Thelokjan

रुद्रपुर में हुए डबल मर्डर मिस्ट्री का पुलिस ने किया खुलासा, 6 गिरफ्तार – पढ़े बड़ी ख़बर

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने किया खुलासा पांच अन्य आरोपियों की सरगर्मी से तलाश जारी

भारी गुस्से के बाद पुलिस ने किया हत्याकांड का खुलासा दोनों शवों का किया गया अंतिम संस्कार

रुद्रपुर -(एम सलीम खान संवाददाता) शहर में कल यनि सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक दुकान पर कब्जा करने आए बदमाशों ने दुकान स्वामी और उनके पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी,इस हत्याकांड से शहर में सनसनी फ़ैल गई और जिला मुख्यालय रुद्रपुर का शांत माहौल गर्म गया।

इस हत्याकांड को लेकर सिख समुदाय के जनप्रतिनिधियों ने अपने गुस्से का इजहार किया और 29 अप्रैल को एक सर्वदलीय बैठक में इस मामले को लेकर आगे रणनीति तैयार करने का आव्हान किया था।

जिसके बाद आज सिख समुदाय के जनप्रतिनिधियों सहित कांग्रेस नेता और किच्छा विधायक तिलक राज बेहड, तराई किसान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष तजिंदर सिंह विर्क,

कांग्रेस किसान नेता हरविंदर सिंह लाडी सहित तमाम जनप्रतिनिधि शहर की आदर्श कालोनी के गुरुद्वारे में एकत्रित हुए और उन्होंने फिर एक बार जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन सहित धामी सरकार को सवालों के दायरे में खडा कर दिया, संगत का कहना था कि इतनी बड़े हत्याकांड के बाद भी कोई भी प्रशासनिक और पुलिस का अधिकारी इस मामले पर कोई जवाब देने को तैयार नहीं है।

बल्कि पीड़ित परिवार को ढांढस बंधना भी उचित नहीं समझा, इस दौरान किच्छा विधायक तिलक राज बेहड ने पुलिस प्रशासन और धामी सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा हैडक्वार्टर में इतना बड़ा हत्याकांड हो गया और जिले का कप्तान जनता दरबार लगा रहा है, उन्होंने तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि एसपी कोई मंत्री हैं।

जो जनता दरबार लगा रहा है उन्होंने कहा मुख्यमंत्री ने अफसरों को सर पर चढ़ा रखा है,भारी संख्या में जब संगत रुद्रपुर कोतवाली पहुंची तो वहां एसडीएम मनीष बिष्ट, तेहसीलदार दिनेश कुटौला और रुद्रपुर के पुलिस उपाधीक्षक प्रशांत कुमार भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने गुस्साए लोगों को समझने बुझाने का प्रयास किया।

इस दौरान विधायक तिलक राज बेहड ने इस हत्याकांड को एक राजनीतिक साज़िश करार देते हुए पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाएं उन्होंने कहा कि इस हत्याकांड को किसी राजनीतिक व्यक्ति की देखरेख में अंजाम दिया गया है।

और हमारे हर सवाल का जवाब पुलिस और प्राशसनिक अमले ने दिया और उन्होंने इस मामले का खुलासा करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद अफसरों के आश्वासन पर धरना प्रदर्शन खत्म कर दिया।

और शाम तक हत्याकांड का खुलासा और इस हत्याकांड में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की इसी दौरान जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने जिला पुलिस कार्यलय में इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया।

पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल 6 आरोपियों को गिरफतार किया है और पांच अन्य आरोपियों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी गई है,इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने बताया कि सोमवार की सुबह गल्ला मंडी में अज्ञात हथियारबंद बदमाशों ने एक दुकान पर कब्जा करने का प्रयास किया।

इस विवाद में दो लोगों को गोलियों लगी और उनकी मौत हो गई थी, मृतकों की पहचान गुरमेस सिंह और उनके भाई मनजीत सिंह के तौर पर हुई थी, इस दोहरे हत्याकांड से शहर में दहशत का माहौल पैदा हो गया इस हत्याकांड की सूचना पुलिस को दी गई और गल्ला मंडी के झुग्गी झोपड़ी इलाके में गोलियांबारी से पुलिस ने दो शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।

