Thelokjan

मेयर और एमएनए ने बाजार की सड़कों और पार्कों का किया निरीक्षण,मेयर बोले मुख्य बाजार की सभी सड़कें होंगी अतिक्रमण मुक्त

रूद्रपुर -(एम सलीम खान संवाददाता) शहर के बाजार को व्यवस्थित बनाने और जाम से निजात दिलाने की मुहिम में जुटे महापौर विकास शर्मा ने सोमवार को नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल के साथ मुख्य बाजार क्षेत्र में सड़कों और पार्कों का सर्वे किया और व्यापारियों से सुझाव भी लिये।

महापौर ने कहा कि बाजार की सभी सड़कों और गलियों को अतिक्रमणमुक्त किया जायेगा। उन्होंने व्यापारियों से सहयोग की अपील भी की।

महापौर विकास शर्मा नगर निगम की टीम के साथ सर्वप्रथम वीर हकीकत राय मार्ग पहुंचे। उन्होंने सड़क का सर्वे कर जाम की स्थिति का जायजा लिया और जाम से निपटने के लिए व्यापारियों के साथ चर्चा करते हुए उनके सुझाव भी लिये।

इस दौरान लोगों ने बताया कि वीर हकीकत राय मार्ग लम्बे समय से वाहनों की पार्किंग का अड्डा बना हुआ है, दिन भर यहां बड़ी संख्या में वाहन खड़े रहते हैं, जिसके चलते आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, इसके अलावा व्यापारियों को भी भारी परेशानी होती है।

इस दौरान कुछ व्यापारियों ने पार्किंग की समस्या उठाते हुए व्यापारियों के लिए पार्किंग का इंतजाम करने की मांग की। जिस पर महापौर ने कहा कि व्यापारियों के लिए नगर निगम की ओर से निःशुल्क पार्किंग की व्यवस्था की जायेगी।

साथ ही उन्होंने कहा कि छोटे वाहनों के लिए वीर हकीकत राय मार्ग के बीच में स्थान छोड़ा जायेगा। जिस पर छोटे वाहन खड़े हो सकेंगे। दोनों तरफ मार्ग को आने जाने के लिए खाली रखा जायेगा।

महापौर ने कहा कि शहर का यह शहर का सबसे चौड़ा मार्ग है लेकिन यहां पर वाहनों के खड़ा होने से यह मार्ग अकसर जाम की स्थिति रहती है। उन्होंने कहा कि नगर निगम जल्द ही वीर हकीकत राय मार्ग का डामरीकरण करने जा रहा है।

इसके अलावा इस मार्ग पर सुंदर लाईटें भी लगायी जायेंगी। उन्होंने कहा कि यह करीब 100 फिट की रोड है। उन्होंने कहा कि जो वाहन इधर उधर खड़े होते हैं उनके खिलाफ नगर निगम कार्यवाही करेगा। महापौर ने कहा कि नगर निगम शहर को व्यवस्थित बनाने के प्रयास में जुटा है।

बाजार से ठेलियां हटा दी गयी हैं। फुटपाथ भी खाली कराये जा रहे हैं। हम किसी भी व्यापारी को परेशान नहीं करना चाहते हैं। जिन भी व्यापारियों ने सड़क पर अतिक्रमण किया है उनसे अपील की जा रही है।

लेकिन अपील के बाद भी जो व्यापारी नहीं सुधरेंगे उनके खिलाफ नगर निगम नियमानुसार कार्रवाई करेगा। उन्होंने कहा कि नगर निगम के कार्य में जो भी बाधा डालेगा उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जायेगा। वीर हकीकत राय मार्ग के बाद महापौर ने धीर पार्क,

अंबेडकर पार्क और काशीपुर बाईपास रोड का भी सर्वे किया।उन्होंने कहा कि सड़कों को जाम से मुक्त करना नगर निगम की प्राथमिकता है, इसके लिए उन्होंने व्यापारियों से सहयोग की अपील भी की।

निरीक्षण के दौरान भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष सुनील ठुकराल, पार्षद चिराग कालरा पारस चुघ रोहित धीरेंद्र मिश्रा मुकेश वशिष्ठ हिमांशु मिड्ढा बॉबी डूडेजा रिंकू जिम्मी बांगा जगदीश धीरज राजन आदि भी मौजूद थे।

Must Read

Latest News

BR:बाढ़ से निपटने को तैयार बिहार, CM नीतीश ने उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की

