Thelokjan

site logo

May 29, 2023

राहुल गाँधी के MP वाले बयान की शिवराज ने उड़ाई खिल्ली, बोले “खयाल अच्छा है…”

नई दिल्ली | कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि कांग्रेस को कर्नाटक विधानसभा चुनाव में 136 सीटें मिलीं. इसी तरह मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में उन्हें 150 सीटें हासिल होंगी. राहुल के बयान पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मन बहलाने को बाबा ख्याल अच्छा है. बीजेपी मध्य प्रदेश में 200 से ज्यादा सीटें जीतेगी. गौरतलब है कि, बैठक के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि इस भरोसे का आधार है कि राहुल गांधी के पास इसका इनपुट है. उन्होंने बताया कि आज कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक हुई. उसमें सभी वरिष्ठ नेता उपस्थित थे. मध्य प्रदेश में कैसी रणनीति बनाई जाए और मध्य प्रदेश का भविष्य कैसे सुरक्षित रखा जाए, इसको लेकर बैठक में चर्चा हुई. आज प्रश्न केवल कांग्रेस पार्टी का नहीं है, बल्कि पूरे मध्य प्रदेश के भविष्य का है कि कैसा मध्य प्रदेश हम चाहते हैं. नई दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय में हुई इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल के साथ-साथ कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे. रणनीति बनाने के लिए अन्य राज्यों के नेताओं की मदद ले रही कांग्रेस मध्य प्रदेश की सत्ता में वापसी के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही कांग्रेस अब रणनीति बनाने के लिए प्रदेश के साथ अन्य राज्यों के नेताओं की मदद भी ले रही है. पार्टी ने तय किया है कि हर विधानसभा और जिले की जरूरत, जनता की मांग और मुद्दों के अनुसार वचन पत्र तैयार किया जाएगा. साथ ही भाजपा के स्थानीय नेताओं को घेरने के लिए किलाबंदी की जाएगी. जहां जिस नेता की डिमांड होगी उसे भेजा जाएगा. 2023 में भी जनता कांग्रेस को ही वोट देगी- ओझा कांग्रेस के फ्रंटल ऑर्गनाइजेशनों की प्रभारी शोभा ओझा ने हाल ही में कहा था कि 2018 में ही जनता ने बीजेपी सरकार को नकार दिया था. 2023 में भी जनता कांग्रेस को ही वोट देगी. कांग्रेस, भ्रष्टाचार, महंगाई, कानून व्यवस्था, एसटी एससी ओबीसी वर्ग पर अत्याचार, रेत माफिया, शिक्षा माफिया, बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर चुनाव लड़ेगी.

राहुल गाँधी के MP वाले बयान की शिवराज ने उड़ाई खिल्ली, बोले “खयाल अच्छा है…” Read More »

लखनऊ का ये पार्क गर्मियों के लिए बेस्ट, शाम को देता है अलग ही मज़ा

उत्तर प्रदेश जिंदगी की भाग दौड़ में हम समय इतना व्यस्त हो जाते हैं कि परिवार के साथ सुकून के पल व्यतीत नहीं कर पाते. अगर परिवार के साथ बाहर जाना भी हो तो कॉफी शॉप, मॉल और सिनेमा हॉल ही ऑप्शन मिलता है, लेकिन पूरे हफ्ते काम करने के बाद वीकएंड का समय परिवार के साथ पार्क में ताजी हवा में बिताने को मिल जाए तो बड़ा मजेदार अनुभव होता है. हम बात कर रहे हैं लखनऊ के “कालिंदी वन पार्क” की, जो बच्चो और परिवार के साथ आने वालों के लिए बेहद खास है. आपने पार्क तो बहुत देखे और घूमे होंगे, लेकिन ऐसा पार्क नहीं देखा होगा. ये एक ऐसा पार्क है. जहां आप अपने बच्चों और परिवार के साथ क्वालिटी समय व्यतीत कर सकते हैं. बिना किसी ऐसे तत्वों के जो आप को आपके बच्चे और परिवार के सामने असुविधाजनक लगें. इस पार्क में आपको कई तरह के फूल दिखाई देंगे. यहां पार्क के बीचों-बीच एक तालाब है, जिसमें कई रंग बिरंगी मछलियां हैं, जो बहुत सुन्दर दिखाई देती हैं. एक झरना बना है जो शाम के समय आकर्षण का केंद्र भी बना रहता है. इस पार्क में बहुत से झूले भी हैं, जो बच्चों के मन को मोहित कर लेते हैं. सुकून की तलाश में बहुत से लोग शाम में यहां आते हैं. पार्क की खूबसूरती और शांत वातावरण लोगों के मन को मोह लेता है. यहां आने वाले व्यक्तियों का कहना है कि इस पार्क में फैमिली के साथ आया जा सकता है. साफ सफाई से साथ बच्चों के लिए बहुत एंजॉयमेंट होता है. शाम में तो और भी मजा आता है. ऐसे पहुंचे पार्क ये कालिंदी वन पार्क लखनऊ में वृन्दावन योजना सेक्टर 2 में है. इस पार्क के खुलने की टाइमिंग सुबह 5 बजे है और बंद होने की टाइमिंग रात के 8:30 बजे है. अगर आप भी यहां अपने परिवार के साथ आना चाहते हैं तो आप चारबाग रेलवे स्टेशन से आसानी से अपने निजी वाहन/कैब/बस से वृन्दावन योजना सेक्टर 2, लखनऊ 226002 आ सकते है.

