Thelokjan

site logo

Cyclone Biparjoy in Gujarat

Cyclone Biporjoy ने लिया खतरनाक रूप, फ़िलहाल गुजरात में स्थित, पहुँच सकता है राजस्थान, देखिये EXCLUSIVE VISUALS

Cyclone Biparjoy Updates: चक्रवाती तूफान बिपोर्जॉय गुजरात में एंट्री ले चुका है. इसके चलते यहां के सौराष्ट्र और कच्छ के तटीय इलाकों में इसका लैंडफॉल भी शुरू हो गया. चक्रवात के चलते गुजरात के कई इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है और 100 से 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं. बिपोर्जॉय गुजरात से अब आगे बढ़ने की फिराक में है. ऐसा माना जा रहा है कि बिपोर्जॉय तूफान 16 जून को राजस्थान में अपना कहर दिखा सकता है. इसके चलते मौसम विभाग ने पूरे राजस्थान में रेड अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग की मानें तो आज बाड़मेर, जालौर, जैसलमेर और जोधपुर समेत आसपास के कई क्षेत्रों में झमाझम बारिश और तूफान की आशंकाएं हैं. कच्छ पर स्थित चक्रवाती तूफान (Cyclonic Storm) “बिपारजॉय” सौराष्ट्र- कच्छ पर स्थित प्रचण्ड चक्रवाती तूफान (Severe Cyclonic Storm) “बिपारजॉय” पिछले 6 घंटों के दौरान पूर्व-उत्तरपूर्व दिशा मे 10 किमी प्रति घंटे की गति करते हुए एक चक्रवाती तूफान में कमजोर हो गया और आज 16 जून 2023 को भारतीय समयानुसार 08:30 बजे, सौराष्ट्र- कच्छ पर लगभग 23.4°N अक्षांश और 69.5°E देशांतर के पास, भुज से 30 किमी पश्चिम-उत्तर-पश्चिम में स्थित था। इसके लगभग पूर्व-उत्तरपूर्व की ओर बढ़ने और आज, 16 जून की शाम के आसपास एक गहन अवदाब (deep depression) में कमजोर होने की संभावना है। गुजरात को पूरी रात झकझोरने वाले बिपरजॉय चक्रवात की तीव्रता धीरे-धीरे कम हो रही है। आज दोपहर 12 बजे के करीब बिपरजॉय भुज से 40 किमी उत्तर में था। गुजरात में मौसम विभाग की वैज्ञानिक मनोरमा मोहंती ने बताया है कि सुबह की तुलना में दोपहर बाद चक्रवात की तीव्रता काफी कम हुई है। शाम तक और तीव्रता कम हो जाएगी, उसका रास्ता पूर्वोत्तर दिशा में कच्छ के ऊपर है। उत्तर गुजरात में इसका प्रभाव दिखेगा।

Cyclone Biporjoy ने लिया खतरनाक रूप, फ़िलहाल गुजरात में स्थित, पहुँच सकता है राजस्थान, देखिये EXCLUSIVE VISUALS Read More »

पश्चिमी रेलवे ने कई ट्रेनों को किया रद्द, गुजरात की तरफ बढ़ रहा ‘बिपरजॉय’

नई दिल्ली | चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का महाराष्ट्र और गुजरात में असर देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान बिपरजॉय 15 जून की शाम तक जखाऊ बंदरगाह के पास सौराष्ट्र और कच्छ से टकराएगा। वही, इसकी वजह से मुंबई में ऊंची लहरें देखी गई। द्वारका के गोमती घाट पर हाई टाइड देखा गया है। नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। बिपरजॉय चक्रवात का असर देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि बिपरजॉय 15 जून को सौराष्ट्र और कच्छ से टकराएगा। गुजरात में ही इसका सबसे ज्यादा असर होने की आशंका है। इसको लेकर गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने उच्च स्तरीय बैठक की है। एहतियात के तौर पर एनडीआरएफ की 21 और एसडीआरएफ की 13 टीमें तैनात की गई हैं। हजारों लोगों को सुरक्षित जगह पर पहुंचाया जा चुका है।

पश्चिमी रेलवे ने कई ट्रेनों को किया रद्द, गुजरात की तरफ बढ़ रहा ‘बिपरजॉय’ Read More »

