Thelokjan

site logo

खाप पंचायत प्रतिनिधि व किसान संगठन पहलवानों के समर्थन में उतरे सड़क पर

रोहतक | सांसद बृजभूषण शरण के खिलाफ पहलवानों का जंतर मंतर पर चल रहा धरना भले ही खत्म हो गया हो। लेकिन अब उनकी आवाज हर जगह उठ रही है। आज पूरे प्रदेश में संयुक्त किसान मोर्चा और खापों के आह्वान पर हर जिले में बृजभूषण शरण की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन हो रहा है। रोहतक में भी विभिन्न खापों के प्रतिनिधि किसान संगठन व महिला संगठन बृजभूषण शरण के खिलाफ नारेबाजी करते हुए शहर की सड़क पर निकल आए और जिला उपायुक्त के माध्यम से ज्ञापन सौंपा।

84 खाप के प्रधान हरदीप अहलावत ने इस मामले में भारतीय जनता पार्टी सरकार पर राजनीति करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि सरकार लोगों को आपस में लड़ा कर राजनीतिक फायदा उठाना चाहती है। इसीलिए पहलवानों को न्याय नहीं मिल पा रहा और सरकार सांसद बृजभूषण शरण को बचा रही है। लेकिन खाप पंचायतें किसी कीमत पर पीछे कदम नहीं हटाएंगे और पहलवानों के साथ खड़ी है। इसको लेकर के उत्तर प्रदेश और हरियाणा में खापों की पंचायतें हो रही हैं और उनमें कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है और जो भी फैसला इन पंचायतों में लिया जाएगा वह उसके साथ खड़े हैं।

वही जनवादी महिला समिति की नेता जगमति सांगवान ने कहा कि बृजभूषण शरण को लेकर जिस तरह से सरकार का रवैया है वह कहीं ना कहीं महिलाओं का अपमान है और जिस तरह से जंतर मंतर पर महिला पहलवानों के साथ पुलिस द्वारा बल प्रयोग किया गया, वह सरासर गलत था। वे तो अपने न्याय के लिए लड़ाई लड़ रही थी। इसलिए वे मांग करते हैं कि बृजभूषण शरण को तुरंत गिरफ्तार किया जाए, ताकि पहलवानों को न्याय मिल सके। अब तो यह प्रदर्शन जिला स्तर पर हुए हैं अगर सरकार ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की तो गांव गांव में भी इस तरह के प्रदर्शन होंगे।

Must Read

Latest News

2017 से पहले जिन विद्यालयों में बच्चे आने से डरते थे, 6 वर्ष में वहां 55 से 60 लाख अतिरिक्त बच्चों की बढ़ी है संख्याः सीएम योगी

लखनऊ। 2017 से पहले बेसिक शिक्षा स्कूलों में बच्चे आने से डरते थे, लोगों में उत्साह नहीं था। स्कूलों में पेड़ों की जगह झाड़ियां जमा

फिजा के सदस्यों को पूरे यूपी के फिजियोथिरेपिस्ट देंगे मुफ्त परामर्श

द इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोथिरेपी और फेडरेशन ऑफ इंडियन जर्नलिस्ट्स एंड एक्टिविस्ट्स (फिजा) के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को साकेत नगर स्थित एक होटल में

उत्तर प्रदेश- AI के जरिए बेसिक के बच्चे सीख रहे कविताएं एवं पहाड़े, शिवेंद्र ने तैयार किए AI शिक्षक

हरदोई। टेक्नोलॉजी जैसे जैसे एडवांस होती जा रही है, वैसे वैसे लोग भी इसका जमकर फायदा उठा रहे है। जहां पहले सरकारी स्कूलों की शिक्षा