Thelokjan

site logo

June 14, 2023

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे प्राथमिक विद्यालयों के छात्र

लखनऊ । 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के छात्र भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। समर वेकेशन के बीच 21 जून को खासतौर पर योग दिवस के लिए प्रदेश भर के स्कूल खोले जाएंगे और यहां बच्चे न सिर्फ योगाभ्यास करेंगे, बल्कि उन्हें मिष्ठान, फल एवं शुद्ध पेयजल का भी वितरण किया जाएगा। यही नहीं, इस दिन बच्चों के लिए विभिन्न शैक्षिक प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा और इनमें टॉप-3 पर रहने वाले छात्रों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। योग दिवस से एक दिन पूर्व 20 जून को विद्यालय में साफ सफाई कराई जाएगी। नौवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन के संबंध में मध्यान्ह भोजन प्राधिकरण एवं शिक्षा निदेशक (बेसिक) की ओर से इस संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को दिए गए हैं। उल्लेखनीय है कि योगी सरकार ने इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को व्यापक स्तर पर आयोजित करने की तैयारी की है। इसी क्रम में इस वर्ष उत्तर प्रदेश में 15 से 21 जून तक योग सप्ताह मनाने का निर्णय लिया गया है। समस्त प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय होंगे शामिल मध्यान्ह भोजन प्राधिकरण के निदेशक विजय किरण आनंद द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सभी विद्यालयों में उपस्थित छात्रों के मध्य मिष्ठान तथा खीर, हलवा आदि, फल एवं शुद्ध पेयजल का वितरण किया जाए। आदेश में ये भी कहा गया है कि योग दिवस को लेकर शिक्षा निदेशक (बेसिक) द्वारा जारी निर्देशों का भी अनुपालन अनिवार्य रूप से किया जाए। शिक्षा निदेशक (बेसिक) की ओर से दिए गए निर्देशों में प्रदेश के समस्त प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयों को योग गतिविधियों में शामिल होने को कहा गया है। निर्देशों के अनुसार, 20 जून को सभी जनपदों के समस्त प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य, शिक्षकों एवं बच्चों को प्राणायाम, आसन, ब्रीथिंग अभ्यास, योग से होने वाले लाभों के संबंध में जागरूक करने के साथ ही समस्त समस्त प्रधानाध्यापकों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की प्रतिभागिता सुनिश्चित की जाए। गतिविधियों के सफल आयोजन के लिए विद्यालय के प्रधानाध्यापक नोडल के रूप में कार्य करेंगे। शैक्षिक प्रतियोगिताओं का भी होगा आयोजन 21 जून को समस्त प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यपक, शिक्षकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों एवं बच्चों को प्राणायाम, सूर्यनमस्कार एवं ब्रीथिंग का अभ्यास कराया जाएगा। इसके बाद विद्यालय स्तर पर बच्चों के बीच आसन, प्राणायाम और ध्यान जैसी योग क्रियाओं का आयोजन होगा। यही नहीं, कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों के मध्य योग विषय पर पोस्टर, निबंध, क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा। विद्यालय स्तर पर आयोजित होने वाली गतिविधियों में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे प्राथमिक विद्यालयों के छात्र Read More »

प्रदेश के सभी बोर्ड के मेधावी छात्र-छात्राओं का इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में सीएम ने किया सम्मान

लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को प्रदेश के मेधावियों को सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने छात्र-छात्राओं को निरंतर प्रयास करते रहने का संदेश दिया और कहा कि जीवन में कठिन परिश्रम का कोई विकल्प नहीं होता है। शिक्षा से आप जीवन की सभी चुनौतियों का सामना कर सकेंगे। शिक्षा में भक्ति होनी चाहिए। भक्ति में रावण ने कैलाश पर्वत उठा लिया था पर अहंकार में अंगद का पैर भी नहीं उठा पाया था। अगर आपने ये सोच लिया कि अब तो 99 प्रतिशत आ गए अब मेहनत करने की जरूरत नहीं तो आपको मुश्किल होगी। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि शिक्षा में भक्ति होने पर आप जीवन की सभी चुनौतियों को पार कर सकेंगे। आने वाले संकटों का धैर्यपूर्वक सामना करना चाहिए इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि हमें जीवन में आने वाले संकटों का धैर्यपूर्वक सामना करना चाहिए और कड़ी मेहनत करनी चाहिए क्योंकि शॉर्टकट का मार्ग कभी सफलता नहीं दिलाता है। उन्होंने कहा कि अब नकलविहीन परीक्षा यूपी की हकीकत है। यह बीते छह वर्षों में शिक्षा के क्षेत्र में किए जाने वाले बड़े बदलाव हैं। पहले एक-डेढ़ महीने तक बोर्ड परीक्षाएं होती रहती थीं पर अब 15 दिन में बोर्ड परीक्षा होने के बाद समय पर परिणाम घोषित कर दिया जाता है। अपने पुरुषार्थ से सफलता की मंजिल को चूमना ही वास्तविक सफलता मुख्यमंत्री ने कहा कि हर चुनौती परीक्षा की घड़ी होती है। संकट सामने आए तो उससे भागने की जगह उसका सामना करना चाहिए। शॉटकर्ट का मार्ग कभी सफलता की मंजित तक नहीं पहुचा सकता। चुनौतियों से जूझ़ते हुए, ईमानदारी से और अपने पुरुषार्थ से सफलता की मंजिल को चूमना ही वास्तविक सफलता है। भारत ने कोविड कालखंड में इसे साबित करके दिखाया है, जब पूरी दुनिया इस महामारी के सामने पस्त हो गई थी, तब भारत फ्री जांच, फ्री उपचार और फ्री वैक्सिनेशन के कार्यक्रम चला रहा था। इतना ही नहीं राष्ट्रीय शिक्षा नीति के जरिए शिक्षा के क्षेत्र में आजादी के बाद सबसे बड़े बदलाव को भी कोविड काल में ही लागू किया गया। बिना भेदभाव योजनाएं जन-जन तक पहुंचाना ही वास्तविक रामराज्य मुख्यमंत्री ने बताया कि आज राजधानी में सभी बोर्ड के टॉप टेन मेधावियों को सम्मानित करने का कार्य किया गया है। इसके अलावा जनपद स्तर के टॉप 10 मेधावियों को भी सरकार के मंत्रीगण और जन प्रतिनिधियों ने सम्मानित किया है। उन्होंने बताया कि यूपी में दो करोड़ छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरित किया जा रहा है। इसके अलावा अभ्युदय कोचिंग, शिक्षकों को ऑनलाइन क्लास से जोड़ना। लंबे समय से रिक्त पदों पर शिक्षकों की उपलब्धता की व्यवस्था की गई है। जर्जर विद्यालयों के कायाकल्प का कार्य किया गया। नए संस्थान खोले जा रहे हैं। गरीब बच्चों के लिए 18 अटल आवासीय विद्यालय खोले जा रहे हैं। बिना किसी भेदभाव के शासन की योजनाएं जन-जन तक पहुंचाने का कार्य हो रहा है। यही वास्तविक रामराज्य है। मुख्यमंत्री ने इस दौरान मेधावी बच्चों, सीतापुर की प्रियांशी सोनी, महोबा के शुभ, चंदौली के इरफान, मुरादाबाद की कोषा शर्मा, मेरठ की राधिका सिंघल और आगरा की अभिषि सिंह को सम्मानित किया। समारोह में माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी, जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल, लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद, परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह व बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल रहे।

प्रदेश के सभी बोर्ड के मेधावी छात्र-छात्राओं का इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में सीएम ने किया सम्मान Read More »

कब और किस OTT पर रिलीज़ होगी प्रभास की आदिपुरुष? इतने में तय हुआ सौदा

मुंबई, महाराष्ट्र | प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान स्टारर ‘आदिपुरुष’ बड़े पर्दे पर रिलीज के लिए तैयार है। फैंस भी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म 16 जून को बड़े पर्दे पर दस्तक देगी। ओम राउत के निर्देशन में बनी यह फिल्म करीब 600 करोड़ रुपये के बजट में बनी है। फिल्म की कमाई ज्यादा से ज्यादा हो इसके लिए मेकर्स ने एक बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म से सैकड़ों करोड़ रुपये में डील की है। फिलहाल इस फिल्म के वीएफएक्स और रामायण के मॉर्डन अडेप्टेशन को लेकर चर्चा जोरों पर है। लेकिन इसकी ओटीटी डील सुन आपके होश उड़ जाएंगे। सिनेमा घरों में रिलीज के सिर्फ 52 बाद आदिपुरुष ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ जाएगी। इसके लिए मेकर्स ने ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम (Amazon Prime) से डील है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अमेजॉन ने आदिपुरुष के मेकर्स को करीब 250 करोड़ रुपये दिए हैं। भारत में अमेजॉन और नेटफ्लिक्स में कड़ी टक्कर है। ऐसे में मेकर्स को काफी फायदा हुआ है। रिपोर्ट्स के अनुसार आदिपुरुष ने पहले ही अपने म्यूजिक, सैटेलाइट और अन्य डिजिटल राइट्स को बेचकर 432 करोड़ रुपये की भारी-भरकम कमाई भी कर ली है। फिल्म से कुछ बड़े आंकड़ों की उम्मीद आदिपुरुष का फैंस का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। 11 जून से इस फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। रिपोर्ट के अनुसार अब तक 1.5 लाख एडवांस टिकट बुक हो चुकी है। यानी 5 करोड़ रुपये के टिकट बिक चुके हैं। ऐसा माना जा रहा है कि यह फिल्म पहले ही दिन सभी भाषाओं को मिलाकर 100 करोड़ रुपये की कमाई कर लेगी। आदिपुरुष की कहानी आदिपुरुष में सुपरस्टार प्रभास मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की भूमिका निभा रहे हैं। कृति सेनन मां सीता यानी जानकी के किरदार में नजर आएंगी। वहीं लंकापति रावण का मजबूत किरदार सैफ अली खान निभा रहे हैं। देवदत्त नागे बजरंगबली की भूमिका निभा रहे हैं। वहीं सनी सिंह को पहली बार बड़ा रोल मिला है। वह लक्ष्मण का रोल प्ले करेंगे।

