Thelokjan

उत्तराखंड की धामी सरकार के “तीन साल बेमिसाल”कार्यक्रम के तहत रुद्रपुर में हुआ भव्य कार्यक्रम का आयोजन

 सीएम धामी का हुआ ऐतिहासिक स्वागत, सीएम धामी ने स्वीकार किया जनता का अभिवादन

रोड शो के दौरान गाजे बाजे और आतिबाजी के बीच पुष्प वर्षा से उत्सव जैसा बना माहौल

नये जोश और उत्साह के साथ रुद्रपुर पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

मुस्लिम महिलाओं ने भी किया स्वागत, सीएम ने की पुष्प वर्षा

कड़ी सुरक्षा के बीच रुद्रपुर पहुंचे सीएम धामी ने सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर किया जनता का अभिवादन

रूद्रपुर -(एम सलीम खान संवाददाता) सीएम पुष्कर सिंह धामी के स्वागत के सोमवार को जनसमुदाय उमड़ पड़ा। रोड शो के दौरान ढाल नगाड़ों की गूंज और आतिशबाजी के बीच फूलों की बारिश से पूरा माहौल उत्सव सा नजर आया। रोड शो गल्ला मण्डी से शुरू होकर मुख्य बाजार होते हुए गांधी पार्क पहुंचा। सीएम धामी के स्वागत के लिए युवा कार्यकर्ताओं ने बाईक रैली भी निकाली।

सोमवार दोपहर करीब सवा बारह बजे सीएम धामी हैलीपैड पहुंचे। यहां जिला प्रशासन के अधिकारियों के अलावा कई भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया। इसके पश्चात सीएम धामी का काफिला वेंडिंग जोन पहुंचा। जहां मुख्यमंत्री ने फीता काटकर वेंडिंग जोन का शुभारम्भ किया। इसके पश्चात सीएम धामी सीधे गल्ला मण्डी पहंुचे। यहां पर महापौर विकास शर्मा की अगुवाई में सीएम धामी का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। इसके पश्चात सीएम धामी रोड शो के लिए फूलों से सजे वाहन पर सवार हुए। वाहन में उनके साथ विधायक शिव अरोरा, महापौर विकास शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला भी सवार हुए।

 

सीएम धामी के रोड शो का स्वागत करने के लिए सड़क के दोनों ओर भारी संख्या में लोग जुटे थे। मानव श्रृंखला बनाकर भारी संख्या में लोगों ने सीएम का स्वागत किया। भवनों की छतों पर से भी कार्यकर्ताओं ने सीएम धामी पर पुष्प वर्षा करते हुए उनका स्वागत किया। गाजे बाजों के साथ निकले सीएम धामी के रोड शो के दौरान उनके वाहन के आगे विभिन्न संस्कृतियों की झलक भी देखने को मिली। रोड शो के दौरान जगह जगह आतिशबाजी भी की गयी।

वहीं जेसीबी में सवार कार्यकर्ताओं ने भी सीएम धामी पर पुष्प वर्षा की। मुख्य बाजार में सीएम धामी के स्वागत के लिए अग्रवाल सभा, श्री सनातन धर्म सभा, ब्राम्हण सभा, कैमिस्ट एसोसिएशन,देवभूमि व्यापार मण्डल, गुरूद्वारा श्री सिंह सभा सहित विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों ने स्टाल लगाये थे जहां पर सीएम धामी पर फूलों की बारिश की गयी।

 

सीएम धामी ने भी लोगों पर पुष्प वर्षा करते हुए उनका अभिवादन स्वीकार किया। रोड शो के पश्चात सीएम धामी ने गांधी पार्क पहुंचकर यहां सरकार के तीन साल पूरे होने पर लगाये गये बहुद्देशीय शिविर में विभागों एवं स्वयं सहायता समूहों के स्टॉलों का निरीक्षण किया। उन्होंने समूह से जुड़ी महिलाओं से संवाद भी किया। इसके पश्चात उन्होंने मुख्य कार्यक्रम स्थल पर करोड़ों की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया।

