Thelokjan

site logo

भपेंद्र पटेल ने ली गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ

गुजरात | गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद सरकार की औपचारिक शुरूआत हो गई है। भूपेंद्र पटेल ने एक बार फिर से मुख्यमंत्री के रुप में शपथ ले ली है।

राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने गांधीनगर में भूपेंद्र पटेल और तमाम मंत्रियों को शपथ दिलाई। इस शपथ समारोह में पीएम मोदी समेत बीजेपी के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे।

गांधीनगर में भूपेंद्र पटेल के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी अन्य केंद्रीय मंत्री शामिल हुए। इसके अलावा बीजेपी शासित प्रदेशों और उसके गंठबंधन वाले राज्यों के मुख्यमंत्री भी पहुंचे।

इस लिस्ट में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, असम के हिमंत बिस्वा सरमा, हरियाणा के मनोहर लाल खट्टर, मध्य प्रदेश के शिवराज सिंह चौहान, कर्नाटक के बसवराज बोम्मई, उत्तराखंड के पुष्कर सिंह धामी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उनके डिप्टी देवेंद्र फडणवीस शामिल हैं।

200 साधु पहुंचे
शपथ ग्रहण समारोह में मंच को तीन हिस्सों में बांटा गया। बीच वाले स्टेज पर भूपेंद्र पटेल ने शपथ ग्रहण किया। इसके दाएं ओर बने मंच पर पीएम मोदी और तमाम VVIP गेस्ट दिखाई दिए। जबकि खास बात ये रही कि समारोह में 200 साधुओं को भी न्योता दिया गया था। बाई ओर बने स्टेज पर इस साधुओं के बैठने की व्यवस्था की गई थी।

घाटलोदिया सीट से चुनाव जीते थे भूपेंद्र पटेल
भूपेंद्र पटेल गुजरात की घाटलोदिया सीट से चुनाव जीतकर आए हैं। नतीजों में भूपेंद्र पटेल को 2,13,530 वोट मिले। ये इस सीट का कुल 83 प्रतिशत वोट है। कांग्रेस के अमी याग्निक यहां दूसरे नंबर पर थे जिन्हें सिर्फ 21267 वोट ही मिले।

आपको बता दें कि इस बार के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 182 में से 156 सीटें जीतकर रिकॉर्ड बनाया है। इससे पहले गुजरात में इतनी सीटें किसी पार्टी के खाते में नहीं आई थी। बीजेपी ने इस 53 फीसदी वोट भी हासिल किए
.

Must Read

Latest News

वेडिंग डेस्टिनेशन से जुड़े सुझाव पर अमल किया जायेगा- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में बुधवार को कैम्प कार्यालय सभागार में डेस्टिनेशन वेडिंग पर उत्तरी भारत के प्रमुख वेडिंग प्लानर्स के साथ वर्चुअल

Uttrakhand: सीमान्त इलाके के लाभार्थियों को मिली घर की चाबी और चेक

चमोली। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को जनपद चमोली के पुलिस मैदान गोपेश्वर में आयोजित ‘‘लाभार्थी सम्मान समारोह’’ में प्रतिभाग करते हुए ₹ 229.3 करोड़

पहली बार मात्र 9 माह में किसी आयोग और बोर्ड ने पूरी की भर्ती प्रक्रिया: सीएम योगी

लखनऊ: योगी सरकार की निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया लगातार जारी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिशन रोजगार के तहत अब तक साढ़े 6 लाख

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने चमोली जिले में चुनाव तैयारियों का लिया जायजा

देहरादून। जनपद में आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की तैयारियां जोरों पर है। चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी रूप से संपादित कराए जाने को लेकर मुख्य

रामलला आ गए हैं और अपराधियों का राम नाम सत्य भी हो गया है : योगी आदित्यनाथ

लखनऊ,  हमारा अन्नदाता किसान जब आपस में मिलता है तो राम-राम कहता है। आज अयोध्या में रामलला भी आ गए हैं और प्रदेश के अपराधियों