Thelokjan

site logo

तेंदुए की दस्तक से लोग भयभीत, प्रशासनिक अमला ने ली लोगो से जानकारी

काशीपुर | काशीपुर नगर क्षेत्र समेत ग्रामीण क्षेत्रों में तेंदुए की दस्तक से लोग भयभीत नजर आ रहे हैं। जिसको लेकर स्थानीय प्रशासन और वन विभाग की टीम क्षेत्र में जाकर तेंदुए की दस्तक को लेकर लोगों से जानकारी जुटाने में लगी हुई है।

बता दें कि मामला शहर के बीच नौ गजा पीर मानपुर रोड का है जहां पर एक बकरी चरागा के घर के पास तेंदुआ की धमक देखी गई , तेंदुए की दस्तक से लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया। इसी दौरान तेंदुए ने एक बकरी के बच्चे को दबोच लिया, जिसके स्वामी ने तुरंत बच्चे को छुड़ाने के लिए अपनी जान की परवाह किए बगैर बकरी के बच्चे को तेंदुए से लड़ते हुए उसे मुक्त करा लिया। बताया जा रहा है कि छीना झपटी में बकरी मालिक काफी घायल हो गया, जिसकी सूचना तुरंत वन विभाग को दी, वन विभाग ने वहां पर कामविंग कर तेंदुए को तलाशने का भरसक प्रयास किया, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी।

युसूफ अली तहसीलदार काशीपुर

वही कुछ दिन पूर्व चैती मंदिर रोड पर भी तेंदुए की चहल कदमी दिखने से लोग भयभीत हैं, इसी के चलते तहसील प्रशासन और वन विभाग की टीम ने क्षेत्र में भ्रमण कर तेंदुए को तलाशने का प्रयास किया लेकिन इस बार भी सफलता हाथ नहीं लगी। तहसीलदार युसूफ अली ने कहां है कि वन विभाग को निर्देशित कर दिया गया है जहां भी तेंदुए की दस्तक नजर आएगी वहां पिंजरे लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि लोग दहशत में ना आए जल्द ही तेंदुए को पिंजरे में कैद कर लिया जाएगा।

देवेंद्र सिंह, क्षेत्रीय वन अधिकारी काशीपुर

Must Read

Latest News

2017 से पहले जिन विद्यालयों में बच्चे आने से डरते थे, 6 वर्ष में वहां 55 से 60 लाख अतिरिक्त बच्चों की बढ़ी है संख्याः सीएम योगी

लखनऊ। 2017 से पहले बेसिक शिक्षा स्कूलों में बच्चे आने से डरते थे, लोगों में उत्साह नहीं था। स्कूलों में पेड़ों की जगह झाड़ियां जमा

फिजा के सदस्यों को पूरे यूपी के फिजियोथिरेपिस्ट देंगे मुफ्त परामर्श

द इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोथिरेपी और फेडरेशन ऑफ इंडियन जर्नलिस्ट्स एंड एक्टिविस्ट्स (फिजा) के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को साकेत नगर स्थित एक होटल में

उत्तर प्रदेश- AI के जरिए बेसिक के बच्चे सीख रहे कविताएं एवं पहाड़े, शिवेंद्र ने तैयार किए AI शिक्षक

हरदोई। टेक्नोलॉजी जैसे जैसे एडवांस होती जा रही है, वैसे वैसे लोग भी इसका जमकर फायदा उठा रहे है। जहां पहले सरकारी स्कूलों की शिक्षा