इस दौरान धीरेन्द्र मिश्रा,भारत भूषण चुघ, सुरेश कोली, तरूण दत्ता, मुकेश वशिष्ठ, संजीव शर्मा, संदीप मिश्रा, विश्वनाथ शर्मा, इंद्रेश मिश्रा, निमित शर्मा, हिमांशु शुक्ला, पूर्व जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा ,अमित नारंग, पूर्व मेयर रामपाल सिंह, विवेक सक्सेना, सुरेश कोली, शालिनी बोरा, संजीव सिंह, रश्मि रस्तोगी, फरजाना बेगम, विजय भूषण गर्ग, शाहखान राजशाही, यशपाल घई, संदीप अनेजा सोनू, प्रीत ग्रोवर, प्रमोद शर्मा, सुरेश गौरी, अनिल चौहान, सुशील चौहान, दिलीप अधिकारी, सुमित छावड़ा, रमेश कालड़ा, राजेश जग्गा, कमल पांडेय, पूरन परिहार, हरीश जोशी, निमित शर्मा, सुनील वाल्मीकि, रजनी रावत, महेन्द्र आर्य, बीनू कुमार, विष्णु, देवेन्द्र बामल, गिरीश पाल, मोहसीन मियां, राजेन्द्र राठौर, कैलाश राठौर, एमपी मौर्य, राधेश शर्मा, पदम शर्मा, गजानंद शर्मा, धीरू तिवारी, नवीन मिश्रा,दलीप अधिकारी, चंदन अग्रवाल, महेन्द्र छाबड़ा, वीनू गम्बर, मनोज मदान, सचिन मुंजाल, पंकज बांगा, विवेकदीप सिंह, राजेश जग्गा, प्रमोद शर्मा, सुशील चौहान,

पवन राणा, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील ठुकराल,सुशील गाबा, पारस चुघ,जगदीश टंडन, नरेंद्र अरोड़ा, विशाल खुराना, हरजीत राठी,गुरमीत सिंह, धीरेश गुप्ता, मुकेशपाल, हरजीत राठी, देव मेनन, गिरीश पाल, मंदीप वाल्मीकि, दीपक पुंशी, संदीप, श्री सनातन धर्म सभा के अध्यक्ष एड-महेश बब्बर, वरिष्ठ समाससेवी रोहताश बत्र, महामंत्री ओमप्रकार अरोरा,सुरेन्द्र मिड्डा, सन्नी बब्बर, अग्रवाल सभा के अध्यक्ष अर्जुन गुप्ता, कैलाश चन्द्र गर्ग, तारा चन्द्र अग्रवाल, राजेश श्यामपुरिया,मोहन लाल गर्ग, नरेन्द्र बंसल,श्री ओम अग्रवाल, अजय बंसल,अमित जैन लोहिया, राजेन्द्र तुलस्यान,नितेश गुप्ता,शरद अग्रवाल,कुशल अग्रवाल, मोहन लाल अग्रवाल, सुरेश मित्तल, ललित गोयल,मुकुल मित्तल, अनुज अग्रवाल, आनन्द अग्रवाल, नीरज गर्ग सहित काफी संख्या में विभिन्न धार्मिक,सामाजिक व व्यापारिक संगठनों से जुड़े लोग शामिल थे।

अंतिम छोर तक विकास की धारा पहुंचने तक चैन से नहीं बैठेंगेः धामी

रूद्रपुर – राज्य सरकार के तीन साल का कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष्य में गांधी पार्क में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सबसे पहले राज्य आंदोलनकारियों को नमन कर याद किया। सीएम धामी ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में लोगों को यहां देखकर ऐसा लग रहा है जैसे मेरे उपर आशीर्वाद की बर्षा हो रही है। सीएम धामी ने रूद्रपुर नगर निगम में ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने के लिए रूद्रपुर की जनता का आभार भी व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि उत्साह का यह माहौल यह संदेश दे रहा है कि तीन वर्ष पूर्व जनता ने जिस विश्वास के साथ हमें राज्य की जिम्मेदारी सौंपी आप के उस विश्वास पर सरकार खरा उतर रही है। इन तीन वर्षों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्ग दर्शन में हमारी सरकार ने सेवा सुशासन और विकास की एक नई गाथा लिखने का प्रयास किया है। हमने अपने कार्यकाल में शहरों से लेकर सुदूरवर्ती क्षेत्रों तक सड़कों से जोड़ने का प्रयास किया है वहीं उड़ान योजना के अंतर्गत दर्जन भर से अधिक स्थानों तक हेली सेवा शुरू कर प्रदेश की एयर कनेक्टिविटी को मजबूत किया है। प्रदेश में सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य एवं खेल सहित प्रमुख क्षेत्रों का इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत किया है। विभिन्न क्षेत्रों में लगभग 30 से अधिक नीतियां लागू कर रोजगार के अवसर विकसित करते हुए पलायन की समस्या से भी निपटने का प्रयास किया है।

