Thelokjan

site logo

गुजरात में Cyclone Biparjoy को लेकर Orange Alert जारी, गृह मंत्री अमित शाह ने की बैठक

नई दिल्ली | चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय’ (Cyclone Biparjoy) कमजोर पड़ता दिख रहा है। मौसम विभाग ने ‘बिपरजॉय’ को ‘अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान’ (ESCS) से डाउनग्रेड कर ‘बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान’ (VSCS) घोषित किया है। हालांकि गुजरात में इसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। तटीय इलाकों को खाली कराया जा रहा है। बंदरगाहों को बंद कर दिया गया है। इस चक्रवाती तूफान के 15 जून की शाम तक गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ से गुजरने की संभावना है।

  • ‘बिपरजॉय’ पोरबंदर से है 300 KM दूर

मौसम विभाग के मुताबिक, ‘बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान’ (VSCS) ‘बिपरजॉय’ आज सुबह साढ़े 5 बजे पोरबंदर से 300 किमी पश्चिम दक्षिण-पश्चिम, देवभूमि द्वारका से 290 किमी दक्षिण पश्चिम, जखाऊ से 340 किमी दक्षिण दक्षिण-पश्चिम और नालिया से 350 किमी दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में बना हुआ है।

इस चक्रवाती तूफान भारत की ओर बढ़ते साथ ही, इसका अरब सागर से सटे राज्यों- गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक, केरल) असर दिखाना शुरू हो गया है। केरल, कर्नाटक और गोवा के बाद महाराष्ट्र के मुंबई समेत कई शहरों में बारिश और तेज रफ्तार से तूफानी हवाएं रही हैं। हाई टाइड के बीच समंदर में ऊंची लहरें उठ रही हैं।

अमित शाह की समीक्षा बैठक
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार, 13 जून को दिल्ली में चक्रवात ‘बिपरजॉय’ को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और प्रभावित होने वाले 8 जिलों के सांसद भी बैठक में भाग लेंगे।

  • बताते चलें कि, इससे पहले तूफान की गंभीरता को देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को तैयारियों की समीक्षा की थी।

गुजरात में ऑरेंज अलर्ट जारी
‘बिपरजॉय’ को लेकर मौसम विभाग ने गुजरात में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। IMD ने गुजरात के कच्छ, देवभूमि द्वारका, पोरबंदर, जामनगर, राजकोट, जूनागढ़ और मोरबी जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके साथ ही मछुआरों, ऑफशोर और ऑनशोर उद्योगों के लिए भी चेतावनी जारी की गई है। 15 जून तक पूर्वमध्य, पश्चिम मध्य अरब सागर और पूर्वोत्तर अरब सागर में मछली पकड़ने पर रोक लगा दी गई है।

‘गुजरात सरकार NDRF और SDRF की टीमों को तटीय इलाकों में तैनात कर रही है। वहीं, प्रभावित होने वाले संभावित राज्यों के निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है। केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने जानकारी दी कि कच्छ में अब तक 8000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। वहीं 1.5-2 लाख छोटे-बड़े जानवर को भी सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है।

Must Read

Latest News

2017 से पहले जिन विद्यालयों में बच्चे आने से डरते थे, 6 वर्ष में वहां 55 से 60 लाख अतिरिक्त बच्चों की बढ़ी है संख्याः सीएम योगी

लखनऊ। 2017 से पहले बेसिक शिक्षा स्कूलों में बच्चे आने से डरते थे, लोगों में उत्साह नहीं था। स्कूलों में पेड़ों की जगह झाड़ियां जमा

फिजा के सदस्यों को पूरे यूपी के फिजियोथिरेपिस्ट देंगे मुफ्त परामर्श

द इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोथिरेपी और फेडरेशन ऑफ इंडियन जर्नलिस्ट्स एंड एक्टिविस्ट्स (फिजा) के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को साकेत नगर स्थित एक होटल में

उत्तर प्रदेश- AI के जरिए बेसिक के बच्चे सीख रहे कविताएं एवं पहाड़े, शिवेंद्र ने तैयार किए AI शिक्षक

हरदोई। टेक्नोलॉजी जैसे जैसे एडवांस होती जा रही है, वैसे वैसे लोग भी इसका जमकर फायदा उठा रहे है। जहां पहले सरकारी स्कूलों की शिक्षा