Thelokjan

site logo

Cannes film festival 2023 में Aditi Rao Hydari ने बिखेरा सुंदरता का जलवा, देखें तसवीरें

नई दिल्ली | अदिति राव हैदरी ने कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर चमकीले येलो कलर के लेयर्ड गाउन में सूर्य के पहली किरण से काम अद्भुत नहीं लग रहीं थीं। Aditi ने Michael Cinco का ऑफ शोल्डर सनशाइन येलो गाउन पहना था। उन्होंने लेयर्ड गाउन को मैचिंग गोल्ड ईयररिंग्स और रिंग के साथ पेयर किया था।

एक्ट्रेस ने अपना मेकअप सिंपल रखा था. वहीं अपने इस लक को खुले बालों के साथ कंप्लीट किया था। अदिति राव हैदरी ने अपने कांस लुक को इंस्टाग्राम हैंडल पर साझा की है, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है,’इन फुल ब्लूम’।

कान्स के रेड कार्पेट पर अदिति राव हैदरी का पहला लुक ब्लू ऑस्कर डे ला रेंटा गाउन था, जिसे लोरियल पेरिस फोटो शूट के लिए पहना था। वहीं ब्लू कलर के इस गाउन का फ्रंट अपर सिल्वर था. जिसमें वर्क नजर आ रहा है।

इस आउटफिट के साथ आदिति ने अपने बालों को खुला रखा था। वहीं अपने इस लुक को कंप्लीट करने के लिएव्हाइट हील्स पहना था।

Must Read

Latest News

2017 से पहले जिन विद्यालयों में बच्चे आने से डरते थे, 6 वर्ष में वहां 55 से 60 लाख अतिरिक्त बच्चों की बढ़ी है संख्याः सीएम योगी

लखनऊ। 2017 से पहले बेसिक शिक्षा स्कूलों में बच्चे आने से डरते थे, लोगों में उत्साह नहीं था। स्कूलों में पेड़ों की जगह झाड़ियां जमा

फिजा के सदस्यों को पूरे यूपी के फिजियोथिरेपिस्ट देंगे मुफ्त परामर्श

द इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोथिरेपी और फेडरेशन ऑफ इंडियन जर्नलिस्ट्स एंड एक्टिविस्ट्स (फिजा) के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को साकेत नगर स्थित एक होटल में

उत्तर प्रदेश- AI के जरिए बेसिक के बच्चे सीख रहे कविताएं एवं पहाड़े, शिवेंद्र ने तैयार किए AI शिक्षक

हरदोई। टेक्नोलॉजी जैसे जैसे एडवांस होती जा रही है, वैसे वैसे लोग भी इसका जमकर फायदा उठा रहे है। जहां पहले सरकारी स्कूलों की शिक्षा