गरीब परिवारों के लिए पक्का घर, निःशुल्क राशन, निःशुल्क सिलेंडर आदि की व्यवस्था भी की जा रही है। प्रदेश के किसानों के उत्थान और समृद्धि के लिए भी सरकार संकल्पित होकर काम कर रही है। किसानों को प्रमुख फसलों पर बढ़ी हुई एमएसपी देकर उनकी आय भी बढ़ाने का भी काम किया गया है। किसानों को कृषि उपकरण खरीदने के लिए भी बड़ी राहत दी जा रही है। हाल ही में उत्तराखण्ड ने राष्ट्रीय खेलों का सफल आयोजन करके यह दिखा दिया कि उत्तराखण्ड अब किसी भी राज्य से कम नहीं है उत्तराखण्ड अपने दम पर कोई भी काम कर सकता है।

सीएम धामी ने कहा कि हमारी नीतियों का परिणाम है कि वर्ष 2023-24 में सतत विकास कार्यों के लक्ष्य के इंडेक्स में उत्तराखण्ड पहले नंबर पर आया है। उत्तराखण्ड में बेरोजगारी दर में 4-4 प्रतिशत कमी आई है। विकास और समृद्धि सुनिश्चित करने के साथ ही सरकार ने सरकार ने समान नागरिक संहिता लागू करने का काम किया है। यह कानून भविष्य में मील का पत्थर साबित होगा। नकल माफिया पर शिकंजा कसने के लिए देश का पहला कठोर नकल रोधी कानून लागू किया। नकल का कानून पूरे देश के लिए उदाहरण बन चुका है। प्रदेश की जमीन को माफिया से बचाने के लिए जनता की उम्मीदों के अनुरूप भू-कानून लागू किया। महिलाओं के लिए 30 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण, राज्य आंदोलनकारियों को दस फीसदी क्षैतिज आरक्षण, पदक विजेता खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी, विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति, 207 निशुल्क पैथोलॉजी जांच की सुविधा दी है।

सीएम धामी ने कहा कि उधम सिंह नगर जनपद में भी विकास की गंगा बहाई जा रही है। यहां मेडिकल कालेज का निर्माण हो रहा है जिसमें 2026 तक पढ़ाई शुरू होने जा रही है। वहीं किच्छा में 100 एकड़ भूमि पर एम्स का सेटेलाईट सेंटर बन रहा है। इसके साथ ही पंतनगर में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का हवाई अड्डा भी बनाया जा रहा है। पिछले साठ वर्षों से ठंडे बस्ते में पड़ी जमरानी बांध योजना को भी केन्द्र की भाजपा सरकार ने स्वीकृति दी है। करोड़ों की लागत से कई योजनाओं पर जिले में काम किया जा रहा है। सीएम धामी ने कहा कि रूद्रपुर में नजूल भूमि की समस्या बहुत बड़ी थी, हमारी सरकार ने इसका समाधान किया। सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड आज कई मामलों में नंबर वन पर आ चुका है। लेकिन जब तक हम उत्तराखण्ड के अंतिम छोर तक बैठे तक विकास की धारा नहीं पहुंचा देंगे तब तक चैन से नहीं बैठेंगे। सभी के सहयोग से विकल्प रहित संकल्प पर काम करेंगे। सीएम धामी ने कहा कि महापौर विकास शर्मा ने उन्हें करीब बीस सूत्रीय मांग पत्र दिया है इसके अलावा विधायक शिव अरोरा ने भी कुछ मांगें रखी हैं। जल्द ही इनका परीक्षण कराकर जो जल्द पूरी होने वाली हैं उन्हें जल्द पूरा किया जायेगा जो दीर्घकालीक हैं उनके लिए योजना बनाकर काम किया जायेगा।

इस अवसर पर विधायक शिव अरोरा, महापौर विकास शर्मा, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, राजेश कुमार, अमित नारंग, काशीपुर के मेयर दीपक बाली, रामपाल सिंह, गुंजन सुखीजा, सुनील ठुकराल, धीरेश गुप्ता,प्रेम सिंह राणा आदि सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

