Thelokjan

site logo

UP : दीपोत्सव पर हनुमान चालीसा के नए संस्करण का विमोचन करेंगे सीएम

लखनऊ | मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 23 अक्टूबर को दीपोत्सव पर अयोध्या में हनुमान चालीसा के नए संस्करण का शुभारंभ करेंगे। इसे पार्श्व गायक व पद्मश्री सोनू निगम ने स्वर दिया है। बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई।
विज्ञप्ति में बताया गया कि “श्री हनुमान चालीसा का यह गायन मधुर, सुखदायक और भव्य है।” सोनू निगम अयोध्या में श्रोताओं के बीच अपनी गायिकी से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगे।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी रविवार को अयोध्या में भव्य दीपोत्सव समारोह में शामिल होंगे, क्योंकि करीब 17 लाख दीये (मिट्टी ), जिसमें गाय के गोबर से बने 1.25 लाख से ज्यादा दीये अयोध्या को रोशन कर नया विश्व रिकॉर्ड बनाएंगे। बता दें कि दीपोत्सव को दिव्यतम व भव्यतम बनाने के लिए देश-विदेश व प्रदेश के कलाकार भी अपनी प्रस्तुति देंगे।

Must Read

Latest News

2017 से पहले जिन विद्यालयों में बच्चे आने से डरते थे, 6 वर्ष में वहां 55 से 60 लाख अतिरिक्त बच्चों की बढ़ी है संख्याः सीएम योगी

लखनऊ। 2017 से पहले बेसिक शिक्षा स्कूलों में बच्चे आने से डरते थे, लोगों में उत्साह नहीं था। स्कूलों में पेड़ों की जगह झाड़ियां जमा

फिजा के सदस्यों को पूरे यूपी के फिजियोथिरेपिस्ट देंगे मुफ्त परामर्श

द इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोथिरेपी और फेडरेशन ऑफ इंडियन जर्नलिस्ट्स एंड एक्टिविस्ट्स (फिजा) के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को साकेत नगर स्थित एक होटल में

उत्तर प्रदेश- AI के जरिए बेसिक के बच्चे सीख रहे कविताएं एवं पहाड़े, शिवेंद्र ने तैयार किए AI शिक्षक

हरदोई। टेक्नोलॉजी जैसे जैसे एडवांस होती जा रही है, वैसे वैसे लोग भी इसका जमकर फायदा उठा रहे है। जहां पहले सरकारी स्कूलों की शिक्षा