Thelokjan

site logo

वरुण धवन की फिल्म “BAWAAL” थिएटर्स में नहीं OTT पर होगी रिलीज़, पोस्टर हुआ रिलीज़

 

मुंबई, महाराष्ट्र | साल 2023 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में शामिल ‘बवाल’ (Bawaal) को अब आप थिएटर्स में नहीं देख पाएंगे। हालांकि, परेशान होने की जरूरत नहीं है। ये मूवी रिलीज तो होगी, लेकिन थिएटर्स की जगह ओटीटी पर। हाल ही में, मेकर्स ने ‘बवाल’ को ओटीटी पर रिलीज करने का फैसला किया है। साथ ही अब आपको फिल्म को देखने के लिए अक्टूबर तक का इंतजार नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि मूवी को तीन महीने पहले ही रिलीज कर दिया जाएगा।

कब रिलीज होगी बवाल?
नितेश तिवारी के द्वारा निर्देशित की गई फिल्म ‘बवाल’ को पहले सिनेमाघरों में रिलीज किया जाना था। पहले फिल्म को 7 अप्रैल 2023 को रिलीज किया जाना था, लेकिन फिर डेट को आगे बढ़ा दिया गया। मेकर्स ने अनाउंसमेंट की कि फिल्म 6 अक्टूबर 2023 को रिलीज होगी। हालांकि, अब अक्टूबर से पहले ही आप जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) और वरुण धवन (Varun Dhawan) की स्टारर फिल्म का लुत्फ उठा सकते हैं, लेकिन थिएटर्स में नहीं बल्कि ओटीटी पर।

मेकर्स ने प्राइम वीडियो के साथ हाथ मिला लिया है और अब मूवी इसी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी। साथ ही रिलीज डेट को भी अक्टूबर से जुलाई कर दिया गया है। हालांकि, अभी तक रिलीज डेट सामने नहीं आई है।

Must Read

Latest News

2017 से पहले जिन विद्यालयों में बच्चे आने से डरते थे, 6 वर्ष में वहां 55 से 60 लाख अतिरिक्त बच्चों की बढ़ी है संख्याः सीएम योगी

लखनऊ। 2017 से पहले बेसिक शिक्षा स्कूलों में बच्चे आने से डरते थे, लोगों में उत्साह नहीं था। स्कूलों में पेड़ों की जगह झाड़ियां जमा

फिजा के सदस्यों को पूरे यूपी के फिजियोथिरेपिस्ट देंगे मुफ्त परामर्श

द इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोथिरेपी और फेडरेशन ऑफ इंडियन जर्नलिस्ट्स एंड एक्टिविस्ट्स (फिजा) के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को साकेत नगर स्थित एक होटल में

उत्तर प्रदेश- AI के जरिए बेसिक के बच्चे सीख रहे कविताएं एवं पहाड़े, शिवेंद्र ने तैयार किए AI शिक्षक

हरदोई। टेक्नोलॉजी जैसे जैसे एडवांस होती जा रही है, वैसे वैसे लोग भी इसका जमकर फायदा उठा रहे है। जहां पहले सरकारी स्कूलों की शिक्षा