सीएम को भेंट किया त्रिशूल

रूद्रपुर – गांधी पार्क में आयोजित कार्यक्रम के दोरान महापौर विकास शर्मा की अगुवाई में भाजपा नेताओं ने सीएम पुष्कर सिंह धामी को त्रिशूल भेंट कर सम्मानित किया। साथ ही इस मौके पर महापौर विकास शर्मा ने मंच से सीएम धामी के समक्ष कई समस्याएं रखी और उन्हें लिखित मांग पत्र भी सौंपा। अपने सम्बोधन में महापौर विकास शर्मा ने रूद्रपुर की कई समस्याएं उठाते हुए रूद्रपुर महानगर के विकास के लिए नई घोषणाएं करने का आग्रह किया। विकास शर्मा ने अटरिया माता मंदिर का सौंदर्यीकरण, बगवाड़ा से तीन पानी डाम तक जाने वाली सड़क के किनारे नाले को कवर कर सड़क का चौड़ीकरण करने, मुख्य बाजार में बचे हुए फुटपाथ और नाले का निर्माण करने, शिवनगर मोड़ पर शॉपिंग काम्म्पलेक्स का निर्माण करने, ट्रांजिट कैम्प में सिटी पार्क बनाने, गंगापुर रोड का चौड़ीकरण करने, रूद्रपुर को स्पोर्ट सिटी के रूप में विकसित करने, नगर निगम को एंबुलेंस उपलब्ध कराने सहित 20 सूत्रीय मांगें रखी।

इन योजनाओं का हुआ लोकार्पण और शिलान्यास

रूद्रपुर – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने करोड़ों की लागत की दर्जनभर से अधिक योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। सीएम धामी 601-41 लाख की लागत से निर्मित वेंडिंग जोन का लोकार्पण करने के साथ ही कूड़ा निस्तारण के लिए 171-23 लाख लागत से बनाये गये फ्रैश वेंस्ट प्लांट, 4-88 लाख से निर्मित नगर निगम के चार जोनल कार्यालय, 34-15 लाख से ट्रांजिट क्ैम्प में स्थापित स्ट्रीट लाईट, 43-87 लाख से निर्मित एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर एवं 171-23 लाख से निर्मित एफएसटीपी सेंटर का लोकार्पण किया।

इसके अलावा 494-89 लाख लागत से बन रही गौशाला, बिगवाड़ा में 60-11 लाख लागत से स्व- शहीद वीरेंद्र सिंह सामंती की स्मृति में बनाये जा रहे मुख्य द्वार, शमशान घाट की चाहरदिवारी, क्रियाघाट जीर्णाेद्धार,टाईल्स फर्श, 49-72 लाख लागत से सब्जी मण्डी का जीर्णाेद्धार कार्य, 854-30 लाख से रूद्रपुर नगर निगम कार्यालय, 39-89 लाख से चार शहर के चार पार्कों का सौंदर्यीकरण, 155-09 लाख लागत के 4 हाईटैक शौचालयों का शिलान्यास भी किया। इसके अलावा सीएम धामी नगर निगम के कमाण्ड सेंटर एवं स्वच्छता ऐप का शुभारम्भ भी किया।

Must Read

Latest News

PB:विधायक का महिलाओं ने किया विरोध

संगरूर के बालद कोठी में पहुंची हलका विधायक नरिंदर कौर भराज को आज वहां मौजूद महिलाओं के कड़े विरोध का सामना करना पड़ा और महिलाओं ने विधायक से सवाल पूछने शुरू कर दिए। वहां मौजूद महिलाएं भड़क उठीं और उन्होंने वहां फैली गंदगी के बारे में बीबा भराज से सवाल किए। इसी दौरान जब विधायक बिना जवाब दिए जाने लगीं तो उक्त महिलाओं ने उन्हें रोककर सवाल पूछे। विधायक ने उन्हें चुप कराने का प्रयास किया, लेकिन वह बालद कोठी के हालातों से अवगत कराते हुए विधायक के सामने ही बड़े गुस्से के साथ ऊंची आवाज में बोलने लगीं। इस दौरान वहां मौजूद नेताओं ने महिलाओं को शांत करने का प्रयास किया। यहां उल्लेखनीय है कि इस कोठी के हालात पिछले काफी समय से बद से बदतर होते जा रहे थे और यहां रहने वाले लोग गंदगी में रहने को मजबूर थे। अपने बचाव के लिए विधायक ने कहा कि बालद कैंचियां में गंदे पानी की समस्या से लोगों को राहत मिलेगी, क्योंकि नगर कौंसिल भवानीगढ़ ने इन कैंचियों के नजदीक घरों के इस्तेमाल किए गए पानी को शहर के सीवरेज से जोड़ने के लिए करीब 65 लाख रुपए का एस्टीमेट पास किया है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा इस एस्टीमेट को मंजूरी मिलते ही अगली कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। इस रिहायशी इलाके का सीवरेज सड़कों पर आ जाता है और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