लखनऊ का ये पार्क गर्मियों के लिए बेस्ट, शाम को देता है अलग ही मज़ा Read More »

इन 10 फिल्मों ने कर दिया इस एक्ट्रेस का करियर ख़तम, सब की सब डिज़ास्टर

मुंबई, महाराष्ट्र | बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री मनीषा कोइराला पिछले 32 सालों से फिल्मों में सक्रिय हैं. वह लगातार दर्शकों का मनोरंजन करती नजर आ रही हैं. वैसे, मनीषा का फिल्मी करियर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है. हम जब उनके फिल्मी ग्राफ पर नजर डालते हैं, तो हिट से ज्यादा उनके खाते में फ्लॉप और डिजास्टर फिल्में ही नजर आती हैं. मनीषा कोइराला ने अभिनय की शुरुआत नेपाली फिल्म ‘फेरी भेटौला (1989)’ से की थी. इस फिल्म के दो साल बाद, उन्होंने 1991 में आई सुभाष घई की फिल्म ‘सौदागर’ से बॉलीवुड में कदम रखा और उनकी पहली ही बॉलीवुड फिल्म बॉक्स ऑफिस पर छा गई थी. मनीषा को उनकी पहली फिल्म से इंडस्ट्री और दर्शकों के बीच जबरदस्त पहचान मिली. बॉक्स ऑफिस इंडिया के आंकड़ों के हिसाब से मनीषा की पहली फिल्म के बाद, उन्हें लगातार असफलता हाथ लगी. 1991 के बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया, लेकिन बॉक्स ऑफिस उनकी ये लगभग फिल्में फ्लॉप या डिजास्टर साबित हुई. फिर साल 1996 में आई फिल्म ‘अग्नि साक्षी’, जो रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. मनीषा की इस फिल्म ने उनके डूबते हुए करियर को एक बार फिर ऊंचाई तक पहुंचाने में सफल रही. फिल्म ‘अग्नि साक्षी’ की सफलता का स्वाद वैसे मनीषा ज्यादा दिनों तक चख नहीं पाईं, क्योंकि उसके बाद भी उनकी झोली में फ्लॉप और डिजास्टर फिल्में ही गिरते चले गए और फिर साल 1999 में आई उनकी एक फिल्म ‘कच्चे धागे’ और 3 साल बाद फिर उन्हें एक सफलता हिट फिल्म के रूप में मिली, लेकिन इस फिल्म के बाद उन्होंने जिन 10 फिल्मों में काम किया उसने उनके करियर को तबाह कर दिया. ‘कच्चे धागे’ के बाद मनीषा ने ताज महल: एन इटरनल लव स्टोरी, अंजाने: द अननोन, दरवाजा बंद रखो, अनवर, तुलसी, सिर्फ…., महबूबा, एक सेकेंड… जो जिंदगी बदल दे?, आई एम, चेहरे: ए मॉडर्न डे क्लासिक जैसी फिल्मों में काम किया और अफसोस कि ये सारी की सारी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुईं और देखते ही देखते मनीषा कोइराला का करियर तबाह हो गया. 2000 के दशक के मध्य में कोइराला के करियर में गिरावट जारी रही. 2004 में, उन्होंने फिल्म ‘पैसा वसूल’ के साथ एक निर्माता के रूप में अपनी शुरुआत की, जिसने बॉक्स ऑफिस पर खराब प्रदर्शन किया. वहीं, कुछ सालों बाद उनके कैंसर का पता चला, जिसके बाद 6 महीनों तक जिंदगी की लड़ाई लड़ीं और इसमें उनकी जीत हुई. इस दौरान उन्होंने फिल्मों से भी ब्रेक लिया. साल 2018 में मनीषा फिल्म ‘संजू’ में नजर आईं और लोगों को उनका अभिनय काफी पसंद आया. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई.