पुलिस ने मौका मुआयना कर साक्ष्य जुटाए और घटनास्थल से खाली कारतूस के खोखे बरामद किया और उन्हें फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया, पुलिस ने खोजी डांग टीम को भी मौके पर बुलाया, घटना की सूचना मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने इस मामले के खुलासे के पुलिस टीमों का गठन किया।

और सर्विलांस, सीसीटीवी फुटेज व अन्य जरूरी साक्ष्यों के आधार पर महज कुछ घंटों के दरम्यान इस सनसनीखेज दोहरे हत्याकांड की ऊलझी गुत्थी को सुलझा दिया।

पुलिस को जांच पड़ताल में पता चला मृतक गुरमेस सिंह की पत्नी रेखा कौर ने बैंक नीलामी में एक दुकान को खरीदने के लिए आवेदन किया था जो पूर्व में अवधेश सलूजा के व्यक्ति की थी और बैंक द्वारा उस पर अपना कब्जा ले लिया गया था।

लेकिन अवधेश सलूजा और उसके परिजनों द्वारा इस दुकान पर कब्जा करने की साज़िश बना रहे थे, उन्होंने इसी मकसद को पूरा करने के लिए जेसीबी मशीन और दिहाड़ी मजदूरों को दुकान पर बुलाकर दुकान को तोड़ने का काम शुरू करवा दिया।

और इस मामले की सूचना मिलने पर जब दूसरा पक्ष मौके पर पहुंचा और उसने इसका विरोध शुरू कर दिया, और इसी दौरान दोनों पक्षों के बीच गहमागहमी बढ़ती गई और दुकान तोड़ने वाले पक्ष ने फायरिंग शुरू कर दी।

इस फायरिंग में गुरमेस सिंह और मनजीत सिंह को गोलियां लगी और उनकी मौके पर ही मौत हो गई हत्याकांड के मुख्य आरोपी अवधेश सलूजा सहित छह अन्य लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, पुलिस के शिकंजे में आए हत्याकांड में शामिल आरोपी दिग्विजय सलूजा, हेमंत सलूजा, हरीश सलूजा, जगनिवास सलूजा और विशाल आनंद के शामिल हैं।

पुलिस ने इसके कब्जे से एक 32 बोर की पिस्टल भी कब्जे में ली है, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने बताया कि घटना की साज़िश पहले ही तैयार की गई थी।

और कुछ ओर आरोपियों की भी सरगर्मी से तलाश की जा रही, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा बताया कि गिरफ्तार आरोपित लोगों का अपराधिक इतिहास खंगाल जा रहा है और शेष आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Must Read

