Thelokjan

site logo

अब DU की किताबों में नहीं दिखाई देगा ‘सारे जहां से अच्छा, हिंदुस्तान हमारा…’ लिखने वाले शायर मोहम्मद इकबाल का नाम

नई दिल्ली | दिल्ली यूनिवर्सिटी के BA प्रोग्राम से “सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा” तराना लिखने वाले मशहूर शायर मोहम्मद इकबाल का नाम मिटाने का फैसला हो गया है। दिल्ली की एकेडमिक काउंसिल ने शुक्रवार (26 मई) को सिलेबस में कई बदलाव किये। इन्ही बदलावों में से ही एक फैसला ये भी है। एकेडमिक काउंसिल की ओर से पार्टिशन, हिंदू और ट्राइबल स्टडीज के लिए नए सेंटर स्थापित करने के प्रस्तावों को भी मंजूरी दी गई है।

अल्लामा इकबाल को दिल्ली विश्वविद्यालय की 1014वीं अकादमिक परिषद की बैठक में अंडर ग्रैजुएट कोर्स पर चर्चा के दौरान राजनीति विज्ञान के पाठ्यक्रम से हटा दिया गया है। बैठक की अध्यक्षता कर रहे वाइस चांसलर प्रो. योगेश सिंह ने कहा कि भारत को तोड़ने की नींव रखने वाले पाठ्यक्रम में नहीं होने चाहिए।

वाइस चांसलर के प्रस्ताव को सदन ने सर्वसम्मति से पारित कर दिया। बैठक में अंडरग्रेजुएट करिकुलम फ्रेमवर्क (यूजीसीएफ) 2022 के तहत अलग-अलग कोर्स के चौथे, पांचवें और छठे सेमेस्टर के सिलेबस को पारित किया गया। वहीं इकबाल को हटाने के साथ ही इस मौके पर कुलपति ने डॉ भीमराव अंबेडकर को अधिक से अधिक पढ़ाने पर भी जोर दिया।

इकबाल के बारे में वाइस चांसलर ने कहा – इकबाल ने ‘मुस्लिम लीग’ और ‘पाकिस्तान आंदोलन’ का समर्थन करते हुए गीत लिखे थे। भारत के विभाजन और पाकिस्तान की स्थापना का विचार सबसे पहले इकबाल ने उठाया था। हमें ऐसे व्यक्तियों को पढ़ाने के बजाय अपने राष्ट्र नायकों का अध्ययन करना चाहिए।

इकबाल को बीए पॉलिटिकल साइंस के सिलेबस के ‘मॉडर्न इंडियन पॉलिटिकल थाउट’ चैप्टर में विस्तार से पढ़ाया जाता था। यह चैप्टर कोर्स के छठे सेमेस्टर में पढ़ाया जाता था। इसके अलावा काउंसिल की बैठक में सिलेबस और अलग अलग सेंटर स्थापित करने के प्रस्ताव पारित किए गए। इन प्रस्तावों पर आखिरी मुहर दिल्ली यूनिवर्सिटी की एग्जीक्यूटिव काउंसिल (EC)को लगानी हैं। इसकी बैठक 9 जून को होनी है।

इक़बाल के बारे में
इकबाल उर्दू और फारसी के मशहूर शायर हैं। जिन्होंने मशहूर गीत “सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा” लिखा था, भारतीय उपमहाद्वीप के सबसे प्रमुख उर्दू और फारसी शायरों में से एक हैं। उन्हें पाकिस्तान के राष्ट्रीय कवि के रूप में भी जाना जाता है।

ABVP ने फैसले का स्वागत करते हुए कहा – “दिल्ली विश्वविद्यालय अकादमिक परिषद ने डीयू के राजनीति विज्ञान सिलेबस से मोहम्मद इकबाल को हटाने का फैसला किया। मोहम्मद इकबाल को ‘पाकिस्तान का दार्शनिक पिता’ कहा जाता है। वह जिन्ना को मुस्लिम लीग में नेता के रूप में स्थापित करने में प्रमुख प्लेयर थे। मोहम्मद इकबाल भारत के विभाजन के लिए उतने ही जिम्मेदार हैं जितने कि मोहम्मद अली जिन्ना हैं।”

