Thelokjan

site logo

जालौन के एक गांव के दरोगा का बेटा बना यूपी पुलिस चीफ, गांव में जश्न का माहौल

जालौन । उत्तर प्रदेश के बुन्देलखण्ड के जालौन जिले के एक दरोगा का बेटा आज यूपी पुलिस का चीफ बन गया है। जालौन के सतोह गांव निवासी विजय कुमार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नया कार्यवाहक डीजीपी नियुक्त किया है। 1988 बैच के आईपीएस विजय कुमार इस वक्त डीजी सीबीआईडी के पद पर काम कर रहे थे। आरके विश्वकर्मा के रिटायर होने के बाद विजय कुमार की ताजपोशी की गयी है।

विजय कुमार के यूपी पुलिस चीफ की कुर्सी पर बैठने के बाद उनके पैतृक गांव सतोह में जश्न है। उनका परिवार इसी गांव में रहकर अपने जीवन की तरक्की के रास्ते को तय करके यहां तक पहुंचा है।

विजय कुमार के पिता रामप्रसाद उत्तर प्रदेश पुलिस में दरोगा थे, उस वक्त उन्हें क्या पता था कि एक दिन उनका बेटा विजय उसी फोर्स का नेतृत्व करेगा जिसकी सेवा उन्होंने की। विजय कुमार के पिता रामप्साद कानपुर में पुलिस इंस्पेक्टर भी रहे थे।

Must Read

Latest News

2017 से पहले जिन विद्यालयों में बच्चे आने से डरते थे, 6 वर्ष में वहां 55 से 60 लाख अतिरिक्त बच्चों की बढ़ी है संख्याः सीएम योगी

लखनऊ। 2017 से पहले बेसिक शिक्षा स्कूलों में बच्चे आने से डरते थे, लोगों में उत्साह नहीं था। स्कूलों में पेड़ों की जगह झाड़ियां जमा

फिजा के सदस्यों को पूरे यूपी के फिजियोथिरेपिस्ट देंगे मुफ्त परामर्श

द इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोथिरेपी और फेडरेशन ऑफ इंडियन जर्नलिस्ट्स एंड एक्टिविस्ट्स (फिजा) के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को साकेत नगर स्थित एक होटल में

उत्तर प्रदेश- AI के जरिए बेसिक के बच्चे सीख रहे कविताएं एवं पहाड़े, शिवेंद्र ने तैयार किए AI शिक्षक

हरदोई। टेक्नोलॉजी जैसे जैसे एडवांस होती जा रही है, वैसे वैसे लोग भी इसका जमकर फायदा उठा रहे है। जहां पहले सरकारी स्कूलों की शिक्षा