Thelokjan

site logo

कानपुर में ठण्ड का कहर, बीते 24 घंटे में हार्ट अटैक से 24 और ब्रेन स्ट्रोक से 21 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश | UP और खासकर कानपूर की जनता को ठंड से बचाव करने की सख्त ज़रूरत है क्योंकि यहां ठंड जमकर अपना कहर ढा रही है। कानपुर में पांच दिन से पड़ रही भीषण ठंड जानलेवा हो गई है। मंगलवार को हार्ट अटैक से 10, ब्रेन अटैक से तीन की मौत हो गई। वहीं 24 घंटे में हार्ट अटैक से 21 व ब्रेन अटैक से पांच की मौत हो चुकी है। यह आंकड़ा कार्डियोलॉजी इंस्टीट्यूट और हैलट इमरजेंसी में आए रोगियों का है। ये मौतें सोमवार से लेकर मंगलवार शाम चार बजे के बीच की हैं।

वैसे तो ठंड और प्रदूषण के कारण और भी मौतें हुई हैं। कुछ लोगों की मौत निजी अस्पतालों में इलाज के दौरान हुई तो कुछ की घर में। ज्यादातर रोगियों की मौत ब्लड प्रेशर बढ़ जाने के कारण हुई। इसके अलावा कार्डियोलॉजी और हैलट इमरजेंसी में गंभीर रोगियों को भर्ती किया गया। बहुत से रोगियों को अचानक बेहोशी आ गई और गिर गए। कार्डियोलॉजी इंस्टीट्यूट के कंट्रोल रूम की सूचना के मुताबिक मंगलवार सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक इंस्टीट्यूट की इमरजेंसी में पांच हृदय रोगी मृत हालत में आए।

इसके अलावा ठंड लगने के कारण गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हुए पांच रोगियों की मौत हो गई। 118 रोगियों को गंभीर हालत में इमरजेंसी में देखा गया। ओपीडी मिलाकर कुल 727 रोगी देखे गए। सोमवार को यहां 11 रोगियों की मौत हुई थी। कार्डियोलॉजी के निदेशक प्रोफेसर विनय कृष्णा ने बताया कि हाइपरटेंशन और हृदय के रोगी ठंड से बचाव करें। ब्रेन अटैक से सोमवार को दो रोगियों की मौत हुई थी और मंगलवार को तीन की और मौत हो गईं।

15 रोगियों को न्यूरो साइंसेस में भर्ती किया गया है। मंगलवार को बर्रा के गिरधरलाल (54), चकेरी के दिनकर (48) और जाजमऊ के निजाम (65) को एंबुलेंस में हैलट लाया गया। लेकिन रोगियों की रास्ते में ही मौत हो गई। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के न्यूरो साइंसेज विभाग प्रमुख डॉ. मनीष सिंह का कहना है कि ब्रेन अटैक के रोगियों की संख्या आम दिनों से तीन गुना अधिक हो गई है। ज्यादातर को ब्लडप्रेशर हाई होने के बाद अटैक पड़ा था।

Must Read

Latest News

2017 से पहले जिन विद्यालयों में बच्चे आने से डरते थे, 6 वर्ष में वहां 55 से 60 लाख अतिरिक्त बच्चों की बढ़ी है संख्याः सीएम योगी

लखनऊ। 2017 से पहले बेसिक शिक्षा स्कूलों में बच्चे आने से डरते थे, लोगों में उत्साह नहीं था। स्कूलों में पेड़ों की जगह झाड़ियां जमा

फिजा के सदस्यों को पूरे यूपी के फिजियोथिरेपिस्ट देंगे मुफ्त परामर्श

द इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोथिरेपी और फेडरेशन ऑफ इंडियन जर्नलिस्ट्स एंड एक्टिविस्ट्स (फिजा) के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को साकेत नगर स्थित एक होटल में

उत्तर प्रदेश- AI के जरिए बेसिक के बच्चे सीख रहे कविताएं एवं पहाड़े, शिवेंद्र ने तैयार किए AI शिक्षक

हरदोई। टेक्नोलॉजी जैसे जैसे एडवांस होती जा रही है, वैसे वैसे लोग भी इसका जमकर फायदा उठा रहे है। जहां पहले सरकारी स्कूलों की शिक्षा