इन 10 फिल्मों ने कर दिया इस एक्ट्रेस का करियर ख़तम, सब की सब डिज़ास्टर Read More »

Wrestlers Protest : सड़क पर पीटते रहे हम, PM फोटो खिंचवाने में मस्त – साक्षी मलिक

नई दिल्ली | ओलंपियन पहलवानों बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट को दिल्ली पुलिस ने रविवार, 28 मई की सुबह हिरासत में लिया। इसके बाद पुलिस उन्हें शहर के तीन अलग-अलग स्थानों पर ले गई। दिल्ली पुलिस ने इन प्रदर्शनकारी पहलवालों को उस समय हिरासत में लिया, जब वे जंतर-मंतर से नए संसद भवन की ओर मार्च करने का प्रयास कर रहे थे। साक्षी ने आईएएनएस से खास बातचीत में कहा कि उन्हें उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में ले जाया गया और उनकी मेडिकल जांच की जा रही है। साक्षी ने कहा, मुझे बुराड़ी ले जाया गया, मेरा अन्य पहलवानों से संपर्क करना मुश्किल था। उम्मीद है कि सभी ठीक होंगे। हम यहां से जंतर-मंतर जाएंगे और न्याय मिलने तक लड़ाई जारी रखेंगे। इस बीच, पुलिस ने जंतर-मंतर पर लगे टेंट को उखाड़ फेंका, ताकि पहलवान यहां फिर से धरना पर न बैठ पाएं। साक्षी ने कहा – “आज हमारे साथ जो हुआ है, वह सभी ने देखा. कोई भी इसे कभी नहीं भूलेगा. जब हम लड़कियों को दिल्ली में सड़क पर पीटा और घसीटा जा रहा था, तब हमारे प्रधानमंत्री फोटो खिंचवाने में व्यस्त थे.” घटनाक्रम से वाकिफ एक सूत्र ने आईएएनएस को बताया कि बजरंग पुनिया को मयूर विहार पुलिस स्टेशन ले जाया गया और विनेश फोगाट को उनकी बहन संगीता फोगाट के साथ कालकाजी थाने ले जाया गया। आईएएनएस ने इन पहलवानों से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन, उनसे संपर्क नहीं हो सका। दिल्ली पुलिस ने अभी तक विरोध करने वाले पहलवानों के मौजूदा ठिकाने को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की है। इससे पहले, पहलवान विनेश फोगाट ने सोशल मीडिया पर कहा कि कई समर्थकों, महिला अधिकार कार्यकर्ताओं और महिला सम्मान महापंचायत के सदस्यों को दिल्ली पुलिस ने नए संसद भवन के बाहर उनके नियोजित विरोध प्रदर्शन से पहले हिरासत में लिया था। जंतर-मंतर पर शूट किए गए वीडियो में पहलवानों और उनके समर्थकों को एक-दूसरे की रक्षा करने की कोशिश करते हुए दिखाया गया है, जबकि पुलिस उन्हें हिरासत में लेने की कोशिश कर रही है। पुलिस ने कथित तौर पर जंतर-मंतर पर उनके मैट, टेंट और कूलर हटा दिए हैं। उनके सभी सामान को नष्ट कर दिया गया है।    

Wrestlers Protest : सड़क पर पीटते रहे हम, PM फोटो खिंचवाने में मस्त – साक्षी मलिक Read More »

