Thelokjan

site logo

मुख्य सचिव ने यूपीएसआरटीसी के कार्यों की समीक्षा

 लखनऊ । मुख्य सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्र ने उ0प्र0 राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) के कार्यों की समीक्षा की।

समीक्षा के उपरान्त मुख्य सचिव ने परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि उत्तर प्रदेश से अन्य राज्यों में जाने वाली परिवहन निगम की बसों की स्थिति बेहतर होनी चाहिये। उन बसों को नई टेक्नोलॉजी से लैस किया जाये। बसों में जीपीएस, पैनिक बटन, सीसीटीवी कैमरा और महिलाओं के लिए पिंक सीट लगवाई जाए। बसों में इमरजेंसी के हालात में लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग होनी चाहिए। सार्वजनिक परिवहन को बेहतर बनाने की दिशा में काम किया जाए।

\उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाए कि उत्तर प्रदेश के किसी भी क्षेत्र में अनफिट, बिना परमिट, अवैध, ओवरलोड, जर्जर व डग्गामार बसों का संचालन न हो। परिवहन विभाग द्वारा विशेष सतर्कता बरतते हुए ऐसी बसों के संचालन को रोका जाए। ओवरस्पीडिंग और ओवरलोडिंग के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए। यातायात नियमों का उल्लंघन पर वाहन का चालान किया जाए।

वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से अध्यक्ष यूपीएसआरटीसी श्री राजेन्द्र कुमार तिवारी तथा बैठक में प्रमुख सचिव परिवहन श्री एल. वेंकटेश्वर लू समेत सम्बन्धित विभाों के अन्य अधिकारीगण आदि मौजूद थे।
———-

Must Read

Latest News

2017 से पहले जिन विद्यालयों में बच्चे आने से डरते थे, 6 वर्ष में वहां 55 से 60 लाख अतिरिक्त बच्चों की बढ़ी है संख्याः सीएम योगी

लखनऊ। 2017 से पहले बेसिक शिक्षा स्कूलों में बच्चे आने से डरते थे, लोगों में उत्साह नहीं था। स्कूलों में पेड़ों की जगह झाड़ियां जमा

फिजा के सदस्यों को पूरे यूपी के फिजियोथिरेपिस्ट देंगे मुफ्त परामर्श

द इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोथिरेपी और फेडरेशन ऑफ इंडियन जर्नलिस्ट्स एंड एक्टिविस्ट्स (फिजा) के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को साकेत नगर स्थित एक होटल में

उत्तर प्रदेश- AI के जरिए बेसिक के बच्चे सीख रहे कविताएं एवं पहाड़े, शिवेंद्र ने तैयार किए AI शिक्षक

हरदोई। टेक्नोलॉजी जैसे जैसे एडवांस होती जा रही है, वैसे वैसे लोग भी इसका जमकर फायदा उठा रहे है। जहां पहले सरकारी स्कूलों की शिक्षा