Thelokjan

site logo

Laal Singh Chaddha की रिलीज से पहले आमिर खान की उड़ी नींद, कहा- ‘48 घंटे से सोया नहीं’

‘लाल सिंह चड्ढा‘ (Laal Singh Chaddha) को लेकर सोशल मीडिया पर लोग दो ग्रुप में बंटे नजर आ रहे हैं। एक वर्ग है जो फिल्म का बायकॉट करने के लिए कह रहा है तो दूसरी तरफ फैन्स आमिर खान (Aamir Khan) के सपोर्ट में इसे देखने की अपील कर रहे हैं। फिल्म कुछ हफ्तों से लगातार सुर्खियों में है। ओपनिंग डे कलेक्शन पर सभी की नजरें टिकी हैं। जैसे-जैसे फिल्म की रिलीज की तारीख पास आती जा रही है आमिर खान और नर्वस होते जा रहे हैं। आमिर इस वक्त फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि वो पिछले 48 घंटों से सो नहीं पाए हैं।

‘दिमाग में बहुत कुछ चल रहा’

आमिर ने कहा कि उन्हें अब ‘लाल सिंह चड्ढा‘ की रिलीज के बाद ही नींद आएगी। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक आमिर ने कहा, ‘मैं अभी बहुत नर्वस हूं। 48 घंटे बीत गए हैं मैं सो नहीं पाया हूं। मैं मजाक नहीं कर रहा, मैं सो ही नहीं पा रहा। मेरे दिमाग में बहुत कुछ चल रहा है इसलिए मैं किताबें पढ रहा हूं और ऑनलाइन शतरंज खेल रहा हूं। अब मैं 11 अगस्त के बाद ही सो पाऊंगा।‘ 

‘11 अगस्त के बाद शांति से सो पाएंगे’

जब आमिर से पूछा गया कि फिल्म की रिलीज के बाद वो क्या करेंगे तो उन्होंने कहा, ‘11 के बाद आखिरकार मैं सो पाऊंगा। मुझे लगता है कि मैं और अद्वैत (निर्देशक) शांति से सो पाएंगे और जब हम जागेंगे दर्शक हमें बताएंगे कि उन्हें फिल्म पसंद आई या नहीं। जागेंगे और पता करेंगे।‘ 

फिल्म के मुख्य कलाकार

‘लाल सिंह चड्ढा‘ के कलाकार मंगलवार को दिल्ली स्थित नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंचे। फिल्म में आमिर के अलावा करीना कपूर, मोना सिंह और नागा चैतन्य मुख्य भूमिका में हैं। यह ऑस्कर अवॉर्ड विनिंग हॉलीवुड फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप‘ की आधिकारिक हिंदी रीमेक है। फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसकी कहानी अतुल कुलकर्णी ने लिखी है और निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया है।
 

Source

Must Read

Latest News

2017 से पहले जिन विद्यालयों में बच्चे आने से डरते थे, 6 वर्ष में वहां 55 से 60 लाख अतिरिक्त बच्चों की बढ़ी है संख्याः सीएम योगी

लखनऊ। 2017 से पहले बेसिक शिक्षा स्कूलों में बच्चे आने से डरते थे, लोगों में उत्साह नहीं था। स्कूलों में पेड़ों की जगह झाड़ियां जमा

फिजा के सदस्यों को पूरे यूपी के फिजियोथिरेपिस्ट देंगे मुफ्त परामर्श

द इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोथिरेपी और फेडरेशन ऑफ इंडियन जर्नलिस्ट्स एंड एक्टिविस्ट्स (फिजा) के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को साकेत नगर स्थित एक होटल में

उत्तर प्रदेश- AI के जरिए बेसिक के बच्चे सीख रहे कविताएं एवं पहाड़े, शिवेंद्र ने तैयार किए AI शिक्षक

हरदोई। टेक्नोलॉजी जैसे जैसे एडवांस होती जा रही है, वैसे वैसे लोग भी इसका जमकर फायदा उठा रहे है। जहां पहले सरकारी स्कूलों की शिक्षा