जमशेदपुर।झारखण्ड राज्य अल्पसंख्यक आयोग की समीक्षा बैठक शनिवार को जमशेदपुर परिसदन मे आयोग के अध्यक्ष हाजी हिदायतुल्लाह खान की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य डॉ एम तौसीफ भी शामिल थे। सर्वप्रथम जिला उपायुक्त ने पुष्प गुच्छ भेंट कर आयोग के अध्यक्ष का स्वागत किया।बैठक में आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्लाह खान ने पूर्वी सिंहभूम जिला के सभी विभागों मे चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं में अल्पसंख्यकों को उनके जनसंख्या के अनुपात में भागीदारी सुनिश्चित करने से संबंधित सभी विभागों को निर्देश दिया एवं पूर्ण रूप से अल्पसंख्यकों के लिए चलाई जा रही योजनाओं की भी समीक्षा की। बैठक में जिला के सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।आयोग के द्वारा सभी विभागों में अल्पसंख्यक समुदाय के लिए चलाये जा रहे योजनाओं से संबंधित विस्तार पूर्वक जानकारी ली। ज्ञात हो कि झारखण्ड के समस्त 24 जिलों में आयोग की टीम द्वारा समीक्षा बैठक की जा रही है।
समीक्षा बैठक से पूर्व आयोग द्वारा अयोजित जनसुनवाई में बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने अपनी समस्याएं रखीं, जिसके समाधान के लिए आयोग की टीम ने त्वरित कार्रवाई का आदेश संबंधित विभागों को दिया। आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्लाह खान ने कहा कि राज्य भर के सभी जिलों मे लगातार आयोग पहुँच रही है और इस तरह की समीक्षा की जा रही है। आयोग के पास अलग से आम नागरिकों के द्वारा समस्याएं भेजी गई है, जिसके निराकरण हेतु संबंधित विभाग को दिशा निर्देश भी दिए गए हैँ। उन्होंने पूर्वी सिंहभूम जिला की समीक्षा रिपोर्ट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए संतुष्टि जताई।