Thelokjan

site logo

शंकर कार्तिक नेत्रालय में हुआ निःशुल्क परामर्श का आयोजन

उत्तर प्रदेश | कानपुर वी.आई.पी. रोड पे स्थित शंकर र्कािर्तक नेत्रालय द्वारा स्वराज वृद्धाश्रम, पनकी में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 200 मरीज़ों का निःष््राुल्क परामर्श किया गया। और लगभग 95 मरीज़ों को शंकर कार्तिक नेत्रालय में रिफर किया गया। इस कैम्प से वृद्धाश्रम में मौजूद सभी महिलायें बहुत खुश हुई और उनकी आखों की समस्याआों का समाधान हुआ।

मोतियाबिंद में आँखों के कुदरती लेंस सफेद या धब्बेदार होने लगते हैं, जिससे इसकी पारदर्शिता पर असर आता है, धुंधलापन आ जाता है, और रोशनी फैली सी दिखती है। मोतियाबिंद में मरीज को दर्द नहीं होता, इसलिए रोगी शुरुआत में ज्यादा ध्यान नहीं देते । इसमें चश्में का नंबर भी बढ़ता घटता रहता है, उसको भी रोगी नजरअंदाज कर देता है। सर्जरी से ही इसका पूर्णतः इलाज हो सकता है।

शंकर कार्तिक नेत्रालय के ऑनर डॉ. मनीष सक्सैना ने बताया कि हम समय-समय पर निःशुल्क कैम्प और भी कई स्थानों में आयोजित करते रहेंगे, और हमारा प्रयास हमेशा गरीबों और बुजुर्गाे की मदद करना रहा है। इसके साथ ही डॉ. नेहा सक्सैना ने बताया कि शंकर कार्तिक नेत्रालय में विशेष तौर पर कैटरेक्ट, लेसिक, ग्लूकोमा, रेटिना आदि आंखों की बिमारियों का इलाज अनुभवी डॉक्टर्स, अनुभवी मेडिकल स्टाफ की देखरेख में अत्याधुनिक मशीनों द्वारा किया जाता है। हमारे यहां टीपीए, आयुष्यमान, सीजीएचएस व हैल्थ इन्श्योरेन्स की सुविधाएं भी दी जा रही है।

हमारा उद्देश्य यह है कि हम कानपुरवासियों को वह सुविधा दे जो बड़े शहरों में उपलब्ध है जिससे वह कानपुर में ही रहकर अच्छा और उच्चस्तरीय इलाज करा सकें।

Must Read

Latest News

2017 से पहले जिन विद्यालयों में बच्चे आने से डरते थे, 6 वर्ष में वहां 55 से 60 लाख अतिरिक्त बच्चों की बढ़ी है संख्याः सीएम योगी

लखनऊ। 2017 से पहले बेसिक शिक्षा स्कूलों में बच्चे आने से डरते थे, लोगों में उत्साह नहीं था। स्कूलों में पेड़ों की जगह झाड़ियां जमा

फिजा के सदस्यों को पूरे यूपी के फिजियोथिरेपिस्ट देंगे मुफ्त परामर्श

द इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोथिरेपी और फेडरेशन ऑफ इंडियन जर्नलिस्ट्स एंड एक्टिविस्ट्स (फिजा) के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को साकेत नगर स्थित एक होटल में

उत्तर प्रदेश- AI के जरिए बेसिक के बच्चे सीख रहे कविताएं एवं पहाड़े, शिवेंद्र ने तैयार किए AI शिक्षक

हरदोई। टेक्नोलॉजी जैसे जैसे एडवांस होती जा रही है, वैसे वैसे लोग भी इसका जमकर फायदा उठा रहे है। जहां पहले सरकारी स्कूलों की शिक्षा