“20 बार चाक़ू से वार फिर पत्थर से कुचला” दिल्ली में नाबालिग की निर्मम हत्या, आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली | दिल्ली के शाहबाद डेयरी में एक 16 साल की लड़की को उसके दोस्त ने सरेआम कम से कम एक दर्जन बार चाकू मारा और पत्थरों से पीटकर मार डाला। पुलिस ने कहा कि उन्हें रविवार (28 मई) को सूचना मिली कि इलाके में एक लड़की का शव पड़ा हुआ है। लड़की का शव एक मुखबिर द्वारा देखा गया, जिसने पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस ने आरोपी को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के पास से गिरफ्तार कर लिया है। इंडियन एक्सप्रेस से दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि लड़की सड़क से गुजर रही थी और एक लड़के ने अचानक उसे रोका और चाकू से बार-बार वार किया और उसके सिर पर पत्थरों से मारा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। आरोपी और मृतक के बीच प्रेम संबंध थे. लेकिन कल उनका झगड़ा हुआ था। रविवार को मृतका अपनी सहेली के बेटे के जन्मदिन में शामिल होने की प्लान बना रही थ. आरोपी ने उसे रोका और कई बार चाकू से वार किया। दिल्ली पुलिस पुलिस ने कहा कि हत्या का मामला दर्ज किया गया है और आरोपी (20) को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने आगे कहा कि मृतक को 20 से ज्यादा बार चाकू से मारा गया है। दिल्ली में अपराधियों में पुलिस का डर नहीं इस घटना को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा – “दिल्ली में खुलेआम एक नाबालिग बच्ची की बेरहमी से हत्या कर दी जाती है. ये बेहद दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है. अपराधी बेखौफ हो गए हैं, पुलिस का कोई डर ही नहीं है. LG साहब, कानून व्यवस्था आपकी जिम्मेदारी है, कुछ कीजिए. दिल्ली के लोगों की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है.” दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने भी घटना पर दुख जताया और ट्वीट कर कहा – “यह खौफनाक हत्या देख कर रूह कांप उठी.मैं LG को याद दिलाना चाहती हूं कि संविधान ने उन्हें दिल्ली के लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी दी है. परंतु वे अपना सारा समय अरविंद केजरीवाल के काम रोकने में लगाते हैं.” आतिशी ने आगे लिखा – “मेरा LG साहब से हाथ जोड़ कर निवेदन है कि दिल्ली की महिलाओं की सुरक्षा पर ध्यान दें. आज दिल्ली में महिलाएं बिलकुल भी सुरक्षित नहीं हैं.” ‘मैंने इससे भयानक अपने जीवन में कुछ नहीं देखा’, दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल  https://twitter.com/SwatiJaiHind/status/1663083205610860546?s=20 हाई लेवल मीटिंग बुलाने की मांग स्वाती मालीवाल ने ANI से कहा – “एक 16 साल की लड़की को 40-50 बार चाकू मारा गया और फिर पत्थर से कई बार वार किया गया जिसके बाद उसकी मौत हो गई। यह सब CCTV में कैद हो गया है। कई लोगों ने इसे देखा लेकिन ध्यान नहीं दिया। दिल्ली महिलाओं और लड़कियों के लिए बेहद असुरक्षित हो गई है. मैं केंद्र सरकार से केंद्रीय गृहमंत्री, दिल्ली एलजी, डीसीडब्ल्यू प्रमुख और दिल्ली सीएम के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाने की मांग करती हूं। “

“20 बार चाक़ू से वार फिर पत्थर से कुचला” दिल्ली में नाबालिग की निर्मम हत्या, आरोपी गिरफ्तार Read More »

डेन्टो केयर में तम्बाकू के खिलाफ जागरूकता कार्यशाला का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ

