Thelokjan

site logo

Vikasnagar : पछवादून क्षेत्र में बढ़ रहे छेड़छाड़ के मामले, कोई कह रहा Love Jihad कोई कह रहा Love Trap

पछवादून क्षेत्र में नाबालिग लड़कियों और महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और शोषण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। यहां एक ओर हिंदूवादी संगठन इसे लव जिहाद का नाम दे रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर मुस्लिम पक्ष इसे लव ट्रेप का नाम दे रहा है।

बता दें कि पिछले एक माह में विकासनगर क्षेत्र में करीब आधा दर्जन मामलों में हिंदू युवतियों को मुस्लिम युवकों द्वारा साजिशन फंसाने और उनका शोषण किए जाने के मामले सामने आए हैं, जिसमें स्थानीय पुलिस संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज चुकी है। वहीं अब ऐसे ही मामलों में हिंदू युवकों द्वारा मुस्लिम युवतियों से अश्लील हरकत करने और उन्हें ब्लेकमैल करने के मामले सामने आए हैं। जिसको लेकर मुस्लिम समाज के लोग भी आक्रोशित हैं।

बताया जा रहा है कि दो रोज पहले बाजार आई एक मुस्लिम महिला से हिंदू युवक द्वारा छेड़छाड़ और अश्लील की गई बल्कि उसे गाली गलौज और जान से मारने की धमकी दी। जिसके चलते स्थानीय पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

वहीं दूसरे मामले में मुस्लिम समाज की नाबालिग छात्रा को उसी के स्कूल में पढ़ने वाले हिंदू छात्र द्वारा डराने धमकाने और अश्लील फोटो वीडियो बनाकर ब्लेकमैल करने के आरोप लगे हैं जिसमें कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

Byte : सुलेमान अहमद, स्थानीय निवासी

लगातार बढ़ रहे मामलों को लेकर पुलिस मीडिया के कैमरे के सामने कुछ भी कहने से पल्ला झाड़ रही है।

Must Read

Latest News

2017 से पहले जिन विद्यालयों में बच्चे आने से डरते थे, 6 वर्ष में वहां 55 से 60 लाख अतिरिक्त बच्चों की बढ़ी है संख्याः सीएम योगी

लखनऊ। 2017 से पहले बेसिक शिक्षा स्कूलों में बच्चे आने से डरते थे, लोगों में उत्साह नहीं था। स्कूलों में पेड़ों की जगह झाड़ियां जमा

फिजा के सदस्यों को पूरे यूपी के फिजियोथिरेपिस्ट देंगे मुफ्त परामर्श

द इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोथिरेपी और फेडरेशन ऑफ इंडियन जर्नलिस्ट्स एंड एक्टिविस्ट्स (फिजा) के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को साकेत नगर स्थित एक होटल में

उत्तर प्रदेश- AI के जरिए बेसिक के बच्चे सीख रहे कविताएं एवं पहाड़े, शिवेंद्र ने तैयार किए AI शिक्षक

हरदोई। टेक्नोलॉजी जैसे जैसे एडवांस होती जा रही है, वैसे वैसे लोग भी इसका जमकर फायदा उठा रहे है। जहां पहले सरकारी स्कूलों की शिक्षा