Very Severe Cyclonic Storm “Biparjoy” over Northeast Arabian Sea : Cyclone Warning for Saurashtra & Kutch Coasts

New Delhi | The Very Severe Cyclonic Storm “Biparjoy” (pronounced as “Biporjoy”) over Northeast Arabian Sea moved nearly northwards with a speed of 3 kmph during past 6-hours and lay centered at 0530 hours IST of today, the 14th June, 2023 over the same region near latitude 21.9°N and longitude 66.3°E, about 280 km west-southwest of Jakhau Port (Gujarat), 290 km west-southwest of Devbhumi Dwarka, 300 km west-southwest of Naliya, 350 km west-northwest of Porbandar, and 340 km south-southwest of Karachi (Pakistan). It is very likely to move nearly northeastwards and cross Saurashtra & Kutch and adjoining Pakistan coasts between Mandvi (Gujarat) and Karachi (Pakistan) near Jakhau Port (Gujarat) by evening of 15th June as a very severe cyclonic storm with maximum sustained wind speed of 125-135 kmph gusting to 150 kmph.  

Very Severe Cyclonic Storm “Biparjoy” over Northeast Arabian Sea : Cyclone Warning for Saurashtra & Kutch Coasts Read More »

गुजरात में Cyclone Biparjoy को लेकर Orange Alert जारी, गृह मंत्री अमित शाह ने की बैठक

नई दिल्ली | चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय’ (Cyclone Biparjoy) कमजोर पड़ता दिख रहा है। मौसम विभाग ने ‘बिपरजॉय’ को ‘अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान’ (ESCS) से डाउनग्रेड कर ‘बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान’ (VSCS) घोषित किया है। हालांकि गुजरात में इसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। तटीय इलाकों को खाली कराया जा रहा है। बंदरगाहों को बंद कर दिया गया है। इस चक्रवाती तूफान के 15 जून की शाम तक गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ से गुजरने की संभावना है। ‘बिपरजॉय’ पोरबंदर से है 300 KM दूर मौसम विभाग के मुताबिक, ‘बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान’ (VSCS) ‘बिपरजॉय’ आज सुबह साढ़े 5 बजे पोरबंदर से 300 किमी पश्चिम दक्षिण-पश्चिम, देवभूमि द्वारका से 290 किमी दक्षिण पश्चिम, जखाऊ से 340 किमी दक्षिण दक्षिण-पश्चिम और नालिया से 350 किमी दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में बना हुआ है। इस चक्रवाती तूफान भारत की ओर बढ़ते साथ ही, इसका अरब सागर से सटे राज्यों- गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक, केरल) असर दिखाना शुरू हो गया है। केरल, कर्नाटक और गोवा के बाद महाराष्ट्र के मुंबई समेत कई शहरों में बारिश और तेज रफ्तार से तूफानी हवाएं रही हैं। हाई टाइड के बीच समंदर में ऊंची लहरें उठ रही हैं। अमित शाह की समीक्षा बैठक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार, 13 जून को दिल्ली में चक्रवात ‘बिपरजॉय’ को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और प्रभावित होने वाले 8 जिलों के सांसद भी बैठक में भाग लेंगे। बताते चलें कि, इससे पहले तूफान की गंभीरता को देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को तैयारियों की समीक्षा की थी। गुजरात में ऑरेंज अलर्ट जारी ‘बिपरजॉय’ को लेकर मौसम विभाग ने गुजरात में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। IMD ने गुजरात के कच्छ, देवभूमि द्वारका, पोरबंदर, जामनगर, राजकोट, जूनागढ़ और मोरबी जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके साथ ही मछुआरों, ऑफशोर और ऑनशोर उद्योगों के लिए भी चेतावनी जारी की गई है। 15 जून तक पूर्वमध्य, पश्चिम मध्य अरब सागर और पूर्वोत्तर अरब सागर में मछली पकड़ने पर रोक लगा दी गई है। ‘गुजरात सरकार NDRF और SDRF की टीमों को तटीय इलाकों में तैनात कर रही है। वहीं, प्रभावित होने वाले संभावित राज्यों के निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है। केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने जानकारी दी कि कच्छ में अब तक 8000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। वहीं 1.5-2 लाख छोटे-बड़े जानवर को भी सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है।

गुजरात में Cyclone Biparjoy को लेकर Orange Alert जारी, गृह मंत्री अमित शाह ने की बैठक Read More »