उत्तर प्रदेश | डेन्टो केयर में तम्बाकू के खिलाफ जागरूकता कार्यशाला सम्पन्न हुई। इस कार्यक्रम में डेन्टो केयर के डॉक्टर्स प्रो. डॉ. गौरी मिश्रा व डॉ. अभिनव मिश्रा ने बताया कि, तम्बाकू किसी भी रुप में हानिकारक है, चाहे वो धूम्रपान से हो या बिना धूम्रपान से (सिगरेट, बीड़ि, चबाने वाला तम्बाकू आदि) हर बार सिगरेट के सेवन से जीवन छोटा होता जाता है। अगर आप तम्बाकू का प्रयोग करते है तो आपकी ओरल कैविटी क्षतिग्रस्त हो सकती है। मुंह के अन्दर किसी भी प्रकार से रंग का बदलना जैसे सफेद, लाल, भूरे धब्बे आदि दिखे तो तुरन्त डेन्टिस्ट से सम्पर्क करें। खाने में दिक्कत, मुंह कम खुलना, मुंह में जलन, छाले यह सब कैंसर के लक्षण हो सकते है। मुंह के कैंसर का प्रमुख कारण तम्बाकू है। सरकार द्वारा काफी प्रयासों के व तम्बाकू बेचने के कड़े नियमों के बाद भी इस पर काबू पाना मुश्किल है। इस कार्यशाला में करीब 50 दंत चिकित्सक विद्यार्थी एवं कैंसर पीड़ित मरीज़ और उनके परिजन शामिल रहे। प्रो. डॉ. गौरी मिश्रा को करीब 20 वर्षाें से मुंह कैंसर सम्बन्धित कार्याें का अनुभव है। पिछले 15 वर्षों से वह डॉ अभिनव मिश्रा के साथ समय-समय पर इस प्रकार की कार्यशालाओं का आयोजन करती रहती है। डॉ अभिनव मिश्रा ने बताया कि हमारी कोशिश रहती है कि तम्बाकू से होने वाली सभी बीमारियों को शुरुआती समय पर पकड़ लिया जाये एवं इलाज द्वारा उसे कैंसर में बदलने से रोका जा सके। यह कोशिश डेन्टो केयर के सभी डॉक्टर्स व स्टाफ की रहती है। प्रो. डॉ. गौरी मिश्रा ने बताया कि, जो लोग धूम्रपान करते हैं, उनमें से कुछ सूंघने और स्वाद महसूस करने की क्षमता भी खो देते हैं, उनके पास व्यायाम और खेल के लिए भी स्टेमिना नहीं रहता है और उनसे बदबू भी आ सकती हैं। लंबे समय तक धूम्रपान करने के बाद, लोगों को लगता है कि उनकी त्वचा तेजी से बूढ़ी हो रही है और तंबाकू चबाने से उनके दांत विकृत हो जाते हैं या भूरे रंग के हो जाते हैं। प्रारम्भिक निदान और समय पर उपचार जीवन बचा सकता है। अगर सही समय पर इसकी पहचान कर इलाज शुरू कर दिया जाये, तो कैंसर सिर्फ काबू मंे ही नही बल्कि कई मामलों में पूरी तरह ठीक भी हो सकता है। प्रो. डॉ. गौरी मिश्रा ने बताया कि तंबाकू पर्यावरण को नुकसान पहुंचाता है रसायनों, जहरीले कचरे, सिगरेट बट्स के साथ, जिसमें माइक्रोप्लास्टिक और ई-सिगरेट का कचरा शामिल है। ‘‘इसके पर्यावर्णीय नुकसान होते है।’’

डेन्टो केयर में तम्बाकू के खिलाफ जागरूकता कार्यशाला का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ Read More »