मानसून के दस्तक देने से पहले ही बिहार सरकार संभावित बाढ़ संकट से निपटने के लिए सतर्क हो गयी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को एक उच्च स्तरीय बैठक कर राज्य में बाढ़  पूर्व तैयारियों की समीक्षा की और सभी संबंधित विभागों को समन्वय के साथ काम करने के निर्देश दिये. मुख्य सचिवालय सभागार में हुई इस बैठक में आपदा प्रबंधन, जल संसाधन, नगर विकास, स्वास्थ्य समेत कई अहम विभागों के वरीय अधिकारी मौजूद थे. मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता को समय पर राहत और सुरक्षा देना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. सरकार ने स्पष्ट किया है कि बाढ़ से निपटने में कोई कोताही नहीं बरती जायेगी और हर जरूरी कदम समय रहते उठाए जाएंगे. सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बाढ़ जैसी आपदा से निपटने के लिए समय से पहले तैयारी जरूरी है, ताकि लोगों की जान-माल की सुरक्षा की जा सके. उन्होंने सभी डीएम को निर्देश दिया कि वे जिला स्तर पर नियमित समीक्षा करें और जमीनी हकीकत की लगातार निगरानी करें. सरकार की ओर से यह भी बताया गया कि आपदा के दौरान किसी भी हालात से निपटने के लिए आवश्यक संसाधन जुटाए जा चुके हैं और हर स्तर पर सतर्कता बरती जा रही है.

BR:रेलवे स्टेशन पर खड़ी पैसेंजर ट्रेन में लगी भीषण आग

बड़ी खबर किशनगंज से आ रही है, जहां बिहार से सटे पश्चिम बंगाल के गायसल रेलवे स्टेशन पर खड़ी एक पैसेंजर ट्रेन में आग लग गई है। आग इंजन के पीछे लगी गार्ड ब्रेक कोच में लगी है। इस घटना के बाद स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई है हालांकि अगलगी की घटना में सभी यात्री सुरक्षित हैं। रेल अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। दमकल की कई टीमें आग बुझाने में जुट गई हैं। दरअसल, कटिहार रेल डिवीजन के गायसल रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को सिलीगुड़ी-राधिकापुर डेमू पैसेंजर ट्रेन संख्या 75720 के गार्ड ब्रेक कोच में अचानक आग लग गई। ट्रेन किशनगंज की ओर आ रही थी। स्टेशन पर पहुंचते ही यात्रियों ने कोच से धुआं उठता देखा। तुरंत इसकी सूचना दी गई। आग की खबर मिलते ही स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। यात्री और रेलकर्मी घबरा गए। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। आग बुझाने का काम शुरू हुआ। राहत की बात रही कि सभी यात्री सुरक्षित हैं। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग की लपटों और धुएं के कारण कुछ देर के लिए स्टेशन पर भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। रेलवे प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई कर हालात पर काबू पाया। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। शुरुआती अनुमान में तकनीकी खराबी या शॉर्ट सर्किट को वजह माना जा रहा है। जांच पूरी होने के बाद ही सही कारण सामने आएगा। गायसल स्टेशन कटिहार रेल डिवीजन का अहम स्टेशन है। यह किशनगंज और कटिहार के बीच व्यस्त मार्ग पर स्थित है। इस मार्ग पर रोज कई पैसेंजर और मालगाड़ियां चलती हैं।

BR:नीतीश कुमार ने महिलाओं के लिए 20 पिंक बसों और राज्य अंतर्गत 166 डिलक्स बसों के परिचालन का किया लोकार्पण

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को सुगम परिवहन हेतु महिलाओं के लिए 20 पिंक बसों एवं राज्य अंतर्गत 166 डिलक्स बसों के परिचालन का लोकार्पण किया. परिवहन विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में 01 अणे मार्ग से मुख्यमंत्री ने हरी झंडी दिखाकर बसों को रवाना किया. मुख्यमंत्री ने बसों को रवाना करने के पूर्व बसों का निरीक्षण किया और उसमें उपलब्ध कराए जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली. महिला सशक्तिकरण की दिशा में राज्य सरकार द्वारा उठाया गया यह महत्वपूर्ण कदम है जिसके तहत 20 पिंक बसों का परिचालन शुरू किया गया है. इससे महिलाओं का सफर सुरक्षित और आरामदायक होगा और उन्हें आवागमन में काफी सहूलियत होगी. राज्य के विभिन्न जिलों के लिए 166 डिलक्स बसों का परिचालन शुरू किया गया है. इससे राज्य के अंदर यात्रियों का विभिन्न जगहों पर आना-जाना सुगम होगा। साथ ही उनका सफर आरामदायक होगा. इस मौके पर उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उप-मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, परिवहन मंत्री शीला कुमारी, विधान पार्षद कुमुद वर्मा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ एस सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, परिवहन विभाग के सचिव संदीप कुमार आर पुडकलकट्टी, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्यपदाधिकारी गोपाल सिंह, राज्य परिवहन आयुक्त नवीन कुमार सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे.

