Thelokjan

site logo

June 8, 2023

बस्ती में नाबालिक लड़की का गैंगरेप फिर हत्या, BJP नेता सहित तीन गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश | बस्ती में एक नाबालिग लड़की से गैंगरेप के बाद उसकी हत्या का सनसनी खेज मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसमें बीजेपी किसान मोर्चा का मंडल अध्यक्ष कुंदन सिंह मुख्य आरोपी है। इसके अलावा गिरफ्तार किए गए अन्य दो आरोपी भी बीजेपी के कार्यकर्ता बताए जा रहे हैं। सोमवार की रात किशोरी से पहले हैवानियत की गई फिर उसे मौत के घाट उतारा दिया गया। आरोपी कुंदन सिंह ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि मृतका बीते छह-सात माह से उसके साथ संपर्क में थी। दोनों की फोन पर बातचीत होती थी। सोमवार की शाम कुंदन उसे फोन कर मिलने के लिए बुलाया और अपने घर ले गया था। वहां उसने अपने साथियों के साथ मिलकर गैंगरेप किया। नाबालिग बेहोश हो गई, इसके बाद भी दरिंदे उसके साथ गलत काम करते रहे। घसीटकर ले गए सीढ़ियों के नीचे फिर सड़क किनारे फेंका इस दौरान किशोरी का काफी खून बह गया। तीनों आरोपी उसे घसीट कर सीढ़ियों से नीचे ले गए और सड़क किनारे फेंक दिया। खून के निशान काफी दूर तक मिले हैं। रात करीब दस बजे किशोरी का शव मिलने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की। बुधवार को तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ रेप और हत्या के मामला दर्ज किया गया है। पोस्टमार्टम में दुष्कर्म की पुष्टि हुई और खून बहने और न्यूरो इंजरी के चलते लड़की की मौत हुई। पुलिस टीम ने घटनास्थल से लेकर कुंदन सिंह के मकान की जांच की। दूसरी मंजिल पर एक कमरे में बेड पर बिछा गद्दा खून से सना मिला। देर रात तक चलती थीं कुंदन सिंह के मकान में दावतें पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर घटना से जुड़े अन्य साक्ष्य भी जुटाए हैं। कुंदन सिंह के मकान से कपड़ों के ढेर में पड़ी खून से सनी बेडशीट बरामद की गई है। ग्रामीणों की मानें तो कुंदन सिंह का मकान अक्सर खाली ही रहता है। मगर, कई बार लोग यहां आते रहते हैं। देर रात तक दावतों का दौर भी चलता था। वहीं इस मामले पर पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी चौधरी ने बताया कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में आगे की जांच चल रही है।

बस्ती में नाबालिक लड़की का गैंगरेप फिर हत्या, BJP नेता सहित तीन गिरफ्तार Read More »

क्या Priyanka Chopra इस बड़ी फिल्म से करेंगी भारतीय फिल्मों में वापसी !

मुंबई, महाराष्ट्र | KGF के निर्देशक प्रशांत नील ने 20 मई, 2023 को साउथ एक्टर जूनियर एनटीआर के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म ‘एनटीआर 31’ (NTR 31) की आधिकारिक घोषणा की थी। हालांकि, अब ऐसी खबर आ रही है कि इस फिल्म में जूनियर एनटीआर के साथ एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा भी नजर आ सकती है। दरअसल, कई मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म एनटीआर 31 में जूनियर एनटीआर के साथ सह-कलाकार के लिए प्रियंका चोपड़ा को संपर्क किया गया है। वहीं इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, सूत्रों ने ये खुलासा किया है कि प्रशांत नील की फिल्म एनटीआर 31 में बहुत सारे एक्शन सीक्वेंस हैं, इसलिए एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा को इस किरदार के लिए चुना गया है। वहीं हाल ही में प्रियंका रूसो ब्रदर्स की एक्शन वेब सीरीज सिटाडेल में भी अभिनय कर चुकी है, जिसे लोगों ने काफी सराहा। निर्देशक प्रशांत नील के जन्मदिन के कुछ दिनों बाद से ही इस फिल्म के कलाकार को लेकर खबरें आने लगीं। हालांकि, फिल्म निर्माताओं द्वारा अभी तक इस खबर की पुष्टि नहीं की गई है। ख़बरों की मानें तो, फिल्म NTR 31 भारत-पाकिस्तान वॉर पर बेस्ड होने वाली है। वहीं फिल्म का निर्माण मिथ्री मूवी मेकर्स और एनटीआर आर्ट्स द्वारा किया जाएगा, जो जूनियर एनटीआर के भाई नंदमुरी कल्याणराम का प्रोडक्शन हाउस है। फरहान अख्तर की ‘जी ले ज़रा’ में जल्द आएंगी नज़र जहां प्रिंयका चोपड़ा की साउथ में डेब्यू की खबर है तो वहीं दूसरी ओर जल्द ही वो बॉलीवुड की फिल्म में भी वापसी करने जा रही है. दरअसल, प्रियंका चोपड़ा फरहान अख्तर की फिल्म ‘जी ले जरा’ में नजर आएगी. इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और कटरीना कैफ भी नजर आएगीं.