केंद्रीय मंत्री ने मोदी सरकार की उपलब्धियों को पीपीटी के जरिए रखा सामने

उत्तर प्रदेश | इस अवसर पर केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस तथा आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नौ साल के कार्यकाल की उपलब्धियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि बीते 9 साल में जो काम हुए हैं वो 1947 से अबतक नहीं हुए। 2019 में हमने कोरोना महामारी का सामना किया। इससे पहले हमारे हेल्थ सेक्टर की स्थिति अच्छी नहीं थी। पीपीई किट छोड़िए वैक्सिन मैन्यूफैक्चरिंग का काम बंद था। हमने वैक्सीन मैन्यूफैक्चरिंग और हेल्थ सेक्टर को सुदृढ़ किया। हरदीप सिंह पुरी ने ओडीएफ, अमृत मिशन के अंतर्गत नल से जल योजना, उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वनिधि योजना पर भी विस्तार से आंकड़े रखे।\ केंद्रीय मंत्री ने बताया कि आज भारत की जीडीपी 3.8 ट्रिलियन डॉलर है। जर्मनी और जापान हमसे थोड़ा आगे हैं। हम अगले दो साल में ही दुनिया के तीसरे नंबर की जीडीपी वाला देश होंगे। 2028 तक हमने 7 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था का लक्ष्य तय किया है। साथ ही 2040 तक हम 28 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर हैं। उन्होंने देश में इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर चर्चा करते हुए कहा कि पिछले साल से लेकर इस साल तक 30 प्रतिशत कैपिटल एक्सपेंडिचर की ग्रोथ हुई है। हरदीप सिंह पुरी ने एयरपोर्ट, रोड नेटवर्क, नेशनल हाईवे को लेकर हुए कार्यों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि न सिर्फ हमारे हवाई अड्डे वर्ल्डक्लास हो रहे हैं बल्कि रेलवे स्टेशनों का भी कायाकल्प हो रहा है।

केंद्रीय मंत्री ने मोदी सरकार की उपलब्धियों को पीपीटी के जरिए रखा सामने Read More »

मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर सीएम ने लखनऊ में की प्रेस कॉन्फ्रेंस