BR:पीएम मोदी के बिहार दौरे का शेड्यूल बदला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मई को बिहार दौरे पर आने वाले थे लेकिन अब उनके दौरे के कार्यक्रम में थोड़ा बदलाव किया गया है। पीएम मोदी अब 30 मई के बजाए 29 मई को ही बिहार पहुंच जाएंगे। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी का यह पहला बिहार दौरा होने जा रहा है। इससे पहले पीएम मोदी पहलगाम हमले के बाद बिहार के मधुबनी पहुंचे थे और बिहार की धरती से आतंकवादियों और उनके आकाओं को सख्त चेतावनी दी थी। दरअसल, बिहार में इस साल अक्टूबर-नवंबर महीने में विधानसभा का चुनाव होना है। विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय नेता लगातार बिहार दौरे पर पहुंच रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी लगातार बिहार पहुंच रहे हैं। पिछले महीने ही पीएम मोदी मधुबनी पहुंचे थे और सीमांचल के साथ साथ बिहार के लोगों को योजनाओं की सौगात दी थी। अब एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार दौरा होने जा रहा है। प्रधानमंत्री 29 मई की शाम पटना पहुंचेंगे। पटना मे रात्रि विश्राम करने के बाद 30 मई को रोहतास के बिक्रमगंज में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। संभावना जताई जा रही है कि 29 मई की शाम को ही पीएम पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का भी उद्घाटन कर सकते हैं। इसके साथ ही साथ 29 मई को ही पीएम मोदी पटना-सासाराम फोरलेन, बिहटा एयरपोर्ट, वाराणसी-रांची 6 लेन एक्सप्रेस वे और नवीनगर थर्मल पावर प्लांट की आधारशिला भी रखेंगे। बता दें कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में बीते 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद बिहार के मधुबनी पहुंचे थे, जहां उन्होंने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए इस हमले के जिम्मेवार पाकिस्तान को बड़ा मैसेज दे दिया था। पीएम मोदी ने कहा था कि इस हमले को अंजाम देने वाले और इसकी साजिश रचने वालों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी। पीएम मोदी की इस चेतावनी के बाद भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया और पीओके और पाकिस्तान में मिलाइल दागकर 100 से अधिक आतंकवादियों को मार गिराया था। अब पीएम मोदी ऑपरेशन सिंदूर के बाद फिर से बिहार पहुंच रहे हैं। ऐसे में हर किसी की नजर उनके दौरे पर है।

बिहार : सरकारी स्कूलों में 2 से 21 जून तक रहेंगी गर्मी की छुट्टियां

Bihar :   बिहार में भीषण गर्मी और लू के चलते सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को अब जल्द ही राहत मिलने वाली है. राज्य सरकार ने प्राथमिक विद्यालयों में गर्मी की छुट्टियों की घोषणा कर दी है. राज्य के सरकारी प्रारंभिक स्कूलों में 2 जून से 21 जून 2025 तक ग्रीष्मावकाश घोषित किया गया है. विशेष समर कैंप का आयोजन गर्मी की छुट्टियों के दौरान कक्षा 5वीं और 6वीं के उन विद्यार्थियों के लिए विशेष ‘गणित समर कैंप’ चलाया जाएगा, जिन्हें गणित विषय में अतिरिक्त सहयोग की आवश्यकता है. इस समर कैंप का उद्देश्य बच्चों की गणितीय समझ और दक्षता को बढ़ाना है.   गांवों और टोलों में आयोजित किए जाएंगे कैंप समर कैंप का संचालन ‘प्रथम संस्था’ के सहयोग से किया जाएगा. यह कैंप गांवों और टोलों में आयोजित किए जाएंगे, ताकि अधिक से अधिक बच्चों को इसका लाभ मिल सके. प्रत्येक कैंप में 10 से 15 छात्रों को शामिल किया जाएगा. कौन संभालेंगे पढ़ाई की जिम्मेदारी समर कैंप में बच्चों को पढ़ाने की जिम्मेदारी इंजीनियरिंग कॉलेजों, पॉलिटेक्निक संस्थानों, एनसीसी कैडेट्स, शिक्षा सेवकों, बिहार कौशल विकास मिशन से जुड़े कुशल युवा, प्रशिक्षु डायट, नेहरू युवा केंद्र के सदस्य, जीविका दीदियों द्वारा प्रेरित युवक-युवतियां और स्वयंसेवी संस्थाओं के कार्यकर्ता निभाएंगे.   सुबह 7 से 9 और शाम में 5 से 7 बजे तक होगा कैंप  ये स्वयंसेवक ASER टूल्स के माध्यम से चयनित छात्रों को हर दिन गांव और टोले में जाकर 1 से 1.5 घंटे तक गणित का विशेष प्रशिक्षण देंगे. समर कैंप का संचालन बच्चों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सुबह 7 से 9 और शाम 5 से 7 बजे तक किया जाएगा. प्रशासनिक तैयारियां तेज राज्य के प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों (D.E.O.) और समग्र शिक्षा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों (D.P.O.) को पत्र जारी कर समर कैंप के सफल संचालन और स्वयंसेवकों की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.