क्या Priyanka Chopra इस बड़ी फिल्म से करेंगी भारतीय फिल्मों में वापसी ! Read More »

कुख्यात गैंगस्टर संजीव माहेश्वरी (जीवा) का क़त्ल करने वाला विजय यादव कौन है ?

उत्तर प्रदेश | लखनऊ की एक अदालत में गैंगस्टर संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की हत्या कर दी गई है। जब संजीव जीवा को सुनवाई के लिए कोर्ट लाया गया तो वहां वकील की शक्ल में मौजूद एक हमलावर ने उसे गोलियों से भून दिया। इसके बाद हमलावर विजय यादव को पकड़ लिया गया है। क्या विजय यादव कोई नामी गैंगस्टर है? विजय पर कितने आपराधिक मामले हैं? फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। लेकिन मीडिया से हुई बातचीत में विजय यादव के पिता ने अपने बेटे के बारे में काफी कुछ बताया है। लखनऊ कोर्ट परिसर में गोली मारकर संजीव जीवा की हत्या करने वाला आरोपी शूटर विजय यादव उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के केराकत थाना क्षेत्र का रहने वाला है। घटना की जानकारी लगते ही केराकत थाने के सीओ और इंस्पेक्टर पुलिस फोर्स के साथ सरकी चौकी क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव पहुंचे। वहां विजय के परिवार से पूछताछ की गई। विजय के पिता ने बताया आरोपी विजय यादव के पिता श्यामा यादव ने बताया कि, उन्हें विजय को लेकर कोई जानकारी नहीं थी, हाल में उनका विजय से कोई संपर्क भी नहीं हो पा रहा था। उन्होंने बताया कि, विजय ने शहर के एक डिग्री कॉलेज से बीकॉम की पढ़ाई की जिसके बाद वह काम की तलाश में मुंबई गया। मुंबई में वह टाटा की कंपनी में काम करता था, लेकिन काम में मन न लगने की वजह से उसने नौकरी छोड़ दी थी। श्यामा यादव ने बताया – 11 मई को विजय सुल्तानपुर से लखनऊ गया था। वहां भी वो नए काम की तलाश में गया था. श्यामा ने बताया कि, एक दिन विजय का फोन आया और उसने कहा कि, उसे नौकरी मिल गई है। उसने बताया कि, वह जलापूर्ति के लिए पाइप बिछाने वाली किसी कंपनी में काम करता है। विजय यादव का व्यक्तित्व विजय के पिता ने बताया कि, उसे नौकरी मिलने की मुझे खुशी. लेकिन उलसे बाद विजय से हमारा कोई संपर्क नहीं हो पाया, उसे हमने कई बार फोन किया लेकिन उसका फोन स्विच ऑफ ही आता था। विजय के पिता ने बताया कि, जब मैं बाहर चाय पीने निकला तो मुझे प्रधानजी ने बताया कि आपका बेटे गोलीबारी के कारण सूर्खियों में हैं। मुझे इस बात पर यकीन ही नहीं हुआ। मुझे विश्वास ही नहीं था कि मेरा बेटा भी ऐसा कर सकता है. मुझे हमारे परिचित ने भी मोबाइल में उसकी फोटो बता कर पूछा कि क्या ये आपका बेटा है, मैंने उनसे कहा, हां ये मेरा बेटा है। विजय यादव के भाई ने बताया कि उसका भी विजय से कोई संपर्क नहीं हुआ था। उसने कहा कि, जब भी भाई (विजय) घर पर आता था वो किसी से बातचीत नहीं करता है, उसे खुद में ही रहने की आदत है। वह गांव में ही किसी से बात नहीं करता था। यहां तक कि वह अपने घर से भी ज्यादा बाहर नहीं निकलता था।  

कुख्यात गैंगस्टर संजीव माहेश्वरी (जीवा) का क़त्ल करने वाला विजय यादव कौन है ? Read More »

संजीव जीवा : वेस्ट यूपी का एक कुख्यात अपराधी जो कभी हुआ करता था कंपाउंडर, अपने ही मालिक का कर लिया था किडनैप

