में बताया कि पीएम मोदी और अडानी के बीच क्या रिश्ता है। मीडियो रिपोर्ट्स के हवाले से मैंने उन्हें सबूत भी दिये। मैंने स्पीकर को पत्र लिखा, लेकिन मेरी शिकायत का कोई जवाब नहीं आया। राहुल गांधी ने कहा कि अडानी भ्रष्ट हैं, उन्हें क्यों बचाया जा रहा है। मैं डर कर चुप बैठने वालों में से नहीं ! – राहुल गाँधी इस क्रम में राहुल गांधी ने कहा, देश में लोकतंत्र पर आक्रमण हो रहा है। लोकतंत्र खत्म हो गया है। संसद में मंत्रियों ने मेरे खिलाफ झूठ बोला। संसद से मेरे भाषणों को हटा दिया गया। उन्होंने कहा… मैं सवाल पूछना नहीं बंद करूंगा. मैं डरने वाला नहीं हूं। राहुल गांधी ने कहा कि देश में लोकतंत्र पर आक्रमण हो रहा है। कहा कि मुझे धमका कर चुप नहीं कराया जा सकता। कहा कि हिंदुस्तान के लोकतंत्र के लिए लड़ रहा हूं और लड़ता रहूंगा। राहुल गांधी ने कहा कि मेरे बारे में संसद में झूठ बोला गया, मैंने अपनी बात रखी तो जवाब नहीं आया। मैं सावरकर नहीं गाँधी हूँ ! – राहुल गाँधी राहुल गांधी ने कहा कि आज के हिंदुस्तान में पार्टियों को मीडिया और बाकी संस्थाओं से जो सपोर्ट मिलता था, वह अब नहीं मिलता है। मोदी सरनेम पर सजा मिलने के सवाल पर राहुल ने कहा, यह OBC का मामला नहीं है। यह मोदी जी और अडानी के रिश्ते का मुद्दा है। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान दिये गये मेरे बयानों को अगर आप देखेंगे तो मैंने कभी भी ऐसी बात नहीं कही है। उन्होंने कहा – सब एक हैं, देश में भाईचारा हो। यह मेरे जीवन की तपस्या है। चाहे मुझे जेल में डालें, मुझे कुछ फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने माफी मांग के सवाल पर कह। गांधी कभी माफी नहीं मांगता। मैं सावरकर नहीं हूं।      

राहुल गाँधी का अदाणी पर वार, कहाँ से लाया 20 हजार करोड़ मोदी का यार Read More »

Rahul Gandhi Disqualified : चुनाव लड़ने पर लग सकता है 8 साल का बैन , बंगले पर भी लटकी तलवार

नई दिल्ली | कांग्रेस को एक बड़ा झटका देते हुए, अदालत द्वारा राहुल गांधी को उनकी ‘मोदी सरनेम’ टिप्पणी पर दोषी ठहराए जाने के बाद, अब लोकसभा के सदस्य के रूप में अयोग्य घोषित कर दिया गया है। उनकी इस अयोग्यता की अधिसूचना तब आती है जब कांग्रेस पहले से ही राष्ट्रीय स्तर पर चुनावी रूप से बैकफुट पर है और उसने अपने कई वरिष्ठ नेताओं को पार्टी छोड़ते देखा है। अदालत ने गुरुवार (24 मार्च) को राहुल गांधी को मानहानि मामले में दोषी ठहराया और दो साल कैद की सजा सुनाई। हालाँकि, अदालत ने 30 दिनों के लिए सजा को निलंबित कर राहुल को ज़मानत भी दे दी, जिससे उन्हें उच्च न्यायालय में अपील करने का वक़्त मिल गया। अब आगे अगर राहुल गांधी उच्च न्यायालय में केस जीत जाते हैं तो सजा से बच सकते हैं। EC ( भारतीय निर्वाचन आयोग ) कर सकता है उपचुनाव की घोषणा राहुल की अयोग्यता के बाद अब वायनाड लोकसभा क्षेत्र अब खाली हो गया है। इस खाली जगह को भरने के लिए भारत निर्वाचन आयोग अब उपचुनाव की घोषणा कर सकता है। 6 साल तक चुनाव लड़ने पर रोक की तलवार यदि गुजरात न्यायालय द्वारा दिए गए फैसले पर रोक नहीं लगाई जाती है या इसे किसी भी उच्च न्यायालय द्वारा पलटा नहीं जाता है, तो राहुल अगले छह वर्षों के लिए चुनाव लड़ने का अवसर खो सकते है। कानून के नियमों के मुताबिक उन्हें अगले आठ साल तक चुनाव लड़ने की इजाजत नहीं दी जा सकती है। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 8 (3) के अनुसार एक व्यक्ति को किसी भी अपराध के लिए दोषी ठहराया जाता है और कम से कम दो साल के कारावास की सजा सुनाई जाती है (उप-धारा (1) या उप-धारा में निर्दिष्ट किसी भी अपराध के अलावा) (2)) इस तरह की सजा की तारीख से अयोग्य घोषित किया जाएगा और उसकी रिहाई के बाद से छह साल की एक और अवधि के लिए अयोग्य बना रहेगा। इसलिए वह 2024 के लोकसभा चुनाव सहित अगले आठ वर्षों तक चुनाव लड़ने के योग्य नहीं होंगे। राहुल का बंगला ! चूंकि वह अब लोकसभा के सदस्य नहीं हैं, इसलिए राहुल गांधी को अब सरकार द्वारा केंद्रीय दिल्ली सरकार का बंगला खाली करने के लिए भी कहा जा सकता है।

