Thelokjan

site logo

मुख्तार अंसारी पर ED ने कैसा शिकंजा,भाई अफ़ज़ाल की 12 करोड़ की संपत्ति जब्त

गाज़ीपुर। कुख्यात मुख्तार अंसारी के भाई और बसपा सांसद अफजाल अंसारी के ऊपर ED का शिंकजा कसता जा रहा है। ईडी की ताबड़तोड़ रेड के बाद अब जिला प्रशासन ने अफजाल अंसारी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। जिला प्रसाशन ने अफ़ज़ाल अंसारी की 12 करोड़ की सम्पत्तियाँ जब्त कर ली हैं। गौरतलब है की प्रवर्तन निदेशालय ने बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जांच के सिलसिले में भाई अफजल अंसारी के घर पर गुरुवार को छापेमारी की थी

जिला प्रशासन ने गाजीपुर मुहम्मदाबाद के माचा गांव में 12.35 करोड़ की सम्पत्ति कुर्क की है. प्रशासन ने अफजाल अंसारी का फार्म हाउस कुर्क किया है, जो अफजाल की पत्नी और बेटियों के नाम पर है. इतना ही नहीं, पुलिस ने अफजाल के फार्म हाउस समेत 2 अन्य खेत भी कुर्क किए हैं. पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट 14(1) के तहत यह कार्रवाई की है।

इससे पहले उत्तर प्रदेश पुलिस ने जुलाई में गैंगस्टर अधिनियम के तहत अफजल अंसारी की 14.90 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति जब्त की थी. अफजाल अंसारी ने गाजीपुर लोकसभा से 2019 लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की थी. मुख्‍तार पर कार्रवाई के बाद से ही मुख्तार के करीबियों पर ईडी की नजर बनी हुई थी. गुरुवार की सुबह मुख्‍तार और अफजाल के करीबी गणेश मिश्रा, एक बस मालिक व एक अन्‍य उद्यमी के यहां ईडी की छापेमारी हुई थी।

सूत्रों की मानें तो मुख्तार अंसारी और अन्य के खिलाफ ईडी की कार्रवाई का मकसद धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की आपराधिक धाराओं के तहत अंसारी के खिलाफ जारी जांच के संबंध में सबूत एकत्र करना है. संघीय एजेंसी पांच बार के पूर्व विधायक के खिलाफ जमीन हथियाने, हत्या और जबरन वसूली के आरोपों सहित कम से कम 49 आपराधिक मामलों में जांच कर रही है. उत्तर प्रदेश में मुख्तार खिलाफ हत्या के प्रयास और हत्या सहित कई मामलों में मुकदमे चल रहे हैं

Must Read

Latest News

2017 से पहले जिन विद्यालयों में बच्चे आने से डरते थे, 6 वर्ष में वहां 55 से 60 लाख अतिरिक्त बच्चों की बढ़ी है संख्याः सीएम योगी

लखनऊ। 2017 से पहले बेसिक शिक्षा स्कूलों में बच्चे आने से डरते थे, लोगों में उत्साह नहीं था। स्कूलों में पेड़ों की जगह झाड़ियां जमा

फिजा के सदस्यों को पूरे यूपी के फिजियोथिरेपिस्ट देंगे मुफ्त परामर्श

द इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोथिरेपी और फेडरेशन ऑफ इंडियन जर्नलिस्ट्स एंड एक्टिविस्ट्स (फिजा) के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को साकेत नगर स्थित एक होटल में

उत्तर प्रदेश- AI के जरिए बेसिक के बच्चे सीख रहे कविताएं एवं पहाड़े, शिवेंद्र ने तैयार किए AI शिक्षक

हरदोई। टेक्नोलॉजी जैसे जैसे एडवांस होती जा रही है, वैसे वैसे लोग भी इसका जमकर फायदा उठा रहे है। जहां पहले सरकारी स्कूलों की शिक्षा