उत्तर प्रदेश | आज बात पश्चिमी यूपी के कुख्यात अपराधी संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की इसलिए क्योंकि बीते दिनों शामली पुलिस ने उसी के गैंग के एक शख्स को एके-47,करीब 1300 कारतूस व तीन मैगजीन के साथ पकड़ा है। शामली पुलिस ने रास्ते में चेकिंग के दौरान अनिल नाम के शख्स को धर दबोचा था। दरअसल, जीवा मुजफ्फरनगर का रहने वाला है। शुरुआती दिनों में वह एक दवाखाना संचालक के यहां कंपाउंडर के नौकरी करता था। 7 जून 2023… शाम के करीब 4 बजे थे। कैसरबाग कोर्ट रूम के अंदर कुछ पुलिसवाले मुख्तार अंसारी से खास शूटर संजीव जीवा को लेकर पहुंचे। हत्या के मामले में उसकी कोर्ट में सुनवाई होनी थी। संजीव एक कुर्सी पर बैठा था। आस पास कई पुलिसवाले और वकील घूम रहे थे। तभी वकीलों की तरह काला कोट पहने एक शख्स आता है और धड़ाधड़ गोलियां चलाना शुरू कर देता है। संजीव को 4 गोलियां लगीं, जिससे उसकी मौत हो गई। संजीव पहले से उम्रकैद काट रहा था…। वेस्ट यूपी का मोस्ट-वॉन्टेड क्रिमिनल रहा संजीव जीवा कभी घर चलाने के लिए प्राइवेट क्लीनिक में कंपाउंडर का काम करता था। लेकिन पैसों के लालच और अपने ईगो के कारण उसने उसी डॉक्टर को किडनैप कर लिया, जिसने उसे नौकरी पर रखा था। इस घटना के बाद उसके हौसले बुलंद हो गए। धीरे-धीरे उसके अपराध इतने बढ़े कि वह पुलिस के लिए सिरदर्द बन गया। लखनऊ की जेल में बंद था। उत्तर प्रदेश का पश्चिमी हिस्सा जितना खेती-किसानी के लिए प्रख्यात है, उतना ही गैंगस्टर और अपराधियों के लिए कुख्यात रहा है। भाटी गैंग, बदन सिंह बद्दो, मुकीम काला गैंग और न जाने कितने अपराधियों के बीच संजीव माहेश्वरी का भी नाम जुर्म की दुनिया में पनपा। 90 के दशक में संजीव माहेश्वरी ने अपना खौफ पैदा शुरू किया, फिर धीरे-धीरे वह पुलिस व आम जनता के लिए सिर दर्द बनता चला गया। आज बात पश्चिमी यूपी के कुख्यात अपराधी संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की इसलिए क्योंकि बीते दिनों शामली पुलिस ने उसी के गैंग के एक शख्स को एके-47,करीब 1300 कारतूस व तीन मैगजीन के साथ पकड़ा है। शामली पुलिस ने रास्ते में चेकिंग के दौरान अनिल नाम के शख्स को धर दबोचा था। दरअसल, जीवा मुजफ्फरनगर का रहने वाला है। शुरुआती दिनों में वह एक दवाखाना संचालक के यहां कंपाउंडर के नौकरी करता था। इसी नौकरी के दौरान जीवा ने अपने मालिक यानी दवाखाना संचालक को ही अगवा कर लिया था। इस घटना के बाद उसने 90 के दशक में कोलकाता के एक कारोबारी के बेटे का भी अपहरण किया और फिरौती दो करोड़ की मांगी थी। उस वक्त किसी से दो करोड़ की फिरौती की मांग होना भी अपने आप में बहुत बड़ी होती थी। इसके बाद जीवा हरिद्वार की नाजिम गैंग में घुसा और फिर सतेंद्र बरनाला के साथ जुड़ा लेकिन उसके अंदर अपनी गैंग बनाने की तड़प थी। इसके बाद उसका नाम 10 फरवरी 1997 को हुई भाजपा के कद्दावर नेता ब्रम्ह दत्त द्विवेदी की हत्या में सामने आया। जिसमें बाद में संजीव जीवा को उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी। फिर जीवा थोड़े दिनों बाद मुन्ना बजरंगी