ट्रंप के दबाव में 3 साल बाद मिले रूस-यूक्रेन, सीजफायर पर नहीं बनी बात

खबर रफ़्तार, रूस : रूस और यूक्रेन के बीच तीन सालों में पहली बार इस्तांबुल में सीधी बातचीत हुई, लेकिन सीजफायर पर कोई सहमति नहीं बन सकी. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मध्यस्थता की कोशिशों के बावजूद, दोनों देशों के प्रतिनिधियों के बीच करीब दो घंटे मीटिंग हुई, लेकिन इसका कोई ठोस नतीजा नहीं निकला. हालांकि एक हजार युद्धबंदियों के आदान-प्रदान पर सहमति जरूर बनी, जो दोनों देशों के बीच अब तक का सबसे बड़ा समझौता होगा. यूक्रेन के एक प्रतिनिधि के मुताबिक, मॉस्को ने ऐसी शर्तें रखीं जो सोच से परे थीं. रूस चाहता था कि सीजफायर से पहले यूक्रेन अपने कुछ क्षेत्रों से पीछे हटे, जिसे कीव ने स्पष्ट रूप से खारिज कर दिया. रूस की तरफ से मीटिंग को लीड करने वाले व्लादिमीर मेडिंस्की ने कहा, “हमने सहमति दी है कि दोनों पक्ष संभावित सीजफायर पर अपनी राय देंगे. हालांकि, यूक्रेन ने इन मांगों पर सहमति नहीं जताई. जेलेंस्की की पश्चिमी देशों से अपील  रूस और यूक्रेन के बीच जैसे ही बातचीत खत्म हुई तो यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदीमीर जेलेंस्की ने फ्रांस, जर्मनी, पोलैंड और ट्रंप से बात की. उन्होंने कहा कि अगर रूस सीजफायर नहीं मानता तो पश्चिम को कठोर प्रतिबंधों का सहारा लेना चाहिए. ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने भी रूस की स्थिति को स्पष्ट रूप से अस्वीकार्य बताया और कहा कि पश्चिमी देश अपनी प्रतिक्रिया के बारे में सोचें. ट्रंप ने क्या कहा? डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह पुतिन से सीधी मुलाकात करना चाहते हैं, लेकिन व्यस्त कार्यक्रम के कारण तुर्किए नहीं जा सके. उन्होंने एयर फोर्स वन में कहा, ‘जब तक मैं और पुतिन आमने-सामने नहीं बैठते तब तक कुछ नहीं होगा.’ पुतिन ने पहले व्यक्तिगत रूप से जेलेंस्की से मिलने का संकेत दिया था, लेकिन इस्तांबुल बातचीत में शामिल नहीं हुए. रूस-यूक्रेन पर क्या है EU-अमेरिका की रणनीति यूरोपीय संघ की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने कहा कि रूस पर एक नया प्रतिबंध पैकेज तैयार किया जा रहा है. उधर, अमेरिका और यूरोपीय सहयोगी देश भी रूस पर और दबाव बनाने के लिए रणनीति तय कर रहे हैं. यूक्रेनी विदेश मंत्री एंड्री सिबिहा ने ट्वीट कर कहा, ‘पूर्ण और टिकाऊ सीजफायर के लिए रूस पर दबाव और बढ़ाया जाना चाहिए.’