Thelokjan

site logo

बदायूं : जरीफनगर थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच फायरिंग, तीन की मौके पर मौत, तीन गंभीर रूप से घायल

उत्तर प्रदेश | जनपद के जरीफनगर थाना क्षेत्र के गांव भक्ता नगला में महिपाल और अमर सिंह के पक्षों में हुई फायरिंग में जयप्रकाश सत्येंद्र और रेशम पाल की मौके पर मौत हो गई जबकि हरि ओम अमर सिंह महिपाल घायल हो गए सभी घायलों को जिला भर्ती कराया गया घटना के पीछे कोई खास बजह नही होना बताया जा रहा है गांव में दबंगई को लेकर ही दोनों पक्ष आमने सामने होकर लड़ने मरने को आमादा थे उसी दौरान यह घटना हुई है घायल महिपाल का कहना है कि वह अपने खेत मे जा रहा था तभी दूसरे पक्ष ने उनपर फायरिंग कर दी जिससे उसके पक्ष के उनका बेटा जयप्रकाश और उनके भतीजे सतेंद्र की मौत हो गई।

महिपाल घायल
वहीं दूसरे पक्ष के अमर सिंह का कहना है कीआज कोई बात नही थी दूसरे पक्ष ने उनके भाई को घेर कर मरना पीटना शुरू कर दिया जिसके बाद दोनों तरफ से फायरिंग होने लगी जिसमे तीन की मौत ही गयी जबकि तीन लोग घायल हो गए है

बदायूं से इंतज़ार हुसैन की रिपोर्ट 

Must Read

Latest News

2017 से पहले जिन विद्यालयों में बच्चे आने से डरते थे, 6 वर्ष में वहां 55 से 60 लाख अतिरिक्त बच्चों की बढ़ी है संख्याः सीएम योगी

लखनऊ। 2017 से पहले बेसिक शिक्षा स्कूलों में बच्चे आने से डरते थे, लोगों में उत्साह नहीं था। स्कूलों में पेड़ों की जगह झाड़ियां जमा

फिजा के सदस्यों को पूरे यूपी के फिजियोथिरेपिस्ट देंगे मुफ्त परामर्श

द इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोथिरेपी और फेडरेशन ऑफ इंडियन जर्नलिस्ट्स एंड एक्टिविस्ट्स (फिजा) के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को साकेत नगर स्थित एक होटल में

उत्तर प्रदेश- AI के जरिए बेसिक के बच्चे सीख रहे कविताएं एवं पहाड़े, शिवेंद्र ने तैयार किए AI शिक्षक

हरदोई। टेक्नोलॉजी जैसे जैसे एडवांस होती जा रही है, वैसे वैसे लोग भी इसका जमकर फायदा उठा रहे है। जहां पहले सरकारी स्कूलों की शिक्षा