कब और किस OTT पर रिलीज़ होगी प्रभास की आदिपुरुष? इतने में तय हुआ सौदा Read More »

क्या भारत-पाकिस्तान के बीच होगा World-Cup Final, इस दिग्गज कप्तान ने की कुछ ऐसी भविष्यवाणी

नई दिल्ली | वनडे वर्ल्ड कप की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। टूर्नामेंट में 4 महीने का समय बचा है। जल्द इसका शेड्यूल जारी हो सकता है। टूर्नामेंट के मुकाबले अक्टूबर-नवंबर में भारत में खेले जाने हैं। कुल 10 टीमें इसमें उतर रही हैं। लीग राउंड के अलावा सेमीफाइनल या फाइनल में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत हो सकती है। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक ने फाइनल को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। मिस्बाह उल हक मानते हैं कि, वर्ल्ड कप का फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जा सकता है। पाकिस्तान के पास इस साल वर्ल्ड कप जीतने का सुनहरा मौका भी होगा। वर्ल्ड कप के इतिहास की बात करें, तो भारत ने 1983 के अलावा एमएस धोनी की कप्तानी में 2011 में वनडे वर्ल्ड कप जीता है। दूसरी ओर पाकिस्तान ने एकमात्र बार 1992 में इमरान खान की अगुआई में वर्ल्ड कप जीता। रिपोर्ट्स के मुताबिक वर्ल्ड कप के मुकाबले 5 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच खेले जाने हैं. भारत और पाकिस्तान लीग राउंड में 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भिड़ सकते हैं। सभी टीमों को 9-9 लीग राउंड के मैच खेलने हैं। इसके बाद टॉप-4 टीमें सेमीफाइनल में जाएंगी। 19 नवंबर को फाइनल भी अहमदाबाद में हो सकता है। पाकिस्तान टीम को 5 तो भारत को कुल 9 वेन्यू पर वर्ल्ड कप के मैच खेलने हैं। वनडे वर्ल्ड कप के रिकॉर्ड की बात करें तो भारतीय टीम का रिकॉर्ड पाकिस्तान के खिलाफ बेहद शानदार है। दोनों के बीच अब तक 7 मुकाबले हुए हैं और हर बार टीम इंडिया जीतने में सफल रही है। अंतिम बार दोनों की भिड़ंत वनडे वर्ल्ड कप में 2019 में मैनचेस्टर में हुई थी। तब टीम इंडिया को 89 रन से जीत मिली थी। मैच में रोहित शर्मा ने बेहतरीन 140 तो विराट कोहली ने 77 रन बनाए थे। इसके अलावा भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 1992 में 43 रन से, 1996 में 39 रन से, 1999 में 47 रन से, 2003 में 6 विकेट से, 2011 में 29 रन से और 2015 में 76 रन से शिकस्त दी थी। ऐसे में बाबर आजम की अगुआई वाली पाकिस्तान टीम को इस बार भी टीम इंडिया से पार पाना आसान नहीं रहने वाला। घर में टीम इंडिया का रिकॉर्ड और भी बेहतरीन है।

क्या भारत-पाकिस्तान के बीच होगा World-Cup Final, इस दिग्गज कप्तान ने की कुछ ऐसी भविष्यवाणी Read More »

रांची-पटना वंदे भारत का इतना है किराया, जानिए किन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन

नई दिल्ली | रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस में सफर करने के लिए यात्रियों को एग्जीक्यूटिव क्लास के लिए 1760 रुपये और चेयरकार के लिए 890 रुपये देने होंगे। इसमें कैटरिंग की राशि नहीं जोड़ी गई है। यात्री अपनी इच्छा के अनुसार खाने का आर्डर दे सकते हैं। इसके लिए यात्रियों को अतिरिक्त राशि का भुगतान करना होगा। वंदे भारत एक्सप्रेस के रखरखाव की जिम्मेदारी पटना को ट्रेन में कुल आठ कोच हैं। प्रत्येक कोच में 78-78 सीटें हैं। ट्रेन परिचालन को लेकर किसी तिथि की घोषणा नहीं हुई है। संभावना जताई जा रही है कि जून माह के अंतिम सप्ताह में या जुलाई में इसका परिचालन हो सकता है। फिलहाल, वंदे भारत एक्सप्रेस के रखरखाव की जिम्मेदारी पटना को ही मिली है। रांची से पटना के बीच की दूरी 378 किलोमीटर है, सोमवार को ट्रायल रन में इस दूरी को तय करने में ट्रेन को पौने छह घंटे का समय लगा था और ट्रेन समय से 23 मिनट पहले पहुंची थी। किन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन पटना से रांची के बीच छह स्टेशनों पर इसका ठहराव होगा। इसमें बिहार के जहानाबाद, गया, झारखंड के कोडरमा, हजारीबाग टाउन, बरकाकाना, मेसरा में ठहराव दिया गया है। हालांकि, गया और बरकाकाना जंक्शन पर ही केवल ठहराव का समय निर्धारित है, शेष चार स्टेशनों पर ठहराव का समय तय किया जाना है।

रांची-पटना वंदे भारत का इतना है किराया, जानिए किन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन Read More »

पश्चिमी रेलवे ने कई ट्रेनों को किया रद्द, गुजरात की तरफ बढ़ रहा ‘बिपरजॉय’

नई दिल्ली | चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का महाराष्ट्र और गुजरात में असर देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान बिपरजॉय 15 जून की शाम तक जखाऊ बंदरगाह के पास सौराष्ट्र और कच्छ से टकराएगा। वही, इसकी वजह से मुंबई में ऊंची लहरें देखी गई। द्वारका के गोमती घाट पर हाई टाइड देखा गया है। नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। बिपरजॉय चक्रवात का असर देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि बिपरजॉय 15 जून को सौराष्ट्र और कच्छ से टकराएगा। गुजरात में ही इसका सबसे ज्यादा असर होने की आशंका है। इसको लेकर गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने उच्च स्तरीय बैठक की है। एहतियात के तौर पर एनडीआरएफ की 21 और एसडीआरएफ की 13 टीमें तैनात की गई हैं। हजारों लोगों को सुरक्षित जगह पर पहुंचाया जा चुका है।

पश्चिमी रेलवे ने कई ट्रेनों को किया रद्द, गुजरात की तरफ बढ़ रहा ‘बिपरजॉय’ Read More »

बेंगलुरु : माँ की हत्या कर बेटी ने शव किया सूटकेस में पैक, फिर पुलिस स्टेशन ले जा कर किया सर्रेंडर

बेंगलुरु | 12 जून, सोमवार को, बेंगलुरु से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया। असम की एक 39 वर्षीय फिजियोथेरेपिस्ट सोनाली सेन दोपहर 1 बजे पुलिस स्टेशन पहुंची और उसने खुद कबूल किया कि उसने कुछ घंटे पहले ही अपनी मां की हत्या की थी और उनके शरीर को एक ट्रॉली सूटकेस में पैक कर दिया था। सेन ने ट्रॉली को थाने में पुलिस के हवाले कर दिया। सूटकेस के अंदर, उसके बहुत पहले गुजर चुके पिता और उसकी मां की एक फ्रेम की हुई तस्वीर भी मिली। आखिर कैसे हुई माँ की मौत ? पुलिस के मुताबिक, सेन ने दावा किया कि उसने अपनी मां को ब्लड प्रेशर (बीपी) की 30 गोलियां जबरदस्ती दीं जिसके बाद सुबह 11.30 बजे तक मां को लकवे का दौरा पड़ा और वह तड़पने लगीं। फिर बेटी ने उनका गला घोंट दिया और उनके शरीर को एक ट्रॉली सूटकेस में भर दिया। फिर सोनाली सेन ने एक ऑटोरिक्शा बुक किया और पास के पुलिस स्टेशन पहुंच गई और अपना अपराध स्वीकार किया। सेन ने कथित तौर पर पुलिस को बताया कि उसने अपनी 71 वर्षीय मां की दुपट्टे से गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस की जांच चालु पुलिस का कहना है कि सेन काफी तनाव में थी क्योंकि वो अपने परिवार की एकमात्र देखभाल करने वाली थी। परिवार में उसका इंजीनियर पति, ऑटिस्टिक बच्चा, सास और मां शामिल थे। अपने पति के निधन के बाद से सेन की मां इकलौती बेटी के साथ पांच साल से रह रही थीं। जांच में यह भी पता चला कि मां और बेटी के बीच नियमित विवाद होता था और यह 12 जून को हिंसक हो गया, जब मां ने अपनी बेटी को गुस्से में उसे मारने के लिए कहा। पुलिस ने सेन के खिलाफ संज्ञान लेते हुए हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और मां के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