गैंग में घुस गया और इसी क्रम में उसका संपर्क मुख्तार अंसारी से हुआ। कहते हैं कि मुख्तार को अत्याधुनिक हथियारों का शौक था तो जीवा के पास हथियारों को जुटाने के तिकड़मी नेटवर्क था। इसी कारण उसे अंसारी का वरदहस्त भी प्राप्त हुआ और फिर संजीव जीवा का नाम कृष्णानंद राय हत्याकांड में भी आया। मुजफ्फरनगर…एक ऐसी जगह जो हमेशा से ही असलहों की खेती के लिए मशहूर रहा है। वहां के एक हाई प्रोफाइल अपराधी रवि प्रकाश तक संजीव का किस्सा पहुंचा तो उसने संजीव को अपना शागिर्द बना लिया। यहीं से संजीव का ग्राफ तेजी से बढ़ने लगा। हालांकि, कुछ सालों बाद मुख्तार और जीवा को साल 2005 में हुए कृष्णानंद राय हत्याकांड में कोर्ट ने बरी कर दिया था। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा पर 22 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हुए। इनमें से 17 मामलों में संजीव बरी हो चुका है, जबकि उसकी गैंग में 35 से ज्यादा सदस्य हैं। वहीं, संजीव पर जेल से भी गैंग ऑपरेट करने के आरोप लगते रहे हैं। मायावती की जान बचाने वाले नेता की हत्या 90 के दशक में पूर्वी उत्तर प्रदेश से लेकर पश्चिमी यूपी तक मुख्तार अंसारी, ब्रजेश सिंह, मुन्ना बजरंगी, बदन सिंह बद्दो और भोला जाट जैसे माफियाओं का दबदबा था। उस वक्त संजीव जीवा अपने छोटे से गैंग को ऑपरेट कर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचना चाह रहा था। इसके लिए उसने ऐसा काम किया, जिसने उत्तर प्रदेश में भूचाल ला दिया। संजीव जीवा ने उस बीजेपी नेता की हत्या कर दी, जिसने कभी पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की जान बचाई थी। साल 1997. तारीख 10 फरवरी। बीजेपी के उभरते हुए नेता और विधायक ब्रह्मदत्त द्विवेदी फर्रुखाबाद के शहर कोतवाली में अपने घर से कुछ दूर एक तिलक समारोह में शामिल होने गए थे। लौटते वक्त जैसे ही वो अपनी गाड़ी में बैठने लगे, तभी संजीव जीवा ने अपने साथियों रमेश ठाकुर और बलविंदर सिंह के साथ मिलकर उन पर अंधाधुंध फायरिंग कर उनकी हत्या कर दी। इस हमले में ब्रह्मदत्त द्विवेदी के गनर बीके तिवारी की मौत हो गई। जिन ब्रह्मदत्त की हत्या संजीव जीवा ने की थी। उनके सियासी कद का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उनकी अंतिम यात्रा में अटल बिहारी वाजपेयी, लालकृष्ण आडवाणी जैसे दिग्गज नेता शामिल हुए थे। बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय के सीने में दागीं 400 गोलियां उत्तर प्रदेश अब एक ऐसी घटना का गवाह बनने वाला था, जिसने पूरे देश को हिला कर रख दिया था। जिस राज्य में 10 साल पहले एक भाजपा विधायक को गोलियों से छलनी कर दिया गया था। वहीं एक बार फिर गोलियों की बारिश होने वाले थी। 10 नहीं 100 नहीं, बल्कि 400 राउंड गोलियां चलने वाली थीं और इस वारदात को अंजाम देने वाला था वही लोगों का ‘डॉक्टर’ संजीव जीवा। हाल ही में प्रशासन ने की उसकी संपत्ति कुर्क जीवा पर साल 2017 में कारोबारी अमित दीक्षित उर्फ गोल्डी हत्याकांड में भी आरोप लगे थे, इसमें जांच के बाद अदालत ने जीवा समेत 4 आरोपियों को

