Thelokjan

site logo

महज़ 200 रूपए के विवाद के चलते चाचा ने की भतीजे की हत्या

बस्ती | उत्तर प्रदेश के बस्ती से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां महज 200 रुपये के लिए चाचा ने रिश्ते में लगने वाले भतीजे की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

यह घटना नगर थानाक्षेत्र के गांव कुड़ी है। मृतक की पत्नी ने पुलिस को बताया कि 14 फरवरी की शाम करीब साढ़े बजे गांव के रहने वाले प्रदीप का उसकी चचेरी सास से 200 रुपये के लेन-देन को लेकर विवाद हुआ था. प्रदीप रुपये लौटाने से इनकार कर रहा था।

विवाद को बढ़ता देखे पति सूरज ने बीच बचाव किया और प्रदीप से रुपये लौटाने लिए कहा। इस पर प्रदीप गुस्सा गया और उसने चाकू से सूरज पर हमला कर दिया. इसमें सूरज गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत ही अस्पताल ले जाया गया, जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

आरोपी गिरफ्तार
इस मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्रनाथ चौधरी ने बताया 14 फरवरी को 200 रुपये के लिए सूरज नाम के शख्स की हत्या कर दी गई। जांच के दौरान पता चला कि शराब के लिए रुपये मांगने पर विवाद हुआ था। इसके बाद आरोपी ने रिश्ते में लगने वाले भतीजे पर वार कर उसकी हत्या कर दी। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और मामले की जांच की जा रही है।

 

Must Read

Latest News

नैनीताल हाईकोर्ट की शिफ्टिंग की केंद्र सरकार ने दी मंजूरी, बताई जा रही ये वजह…

उत्तराखंड हाईकोर्ट की शिफ्टिंग को लेकर बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि लंबी खीचतान और विरोध के बीच केन्द्र सरकार ने

इस विभाग में प्रमोशन के बाद मिली नयी तैनाती, देखें आदेश

अविकल उत्तराखंड देहरादून। पुलिस विभाग में पदोन्नति के बाद सब इंस्पेक्टर से निरीक्षक बने 15 पुलिसकर्मियों को नयी तैनाती दी गयी। आईजी कार्मिक विम्मी सचदेवा

राहुल गाँधी के प्रेस कांफ्रेंस की 10 बड़ी बातें, पढ़िए क्या बोले राहुल

नई दिल्ली | कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी ने आज दोपहर 1 बजे, अपनी लोकसभा सदस्य्ता रद्द होने के बाद पहली बार प्रेस कांफ्रेंस