Thelokjan

site logo

Wrestler’s Protest : देश का नाम रोशन करने वाले पहलवान BJP की ज़्यादतियों का शिकार

फतेहाबाद | अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों में पदक जीतकर देश का नाम रोशन करने वाली एक नाबालिग सहित पहलवान बेटियां न्याय की मांग को लेकर भाजपा सरकार की ज्यादतियों का शिकार हो रही है जबकि महिला पहलवानों का यौन शोषण करने वाला भारतीय कुश्ती महासंघ का अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह खुला घूम रहा है। महिला पहलवानों के समर्थन में और बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर आज राष्ट्रपति के नाम उपायुक्त फतेहाबाद को मांग पत्र सौंप कर पहलवानों को इंसाफ दिलवाने और बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार करने की मांग की गई। इसके बाद जिला मुख्यालय के मुख्य गेट पर संयुक्त किसान मोर्चा ने द्वारा बृजभूषण शरण का पुतला दहन किया गया।

संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं ने कहा कि ये महिला पहलवान 23 अप्रैल से दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दे रही हैं। केंद्र सरकार जनवरी में आरोपी सांसद के खिलाफ जांच करने और आवश्यक कदम उठाने के लिए खिलाडिय़ों से किए अपने वायदे को पूरा करने में विफल रही। ऐसे में खिलाडिय़ों को माननीय सर्वोच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाना पड़ा। केस दर्ज करने के बाद से दिल्ली पुलिस अब अपने पांव खींच रही है और जांच और अभियोजन को आगे नहीं बढ़ाया गया है।

संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा कि जिन किसानों की बेटियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त करने के लिए बहुत मेहनत की है और देश को गौरव दिलाया है, राष्ट्रपति को भेजे ज्ञापन में संयुक्त किसान मोर्चा ने मांग की है कि केंद्र सरकार महिला पहलवानों को दिल्ली के जंतर.मंतर पर अपने धरना जारी रखने की अनुमति दे, महिला पहलवानों के साथ क्रूरता के लिए जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार कर, तेजी से चार्जशीट दाखिल करने और अभियोजन के लिए उनकी हिरासत में पूछताछ की जाए। भारत की बेटियों की सम्मान की रक्षा के लिए शीघ्रता से कार्य करने और देश को शर्मसार करने वाली इस घिनौनी गाथा को समाप्त करने के लिए बृजभूषण शरण समेत सभी दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिले व पहलवान बेटियों को न्याय मिले।

Must Read

Latest News

वेडिंग डेस्टिनेशन से जुड़े सुझाव पर अमल किया जायेगा- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में बुधवार को कैम्प कार्यालय सभागार में डेस्टिनेशन वेडिंग पर उत्तरी भारत के प्रमुख वेडिंग प्लानर्स के साथ वर्चुअल

Uttrakhand: सीमान्त इलाके के लाभार्थियों को मिली घर की चाबी और चेक

चमोली। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को जनपद चमोली के पुलिस मैदान गोपेश्वर में आयोजित ‘‘लाभार्थी सम्मान समारोह’’ में प्रतिभाग करते हुए ₹ 229.3 करोड़

पहली बार मात्र 9 माह में किसी आयोग और बोर्ड ने पूरी की भर्ती प्रक्रिया: सीएम योगी

लखनऊ: योगी सरकार की निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया लगातार जारी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिशन रोजगार के तहत अब तक साढ़े 6 लाख

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने चमोली जिले में चुनाव तैयारियों का लिया जायजा

देहरादून। जनपद में आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की तैयारियां जोरों पर है। चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी रूप से संपादित कराए जाने को लेकर मुख्य