होगी स्वतंत्रता और विभाजन अध्ययन केन्द्र की स्थापना
डीयू एकेडमिक काउंसिल की बैठक के दौरान सेंटर फॉर इंडिपेंडेंस एंड पार्टीशन स्टडीज स्थापित करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई। डीयू एकैडमिक काउंसिल के मुताबिक यह केंद्र शोध के माध्यम से स्वतंत्रता आंदोलन के ऐसे अज्ञात नायकों और घटनाओं पर भी काम करेगा, जिन्हें अभी तक इतिहास में जगह नहीं मिली है। साथ ही भारत विभाजन की त्रासदी के समय की घटनाओं का भी गहन अध्ययन एवं शोध किया जायेगा। इसके लिए उस दौर के उन लोगों की आवाज में “मौखिक इतिहास” भी दर्ज किया जाएगा जिन्होंने इस त्रासदी को झेला है।

बैठक में हुए फैसले के मुताबिक इस केंद्र में विदेशी शासन से स्वतंत्रता प्राप्त करने में आने वाली चुनौतियों और देश के भौगोलिक विभाजन के कारण लोगों पर पड़ने वाले शारीरिक, भावनात्मक, आर्थिक और सांस्कृतिक नुकसान के प्रभाव को पूरी तरह से समझने के लिए अध्ययन भी किया जाएगा। केंद्र स्वतंत्रता संग्राम के विभिन्न पहलुओं और विभाजन के कारणों और प्रभावों के अध्ययन पर काम करेगा।

एकेडमिक काउंसिल के पांच सदस्यों ने किया फैसले का विरोध
एकेडमिक काउंसिल में 100 से अधिक सदस्य हैं जिनमें से पांच सदस्यों ने पार्टिशन स्टडीज के प्रपोजल का विरोध भी किया और इसे विभाजनकारी बताया है।
इन सदस्यों ने कहा ”पार्टिशन स्टडीज सेंटर के लिए प्रपोजल विभाजनकारी है। इसका उद्देश्य बताता है कि यह सेंटर 1300 सालों में पिछले हमलों, दुखों और गुलामी का अध्ययन करेगा।”

Must Read

Latest News

स्कॉर्पियो ने मारी स्कूटी को टक्कर, 100 मीटर घसीटा, पति-पत्नी समेत दो बच्चों की मौत

लखनऊ | उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार देर रात विकास नगर स्थित गुलचीन मंदिर के पास हुए भयानक सड़क हादसे में एक ही

Chhattisgarh Food Inspector News : फ़ोन के लिए 41 लाख लीटर पानी बहाने वाले फूड इंस्पेक्टर को रिकवरी का नोटिस, भरने पड़ेंगे इतने रुपए

Chhattisgarh | छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में एक फोन के लिए 41 लाख लीटर पानी बर्बाद करने वाले फूड इंस्पेक्टर पर जुर्माना लगाया गया है।

Wrestler Protest:सांसद बृजभूषण का पहलवानों पर पलटवार, कहा- गंगा में मेडल बहाने से मुझे फांसी नहीं लगेगी

बाराबंकी | भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने महिला पहलवानों के द्वारा मेडल गंगा में बहा देने की चेतावनी

हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर FIJA ने किया संगोष्ठी का आयोजन

उन्नाव | हिन्दी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर फेडरेशन ऑफ इंडियन जर्नलिस्ट्स एंड एक्टिविस्ट्स के तत्वावधान में संगोष्ठी व पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन मंगलवार

राहुल गाँधी के MP वाले बयान की शिवराज ने उड़ाई खिल्ली, बोले “खयाल अच्छा है…”

नई दिल्ली | कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि कांग्रेस को कर्नाटक विधानसभा चुनाव में 136 सीटें मिलीं. इसी तरह मध्य