Thelokjan

site logo

Kanpur Weather: सुबह पड़ रही है दोपहर जैसी गर्मी , जलवायु परिवर्तन बड़ा कारण

कानपुर । जलवायु परिवर्तन ने गर्मियों में शहर वासियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं । तीन-चार साल पहले जितना तापमान दोपहर 12 से दर्ज किया जाता था, अब सुबह 10 बजे ही उतनी गर्मी पड़ने लगी है। इस तरह तापमान के चरम में दो घंटे का इजाफा हो गया है। सीएसए के मौसम विभाग प्रमुख डॉ. एसएन पांडेय के अनुसार तीन साल पहले इसकी शुरुआत हुई थी।

अब हर वर्ष तापमान में बढ़ोतरी होती जा रही है। तीन साल में सुबह 10 से 11 बजे के बीच के तापमान में करीब छह डिग्री की बढ़त दर्ज की गई है। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) के मौसम विभाग के अनुसार सुबह 10 से 11 बजे के बीच तापमान 38 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच रहा है, जबकि इसके बाद के तीन घंटे में पारा तीन से चार डिग्री ही बढ़ता है।

वहीं तीन साल पहले सुबह 10 से 11 बजे के बीच अधिकतम तापमान 32 डिग्री तक ही रिकॉर्ड किया जाता रहा है। डॉ. एसएन पांडेय ने बताया कि अध्ययन में मौसम में आने वाले समय में और भी बदलाव देखने को मिल सकते हैं, जिसमें गर्मी की तरह सर्दी और कम समय में ज्यादा बारिश होने की बात कही जा रही है।

इस तरह बढ़ा जून में सुबह से औसत तापमान
– वर्ष 2021 से पहले : सुबह 10 से 11 बजे 32.2
– वर्ष 2021 में : सुबह 10 से 11 बजे 35.8
– वर्ष 2022 में : सुबह 10 से 11 बजे 36.5
– वर्ष 2023 में : सुबह 10 से 11 बजे 38.5

Must Read

Latest News

2017 से पहले जिन विद्यालयों में बच्चे आने से डरते थे, 6 वर्ष में वहां 55 से 60 लाख अतिरिक्त बच्चों की बढ़ी है संख्याः सीएम योगी

लखनऊ। 2017 से पहले बेसिक शिक्षा स्कूलों में बच्चे आने से डरते थे, लोगों में उत्साह नहीं था। स्कूलों में पेड़ों की जगह झाड़ियां जमा

फिजा के सदस्यों को पूरे यूपी के फिजियोथिरेपिस्ट देंगे मुफ्त परामर्श

द इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोथिरेपी और फेडरेशन ऑफ इंडियन जर्नलिस्ट्स एंड एक्टिविस्ट्स (फिजा) के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को साकेत नगर स्थित एक होटल में

उत्तर प्रदेश- AI के जरिए बेसिक के बच्चे सीख रहे कविताएं एवं पहाड़े, शिवेंद्र ने तैयार किए AI शिक्षक

हरदोई। टेक्नोलॉजी जैसे जैसे एडवांस होती जा रही है, वैसे वैसे लोग भी इसका जमकर फायदा उठा रहे है। जहां पहले सरकारी स्कूलों की शिक्षा