संजीव जीवा : वेस्ट यूपी का एक कुख्यात अपराधी जो कभी हुआ करता था कंपाउंडर, अपने ही मालिक का कर लिया था किडनैप Read More »

यूपी में अब सरकारी स्कूलों की छुट्टियां 26 जून तक

लखनऊ । प्रदेश में तेज गर्मी और लू की स्थिति को देखते हुए योगी सरकार ने सभी परिषदीय विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन अवकाश को 15 जून से बढ़ाकर 26 जून कर दिया है। हालांकि, 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विद्यालयों को खोल जाएगा और योग अभ्यास के साथ ही छात्रों को मिष्ठान व फल का वितरण किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि हाल ही में एक उच्च स्तरीय बैठक में सीएम योगी ने भी तेज धूप और लू की आशंका के कारण बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए परिषदीय विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन अवकाश बढ़ाने के निर्देश दिए थे। सीएम की इसी मंशा के अनुरूप उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। आदेश के अनुसार, अब सभी परिषदीय स्कूल 27 जून को खुलेंगे। परिषद के अधीन संचालित मान्यता प्राप्त विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन अवकाश के सम्बन्ध में विद्यालय प्रबन्ध समिति निर्णय लेने के लिये अधिकृत होगी। उल्लेखनीय है कि परिषदीय विद्यालयों में दिसंबर 2022 में जारी आदेश के अनुसार परिषदीय विद्यालयों में ग्रीष्म अवकाश 27 दिन और शीतकालीन अवकाश (15 दिन) घोषित किया गया था। इस प्रकार ग्रीष्मकालीन और शीतकालीन अवकाश कुल 42 दिवस का अनुमन्य किया गया था। प्रदेश में अत्यधिक गर्मी और लू की आशंका के चलते योगी सरकार ने दी बेसिक विद्यालयों के छात्रों को राहत ग्रीष्मकालीन अवकाश 11 दिन बढ़ाया सचिव उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद प्रताप सिंह बघेल की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि शिक्षा निदेशक (बेसिक) से प्राप्त अनुमोदन के क्रम में उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन संचालित परिषदीय विद्यालयों / मान्यता प्राप्त बेसिक विद्यालयों में 20 मई 2023 से 15 जून 2023 तक की ग्रीष्मकालीन अवकाश की अवधि को 26 जून 2023 तक बढ़ाया जाता है। इसके अनुसार, ग्रीष्मकालीन अवकाश की अवधि 20 मई 2023 से 26 जून 2023 तक होगी। निर्देश दिया गया है कि 27 जून 2023 को विद्यालय खोले जाने के पूर्व विद्यालय में पर्याप्त साफ-सफाई, शौचालय की सफाई, बच्चों के लिए शुद्ध पेयजल एवं बैठने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। सचिव, बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से समस्त बीएसए को जारी किया गया आदेश छोटे बच्चों को मिलेगी राहत महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरण आनंद ने बताया कि प्रदेश में आगामी कुछ दिनों में तेज धूप और लू की आशंका व्यक्त की गई है। अत्यधिक गर्मी का छोटे बच्चों पर विपरीत असर पड़ सकता है। इसी को ध्यान में रखते हुए ग्रीष्मकालीन अवकाश को 26 जून तक के लिए बढ़ाया गया है। सभी विद्यालय 27 जून से नियमित खुलेंगे और पठन पाठन का कार्य होगा। तब तक परिषदीय विद्यालयों के बच्चे ग्रीष्मकालीन अवकाश में दिए गए गृह कार्य को करना जारी रखेंगे तथा विभिन्न डिजिटल साधनों (दीक्षा ऐप) के माध्यम से अध्ययन करते रहेंगे। उल्लेखनीय है कि मौसम विभाग ने आगामी दिनों में पूरे प्रदेश में भीषण गर्मी और लू की चेतावनी जारी की है। प्रदेश के कई जिलों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग अभ्यास कार्यक्रमों के लिए खोले जाएंगे विद्यालय अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर होंगे कार्यक्रम आदेश में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों के लिए स्कूल खोले जाने का भी निर्देश दिया गया है। इसके अनुसार, 21 जून को 9वें अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस पर समस्त बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित विद्यालयों को एक दिन पूर्व खुलवाकर समुचित सफाई व्यवस्था करवाकर अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस में योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया जाए। साथ ही, छात्रों के मध्य मिष्ठान व फल का वितरण किया जाए और उन्हें शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाए।

यूपी में अब सरकारी स्कूलों की छुट्टियां 26 जून तक Read More »