PB:घरेलू झगड़े में बेटे ने बरसाई ईंटें, बुजुर्ग मां की मौत, भाई घायल

गांव पावटी में हुए घरेलू झगड़े में एक बुजुर्ग महिला को उसके बेटे ने सिर पर ईंट मारकर मौत के घाट उतार दिया। आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पुलिस शिकायत में मृतका के पति रामबीर ने बताया कि वह मूल रूप से उतर प्रदेश के थाना कांधला के गांव असदपुर का रहने वाला है। वर्मान में पावटी में परिवार समेत रह रहा है। उसके 5 बेटे व 2 बेटियां है। बृहस्पतिवार शाम उसका बेटा कपिल अपनी पत्नी रविता के साथ झगड़ा कर रहा था। वह पत्नी बिरमला व छोटे बेटे विकास के साथ बीच-बचाव करने लगा तो कपिल अपनी मां बिरमला व भाई विकास के साथ झगड़ने शुरू कर दिया। इसी बीच कपिल ने मकान की छत पर चढ़कर मां व भाई पर ईंटें बरसानी शुरू कर दी। एक ईंट बिरमला के सिर पर लगी। उसे नागरिक अस्पताल ले गए, जहां से रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया। शुक्रवार सुबह उसकी मौत हो गई।

PB:आमरण अनशन पर बैठी असिस्टेंट प्रोफेसर की बिगड़ी हालत

पंजाबी यूनिवर्सिटी‌ पटियाला में वाइस चांसलर दफ्तर के सामने आमरण अनशन पर बैठी दो असिस्टेंट प्रोफेसरों में से एक बेहोश हो गई, जिसे इलाज के लिए कैंपस डिस्पेंसरी में भर्ती कराना पड़ा। हालांकि अध्यापक की हालत ज्यादा खराब होने के कारण उन्हें पटियाला के वर्धमान अस्पताल में रेफर कर दिया गया। पुक्टा यूनियन की अध्यक्ष डॉ. तरनजीत कौर अभी भी आमरण अनशन पर हैं। करीब दो महीने से संघर्ष कर रहे कॉन्ट्रेक्ट असिस्टेंट प्रोफेसरों का कहना है कि अपनी मांगें पूरी न होते देख पंजाबी यूनिवर्सिटी कॉन्ट्रेक्ट टीचर्स एसोसिएशन की अध्यक्ष डॉ. तरनजीत कौर और डॉ. राजमोहिंदर कौर ने बुधवार को आमरण अनशन शुरू कर दिया था। सुबह डॉ. राजमोहिंदर कौर की हालत बिगड़ने लगी और दोपहर को वह वीसी दफ्तर के सामने बेहोश हो कर गिर पड़ी। जिसे संघर्ष कर रहे अन्य साथियों ने यूनिवर्सिटी डिस्पेंसरी में भर्ती कराया है। जानकारी के अनुसार पंजाबी यूनिवर्सिटी के विभिन्न घटक कॉलेजों, नेबरहुड कैंपस, क्षेत्रीय केंद्रों और मुख्य कैंपस में ठेके पर काम कर रहे ये अध्यापक यूजीसी द्वारा 2018 में मंजूर किए गए सातवें वेतन आयोग को लागू करने की मांग कर रहे हैं। पिछले 2 महीनों से चल रहे संघर्ष को आज संबंधित अध्यापकों ने आमरण अनशन में तब्दील कर दिया। यूनियन नेताओं ने कहा कि यूनिवर्सिटी प्रशासन का रवैया उनकी मांगों के प्रति बेहद नकारात्मक रहा है। इस मौके पर डॉ. रणजीत सिंह, डॉ. हरप्रीत रूबी, डॉ. रविंदर रवि, प्रो. हरजीत सिंह व अन्य पुक्टा नेता मौजूद थे।