बेंगलुरु : माँ की हत्या कर बेटी ने शव किया सूटकेस में पैक, फिर पुलिस स्टेशन ले जा कर किया सर्रेंडर Read More »

Very Severe Cyclonic Storm “Biparjoy” over Northeast Arabian Sea : Cyclone Warning for Saurashtra & Kutch Coasts

New Delhi | The Very Severe Cyclonic Storm “Biparjoy” (pronounced as “Biporjoy”) over Northeast Arabian Sea moved nearly northwards with a speed of 3 kmph during past 6-hours and lay centered at 0530 hours IST of today, the 14th June, 2023 over the same region near latitude 21.9°N and longitude 66.3°E, about 280 km west-southwest of Jakhau Port (Gujarat), 290 km west-southwest of Devbhumi Dwarka, 300 km west-southwest of Naliya, 350 km west-northwest of Porbandar, and 340 km south-southwest of Karachi (Pakistan). It is very likely to move nearly northeastwards and cross Saurashtra & Kutch and adjoining Pakistan coasts between Mandvi (Gujarat) and Karachi (Pakistan) near Jakhau Port (Gujarat) by evening of 15th June as a very severe cyclonic storm with maximum sustained wind speed of 125-135 kmph gusting to 150 kmph.  

Very Severe Cyclonic Storm “Biparjoy” over Northeast Arabian Sea : Cyclone Warning for Saurashtra & Kutch Coasts Read More »

Over 40 percent of girls married before the age of 18 in Bangladesh: Govt. Survey

Over 40 percent of the girls in Bangladesh are married before the age of 18, says the Bangladesh Sample Vital Statistics 2022 conducted by the Bangladesh Bureau of Statistics. The survey conducted annually by the government revealed that the percentage of girls married before the age of 18 was 32.4 percent in 2021 which went up to 40.9 percent in 2022 . Similarly, the number of girls married before the age of 15 rose from 4.7 percent in 2021 to 6.5 percent in 2022. The survey also revealed that the divorce rate in Bangladesh doubled last year from 0.7 per thousand in 2021 to 1.4 per thousand in 2022. The migration rate to foreign countries from Bangladesh also increased substantially from 3 percent in 2021 to 6.6 percent in 2022. The literacy rate improved to 76.8 percent during the same period. Close to 99.4 percent people had access to electricity and 98.8 percent of the population had access to sanitation. However, the access to clean energy for cooking was low at 28.8 percent, revealed the BBS survey. The survey revealed that the life-expectancy in Bangladesh marked an increase from 72.3 years in 2021 to 72.4 percent in 2022. However, the crude birth rate and the total fertility rate have increased from 18.8 percent to 19.3 percent and from 2.05 to 2.15 percent respectively between 2021 to 2022. The use of contraceptives has declined from 65.6 percent to 63.8 percent during the same period.

Over 40 percent of girls married before the age of 18 in Bangladesh: Govt. Survey Read More »

BSF GUJARAT GEARS UP TO FACE ‘BIPARJOY’ CHALLENGE

Gujarat | In view of advancing severe cyclonic storm ‘Biparjoy’ BSF has readied itself to overcome the challenges posed by the effects of the cyclone. Biparjoy is expected to make a landfall near Jakhau coast on evening of 15th June and will traverse all along the Rann upto Rajasthan thereafter. Sh Ravi Gandhi, IG BSF Gujarat visited the coastal areas of Bhuj to oversee the measures being adopted to mitigate the devastating effects posed by the cyclone as well as took stock of readiness to deal with any contingency. The cyclone is predicted to pass through all along the Indo-Pak international border. Besides guarding the international border, BSF have also swiftly mobilised requisite resources for rescue operations. Coordination with civil authorities has been established and has also ensured provision of all necessary support to Civil administration and local population. About 50 villagers of Gunao village located close to Jakhau coast have been shifted to Gunao outpost of BSF.

BSF GUJARAT GEARS UP TO FACE ‘BIPARJOY’ CHALLENGE Read More »