बड़ी खबर किशनगंज से आ रही है, जहां बिहार से सटे पश्चिम बंगाल के गायसल रेलवे स्टेशन पर खड़ी एक पैसेंजर ट्रेन में आग लग गई है। आग इंजन के पीछे लगी गार्ड ब्रेक कोच में लगी है। इस घटना के बाद स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई है हालांकि अगलगी की घटना में सभी यात्री सुरक्षित हैं। रेल अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। दमकल की कई टीमें आग बुझाने में जुट गई हैं।
दरअसल, कटिहार रेल डिवीजन के गायसल रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को सिलीगुड़ी-राधिकापुर डेमू पैसेंजर ट्रेन संख्या 75720 के गार्ड ब्रेक कोच में अचानक आग लग गई। ट्रेन किशनगंज की ओर आ रही थी। स्टेशन पर पहुंचते ही यात्रियों ने कोच से धुआं उठता देखा। तुरंत इसकी सूचना दी गई। आग की खबर मिलते ही स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। यात्री और रेलकर्मी घबरा गए।
रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। आग बुझाने का काम शुरू हुआ। राहत की बात रही कि सभी यात्री सुरक्षित हैं। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग की लपटों और धुएं के कारण कुछ देर के लिए स्टेशन पर भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। रेलवे प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई कर हालात पर काबू पाया।
आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। शुरुआती अनुमान में तकनीकी खराबी या शॉर्ट सर्किट को वजह माना जा रहा है। जांच पूरी होने के बाद ही सही कारण सामने आएगा। गायसल स्टेशन कटिहार रेल डिवीजन का अहम स्टेशन है। यह किशनगंज और कटिहार के बीच व्यस्त मार्ग पर स्थित है। इस मार्ग पर रोज कई पैसेंजर और मालगाड़ियां चलती हैं।