Latest News

PB:जत्थेदार श्री अकाल तख्त साहिब के सेवा नियमों को लेकर कमेटी गठित

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने जत्थेदार श्री अकाल तख्त साहिब के सेवा नियमों को लेकर 34 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी कार्यालय द्वारा जारी बयान में एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि इस समिति में सचखंड श्री हरमंदिर साहिब श्री अमृतसर के एक प्रतिनिधि, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के अध्यक्ष, शिरोमणि अकाली दल के एक प्रतिनिधि, बाबा हरनाम सिंह खालसा प्रधान दमदमी टकसाल और अध्यक्ष संत समाज, बाबा निहाल सिंह हरियां वेलां प्रधान तरना दल हरियां वेलां, बाबा बलबीर सिंह 96वें करोड़ी प्रधान शिरोमणि पंथ अकाली बुड्ढा दल, बाबा अवतार सिंह सुरसिंह प्रधान दल शामिल हैं। पंथ बाबा बिधि चंद जी, प्रदमश्री बाबा सेवा सिंह कार सेवा खडूर साहिब, बाबा कश्मीर सिंह प्रधान संप्रदा कार सेवा भूरीवाले, बाबा तेजा सिंह खुदा कुराला निर्मले संप्रदा, महंत रमिंदर दास उदासीन संप्रदा, महंत प्रीतपाल सिंह मिठा टिवाणा सेवापंथी, बाबा सेवा सिंह रामपुर खेड़ा, अध्यक्ष मुख्य खालसा दीवान श्री अमृतसर, केंद्रीय श्री गुरु सिंह सभा चंडीगढ़ के सदस्य। प्रतिनिधि, प्रसिद्ध कथावाचक भाई साहिब ज्ञानी पिंदरपाल सिंह, गुरबानी व्याकरण विशेषज्ञ ज्ञानी साहिब सिंह शाहाबाद मारकंडा, भाई महिंदर सिंह गुरु नानक निष्काम सेवक जत्था यूके, महंत मंजीत सिंह जम्मू-कश्मीर, बीबी इंद्रजीत कौर प्रधान भगत पूरन सिंह पिंगलवाड़ा सोसाइटी, डॉ. करमजीत सिंह उपकुलपति गुरु नानक देव विश्वविद्यालय अमृतसर, डॉ. प्रितपाल सिंह उपकुलपति श्री गुरु ग्रंथ साहिब विश्व विश्वविद्यालय श्री फतेहगढ़ साहिब, सिख विद्वान डॉ. बलकार सिंह पंजाबी, डॉ. परमवीर सिंह पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला, डॉ. अमरजीत सिंह गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर, डॉ. इंद्रजीत सिंह गोगोआनी प्रिंसिपल खालसा कॉलेज सी साई स्कूल अमृतसर, सिख विद्वान डॉ. केहर सिंह, सिख विद्वान डॉ. हरभजन सिंह देहरादून, जी: बलजीत सिंह प्रिंसिपल साहिबजादा जुझार सिंह सिख मिशनरी कॉलेज चौंटा व अन्य शामिल हैं।

PB:शिअद पूरी ताकत से मजीठिया के साथ खड़ा : हरसिमरत कौर

बठिंडा से सांसद हरसिमरत कौर बादल ने अपने भाई बिक्रमजीत सिंह मजीठिया का बचाव करते हुए कहा कि शिरोमणि अकाली दल पूरी ताकत से उनके साथ खड़ा है। यह स्पष्ट है कि मजीठिया द्वारा इस सरकार की भ्रष्ट और अनैतिक गतिविधियों को बेबाकी से उजागर करने से मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी सरकार बहुत घबराई हुई है। हम मजीठिया और अन्य अकाली नेताओं द्वारा राज्य एजेंसियों का दुरुपयोग करके लोगों की आवाज दबाने के लिए की जा रही धमकियों से डरते नहीं हैं। अकाली नेतृत्व के खिलाफ राजनीतिक बदले की भावना से की जा रही कार्रवाई का यह पहला मामला नहीं है, यह लंबे समय से लगातार हो रहा है और हम इसका डटकर सामना करते आ रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे। वहीं, बठिंडा शहरी विधानसभा क्षेत्र के हलका इंचार्ज इकबाल सिंह बबली ढिल्लों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बिक्रम सिंह मजीठिया की गिरफ्तारी को लोकतंत्र के खिलाफ बताया। उन्होंने कहा कि मजीठिया तथा विधायक गुनीत कौर मजीठिया के कई स्थानों पर बिना कोई नोटिस दिए विजिलेंस की छापेमारी तथा बिक्रम मजीठिया को गिरफ्तार करने को लेकर अकाली दल में रोष की लहर है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने इस बदलाखोरी वाले रवैये को बंद नहीं किया तो सरकार के खिलाफ संघर्ष शुरू किया जाएगा। इस दौरान उनके साथ शहरी अध्यक्ष राजबिंदर सिंह सिद्धू, उपाध्यक्ष विनोद कुमार, हलका अध्यक्ष आरएस चीमा, कुलदीप सिंह नंबरदार, गुरप्रीत सिंह संधू, परमपाल सिंह सिद्धू, जगजीत सिंह भुल्लर, इकबाल सिंह मिठड़ी, अमरिंदर सिंह सिद्धू, मोहनजीत पुरी, हरतार सिंह व अन्य मौजूद रहे।  