यूपी के हर घर-आंगन तक पहुंचेगा योग

लखनऊ ।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए ‘हर घर आंगन योग’ के मूलमंत्र को आत्मसात कर उत्तर प्रदेश में भी योग दिवस को लेकर बड़े स्तर पर आयोजन की तैयारी की जा रही है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 21 जून को आयोजित होने वाले 9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर प्रदेश भर में सामूहिक योगाभ्यास व अन्य कार्यक्रमों के आयोजन को लेकर निर्देश दे चुके हैं और इनके सफल आयोजन के लिए तैयारियां भी युद्ध स्तर पर शुरू हो चुकी हैं। सीएम योगी की मंशा के अनुरूप इस संबंध में विस्तृत कार्ययोजना बनाई गई है, जिसके अंतर्गत प्रदेश के सभी जिलों में 15 से 21 जून के मध्य एक हफ्ते तक योग सप्ताह का बड़े स्तर पर आयोजन होगा। इसके अंतर्गत राज्य के सभी जिलों में जनपद स्तरीय समिति का गठन किया गया है जो इस कार्ययोजना को लागू किए जाने की प्रक्रिया को मॉनिटर करेगी और इसके एग्जिक्यूशन में सहयोग करेगी। – योगी सरकार ने तैयार की विस्तृत कार्ययोजना, सभी जिलों में सामूहिक योगाभ्यास समेत तमाम गतिविधियों का होगा आयोजन – हर जिले में एक संचालन समिति का डीएम की अध्यक्षता में होगा गठन, गैर सरकारी संस्थाओं का भी लिया जाएगा सहयोग डीएम करेंगे समिति की अध्यक्षता शासन की कार्ययोजना के मुताबिक, प्रदेश के सभी जिलों में डीएम की अध्यक्षता में एक समिति का गठन होगा जिसमें मुख्य विकास अधिकारी, नगर आयुक्त, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक व यूनानी अधिकारी, जिला होम्योपैथिक अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, क्रीड़ा अधिकारी व गैर सरकारी संस्थाओं के प्रतिनिधि बतौर सदस्य सम्मिलित होंगे। इस कार्ययोजना के अंतर्गत जिला मुख्यालय, तहसील, ग्राम विकास, ब्लॉक, ग्राम पंचायत, चिकित्सीय शिक्षा, चिकित्सा स्वास्थ्य व परिवार कल्याण, आयुष, परिवहन व पुलिस विभाग समेत कुल 23 विभागों को लक्षित किया गया है। इन सभी विभागों के समायोजन से सामूहिक योग अभ्यास व योग प्रसार संबंधी विभिन्न कार्यक्रमों का संचालन संभव हो सकेगा। सहयोगी गैर सरकारी संस्थाओं का लिया जाएगा सहयोग कार्ययोजना के अंतर्गत, जिले में योग गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए सहयोगी गैर सरकारी संस्थाओं की भी मदद ली जाएगी। इसके अंतर्गत, इस संस्थाओं के प्रशिक्षित योग ट्रेनर के सहयोग से जनपद/ ब्लॉक/पंचायत स्तर पर आयोजित सामूहिक योग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिन संस्थाओं का इसमें चयन किया गया है उनमें पं0 दीनदयाल उपाध्याय योग संस्थान, रामकृष्ण मिशन सेवा आश्रम, पतंजलि योग संस्थान, गायत्री परिवार, ब्रह्मकुमारी फाउंडेशन, आर्ट ऑफ लिविंग, यूपी नेचुरोपैथी, योग टीचर्स व फीजिशियन एसोसिएशन, सूर्या इंटरनेशनल फाउंडेशन व हार्टफुलनेस प्रमुख हैं। योग सप्ताह के आयोजन को लेकर प्रदेश भर के तकनीकि शिक्षण संस्थानों, कृषि महाविद्यालयों, उच्च शिक्षा महाविद्यालयों, चिकित्सीय शिक्षा महाविद्यालयों व आयुष महाविद्यालयों में भी कार्यक्रमों का संचालन किया जाएगा। इस विषय में भी व्यापक रूप-रेखा विकसित की जा रही है और शासन द्वारा इस संबंध में बजट भी अलॉट किया जाएगा।

यूपी के हर घर-आंगन तक पहुंचेगा योग Read More »

केदारनाथ में फिर आया एवलांच, 2013 को यादकर सिहर उठे लोग

Kedarnath | मंदिर के ठीक पीछे की पहाड़ियों में एवलॉन्च का वीडियो सामने आया है। हालांकि अभी तक किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। जिस वक्त एवलॉन्च आया उस वक्त केदारनाथ धाम में कई श्रद्धालु मौजूद थे। एवलॉन्च का नजारा देखकर सभी दंग रह गए। आपको बता दें कि इससे पहले साल 2022 में भी केदारनाथ के पास दो एवलांच आए थे। चारधाम यात्रा अपने पूरे शबाब पर है। इस बीच एवलांच आने से भूगर्भशास्त्रियों और प्रशासन के माथे पर चिंता की लकीरें आना स्वाभाविक ही है। देखिए वीडियो  

केदारनाथ में फिर आया एवलांच, 2013 को यादकर सिहर उठे लोग Read More »

Monsoon arrives in India, Further Advance of Southwest Monsoon with Onset of Monsoon over Kerala

 Southwest Monsoon has advanced into remaining parts of south Arabian Sea and some parts of central Arabian Sea, entire Lakshadweep area, most parts of Kerala, most parts of south Tamil Nadu, remaining parts of Comorin area, Gulf of Mannar and some more parts of southwest, central and northeast Bay of Bengal today, the 08th June 2023. Thus, Southwest Monsoon has set in over Kerala today, the 08th June, 2023 against the normal date of 01st June.  During past 24 hours, clouding has increased over Southeast Arabian sea with Outgoing Longwave Radiation(OLR) being <200 watts/m^2. The depth of westerly winds over Southeast Arabian sea extends upto middle tropospheric levels. The strength of Westerly winds in the lower levels has increased and is about 19 knots. There has been widespread rainfall over Kerala during past 24 hours. Considering all the above satisfied conditions, Southwest Monsoon has set in over Kerala today, the 08th June, 2023.  The Northern Limit of Monsoon (NLM) now passes through lat. 13.5°N/ Long. 55°E, lat. 14.0°N/ Long. 60°E, lat. 13.5°N/ Long. 65°E, lat. 13°N/ Long. 70°E, Cannur, Kodaikanal, Adirampattinam, lat. 12.0°N/ Long. 83.0°E, 16.0°N/88.0°E, 18.5°N/90.0°E, 22.0°N/93.0°E.  Conditions are favourable for further advance of Southwest monsoon into some more parts of central Arabian Sea, remaining parts of Kerala, some more parts of Tamil Nadu, some parts of Karnataka and some more parts of southwest, Central and northeast Bay of Bengal and some parts of northeastern states during next 48 hours.