PB:मजीठिया की गिरफ्तारी राजनीतिक साजिश: चुघ

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया की गिरफ्तारी को लेकर भगवंत मान और केजरीवाल पर तीखा हमला बोला गया। चुघ ने कहा कि जब वह हिरासत में थे तो आप सरकार ने उनकी जमानत करवाने में मदद की। अब अचानक से उन्हें पूछताछ के लिए नोटिस भेजे जा रहे थे । आज यहां एक संवाददाता सम्मेलन में भाजपा नेता ने कहा कि अकाली नेता के घर पर रेड मारी गई और उनकी पत्नी तक से विजिलेंस विभाग अधिकारियों नें बदसलूकी की । उनके अनुसार ये लोकतंत्र की हत्या है। चुघ ने इस गिरफ्तारी को बदले की कार्रवाई बताया है और कहा कि राजनीतिक साजिश के तहत उन पर केस लगाए जा रहे हैं। वही चुघ ने आपातकाल के 50 साल पूरे होने पर इसे देश के लोकतांत्रिक इतिहास का ‘सबसे काला अध्याय’और ‘संविधान हत्या दिवस’ बताया और आपातकाल के खिलाफ लड़ने वालों को सलाम किया। इस मौके पर भाजपा लुधियाना के आपातकाल के दौरान जेल भुगतने वाले भाजपा नेताओं को सम्मानित किया। इस मौके पर जिला भाजपा अध्यक्ष रजनीश धीमान, उपाध्यक्ष जतिंदर मित्तल,महामंत्री अनिल सरीन,सचिव रेनू थापर, कोषाध्यक्ष गुरुदेव शर्मा देबी, प्रदेश कोर ग्रुप के सदस्य जीवन गुप्ता,पूर्व विधायक प्रेम मित्तल, विपन सूद काका,महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष राशि अग्रवाल व मंडलों के प्रधान इत्यादि उपस्थित थे ।

PB:आरटीओ कार्यालयों की सेवाएं अब ऑनलाइन होंगी : भुल्लर

पंजाब के परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने आज मोहाली के आरटीओ कार्यालय और सेक्टर-82 स्थित ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक का अचानक दौरा कर वहां चल रहे कामकाज का निरीक्षण किया। मंत्री ने बताया कि लोगों की सहूलियत के लिए जल्द ही आरटीओ कार्यालयों की सभी सेवाओं को पूरी तरह ऑनलाइन कर दिया जाएगा, जिससे नागरिक घर बैठे ही काम करा सकेंगे और बार-बार दफ्तर नहीं आना पड़ेगा। मंत्री ने पब्लिक काउंटरों पर जाकर कर्मचारियों और आम लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं। लोगों ने दफ्तर के कामकाज और स्टाफ के सहयोग की सराहना की। मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोगों की शिकायतों का मौके पर ही तुरंत समाधान किया जाए। भुल्लर ने टैक्स वसूली प्रक्रिया की भी जांच की और स्पष्ट किया कि जिनके दस्तावेज अधूरे हैं या जिन्होंने कर नहीं भरा, उनके चालान तुरंत किए जाएं। उन्होंने कहा कि हर आने वाले व्यक्ति को पूरी जानकारी दी जाए ताकि किसी को अनावश्यक परेशानी का सामना न करना पड़े। सेक्टर-82 में बने अत्याधुनिक ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक का निरीक्षण करते हुए मंत्री ने बताया कि यहां ‘हेम्स’ तकनीक अपनाई गई है, जिससे किसी अन्य व्यक्ति की जगह कोई टेस्ट नहीं दे सकता। ट्रैक में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं और दोपहिया-चारपहिया वाहनों के टेस्ट पारदर्शी ढंग से हो रहे हैं। चारपहिया वाहनों की पास दर 40 प्रतिशत और दोपहिया की 82 प्रतिशत बताई गई। मंत्री ने कहा कि इस तकनीक से सड़क हादसों में भी कमी आएगी और इसे पंजाब के अन्य ड्राइविंग टेस्ट ट्रैकों पर भी लागू किया जाएगा। इस मौके पर डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल, आरटीओ राजपाल सिंह सेखों, जिला योजना बोर्ड की चेयरपर्सन प्रभजोत कौर समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।

HR:विनोद गर्ग जिला कष्ट निवारण समिति के सदस्य नियुक्त

श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत के कार्यकारिणी सदस्य व कुरुक्षेत्र-कैथल पोस्टल डिविजन पोस्ट फोरम के सदस्य समाजसेवी विनोद गर्ग को हरियाणा सरकार ने जिला कष्ट निवारण समिति का सदस्य मनोनीत किया है। उनकी नियुक्ति पर शहर की विभिन्न संस्थाओं व अग्रवाल सभा ने खुशी जाहिर करते हुए हरियाणा सरकार का आभार जताया। विनोद गर्ग ने मुख्यमंत्री नायब सैनी, कुरुक्षेत्र लोकसभा सांसद नवीन जिंदल का आभार जताया।