Bihar : बिहार में गर्मी ने अपना विकराल रूप दिखाना शुरू कर दिया है. राज्य के 23 जिलों में 16 मई तक हीटवेव और हॉट डे की चेतावनी जारी की गई है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने गुरुवार को येलो अलर्ट जारी किया है. आईएमडी की मानें तो फिलहाल लोगों को गर्मी से राहत की उम्मीद नहीं है.
रोहतास जिले में पारा 44 डिग्री के करीब पहुंच गया है, जो अब तक का सबसे अधिक तापमान है.
पछुआ हवाएं बढ़ा रहीं तापमान
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक आशीष कुमार के अनुसार, मध्य भारत और ओडिशा के आसपास के क्षेत्रों में मौसमी बदलावों के कारण गर्म और शुष्क पछुआ हवाएं बिहार की ओर बढ़ रही हैं. इसके चलते राज्य में अधिकतम और न्यूनतम तापमान दोनों में तेज़ बढ़ोतरी हो रही है. इस बदलाव का असर दिन और रात दोनों समय महसूस किया जा रहा है.
सबसे ज्यादा तप रहा रोहतास
पिछले 24 घंटे में रोहतास सबसे गर्म जिला रहा, जहां तापमान 43.2°C रिकॉर्ड किया गया. इसके अलावा गया में 42.6°C, बांका में 41°C और पटना में 40.9°C तापमान दर्ज किया गया. कुल छह जिलों में पारा 39°C से ऊपर पहुंच गया है.
इन जिलों में होगी बारिश
भीषण गर्मी के बीच, मौसम विभाग ने सात जिलों सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, अररिया, किशनगंज और सुपौल में मेघगर्जन और हल्की वर्षा की संभावना जताई है. इन क्षेत्रों में 30-50 किमी/घंटे की रफ्तार से तेज़ हवाएं भी चल सकती हैं.
अगले तीन दिन का पूर्वानुमान
15 मई : उत्तर-पूर्वी जिलों में वज्रपात और हल्की बारिश की संभावना, दक्षिण बिहार में गर्मी बनी रहेगी.
16 मई : चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर और मधुबनी में तेज़ आंधी और बिजली गिरने की आशंका.
17-18 मई : उत्तरी बिहार में आंधी-तूफान का खतरा, दक्षिण-पश्चिम में उमस और गर्मी जारी रहेगी.
देशभर में मौसम का मिजाज बदला
देश के 20 राज्यों में वर्षा और तेज़ हवाओं का पूर्वानुमान है. मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, केरल और आंध्र प्रदेश में तेज बारिश की चेतावनी दी गई है. दूसरी ओर राजस्थान और उत्तर प्रदेश में हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है.
27 मई तक केरल में दस्तक दे सकता है मानसून
मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम मानसून बंगाल की खाड़ी तक पहुंच चुका है और 27 मई तक केरल में दस्तक दे सकता है. इस बार मानसून सामान्य समय से 12 दिन पहले अंडमान-निकोबार पहुंच गया है, जिससे उम्मीद है कि पूरे देश में मानसून सामान्य रहेगा.
क्या करें, क्या न करें
गर्मी से बचाव के लिए डॉक्टर और विशेषज्ञ लोगों को दिन के समय घर से बाहर निकलने से बचने, खूब पानी पीने और हल्के, सूती कपड़े पहनने की सलाह दे रहे हैं. खासकर बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों को सतर्क रहने की ज़रूरत है.