PB:पुलिस ने ध्वस्त की तीन नशा तस्करों की संपत्तियां

लुधियाना कमिश्नरेट पुलिस ने नगर निगम लुधियाना के साथ मिलकर बृहस्पतिवार को नशे संबंधी कई मामलों का सामना कर रहे तीन ड्रग तस्करों की अवैध संपत्तियों को संयुक्त रूप से ध्वस्त कर दिया। इस अभियान में न्यू हरिकृष्ण कॉलोनी, इंदिरा मार्केट और ट्रांसपोर्ट नगर में उनके अवैध निर्माण को निशाना बनाया गया। जिला प्रशासन के अनुसार लुधियाना कमिश्नरेट पुलिस और निगम अधिकारियों की देखरेख में कानूनी प्रोटोकॉल का पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित करते हुए और सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखते हुए यह अभियान चलाया गया। नगर निगम के स्वामित्व वाली जमीन पर अवैध रूप से बनाई गई संपत्तियां शेखर, बिमला और उसके बेटे गुरमीत की थी। पुलिस आयुक्त स्वप्न शर्मा ने बताया कि शेखर पर छह आपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि बिमला और गुरमीत पर विभिन्न पुलिस थानों में क्रमश: पांच और तीन मामले दर्ज हैं। उन्होंने पंजाब सरकार की नशा तस्करी के प्रति शून्य सहनशीलता की नीति को रेखांकित करते हुए कहा, हम नशे की समस्या को खत्म करने और अपने युवाओं की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं। पुलिस आयुक्त ने नशा तस्करों को कड़ी चेतावनी भी दी और उनसे अपने अवैध कारोबार को छोड़ने का आग्रह किया।  

PB:गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की मां की गोली मारकर हत्या, एक अन्य की भी जान गई

पंजाब के बटाला में कुख्यात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की मां हरजीत कौर और उनके साथ मौजूद व्यक्ति करणवीर सिंह की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना वीरवार देर सायं की है। घटना बटाला की सिविल लाइंस क्षेत्र स्थित कादियां रोड पर उस समय हुई जब हरजीत कौर और करणवीर सिंह एक कार में सवार होकर जा रहे थे। इस दौरान बाइक पर सवार अज्ञात हमलावरों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। डीएसपी परमवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गोली लगने से करणवीर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल हरजीत कौर को अमृतसर के अस्पताल में रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। हमलावर वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र कर लिए हैं और हमलावरों की पहचान तथा गिरफ्तारी के लिए जांच तेज कर दी गई है। गौरतलब है कि जग्गू भगवानपुरिया पंजाब का कुख्यात गैंगस्टर है और इस समय जेल में बंद है। उसकी मां की हत्या के पीछे गैंगवार या पुरानी रंजिश की आशंका जताई जा रही है, हालांकि पुलिस अभी सभी पहलुओं से जांच कर रही है।

PB:तरनतारन के MLA डॉ. कश्मीर सिंह सोहल का निधन, CM भगवंत मान ने जताया शोक

तरनतारन से आम आदमी पार्टी के विधायक डॉ. कश्मीर सिंह सोहल का आकस्मिक निधन हो गया है। डॉ. सोहल पार्टी के मेहनती और संघर्षशील नेता माने जाते थे। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी अचानक मृत्यु से उन्हें गहरा आघात पहुंचा है। उन्होंने दिवंगत नेता के परिवार के प्रति अपनी सहानुभूति जताई और परमात्मा से उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की। भगवंत मान ने लिखा, “इस दुखद घड़ी में हम सभी डॉ. साहब के परिवार के साथ हैं और उन्हें इस कठिन समय में धैर्य और हिम्मत देने की कामना करते हैं।” डॉ. कश्मीर सिंह सोहल ने आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनाव जीतकर क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था और पार्टी में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही। उनके निधन से पार्टी और क्षेत्रवासियों में गहरा शोक है।