Monsoon arrives in India, Further Advance of Southwest Monsoon with Onset of Monsoon over Kerala Read More »

Lucknow : आयुष विभाग में दवा ढुलाई के नाम पर करोड़ों का घोटाला, अधिकारीयों के गोल मोल जवाब

लखनऊ । प्रदेश में आयुष विभाग में अस्पताल तक दवा पहुंचाने के नाम पर करोड़ों का खेल चल रहा है। आयुष मिशन और दवा आपूर्ति करने वाली कंपनी की मिलीभगत से माल ढुलाई की हर साल करीब एक करोड़ 96 लाख रूपये की चपत लगा रहे हैं । प्रदेश के सभी आयुर्वेदिक, यूनानी एवं होम्योपैथिक अस्पतालों में आयुष मिशन के जरिए दवाएं भेजी जाती हैं। प्रदेश में आयुर्वेदिक यूनानी के 2346 और होम्योपैथिक की 1585 डिस्पेंसरी व अस्पताल हैं। होम्योपैथिक में करीब 45 करोड़ और आयुर्वेद में करीब 65 करोड़ की हर साल दवा खरीदी जाती है। नियमानुसार दवा की आपूर्ति संबंधित अस्पताल तक होनी चाहिए, लेकिन यह दवा जिला मुख्यालय पर रखवा दी जाती है। फिर चिकित्साधिकारियों पर दवा ले जाने का दबाव बनाया जाता है। मजबूरी में चिकित्साधिकारी अपनी जेब से खर्च कर दवा अस्पताल तक ले जाते हैं। आयुर्वेदिक, यूनानी एवं होम्योपैथिक अस्पतालों की संख्या मिलाकर 3931 हुआ। यदि हर अस्पताल पर दवा ले जाने का खर्च पांच हजार माना जाए तो हर साल करीब एक करोड़ 96 लाख 55 हजार रुपया खर्च होता है। पिछले चार साल से मिशन दवा आपूर्ति कर रहा है। ऐसे में चार साल में सात करोड़ 86 लाख 20 हजार रुपये का वारा न्यारा हो चुका है। विभागीय सूत्र बताते हैं कि डिस्पेंसरी तक दवा पहुंचाने के बजाय जिला मुख्यालय पर दवाएं भेजकर मिशन के अधिकारी और दवा कंपनी इस रुपये की बचत करती हैं। ऐसे में इस रकम की बंदरबांट होने की आशंका है। क्या कहते हैं जिम्मेदार दवा खरीदते समय यह व्यवस्था सुनिश्चित होनी चाहिए कि दवा डिस्पेंसरी तक पहुंचे। मामला संज्ञान में आया है। इसे देखा जा रहा है। टेंडर प्रक्रिया की जांच कराई जाएगी। यह देखा जाएगा कि कंपनी से खरीद संबंधी प्रपत्र पर दवा कहां तक पहुंचाने की बात हुई है। किसी तरह का खेल होगा तो जांच कराकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। – डा. दयाशंकर मिश्र दयालु, एफएसडीए एवं आयुष मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मामला संज्ञान में आया है। पहले किस स्तर पर चूक हुई। यह देखा जा रहा है। डिस्पेंसरी तक दवा पहुंचाने की पुख्ता व्यवस्था बनाई जाएगी। यह भी देखा जा रहा है कि पूर्व के वर्षों में कंपनी ने अस्पतालों तक दवा क्यों नहीं पहुंचाया? – महेंद्र वर्मा, निदेशक आयुष मिशन

Lucknow : आयुष विभाग में दवा ढुलाई के नाम पर करोड़ों का घोटाला, अधिकारीयों के गोल मोल जवाब Read More »