Rahul Gandhi Disqualified : चुनाव लड़ने पर लग सकता है 8 साल का बैन , बंगले पर भी लटकी तलवार Read More »

भारत के सबसे पसंदीदा सीएम बने योगी आदित्यनाथ, देश ही नहीं विदेशों में भी मची है धूम

लखनऊ | योगी आदित्यनाथ शनिवार को अपने दूसरे कार्यकाल का पहला साल पूरा करने जा रहे हैं। इसके साथ ही उनकी लोकप्रियता में भी गजब का इजाफा देखने को मिला है। भारत के विभिन्न राज्य के लोगों के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इंडिया के फेवरेट सीएम बनकर उभरे हैं। यही नहीं विदेशों में बसे भारतीयों में भी सीएम योगी को लेकर जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है। सोशल मीडिया पर लगातार सीएम योगी के समर्थन में हैशटेग ट्रेंड करता रहता है। गुरुवार को सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर हैशटैग #IndiaKeFavouriteCM ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को देश का सबसे फेवरेट मुख्यमंत्री बताया गया है। इस ट्रेंड में यूपी ही नहीं तमिलनाडु, पंजाब, झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, दिल्ली और उत्तराखंड के लोगों ने योगी आदित्यनाथ को सबसे बेहतरीन मुख्यमंत्री बताया है। यही नहीं जर्मनी और स्पेन से भी लोगों ने योगी को बेस्ट सीएम बताया है। सोशल मीडिया पर करोड़ों यूजर्स के बीच सीएम योगी और बदलते उत्तर प्रदेश को लेकर चर्चाएं आम हैं। गौरतलब है कि यूपी से माफिया और गुंडाराज के खात्मे के अलावा जिस तरह से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महिला सुरक्षा, शिक्षा, अपराध, इन्फ्रास्ट्रक्चर, एक्सप्रेस वे, 35 लाख करोड़ का निवेश और रोजगार के मोर्चे पर बेहतरीनब प्रदर्शन किया है, उसे देखते हुए सीएम योगी को लेकर क्रेज बढ़ते हुए साफ देखा जा सकता है। इसके अलावा जिस तरह से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश ने दशकों से बने परसेप्शन को तोड़ते हुए ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की रैंकिंग में ऊंचाइयों को हासिल किया है, उसे भी लोगों की सराहना मिल रही है। साथ ही विरासत का सम्मान और अयोध्या, काशी, मथुरा सहित चित्रकूट, नैमिश और प्रयागराज में जिस तरह मूलभूत सुविधाओं का विकास करते हुए धार्मिक पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा दिया गया है, उसे लेकर भी लोगों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर सकारात्मक भाव बढ़ा है। साथ ही मिथकों को तोड़ते हुए जैसे उन्होंने नोएडा का दौरा किया, लोग सोशल मीडिया पर इसकी भी सराहना करते दिख रहे हैं।

भारत के सबसे पसंदीदा सीएम बने योगी आदित्यनाथ, देश ही नहीं विदेशों में भी मची है धूम Read More »