लखनऊ | प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 9 साल के कार्यकाल में जहां एक तरफ दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ा है, वहीं देश की आंतरिक और बाह्य सुरक्षा सुदृढ़ हुई है। आज भारत को कोई आंख दिखाने का साहस नहीं कर सकता। गरीबों का कल्याण और इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट जैसे चार स्तंभों को मोदी सरकार ने बीते 9 साल में मजबूत आधार प्रदान किया है। ये बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को राजधानी में मोदी सरकार के 9 साल के कार्यकाल के पूरे होने पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कही। उन्होंने कहा कि पिछले 9 साल में बदली हुई परिस्थितियों को हम सब ने ना केवल महसूस किया है बल्कि हमने इस दौरान नये भारत का दर्शन भी किया है। आज का भारत चार महत्वपूर्ण स्तंभों पर खड़ा है। दुनिया में भारत की विरासत को सम्मान मिला मुख्यमंत्री ने पहले स्तंभ की चर्चा करते हुए कहा कि आज वैश्विक स्तर पर भारत का मान बढ़ा है। भारत को दुनियाभर मे सम्मान मिल रहा है। हाल ही में पीएम ने तीन देशों की यात्रा की है, उसका दृश्य हम सबके सामने है। पापुआ न्यू गिनी में पीएम मोदी का वहां के प्रधानमंत्री ने पैर छूकर अभिनंदन किया। प्रोटोकॉल तोड़ के देर सायंकाल स्वयं आगवानी की। यह पहली बार हुआ है जब किसी संप्रभु राष्ट्र ने अपने समकक्ष का अभिनंदन इस प्रकार किया हो। पापुआ न्यू गिनी और फिजी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपने सर्वोच्च सम्मान से नवाजा। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के पीएम के वक्तव्य को भी हम सबने सुना, जिसमें उन्होंने पीएम मोदी को बॉस कहके संबोधित किया था। यही नहीं अमेरिका के राष्ट्रपति की ओर से पीएम मोदी का ऑटोग्राफ लेने की इच्छा व्यक्त करना, ना सिर्फ भारत बल्कि देश की 140 करोड़ जनता का सम्मान है। हर भारतवासी इसपर गर्व करता है। आज दुनिया में भारत की विरासत को सम्मान मिला है। हर साल 21 जून को पूरी दुनिया योग से जुड़कर भारत की विरासत का सम्मान कर रही है। सुरक्षा के मामले में देश में नई आस और विश्वास का भाव पैदा हुआ मुख्यमंत्री ने दूसरे स्तंभ की चर्चा करते हुए कहा कि आज भारत की आंतरिक और बाहरी सुरक्षा की स्थिति सुदृढ़ हुई है। कोई भी भारत की ओर टेढ़ी नजर से देखने का प्रयास नहीं कर सकता है। अटल जी ने कहा था कि हम सब कुछ कर सकते हैं, मगर पड़ोसी नहीं बदल सकते। भारत हमेशा अपने पड़ोसियों के प्रति सकारात्मक भाव रखता रहा है। मगर कुछ लोग अपनी प्रवृत्ति से मुक्त नहीं हो पाते। पहली बार भारत ने जैसे को तैसे का जवाब दिया। सीमाएं सुरक्षित और सुदृढ़ हुई हैं। आंतरिक सुरक्षा की स्थिति मजबूत हुई है। चाहे जम्मू कश्मीर हो या पूर्वोत्तर, नक्सल उग्रवाद, माओवाद, अलगाववाद और आंतंकवाद पर हमने निर्णायक काबू पा लिया है। सुरक्षा के मामले में देश में नई आस और विश्वास का भाव पैदा हुआ है। भारत के पास है वर्ल्ड क्लास इन्फ्रास्ट्रक्चर मोदी सरकार की उपलब्धियों के तीसरे स्तंभ की चर्चा करते हुए सीएम योगी ने कहा कि आज भारत की 140 करोड़ जनता की आवश्यक्ता की पूर्ति के लिए वर्ल्ड क्लास इन्फ्रास्ट्रक्चर भारत के पास है। गरीबों को भी एयर कनेक्टिविटी मिली है। आजादी के बाद 70 साल में केवल 74 एयरपोर्ट बने थे। 9 साल में हमने 74 नए एयरपोर्ट देश को देने का कार्य किया है। इसके अलावा हाईवे एक्सप्रेसवे, वाटरवे, रेलवे और लॉजिस्टिक के क्षेत्र में जो भी परिवर्तन देखने को मिल रहा है वो अभूतपूर्व है। पब्लिक ट्रांसपोर्ट का नया जाल बिछा है। रैपिड रेल, नये पोर्ट बन रहे हैं। फ्लोटिंग जेटी से वाटरवे का लाभ मिल रहा है। नये एम्स बन रहे हैं। हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर मजबूत हुआ है। देश की आकांक्षाओं के अनुरूप हर तबके लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर का डेवलमेंट किया जा रहा है। जनधन योजना भ्रष्टाचार पर सबसे बड़ा प्रहार मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीब कल्याण चौथा स्तंभ है, जिसे 9 साल में भारत सरकार ने अनेक योजनाओं के जरिए सिद्ध किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में चल रही सरकार गरीब कल्याण को समर्पित है। बिना भेदभाव के सबका साथ, सबका विकास की भावना के साथ योजनाओं को आगे बढ़ाने का कार्य हो रहा है। जनधन से शुरू हुई योजना देखते देखते कितना विस्तार ले चुकी है। देश में 45 करोड़ से अधिक गरीबों के अकाउंट खोले गये। इससे जो परिवर्तन देखने को मिला वो अकल्पनीय है। यूपी को इसका सार्वाधिक लाभ मिला। यूपी में साढ़े आठ करोड़ से अधिक बैंक अकाउंट खोले गये। इसके परिणम से डीबीटी का लाभ मिल रहा है। ये भ्रष्टाचार पर सबसे बड़ा प्रहार है। गरीब, किसान, श्रमिक के खाते में योजनाओं का धन सीधे पहुंच रहा है। एक क्लिक मे करोड़ों किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि, उज्ज्वला योजना, निराश्रित महिला, दिव्यांग और वृद्धों को पेंशन का लाभ मिल रहा है। एक एक योजना आज स्वावलंबन का आधार बनी है। मुख्यमंत्री ने पीएम आवास योजना, शौचालयों के निर्माण, संक्रामक रोग पर अंकुश, हर घर नल योजना, स्वस्थ ईंधन की व्यवस्था, स्ट्रीट वेंडर को स्वनिधि योजना, पीएम स्वामित्व योजना, आयुष्मान भारत योजना, नारी सशक्तिकरण, मिशन रोजगार, स्टार्टअप, स्टैंडअप, डिजिलट इंडिया, स्किल डेवलपमेंट जैसे तमाम विकास और लोककल्याणकारी कार्यों का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नौ साल के कार्यकाल की उपलब्धियों की चर्चा की। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी, संगठन महामंत्री धर्मपाल और बीजेपी नेता गौरव भाटिया मौजूद रहे।

मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर सीएम ने लखनऊ में की प्रेस कॉन्फ्रेंस Read More »