Lucknow News : टैक्स कमिश्नर की पत्नी पर GST चोरी का आरोप

उत्तर प्रदेश | जीएसटी विभाग के ज्वाइंट कमिश्नर की पत्नी पर टैक्स चोरी का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि लखनऊ मुख्यालय में तैनात राजेश प्रताप सिंह चंदेल की पत्नी गीतिका सिंह ट्यूलिप किड्स फ्रेंचाइजी की स्कूल चलाती है। इसके लिए वह हर साल फ्रेंचाइजी को 25 लाख रुपए का भुगतान करती है। अब इस 25 लाख रुपए पर जीएसटी टैक्स उनकी तरफ से नहीं दिया जाता है। बताया जा रहा है कि पिछले काफी साल से यह खेल चल रहा है। इसकी विभागीय शिकायत की गई लेकिन पत्नी के रसूख की वजह से वहां भी गलत रिपोर्ट तैयार कर दी गई। अब इस पूरे मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ के यहां लिखित शिकायत कर गुहार लगाई गई है। गोमती नगर के विशाल खंड निवासी वंदना तिवारी ने लिखित शिकायत में बताया है कि विभाग से रजिस्ट्रेशन भी प्राप्त नहीं किया गया है। क्योंकि मामला ज्वाइंट कमिश्नर की पत्नी का है तो शिकायत मिलने के बाद भी टैक्स डिपार्टमेंट के सारे अधिकारी कार्रवाई करने से बच रहे हैं। वंदना तिवारी ने मुख्यालय की एडिशनल कमिश्नर भारतीय योगेश पर भी आरोप लगाया है कि उनकी तरफ से विभाग को भ्रमित किया गया है। उनको विभाग की तरफ से इस मामले में रिपोर्ट देने के लिए कहा गया था लेकिन उन्होंने अपनी वह रिपोर्ट भी गलत दी है। बताया जा रहा है कि भारतीय योगेश ने तथ्यों को गलत तरीके से पेश किया है। इसमें उनकी तरफ से जांच खारिज कर दिया गया था। इसके पीछे दलील दी गई थी जो शिकायत है उसमें स्कूल का कोई एड्रेस नहीं है। जबकि शिकायत में उनके आयकर की डिटेल, पैन नंबर और पता उपलब्ध कराया था। वंदना तिवारी ने एडीशनल कमिश्नर भारतीय योगेश की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्होंने गूगल और विभागीय पोर्टल पर स्कूल की तलाश की, जबकि शिकायती पत्र में स्पष्ट रूप से लिखा गया था कि यह विवरण आयकर रिटर्न में घोषित है। ऐसे में आयकर विभाग से इसकी सूचना क्यों नहीं मांगी गई। वंदना तिवारी ने एडीशनल कमिश्नर भारती योगेश पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि वह गीतिका सिंह चंदेल द्वारा की जा रही टैक्स चोरी का समर्थन कर रही हैं। इतने सारे सबूतों के बावजूद भी इस मामले का बंद कर दिया गया। सीएम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिकायत करते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग की गई है। वंदना तिवारी ने कहा है कि इतने प्रमाणों और आयकर में घोषणा के बाद भी स्कूल अस्तित्व में नहीं मिलता है तो यह मनी लॉन्ड्रिंग की श्रेणी में आता है। ऐसे में यह बेहद गंभीर मामला है जिस पर एफआईआर किया जाना बेहद जरूरी है। उन्होंने यह भी मांग की है कि फ्रेंचाइजी देने वाली संस्था पर भी टैक्स चोरी की संभावना है। ऐसे में उस संस्था की भी जांच की जाए। ज्वाइंट कमिश्नर राजेश प्रताप सिंह चंदेल पर इसके पहले भी साजिश करने के कई गंभीर आरोप लग चुके हैं। वंदना तिवारी इसी विभाग से रिटायर हुइ है। उन्होने पहले भी राजेश सिंह पर आरोप लगाए है। बताया कि वंदना तिवारी ने राजेश प्रताप सिंह चंदेल पर आरोप लगाया था कि उन्होंने उनसे ‘अच्छे रिटायरमेंट’ के नाम पर 5 लाख रुपए मांगे थे। वंदना तिवारी ने बताया कि उन्होंने जब राजेश प्रताप सिंह की डिमांड पूरी नहीं की तो उनके खिलाफ 12 साल पुराना एक प्रकरण खोल दिया गया था । उस मामले में एक महिला ने फर्जी प्रपत्रों के आधार पर आरोप लगाया था। जिसकी जांच महिला आयोग द्वारा की गई थी। जांच में अनियमितता नहीं पाए जाने पर केस को खत्म कर दिया गया था। वंदना तिवारी ने आरोप लगाया कि रिटायरमेंट के बाद साजिश कर मुझे बुढ़ापे में परेशान किया जा रहा है। उन्होंने इस संबंध में गोमतीनगर थाने पर एफआईआर दर्ज किए जाने की भी अपील की है। उन्होंने अपने शिकायत पत्र में राजेश प्रताप सिंह चंदेल के अलावा अयोध्या के एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-1 सूर्य नारायण सिंह, वाणिज्य कर मुख्यालय के एडीशनल कमिश्नर (विधि) एसके राय, वाणिज्य कर मुख्यालय में डिप्टी कमिश्नर (परिवाद) के पद पर तैनात रहे शिशिर प्रकाश पर उत्पीडऩ किए जाने का आरोप लगाया है। उन्होंने इस मामले में चारों साजिशकर्ता ऊपर कार्रवाई किए जाने की भी मांग की है।  

Lucknow News : टैक्स कमिश्नर की पत्नी पर GST चोरी का आरोप Read More »