HR-प्रदेश सरकार जल्द 7500 पदों पर करेगी भर्ती : नायब सैनी

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि जल्द ही प्रदेश सरकार 7500 पदों पर भर्ती करेगी। इन पदों की परीक्षा व बाकि सभी प्रक्रियाओं को पूरा कर लिया गया है। अब जल्द परिणाम घोषित किया जाएगा। साथ ही प्रदेश भर के सभी विभागों में खाली पदों का ब्योरा इकट्ठा किया गया है। ग्रुप-सी के पदों के लिए सीईटी के आवेदन लिए जा चुके हैं। जल्द परीक्षा भी आयोजित होगी और विभिन्न विभागों में खाली पदों के विज्ञापन जारी किए जाएंगे। प्रदेश सरकार ने लाडो लक्ष्मी योजना को अमलीजामा पहनाने की पूूरी तैयारी कर ली है। जिसके तहत इसी साल महिलाओं के खातों में 2100-2100 रुपए की राशि जमा करवाई जाएगी। इस योजना के लिए बजट में 5 हजार करोड़ रुपए की राशि का प्रावधान भी कर लिया है। मुख्यमंत्री सैनी गांव जालखेड़ी में आयोजित जनसभा में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने जालखेड़ी में सरपंच पिंकू द्वारा रखी 8 मांगों को विभागों के माध्यम से पूरा करने के साथ-साथ गांव के विकास कार्यों के लिए 21 लाख रुपए की अनुदान राशि देने की घोषणा की। सैनी ने कहा कि पिहोवा से यमुनानगर तक फोर लेन की परियोजना को जल्द अमलीजामा पहनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय कांग्रेस के लोगों ने कोर्ट में जाकर 26,000 पदों के परिणाम पर रोक लगवा दी थी। तब हमने संकल्प लिया था कि सरकार बनते ही शपथ लेने से पहले युवाओं को उनके नौकरियों का परिणाम घोषित कर ज्वाॅइन करवाया जाएगा और सरकार ने ऐसा ही किया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के लोगों ने किसानों को एमएसपी के नाम पर भ्रमित करने का प्रयास किया। कांग्रेस ने 55 वर्ष में जितना एमएसपी दिया है। भाजपा सरकार ने 11 साल में उससे कई गुना ज्यादा एमएसपी देने का काम किया है। प्रदेश में सबसे पहले हरियाणा सरकार ने सभी 24 फसलों पर एमएसपी के तहत खरीद शुरू की। मौके पर मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रभारी कैलाश सैनी, मीडिया कोऑर्डिनेटर तुषार सैनी, जिलाध्यक्ष तिजेंदर सिंह गोल्डी, चेयरमैन धर्मवीर मिर्जापुर, दीप सैनी, विकास शर्मा, सरपंच सजीव सिंगला गोल्डी, सरपंच सोहन कलालमाजरा, कौशल सैनी, सचिव मेजर विर्क, आनंद शर्मा जालखेड़ी व रिकू कश्यप मौजूद रहे। प्रदेश के 10 जिलों में आईएमटी पर फोकस सैनी ने कहा कि प्रदेश के 10 जिलों में इंडस्ट्रियल मॉडल टाउनशिप (आईएमटी) बनाने के कार्य को गति से किया जा रहा है। सरकार बनने के बाद प्रदेश के 36 हजार परिवारों को आवास योजना के तहत 151 करोड़ रुपए डीबीटी के माध्यम से उनके खातों में भेजा है। सरकार का लक्ष्य हर सिर पर छत उपलब्ध करवाने का है। इसके लिए वंचित परिवारों के आवेदन करने के लिए रजिस्ट्रेशन भी शुरू किया हुआ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन ग्रामीणों ने पंचायत की जमीन पर वर्ष 2004 से पहले कब्जा किया हुआ है, वो सरकार द्वारा बनाए गए एक्ट के तहत वर्ष 2004 के कलेक्टर रेट पर पंचायती जमीन की भूमि को अपने नाम करवा सकते हैं। इससे लोगों के कोर्ट कचहरी में लगने वाले चक्कर खत्म होंगे।