Wrestler’s Protest : देश का नाम रोशन करने वाले पहलवान BJP की ज़्यादतियों का शिकार
फतेहाबाद | अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों में पदक जीतकर देश का नाम रोशन करने वाली एक नाबालिग सहित पहलवान बेटियां न्याय की मांग को लेकर भाजपा सरकार की ज्यादतियों का शिकार हो रही है जबकि महिला पहलवानों का यौन शोषण करने वाला भारतीय कुश्ती महासंघ का अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह खुला घूम रहा है। महिला पहलवानों के समर्थन में और बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर आज राष्ट्रपति के नाम उपायुक्त फतेहाबाद को मांग पत्र सौंप कर पहलवानों को इंसाफ दिलवाने और बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार करने की मांग की गई। इसके बाद जिला मुख्यालय के मुख्य गेट पर संयुक्त किसान मोर्चा ने द्वारा बृजभूषण शरण का पुतला दहन किया गया। संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं ने कहा कि ये महिला पहलवान 23 अप्रैल से दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दे रही हैं। केंद्र सरकार जनवरी में आरोपी सांसद के खिलाफ जांच करने और आवश्यक कदम उठाने के लिए खिलाडिय़ों से किए अपने वायदे को पूरा करने में विफल रही। ऐसे में खिलाडिय़ों को माननीय सर्वोच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाना पड़ा। केस दर्ज करने के बाद से दिल्ली पुलिस अब अपने पांव खींच रही है और जांच और अभियोजन को आगे नहीं बढ़ाया गया है। संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा कि जिन किसानों की बेटियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त करने के लिए बहुत मेहनत की है और देश को गौरव दिलाया है, राष्ट्रपति को भेजे ज्ञापन में संयुक्त किसान मोर्चा ने मांग की है कि केंद्र सरकार महिला पहलवानों को दिल्ली के जंतर.मंतर पर अपने धरना जारी रखने की अनुमति दे, महिला पहलवानों के साथ क्रूरता के लिए जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार कर, तेजी से चार्जशीट दाखिल करने और अभियोजन के लिए उनकी हिरासत में पूछताछ की जाए। भारत की बेटियों की सम्मान की रक्षा के लिए शीघ्रता से कार्य करने और देश को शर्मसार करने वाली इस घिनौनी गाथा को समाप्त करने के लिए बृजभूषण शरण समेत सभी दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिले व पहलवान बेटियों को न्याय मिले।
Wrestler’s Protest : देश का नाम रोशन करने वाले पहलवान BJP की ज़्यादतियों का शिकार Read More »