Thelokjan

site logo

भारतीय बाजार में आ सकती है तेज़ी, महंगाई में लगा विराम तो बाजार हुआ गुलज़ार

नई दिल्ली | ग्लोबल मार्केट से मिल रहे संकेतों के आधार पर माना जा रहा है कि शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) में तेजी देखने को मिल सकती है. अमेरिका सहित एशिया के ज्यादातर बाजारों में तेजी देखने को मिल रही है. महंगाई दर में गिरवाट का बाजार पर पॉजिटिव असर देखने को मिल सकता है.

गुरुवार को तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 147.47 अंक यानी 0.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,958.03 अंक पर बंद हुआ. वहीं, पचास शेयरों वाला नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 37.50 अंक यानी 0.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,858.20 अंक पर बंद हुआ.

विदेशी बाजारों का क्या हाल?
प्रमुख अमेरिकी बाजारों में तेजी देखने को मिली-
S&P 500 0.3 फीसदी बढ़ा
NASDAQ में 0.6 फीसदी चढ़ा
Dow Jones 0.6 फिसदी चढ़ा
एशियाई बाजारों में मिला-जुला कारोबार देखे को मिल रही है-
सिंगापुर स्‍टॉक एक्‍सचेंज में सुबह 7:45 बजे 47 अंक या 0.26% की तेजी दर्ज हुई है
जापान का निक्केई 1.23% फीसदी नीचे
ताइवान का शेयर बाजार 0.96 फीसदी चढ़ा
साउथ कोरिया के कॉस्पी में 1.02 फीसदी चढ़ा

बाजार पर इसका भी असर
अमेरिका में महंगाई अनुमान से ज्यादा घटी. दिसंबर में US में खुदरा महंगाई घटकर 6.5 फीसदी पर पहुंच गई. भारत की बात करें तो दिसंबर में महंगाई दर 5.72 फीसदी रही. यह एक साल का निचला स्तर है. इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन 7.1 फीसदी रहा.

FIIs/DIIs डेटा
एनएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, 12 जनवरी को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने 1,662.63 करोड़ रुपये के शेयर्स बेचे, वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने 2,127.65 करोड़ रुपये के शेयर्स खरीदे.

इन स्टॉक्स पर रखें नजर
आज Infosys, HCL Tech, PVR/Inox, Shriram Finance और L&T Technology Services पर नजर रखें. इंफोसिस ने तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ में 13.4% की सालाना वृद्धि दर्ज की, जो 5,809 करोड़ रुपये से बढ़कर 6,586 करोड़ रुपये हो गई है. एचसीएल टेक ने भी दिसंबर तिमाही में शुद्ध लाभ में 19% की वृद्धि दर्ज की है. कंपनी का शुद्ध लाभ 4,096 करोड़ तक पहुंच गया है.

Must Read

Latest News

वेडिंग डेस्टिनेशन से जुड़े सुझाव पर अमल किया जायेगा- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में बुधवार को कैम्प कार्यालय सभागार में डेस्टिनेशन वेडिंग पर उत्तरी भारत के प्रमुख वेडिंग प्लानर्स के साथ वर्चुअल

Uttrakhand: सीमान्त इलाके के लाभार्थियों को मिली घर की चाबी और चेक

चमोली। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को जनपद चमोली के पुलिस मैदान गोपेश्वर में आयोजित ‘‘लाभार्थी सम्मान समारोह’’ में प्रतिभाग करते हुए ₹ 229.3 करोड़

पहली बार मात्र 9 माह में किसी आयोग और बोर्ड ने पूरी की भर्ती प्रक्रिया: सीएम योगी

लखनऊ: योगी सरकार की निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया लगातार जारी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिशन रोजगार के तहत अब तक साढ़े 6 लाख

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने चमोली जिले में चुनाव तैयारियों का लिया जायजा

देहरादून। जनपद में आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की तैयारियां जोरों पर है। चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी रूप से संपादित कराए जाने को लेकर मुख्य

रामलला आ गए हैं और अपराधियों का राम नाम सत्य भी हो गया है : योगी आदित्यनाथ

लखनऊ,  हमारा अन्नदाता किसान जब आपस में मिलता है तो राम-राम कहता है। आज अयोध्या में रामलला भी आ गए हैं और प्रदेश के अपराधियों