Thelokjan

site logo

द इण्डियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोथेरेपिस्ट (यूपी कॉन) नेशनल कॉन्फ्रेन्स में सम्मानित हुए डॉ अमित मिश्रा

उत्तर प्रदेश | द इण्डियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोथेरेपिस्ट उत्तर प्रदेश ब्रांच द्वारा नेशनल कॉन्फ्रेंस यू.पी. कॉन 2022 का आयोजन 18 सितंबर (रविवार) को गाजियाबाद में सफलतापूर्वक किया गया, जहां देश के अनेक हिस्सों से आए जाने माने फिजियोथेरेपिस्टों ने हिस्सा लिया। कान्फ्रेंस में कानपुर शहर के टच एण्ड क्योर फिजियोथेरेपी क्लीनिक के डायरेक्टर डॉक्टर अमित मिश्रा को फिजियोथेरेपी चिकित्सा के क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्य करने के लिए आउटस्टैन्डिंग एचीवमेन्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया । यह सम्मान उन्हें आई. ए. पी. के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजीव झा व डॉ सुदीप सक्सेना द्वारा दिया गया। कांफ्रेंस का आयोजन मुख्य रूप से आई. ए. पी. गाजियाबाद ब्रांच द्वारा किया गया, मुख्य आयोजक डॉ जोजी जोन्स, डॉ दिनेश समुझ, डॉ पवन सैनी, डॉ के के शर्मा, डॉ रुची वाश्ने व अन्य उपस्थित रहें।

खलासी लाइन स्थित टच एण्ड क्योर क्लीनिक के डारेक्टर डॉ. अमित मिश्रा ने बताया आज के समय की बदलती दुनिया जिसमें डिजिटल टेक्नोलॉजी का उपयोग हर क्षेत्र में बढ़ गया है जिससे स्पाइन से जुड़ी समस्यायें जैसे गर्दन में दर्द, सर में दर्द, चक्कर आना, गर्दन से हाथों तक दर्द आना आदि है। मोटापे, खराब सड़को व गलत जीवन शैली के चलते कमर में दर्द, स्लिपडिस्क, कमर से नीचे पैरों तक दर्द आना, झनझनाहट, सुन्नपन आना, ऑर्थराइटिस घुटने के दर्द व कंधे के दर्द जाम होने इन सभी शारीरिक समस्याओं से निजात पाने में फिजियोथेरेपी चिकित्सा का योगदान काफी बढ़ गया है।

Must Read

Latest News

2017 से पहले जिन विद्यालयों में बच्चे आने से डरते थे, 6 वर्ष में वहां 55 से 60 लाख अतिरिक्त बच्चों की बढ़ी है संख्याः सीएम योगी

लखनऊ। 2017 से पहले बेसिक शिक्षा स्कूलों में बच्चे आने से डरते थे, लोगों में उत्साह नहीं था। स्कूलों में पेड़ों की जगह झाड़ियां जमा

फिजा के सदस्यों को पूरे यूपी के फिजियोथिरेपिस्ट देंगे मुफ्त परामर्श

द इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोथिरेपी और फेडरेशन ऑफ इंडियन जर्नलिस्ट्स एंड एक्टिविस्ट्स (फिजा) के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को साकेत नगर स्थित एक होटल में

उत्तर प्रदेश- AI के जरिए बेसिक के बच्चे सीख रहे कविताएं एवं पहाड़े, शिवेंद्र ने तैयार किए AI शिक्षक

हरदोई। टेक्नोलॉजी जैसे जैसे एडवांस होती जा रही है, वैसे वैसे लोग भी इसका जमकर फायदा उठा रहे है। जहां पहले सरकारी स्कूलों की शिक्षा